निफ्टी में आज 19,875 का लेवल फिर से फोकस में रहेगा। इस सीरीज में निफ्टी 19,875 के स्तर पर दो बार पहुंचा। 16 नवंबर, 23 नवंबर को निफ्टी 19,875 तक पहुंचा था। लेकिन एक्जिट पोल का डर ही निफ्टी को रोक रहा है। पिछले 2 सत्रों से बैंक निफ्टी ने आउटपरफॉर्म किया। अगर बैंक निफ्टी में बॉटम बना तो बाजार के लिए बड़ा पॉजिटिव साबित होगा। इस महीने मिडकैप 8%, स्मॉलकैप 9.3% और निफ्टी 3.7% चले हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने इंडेक्स पर राय देने के साथ ही कहा कि आज पेटीएम के स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही मैपमायइंडिया पर भी नजर रखनी चाहिए।