Credit Cards

टाटा की कंपनी पर LIC का बड़ा दांव, खरीदे 25 करोड़ नए शेयर, 7.85% तक बढ़ाई हिस्सेदारी

Tata Steel Stocks: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील में बड़ा निवेश किया है। LIC ने टाटा स्टील के 25 करोड़ से अधिक शेयर खरीदे हैं, जिससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 7.85% तक पहुंच गई है। टाटा स्टील ने खुद शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी है

अपडेटेड May 03, 2025 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
Tata Steel stocks: LIC ने टाटा स्टील के 2,51,266,188 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं

Tata Steel Stocks: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील में बड़ा निवेश किया है। LIC ने टाटा स्टील के 25 करोड़ से अधिक शेयर खरीदे हैं, जिससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 7.85% तक पहुंच गई है। टाटा स्टील ने खुद शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी है।

टाटा स्टील ने बताया कि, LIC ने टाटा स्टील के 2,51,266,188 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं। यह कंपनी की करीब 2.01 फीसदी हिस्सेदारी है। इस नई खरीदारी से पहले तक, LIC के पास टाटा स्टील के 7,28,784,890 शेयर थे, जो कंपनी की 5.83 फीसदी हिस्सेदारी के बरबार था।

हालांकि इस नई खरीदारी के पास अब LIC के पास मौजूद टाटा स्टील के कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 98 करोड़ से ज्यादा हो गई है। साथ ही उसकी कंपनी में हिस्सेदारी भी 2.01 फीसदी बढ़कर 7.85% तक पहुंच गई है।


यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब Tata Steel का शेयर शुक्रवार 2 मई को NSE पर 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 141.01 रुपये के पर बंद हुआ। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 3.12 फीसदी की मामूली तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों में 15.3 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले 5 सालों में इस कंपनी ने करीब 373% का शानदार रिटर्न भी दिया है।

LIC की इस आक्रामक खरीदारी से यह साफ है कि बीमा कंपनी Tata Steel को लंबी अवधि के नजरिए से एक मजबूत निवेश विकल्प मान रही है। 2024 और 2023 में टाटा स्टील ने अपने निवेशकों को 3.60 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। वहीं साल 2022 में इसने 51 का भारी-भरकम डिविडेंड दिया था और उसी साल कंपनी ने 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा भी की थी।

टाटा स्टील एक ब्लूचिप स्टॉक्स हैं, जिसका मौजूदा मार्केट कैप इस समय 1.76 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 31.8% है और इसकी मौजूदा डिविडेंड यील्ड 2.55 फीसदी है।

यह भी पढ़ें- Kotak Mahindra Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में 14% गिरा मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान, चेक करें नतीजे की खास बातें

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।