Credit Cards

LIC की Bank of Maharashtra में हिस्सेदारी बढ़कर हुई 7.10%, QIP में शेयर अलॉटमेंट के बाद इजाफा

LIC Increases Stake in Bank of Maharashtra: जून 2024 के आखिर तक सरकार के पास बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 86.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मार्केट कैप 40,831.20 करोड़ रुपये है। बीएसई पर शुक्रवार, 4 अक्टूबर को शेयर की कीमत 57.66 रुपये थी। साल 2024 में अब तक बैंक ऑफ महाराष्ट्र शेयर की कीमत 26 प्रतिशत चढ़ी है

अपडेटेड Oct 06, 2024 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मार्केट कैप 40,831.20 करोड़ रुपये है।

LIC Stake in Bank of Maharashtra: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 7.10 प्रतिशत कर ली है। पहले यह 4.05 प्रतिशत थी। LIC ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के QIP में LIC को 25,96,86,663 इक्विटी शेयर अलॉट किए जाने के बाद हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हुई।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का QIP 30 सितंबर 2024 को खुला और 4 अक्टूबर 2024 को बंद हो गया। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि पात्र क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 57.36 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 61,01,81,311 इक्विटी शेयरों का अलॉटमेंट मंजूर किया गया है। इस तरह कुल अलॉटमेंट 34,99,99,99,998.96 रुपये या 3499 करोड़ रुपये का रहा। QIP के लिए फ्लोर प्राइस 60.37 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

QIP में LIC को 25,96,86,663 इक्विटी शेयर अलॉट किए गए, जो कुल इश्यू साइज का 42.56 प्रतिशत है। इसके अलावा ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को 5,19,37,327 शेयरों या 8.51 प्रतिशत और आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को 3,46,24,884 शेयरों या 5.67 प्रतिशत का अलॉटमेंट किया गया।


MGL में LIC घटा चुकी है हिस्सेदारी

इससे पहले खबर आई थी कि LIC ने पिछले एक साल में महानगर गैस लिमिटेड (MGL) में अपनी हिस्सेदारी 2.091 प्रतिशत घटा दी है। LIC ने सितंबर महीने के आखिर में शेयर बाजारों को बताया कि पहले उसके पास MGL के 89,19,236 इक्विटी शेयर या 9.030 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ओपन मार्केट में की गई बिक्री के बाद कंपनी में LIC के पास अब 68,54,264 शेयर या 6.939 प्रतिशत हिस्सेदारी रह गई है। इस तरह LIC ने 20,64,972 शेयर बेच दिए हैं।

हिस्सेदारी 12 सितंबर 2023 से 26 सितंबर 2024 के बीच 1521.312 रुपये की एवरेज कॉस्ट पर घटाई गई। महानगर गैस लिमिटेड, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के बिजनेस में है। वर्तमान में कंपनी महाराष्ट्र में मुंबई शहर सहित आसपास के क्षेत्रों और रायगढ़ जिले में प्राकृतिक गैस की सप्लाई करती है। इससे पहले जनवरी 2022 से लेकर सितंबर 2023 के बीच LIC ने महानगर गैस में अपनी हिस्सेदारी 7.02 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.03 प्रतिशत की थी।

भारी बिकवाली का असर, सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 9 का m-cap ₹4.74 लाख करोड़ घटा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।