Get App

Lenskart के शेयर पर मैक्वेरी ने शुरू किया कवरेज, दी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग, शेयर में 14% की बंपर तेजी

Lenskart Share Price: इससे पहले 15 दिसंबर को मॉर्गन स्टेनली ने लेंसकार्ट के शेयर पर 'इक्वलवेट' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया था। जेफरीज ने भी 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। लेंसकार्ट BSE और NSE पर 10 नवंबर 2025 को लिस्ट हुई थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 4:37 PM
Lenskart के शेयर पर मैक्वेरी ने शुरू किया कवरेज, दी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग, शेयर में 14% की बंपर तेजी
मैक्वेरी के अनुसार, Lenskart की ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड इसके मार्केट शेयर में बढ़ोतरी की संभावना को मजबूत करता है।

नई लिस्टेड कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर के लिए मैक्वेरी ने कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ ₹530 प्रति शेयर का प्राइस टारगेट दिया है। यह शेयर की क्लोजिंग से 13% ज्यादा है। नए अपडेट के बाद लेंसकार्ट का शेयर 19 दिसंबर को BSE पर 14 प्रतिशत की शानदार बढ़त के साथ 467.50 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर 16.6 प्रतिशत तक के उछाल के साथ 478.05 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक गया।

ब्रोकरेज ने लेंसकार्ट को भारत का लीडिंग आईवियर रिटेलर बताया है। कहा है कि लेंसकार्ट के पास फुली इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन है, जो इसे अपने कॉम्पिटिटर्स के मुकाबले लागत, डिजाइन और ऑपरेटिंग एफिशिएंसी में आगे रखती है। मैक्वेरी के अनुसार, लेंसकार्ट की ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड इसके मार्केट शेयर में बढ़ोतरी की संभावना को मजबूत करता है। इसका मौजूदा मार्केट शेयर 5% है, जो बढ़कर 40% से ज्यादा होने की क्षमता रखता है।

सप्लाई चेन का बेहतर इस्तेमाल FY26 से FY28 के दौरान स्टोर लेवल EBITDA मार्जिंस को लगभग 33% तक बढ़ा सकता है। साथ ही इनवेस्टेड कैपिटल पर रिटर्न को तीन गुना से ज्यादा बढ़ाकर 20% से ज्यादा कर सकता है।

मॉर्गन स्टेनली दे चुकी है 'इक्वलवेट' रेटिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें