LIC Share Price Today: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में बुधवार को दिन के कारोबार के दौरान 5 फीसदी तक की तेजी देखेने को मिली। लिस्टिंग के बाद से लगातार गिरावट का सामना कर रहे LIC के शेयरों में आज निचले स्तर पर खरीदारी देखने को मिली। इंट्राडे में LIC के शेयर 5 फीसदी से अधिक की उछाल 709.70 रुपये तक पहुंच गए। हालांकि बाद में यह तेजी को बरकरार नहीं रख पाए और कारोबार खत्म होने के समय NSE पर 2.11 फीसदी की उछाल के साथ 688.55 रुपये पर बंद हुए।