Get App

LIC Share Price: एलआईसी पर बड़ा खुलासा, सरकार ने दी यह मंजूरी

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के शेयरों में आज तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि सरकार ने एक बड़ी मंजूरी दे दी है। करीब तीन साल पहले इसक शेयर घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे और करीब दो साल तक सबसे बड़ा आईपीओ लाने का रिकॉर्ड इसी के नाम बना रहा। जानिए सरकार की एलआईसी में अभी कितनी हिस्सेदारी है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 7:54 AM
LIC Share Price: एलआईसी पर बड़ा खुलासा, सरकार ने दी यह मंजूरी
LIC Share Price: एलआईसी में सरकार अपनी हिस्सेदारी और हल्की करने वाली है। ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयरों को बेचने की मंजूरी मिल गई है।

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी में सरकार अपनी हिस्सेदारी और हल्की करने वाली है। ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयरों को बेचने की मंजूरी मिल गई है। सीएनबीसी-टीवी18 को यह जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। करीब तीन साल पहले इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में एंट्री हुई थी और इसका आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था। अब फिर सरकार इसमें अपनी हिस्सेदारी और हल्की करने वाली है। इसका आज शेयरों की चाल पर असर दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 09 जुलाई को बीएसई पर यह 0.07% की मामूली गिरावट के साथ ₹945.85 पर बंद हुआ था।

LIC में अभी कितनी है सरकार की हिस्सेदारी?

मार्च 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक एलआईसी में सरकार की हिस्सेदारी 96.5% है। इसके आईपीओ के तहत सरकार ने सिर्फ 3.5% हिस्सेदारी ही हल्की की थी और अब भी एक बड़ी हिस्सेदारी सरकार के ही पास है। इसके चलते एलआईसी के शेयरों का फ्री फ्लोट काफी कम बना हुआ है। सरकार ने आईपीओ के जरिए 3.5% हिस्सेदारी हल्की की थी और इसमें से 1.13% हिस्सेदारी म्युचुअल फंड्स के पास है तो 23 लाख से अधिक रिटेल शेयरहोल्डर्स यानी ‌₹2 लाख तक के निवेश वाले शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 1.76% है।

क्या है SEBI का नियम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें