अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
आज की सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ सुबह-सुबह आई। कल बाजार ने कुछ हद तक इसे फैक्टर इन किया था। हमने कल क्लोजिंग में ये बात भी की थी। राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी को एक दोस्त की तरह जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने PM को FIRST NAME BASIS पर बधाई दी। FIRST NAME BASIS पर आप एक बहुत करीबी दोस्त से बात करते हैं। PM मोदी ने भी जवाब में डॉनाल्ड ट्रंप को मेरा दोस्त कहा। 1 महीने पहले भारत-US के बीच बनी दरार काफी हद तक अब भर गई है। बाजार में हम लॉन्ग हैं, और ट्रेलिंग SL के साथ है। कल भी हमारा नजरिया लॉन्ग का था, अब भी वही रणनीति है। जब तक स्टॉप लॉस ना लगे, निफ्टी में लॉन्ग रहना है। और अभी तो बैंक निफ्टी ने चलना शुरू किया है।
बाजार: आज के संकेत
PM मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने भारत-US सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया। US और भारत के बीच कल दिल्ली में हुई ट्रेड वार्ता पॉजिटिव रही। दोनों पक्ष डील तक पहुंचने के लिए 'प्रयासों को और तेज करने' पर सहमत हुए। US फेड फैसले से पहले US बाजार रिकॉर्ड हाई से नीचे आए। S&P 500 इंडेक्स 0.13% गिरकर बंद हुआ। फेड का फैसला आज रात आएगा, बाजार 25 bps की कटौती की उम्मीद कर रहा है। आज 2 एक्सपायरी के बीच का एक सैंडविच सेशन है। 7 दिनों से निफ्टी और बैंक निफ्टी ने higher low बनाया है। कल FIIs ने पहली बार बड़ी वाली शॉर्ट कवरिंग की है। कैश और फ्यूचर्स को मिलाकर FIIs ने `3300 Cr की खरीदारी की। कल निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ने शानदार क्लोजिंग दी।
बाजार:अब क्या हो रणनीति?
बाजार में बड़ा पैसा कुछ ना करने से बनता है। इस बाजार में सबसे ज्यादा पैसा बना अगर आपने कुछ नहीं किया। अगर आप सिर्फ अपनी पोजिशन में बने रहे वही काफी था। ना STT, ना ब्रोकरेज और ना ही इंट्रा-डे में उतार-चढ़ाव का दबाव रहा। 7 दिन हो गए, निफ्टी ने एक बार भी पिछले दिन का LOW नहीं तोड़ा है इससे बेहतर स्ट्रैटेजी क्या हो सकती है? आपको सिर्फ स्टॉप लॉस ट्रेल करना है। अब ये स्विंग 25,500 तत जाए या 26,000 तक किसी को नहीं पता। हो सकता है आज या कल ट्रेलिंग स्टॉप लॉस लग जाए। लेकिन जब भी ट्रेलिंग स्टॉप लॉस लगेगा, आप बड़ा पैसा बना चुके होंगे। और एक बात, अभी ये रिलीफ रैली शुरू हुई है।
FOMO बाजार में एक बहुत बड़ा फैक्टर होता है। आपको 24,350 मिला क्योंकि खबरें खराब थीं। जब तक खबरें अच्छी होंगी, निफ्टी 26,500 पर होगा। बाजार में बड़ा पैसा बनाने के लिए ट्रेंड में रहना जरूरी है। अभी भी अगली गिरावट में खरीदारी करें, और 25,000 का स्टॉप लॉस लगाएं। यहां पर भी रिस्क-रिवॉर्ड आपके पक्ष में है। बैंक्स,NBFCs, ऑटो, FMCG और मेटल अच्छे लग रहे हैं। एक बात, इस रैली में अब खराब शेयरों से बाहर निकलें।
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी में लॉन्ग रहें और नया ट्रेलिंग SL 25,070 पर लगाए। अगला रजिस्टेंस 25,350-25,400 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,500-25,600 पर है जबकि एंट्री जोन 25,200-25,250 पर है। पोजीशन जोड़ने का जोन 25,100-25,200 पर आया। सख्त और टाइट SL 25,070 पर लगाए।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।