Get App

उतार-चढ़ाव भरे बाजार में शराब शेयरों की चांदी, Globus Spirits में लगा 5% का अपरसर्किट

Globus Spirits के अलावा आज शराब से जुड़े GM Breweries, Radico Khaitan, Associated Alcohols और Pioneer Distilleries में भी 1 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2021 पर 1:07 PM
उतार-चढ़ाव भरे बाजार में शराब शेयरों की चांदी, Globus Spirits में लगा 5% का अपरसर्किट
United Breweries और United Spirits भी 1 फीसदी तक की बढ़त दिखा रहा है। United Breweries के लिए यस सिक्योरिटी ने BUY कॉल देते हुए 1785 रुपये का लक्ष्य दिया है।

भारतीय बाजारों पर आज ग्लोबल बाजारों का असर देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली लेकिन फिलहाल अभी यह ऊपर से फिसलकर सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में नजर आ रहे हैं। इस बीच बैंकिंग शेयरों में तेजी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 36578 के स्तर पर दिख रहा है।

छोटे-मझोले शेयरों की चाल भी आज सपाट नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी और स्मॉलकैप 0.94 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। लेकिन इस बीच उतार-चढाव भरे माहौल मे शराब शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। Globus Spirits में तो 5 फीसदी का अपरसर्किट भी लगा है। गौरतलब है कि इस स्टॉक का 52 वीक हाई 1515.8 रुपये पर है।

Globus Spirits के अलावा आज शराब से जुड़े GM Breweries, Radico Khaitan, Associated Alcohols और Pioneer Distilleries में भी 1 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है।

United Breweries और United Spirits भी 1 फीसदी तक की बढ़त दिखा रहा है। United Breweries के लिए यस सिक्योरिटी ने BUY कॉल देते हुए 1785 रुपये का लक्ष्य दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें