Get App

5% तक उछली LIC के शेयरों की कीमत, निचले स्तर पर निवेशकों ने की खरीदारी, क्या आपको करना चाहिए अब निवेश?

LIC Share Price Today: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में बुधवार को निचले स्तर पर कुछ खरीदारी देखने को मिली और इसका मार्केट कैप बढ़कर 4.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 5:25 PM
5% तक उछली LIC के शेयरों की कीमत, निचले स्तर पर निवेशकों ने की खरीदारी, क्या आपको करना चाहिए अब निवेश?
LIC के शेयर बुधवार को इंट्राडे में 5% से अधिक की उछाल 709.70 रुपये तक पहुंच गए

LIC Share Price Today: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में बुधवार को दिन के कारोबार के दौरान 5 फीसदी तक की तेजी देखेने को मिली। लिस्टिंग के बाद से लगातार गिरावट का सामना कर रहे LIC के शेयरों में आज निचले स्तर पर खरीदारी देखने को मिली। इंट्राडे में LIC के शेयर 5 फीसदी से अधिक की उछाल 709.70 रुपये तक पहुंच गए। हालांकि बाद में यह तेजी को बरकरार नहीं रख पाए और कारोबार खत्म होने के समय NSE पर 2.11 फीसदी की उछाल के साथ 688.55 रुपये पर बंद हुए।

इससे पहले मंगलवार को LIC के शेयरों ने 10 दिनों से लगातार जारी गिरावट का सिलसिला तोड़ा था और 1 फीसदी से अधिक क बढ़त के साथ बंद हुए थे। आज आई तेजी के बाद LIC का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 4.37 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। हालांकि यह लिस्टिंग के समय के मार्केट कैप- 6 लाख करोड़ रुपये से अभी भी करीब 1.63 लाख करोड़ रुपये कम है।

LIC के शेयर 17 मई, 2022 को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे और उसके बाद से इसकी कीमत में तेजी से गिरावट आई है। LIC के शेयरों का इश्यू प्राइस 949 तय किया गया था और यह अभी भी अपने इश्यू प्राइस से करीब 25 फीसदी नीचे है।

LIC का IPO जब लॉन्च हुआ था, तब एनालिस्ट्स का मोटे तौर पर अनुमान था कि इसके शेयरों की कीमत में बहुत अधिक गिरावट देखने को नहीं मिलेगी। हालांकि उन्होंने आगाह किया कि LIC के IPO का लॉन्च करने का समय थोड़ा ठीक नहीं है क्योंकि उस समय बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही थी। उन्होंने कहा था कि इसका असर LIC के शेयरों पर दिख सकता है। इसके अलावा LIC का IPO जिस दिन लॉन्च हुआ था, उसी दिन RBI ने अचानक ब्याज दरों में बढ़ोतरी का भी ऐलान किया था, इससे भी सेंटीमेंट बिगड़ गया। बता दें कि LIC IPO के लॉन्च होने के दिन से अब तक बेंचमार्क निफ्टी में करीब 8 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें