Get App

LIC ने सितंबर तिमाही में किया 38,000 करोड़ निवेश, क्या आप करेंगे एलआईसी के शेयरों में इनवेस्ट?

LIC ने सितंबर तिमाही में 84 शेयरों में अपना निवेश घटाया। उसने 7 कंपनियों में अपना निवेश पूरी तरह खत्म कर दिया। एलआईसी के पोर्टफोलियो में 285 कंपनियों के स्टॉक्स शामिल हैं। इनकी कुल वैल्यू 16.76 लाख करोड़ रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 10:32 PM
LIC ने सितंबर तिमाही में किया 38,000 करोड़ निवेश, क्या आप करेंगे एलआईसी के शेयरों में इनवेस्ट?
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी ने सितंबर तिमाही में कई ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में भी निवेश किया।

LIC ने सितंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में शामिल 285 स्टॉक्स में से 75 में निवेश बढ़ाया है। उसने इस दौरान 7 नए स्टॉक्स में भी निवेश किया है। देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी ने दूसरी तिमाही में करीब 56,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। खास बात यह है उसने करीब 50 फीसदी निवेश लार्जकैप स्टॉक्स में किया है। सितंबर तिमाही में उसने करीब 38,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। इस तरह उसकी शुद्ध खरीदारी दूसरी तिमाही में 18,000 करोड़ रुपये रही। एलआईसी इंडिया का सबसे बड़ा इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर भी है।

84 शेयरों में घटाया निवेश

LIC ने सितंबर तिमाही में 84 शेयरों में अपना निवेश घटाया। उसने 7 कंपनियों में अपना निवेश पूरी तरह खत्म कर दिया। एलआईसी के पोर्टफोलियो में 285 कंपनियों के स्टॉक्स शामिल हैं। इनकी कुल वैल्यू 16.76 लाख करोड़ रुपये है। जून तिमाही में एलआईसी के पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू 15.72 लाख करोड़ रुपये थी। यह जानकारी प्राइमडेटाबेस के डेटा पर आधारित है।

सितंबर में पोर्टफोलियो की वैल्यू बढ़ी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें