LIC ने सितंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में शामिल 285 स्टॉक्स में से 75 में निवेश बढ़ाया है। उसने इस दौरान 7 नए स्टॉक्स में भी निवेश किया है। देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी ने दूसरी तिमाही में करीब 56,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। खास बात यह है उसने करीब 50 फीसदी निवेश लार्जकैप स्टॉक्स में किया है। सितंबर तिमाही में उसने करीब 38,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। इस तरह उसकी शुद्ध खरीदारी दूसरी तिमाही में 18,000 करोड़ रुपये रही। एलआईसी इंडिया का सबसे बड़ा इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर भी है।