LIC ने NMDC में हिस्सेदारी 2% घटाई, अब कितने प्रतिशत शेयरहोल्डिंग की मालिक

NMDC आयरन ओर और डायमंड का एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन करती है। साथ ही स्पंज आयरन के साथ—साथ विंड पावर का प्रोडक्शन और बिक्री भी करती है। नवंबर महीने में LIC ने कहा था कि उसने टाटा पावर में 2.02 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी करीब 2,888 करोड़ रुपये में बेच दी है

अपडेटेड Dec 14, 2024 पर 12:17 PM
Story continues below Advertisement
शुक्रवार को NMDC का शेयर बीएसई में 2.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 233.70 रुपये पर बंद हुआ।

सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक अन्य सरकारी कंपनी NMDC Ltd में अपनी हिस्सेदारी 2 प्रतिशत घटा दी है। LIC ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए यह जानकारी दी। हिस्सेदारी बिक्री के बाद अब आयरन ओर प्रोड्यूसर NMDC में LIC की शेयरहोल्डिंग घटकर 5.598 प्रतिशत रह गई है, जो पहले 7.615 प्रतिशत थी। LIC ने कहा कि उसने 26 सितंबर, 2023 से लेकर 12 दिसंबर, 2024 तक की अवधि में NMDC में 5.91 करोड़ से अधिक शेयर यानि 2.017 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की है।

NMDC के वोटिंग राइट्स वाले इक्विटी शेयरों में LIC की हिस्सेदारी पहले 22,31,79,025 शेयर (7.6 प्रतिशत) थी। अब यह घटकर 16,40,59,791 शेयर (5.6 प्रतिशत) रह गई है। शेयर बिक्री 209.611 रुपये प्रति शेयर की एवरेज कॉस्ट पर की गई।

एक साल में NMDC शेयर 22% चढ़ा


शुक्रवार को NMDC का शेयर बीएसई में 2.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 233.70 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में शेयर 22 प्रतिशत चढ़ा है। NMDC आयरन ओर और डायमंड का एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन करती है। साथ ही स्पंज आयरन के साथ-साथ विंड पावर का प्रोडक्शन और बिक्री भी करती है।

IPOs This Week: 16 दिसंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 4 नए IPO, 12 कंपनियां होंगी लिस्ट

एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बढ़ाई 

हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम ने एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बढ़ाई है। 10 दिसंबर को LIC ने शेयर बाजारों को बताया था कि उसने एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी 2 प्रतिशत बढ़ाई है। पहले कंपनी में LIC के पास 4,79,66,302 शेयर या 5.001% हिस्सेदारी थी। लेकिन अब यह 6,72,40,527 शेयर या 7.010% हो गई है। हिस्सेदारी में बढ़ोतरी 1 जनवरी से लेकर 9 दिसंबर 2024 की अवधि के दौरान 2891.25 रुपये की एवरेज कॉस्ट पर की गई।

नवंबर महीने में LIC ने कहा था कि उसने टाटा पावर में 2.02 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी करीब 2,888 करोड़ रुपये में बेच दी है और कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 3.88 प्रतिशत कर दी है। 13 दिसंबर को LIC का शेयर BSE पर 0.36 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 932.60 रुपये पर सेटल हुआ।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 14, 2024 11:49 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।