LIC Share Price: LIC ने रेटिंग एजेंसी ICRA और सीमेंस में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। उसने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है। सीमेंस में एलआईसी की हिस्सेदारी 7.19 फीसदी से घटकर 5.1 फीसदी पर आ गई है। सीमेंस जर्मनी की कंपनी है। यह हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाती है।
एलआईसी के पास पहले सीमेंट से 25,623,599 शेयर थे, जो अब घटकर 18,412,652 रह गए हैं। एलआईसी ने 14 अक्टूबर, 2020 से 18 जुलाई, 2022 के दौरान सीमेंस में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। उसने औसत 2,701.19 रुपये के प्राइस पर सीमेंस के शेयर बेचे हैं। इससे उसे 1947.81 करोड़ रुपये मिले हैं।
देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने ICRA (इक्रा) में भी अपनी हिस्सेदारी घटाई है। उसने 6 सितंबर, 2021 से 18 जुलाई, 2022 के दौरान इक्रा के शेयर बेचे। इससे इक्रा के उसके शेयरों की संख्या 5,60,863 से घटकर 3,31,434 रह गई है। उसने प्रति शेयर 1,514.85 रुपये के भाव पर इक्रा के शेयर बेचे, जिससे उसे 35.37 करोड़ रुपये मिले।
बुधवार को एलआईसी के शेयर में शुरुआती कारोबार में थोड़ी मजबूती दिखी। सुबह 9:16 बजे यह शेयर 0.62 फीसदी की मजबूती के साथ 693.10 रुपये पर था। मंगलवार को कंपनी का शेयर 1.19 फीसदी गिरकर 688.20 रुपये पर बंद हुआ था।
लिस्टिंग के बाद से एलआईसी का शेयर 21 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। कंपनी ने इस साल 3 मई को अपना आईपीओ लॉन्च किया था। कंपनी के शेयर 17 मई को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग काफी कमजोर रही थी। उसके बाद से एलआईसी के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली है।
एलआईसी ने प्रति शेयर 1.50 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया है। डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त, 2022 है।
इक्रा के शेयर बुधवार (20 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में करीब 2 फीसदी चढ़कर 4,140.55 रुपये पर था। इस साल अब तक इक्रा का शेयर 21 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। Siemens के शेयर में भी बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दिखी। इसका प्राइस 0.61 फीसदी चढ़कर 2,701 रुपये पर था।