Get App

LIC को मिला ₹806 करोड़ का टैक्स नोटिस, फिर भी दो कारणों से 3% चढ़ गया शेयर

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) को 806 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है। इसके बावजूद आज इंट्रा-डे में यह BSE पर 3 फीसदी से अधिक उछल गया। इसकी दो अहम वजहें है। जानिए क्या है ये दो वजहें जिसके चलते टैक्स नोटिस मिलने के बावजूद एलआईसी के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2024 पर 7:01 PM
LIC को मिला ₹806 करोड़ का टैक्स नोटिस, फिर भी दो कारणों से 3% चढ़ गया शेयर
LIC को ज्यादातर नए ग्राहक अपने एजेंट के जरिए मिलते हैं।

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) को 806 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है। इसके बावजूद आज इंट्रा-डे में यह BSE पर 3 फीसदी से अधिक उछल गया और दिन के आखिरी में भी यह करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। इसकी दो वजहें हैं, एक तो इसने जीएसटी नोटिस के खिलाफ अपील करने की बात कही है और दूसरे इसने दिग्गज पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इन दोनों वजहों के चलते इंट्रा-डे में यह 3.56 फीसदी उछलकर 863.00 रुपये पर पहुंच गया था। दिन के आखिरी में 3.01 फीसदी की बढ़त के साथ 858.35 रुपये पर बंद हुआ है।

किस मामले में मिला है GST नोटिस

एलआईसी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी भेजी है, उसके मुताबिक इसे मुंबई के स्टेट टैक्स डिप्टी कमिश्नर ने 806.3 करोड़ रुपये का जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) नोटिस भेजा है। हालांकि जीवन बीमा कंपनी का कहना है कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील करेगी। एलआईसी को जो नोटिस मिला है, उसमें 365.02 करोड़ रुपये की जीएसटी, 404.7 करोड़ रुपये की पेनाल्टी और 36.5 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें