Multibagger बना इस होटल कंपनी का स्टॉक, एक साल में निवेशकों को दिया 104% का रिटर्न

Lemon Tree Hotels के शेयरों की कीमत सोमवार 12 सितंबर को NSE पर पिछले एक साल के अपने नए शिखर पर पहुंच गई

अपडेटेड Sep 12, 2022 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
Lemon Tree के शेयरों में पिछले एक महीने में 13.75 फीसदी की तेजी आई है

होटल चेन कंपनी लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड (Lemon Tree Hotels Ltd) के शेयरों की कीमत सोमवार 12 सितंबर को NSE पर पिछले एक साल के अपने नए शिखर पर पहुंच गई। दिन के कारोबार के दौरान लेमन ट्री के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 82.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका पिछले एक साल का नया उच्चतम स्तर है। इसके साथ ही लेमन ट्री अब एक मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Share) बन गया है, जिसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 100 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है।

Lemon Tree Hotels के शेयर कारोबार खत्म होने के समय NSE पर आज 2.81 फीसदी बढ़कर 82.30 रुपये पर बंद हुए। एक साल पहले 13 सितंबर 2021 को इसके शेयर NSE पर 40.05 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 105.49 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

लेमन ट्री के शेयरों में पिछले एक महीने में 13.75 फीसदी की तेजी आई है। वहीं साल 2022 की शुरुआत से अब तक इसका भाव 70 फीसदी से भी अधिक बढ़ चुका है। लेमन ट्री का मार्केट कैप फिलहाल 6.49 हजार करोड़ रुपये है और इसके शेयर अप्रैल 2018 में स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे।


Lemon Tree Hotels भारत की एक होटल चेन कंपनी है। इसके पास देश के 52 शहरों में 8300 कमरों के साथ 85 होटलों का स्वामित्व और संचालन करती है। यह मध्यम-कीमत वाले होटल सेगमेंट में देश की सबसे बड़ी चेन है और कुल मिलाकर तीसरी सबसे बड़ी होटल है।

यह भी पढ़ें- Nazara Tech के शेयरों में तेजी, गूगल से सपोर्ट मिलने के बाद पिछले 3 दिन में 17% चढ़ा स्टॉक

होटल स्टॉक्स में क्यों आ रही तेजी?

ICICI Direct Research ने पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट में बताया, "ग्रोथ और मार्जिन के लिहाज से फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में होटल इंडस्ट्री की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। इकोनॉमी पूरी तरह से ओपन होने से कॉर्पोरेट डिमांड के साथ ही मीटिंग, इनसेंटिव ट्रैवल, कॉन्फ्रेंसेज और एग्जिबिशंस शुरू हो गए हैं।"

इससे होटल कंपनियों को रूम टैरिफ बढ़ाने में मदद मिली है। ग्लोबल रिसर्च फर्म जेफरीज की रिपोर्ट के मुताबिक, छोटी से मध्यम अवधि में होटल इंडस्ट्री में रूप की डिमांड सप्लाई से ज्यादा रह सकती है। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में ऑक्युपेंसी रेट 68 फीसदी से ज्यादा हो जाने की उम्मीद है। अगले फाइनेंशियल ईयर में यह 70 फीसदी पर पहुंच जाएगा। इससे रूम रेट्स बढ़ेंगे।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 12, 2022 4:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।