Ashish Kacholia Portfolio: लिखित इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में गुरुवार को दिन के कारोबार के दौरान 5 फीसदी से अधिक की तेजी आई और स्टॉक 496.00 रुपये के अपने पिछले एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। हालांकि बाद में कारोबार बढ़ने के साथ इसने अपनी बढ़त खो दी और 0.83% की तेजी के साथ 473.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए। यह लगातार दूसरा दिन था, लिखित इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) की तरफ से हिस्सेदारी खरीदने के बाद आई है।
NSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, Ashish Kacholia ने बुधवार को बल्क डील के जरिए लिखित इंफ्रास्ट्रक्चर के 3.97 लाख शेयर या कंपनी की करीब 2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदे। इन शेयरों को 386 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदा गया हैं। आशीष कचोलिया के शेयर खरीदने के बाद बुधवार को कंपनी के शेयरों में करीब 16% की उछाल देखी गया था।
2 साल में दिया 245% का रिटर्न
Likhitha Infra ने स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान
लिखित इंफ्रा के शेयर हाल ही में स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) को लेकर सुर्खियों में थे। कंपनी के बोर्ड ने अपने शेयरों को 1:2 के अनुपात में बांटने का ऐलान किया है और इसके लिए 2 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
सितंबर तिमाही में मुनाफा 40.66% बढ़ा
Likhitha Infrastructure का शुद्ध मुनाफा हाल ही में खत्म हुई सितंबर तिमाही में 40.66% बढ़कर 14.60 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 10.38 करोड़ रुपये था। कंपनी की टोटल सेल्स सितंबर तिमाही में 41.06% बढ़कर 82.96 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 58.81 करोड़ रुपये रहा था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।