LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के शेयर इस साल 16 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। हालांकि अब भी यह अंडरवैल्यूएड है यानी कि काफी सस्ते भाव पर है। यह नजरिया किसी स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट का नहीं है, बल्कि एलआईसी के चेयरमैन और एमडी सिद्धार्थ मोहंती का है। उन्होंने ये बातें मार्च 2024 तिमाही के नतीजे के बाद सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत के दौरान कही। फिलहाल एलआईसी के शेयर BSE पर 998.10 रुपये पर है और 9 फरवरी 2024 को इसने 1175 रुपये का रिकॉर्ड हाई छुआ था और पिछले साल 31 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 593 रुपये पर था। पिछले साल तो यह 530 रुपये तक फिसल गया था।
