Get App

LIC के शेयरों में तेजी जारी, पिछले एक हफ्ते में 8% से ज्यादा चढ़े, जानिए अब निवेशक क्या करें

LIC Share Price: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने LIC के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसने इस शेयर के लिए 830 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह LIC के शेयरों से मायूस हो चुके निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। मोतीलाल ओसवाल के टारगेट प्राइस का मतलब है कि इस शेयर में 20 फीसदी की तेजी आएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2022 पर 12:54 AM
LIC के शेयरों में तेजी जारी, पिछले एक हफ्ते में 8% से ज्यादा चढ़े, जानिए अब निवेशक क्या करें
LIC ने शेयरधारकों को डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है।

LIC के शेयरों में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। पिछले एक हफ्ते में यह शेयर करीब 8 फीसदी चढ़ चुका है। बुधवार (6 जुलाई) को भी इस शेयर में मार्केट खुलने पर तेजी देखने को मिली। इसके बाद इस शेयर के बारे में ब्रोकरेज फर्मों की राय भी बदल रही है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने LIC के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसने इस शेयर के लिए 830 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह LIC के शेयरों से मायूस हो चुके निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। मोतीलाल ओसवाल के टारगेट प्राइस का मतलब है कि इस शेयर में 20 फीसदी की तेजी आएगी।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि एलआईसी की एनुइटी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बाजार हिस्सेदारी है। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में यह 77 फीसदी थी। इसकी वजह यह है कि ग्रुप बिजनेस में कंपनी की मजबूत पैठ है। हालांकि, प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां भी इस बिजनेस में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें