नई लिस्टेड कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर के लिए मैक्वेरी ने कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ ₹530 प्रति शेयर का प्राइस टारगेट दिया है। यह शेयर की क्लोजिंग से 13% ज्यादा है। नए अपडेट के बाद लेंसकार्ट का शेयर 19 दिसंबर को BSE पर 14 प्रतिशत की शानदार बढ़त के साथ 467.50 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर 16.6 प्रतिशत तक के उछाल के साथ 478.05 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक गया।
