LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी में सरकार अपनी हिस्सेदारी और हल्की करने वाली है। ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयरों को बेचने की मंजूरी मिल गई है। सीएनबीसी-टीवी18 को यह जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। करीब तीन साल पहले इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में एंट्री हुई थी और इसका आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था। अब फिर सरकार इसमें अपनी हिस्सेदारी और हल्की करने वाली है। इसका आज शेयरों की चाल पर असर दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 09 जुलाई को बीएसई पर यह 0.07% की मामूली गिरावट के साथ ₹945.85 पर बंद हुआ था।