IPOs This Week: 16 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेशकों के पास 6 नए IPO में पैसे लगाने का मौका रहेगा। इनमें से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं और बाकी के 2 IPO एसएमई सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से खुले 4 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में 12 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...
NACDAC Infrastructure IPO: यह इश्यू 10.01 करोड़ रुपये का है। इसमें 17 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। शेयर BSE SME पर 24 दिसंबर को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 33-35 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 4000 शेयर है।
Identical Brains Studios IPO: 19.95 करोड़ रुपये का यह इश्यू 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 26 दिसंबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 51-54 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।
Mamata Machinery IPO: यह 19 दिसंबर को खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा। इश्यू का साइज 179.39 करोड़ रुपये है। IPO में 230-243 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगाए जा सकेंगे। लॉट साइज 61 शेयर है। शेयर BSE, NSE पर 27 दिसंबर को लिस्ट होंगे।
Transrail Lighting IPO: 400 करोड़ रुपये का इश्यू 19 दिसंबर को खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा। शेयर BSE, NSE पर 27 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड की घोषणा होना अभी बाकी है।
DAM Capital Advisors IPO: दिग्गज इनवेस्टमेंट बैंकर धर्मेश मेहता की अगुवाई वाली DAM कैपिटल एडवायजर्स का पब्लिक इश्यू 19 दिसंबर को खुलने जा रहा है। प्राइस बैंड की डिटेल 16 दिसंबर को सामने आएगी। इश्यू 23 दिसंबर को क्लोज होगा। शेयरों की लिस्टिंग 27 दिसंबर को हो सकती है।
Ventive Hospitality IPO: यह 20 दिसंबर को खुलेगा और 24 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी अपने पब्लिक इश्यू से 1,600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 30 दिसंबर को होगी। प्राइस बैंड की डिटेल अभी सामने नहीं आई है।
Yash Highvoltage IPO: 110.01 करोड़ रुपये साइज का यह इश्यू 16 दिसंबर को बंद होने जा रहा है। यह 12 दिसंबर को खुला था और अब तक 11.17 गुना भर चुका है। प्राइस बैंड 138-146 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 19 दिसंबर को होगी।
Inventurus Knowledge Solutions IPO: रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का पब्लिक इश्यू 12 दिसंबर को खुला और 16 दिसंबर को बंद होगा। अभी तक यह 2.66 गुना भरा है। IPO के लिए प्राइस बैंड 1,265-1,329 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 11 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 19 दिसंबर को हो सकती है।
Hamps Bio IPO: 6.22 करोड़ रुपये का इश्यू 13 दिसंबर को ओपन हुआ और 17 दिसंबर को क्लोज होगा। अभी तक इसे 10.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 20 दिसंबर को होगी। IPO में 51 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोली लगाई जा सकती है। लॉट साइज 2000 शेयर है।
International Gemmological Institute IPO: यह भी 13 दिसंबर को खुला और 17 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी का इरादा 4,225 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO पहले दिन 0.18 गुना भरा। बोली 397-417 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में और 35 शेयरों के लॉट में लगाई जा सकती है। शेयर BSE, NSE पर 20 दिसंबर को लिस्ट होंगे।
नए सप्ताह में 16 दिसंबर को NSE SME पर Dhanlaxmi Crop Science के शेयर लिस्ट होंगे। 17 दिसंबर को BSE SME पर Toss The Coin IPO और Jungle Camps India IPO की लिस्टिंग होगी। 18 दिसंबर को BSE, NSE पर Mobikwik, Sai Life Sciences, Vishal Mega Mart के शेयर और NSE SME पर Purple United Sales, Supreme Facility Management के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे। 19 दिसंबर को BSE, NSE पर Inventurus Knowledge Solutions और BSE SME पर Yash Highvoltage के शेयर लिस्ट होंगे। 20 दिसंबर को BSE, NSE पर International Gemmological Institute और BSE SME पर Hamps Bio के शेयरों की शुरुआत होगी।