भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पिछले एक साल में महानगर गैस लिमिटेड (MGL) में अपनी हिस्सेदारी 2.091 प्रतिशत घटा दी है। LIC ने शेयर बाजारों को बताया कि पहले उसके पास MGL के 89,19,236 इक्विटी शेयर या 9.030 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ओपन मार्केट में की गई बिक्री के बाद कंपनी में LIC के पास अब 68,54,264 शेयर या 6.939 प्रतिशत हिस्सेदारी रह गई है। इस तरह LIC ने 20,64,972 शेयर बेच दिए हैं।