Get App

LIC Shares: एलआईसी के शेयर 4% तक लुढ़के, एक्सपर्ट्स ने जताई बड़ी चिंता

LIC Share Price: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के शेयर आज 10 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में करीब 4 प्रतिशत तक गिर। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि नवंबर महीने के दौरान LIC के प्रीमियम सालाना आधार पर 27 फीसदी की गिरावट आई है। निवेशक इस आंकड़े से निराश दिखे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 2:03 PM
LIC Shares: एलआईसी के शेयर 4% तक लुढ़के, एक्सपर्ट्स ने जताई बड़ी चिंता
LIC के शेयरों में पिछले 4 दिनों से लगातार गिरावट आ रही है

LIC Share Price: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के शेयर आज 10 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में करीब 4 प्रतिशत तक गिर। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि नवंबर महीने के दौरान LIC के प्रीमियम सालाना आधार पर 27 फीसदी की गिरावट आई है। निवेशक इस आंकड़े से निराश दिखे। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी ने बताया कि नवंबर महीने के दौरान उसके टोटल APE और रिटेल APE दोनों में क्रमश: 19 फीसदी और 12 फीसदी की गिरावट आई।

LIC के शेयरों में पिछले 4 दिनों से लगातार गिरावट आ रही है। आज कारोबार के दौरान इसके शेयर करीब 3.8 फीसदी लुढ़ककर 945.50 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक करीब 11.25 फीसदी की तेजी आई है, जिसे कमजोर प्रदर्शन कहा जा सकता है। इसके मुकाबले बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ने इस दौरान करी 12.84 फीसदी का रिटर्न दिया है।

इस बीच ब्रोकरेज फर्म प्राइवेट सेक्टर के लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों पर अधिक भरोसा जता रही हैं। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष 2025 में LIC की रिटेल APE ग्रोथ अभी तक 7.3 फीसदी रही है, जबकि प्राइवेट सेक्टर की ग्रोथ 21.2 फीसदी रही है।

इमके ग्लोबल ने भी ग्रुप बिजनेस में मौजूद अवसरों का लाभ उठाने में LIC की असमर्थता की ओर ध्यान दिलाया। LIC के ग्रुप APE में 36.5% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे इसका प्रदर्शन और नीचे चला गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें