Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav APRIL 11, 2023 / 3:38 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 311 अंक चढ़ा, निफ्टी 17700 के पार हुआ बंद, मेटल ,ऑटो, बैंक शेयरों में दिखी बढ़त

Market Close: फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि मेटल, बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। ऑटो, FMCG, PSE शेयरों में बढ़त रही। हालांकि IT, रियल्टी शेयरों में दबाव रहा

Market Close:  फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि मेटल, बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। ऑटो, FMCG, PSE शेयरों में बढ़त रही। हालांकि IT, रियल्टी शेयरों में दबाव रहा।Kotak Mahindra Bank, JSW Steel, Eicher Motors, Bajaj Auto और Tata Steel निफ्ट

Stock Market Today Live:
Stock Market Today Live:
APRIL 11, 2023 / 3:36 PM IST
Market Close: बढ़त पर बंद हुआ बाजार
फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि मेटल, बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। ऑटो, FMCG, PSE शेयरों में बढ़त रही। हालांकि IT, रियल्टी शेयरों में दबाव रहा।
Kotak Mahindra Bank, JSW Steel, Eicher Motors, Bajaj Auto और Tata Steel निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं HCL Technologies, TCS, Infosys, Asian Paints और Wipro निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
सेक्टोरल फ्रंट पर नजर डालें तो ऑटो, बैंक , मेटल , ऑयल एंड गैस , पावर इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जबकि आईटी इंडेक्स करीब 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 311.21 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 60,157.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 98.30 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 17,722.30 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
    APRIL 11, 2023 / 3:30 PM IST

    LEMON TREE HOTELSने नेपाल में 2 होटल के लिए फ्रेंचाइजी करार किया

    नेपाल में 2 होटल के लिए फ्रेंचाइजी करार किया है। कंपनी ने लेमन ट्री प्रीमियर, लेमन ट्री रिजॉर्ट के लिए करार किया है।

      APRIL 11, 2023 / 3:23 PM IST
      Market Update:दिन के ऊपरी स्तर पर बाजार
      बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी आई है। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है जबकि निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है।
        APRIL 11, 2023 / 3:21 PM IST

        ZYDUS LIFE के दवा Tavaborole Topical Solution को मंजूरी मिली

        Tavaborole Topical Solution को मंजूरी मिली है। US FDA से Tavaborole Topical Solution दवा को मंजूरी मिली है।

          APRIL 11, 2023 / 3:02 PM IST

          Market Update:Sagar Cements में हुई बड़ी ब्लॉक डील, शेयर 8% भागा

          बीएसई पर एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद इसके शेयर में बड़ा उछाल देखने को मिला। इस डील में 60.4 लाख शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई। मैक्वेरी ग्रुप के अनुसार सीमेंट उद्योग के प्रदर्शन में वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में मजबूत मांग और इनपुट लागत में कमी के कारण सुधार होने की संभावना है।

            APRIL 11, 2023 / 2:57 PM IST

            Market Update:MCX पर फोकस

            MCX पर ऑप्शन ट्रेडिंग में टर्नओवर में लगातार ग्रोथ देखी जा रही है। ऑप्शन ट्रेडिंग में वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत संभव है। तिमाही दर तिमाही आधार पर Q4 में ऑप्शन ट्रेडिंग टर्नओवर 18% बढ़ा है जबकि ऑप्शन ट्रेडिंग कॉन्ट्रैक्ट ग्रोथ 42% रही है। Q4 में फ्यूचर्स वॉल्यूम में 14% की गिरावट रही है। वहीं ऑप्शन में ग्रोथ के मुकाबले फ्यूचर्स में दबाव रहा है। मार्च में MCX पर डेली टर्नओवर 15% बढ़ा है।

              APRIL 11, 2023 / 2:40 PM IST

              Market Update:अदाणी ग्रुप स्टॉक्स में LIC ने बढ़ाई हिस्सेदारी

              एलआईसी ने अदाणी ग्रुप की कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। मार्च तिमाही के शेयर होल्डिंग से जुड़े आंकड़े सामने आने के बाद साफ हुआ है कि गिरावट के बीच एलआईसी ने अदाणी टोटल गैस, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी एंटरप्राइजेस और अदाणी ग्रीन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। इस दौरान एलआईसी ने कुछ कंपनियों में हिस्सेदारी घटाई लेकिन ये कटौती बेहद सीमित ही थी।

                APRIL 11, 2023 / 2:30 PM IST

                Market Update:IT शेयरों में गिरावट

                आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल अनुमान मुताबिक एक्सचेंज पर TCS बायबैक का नोटिस नहीं आया। कल शाम बायबैक का नोटिस आने का अनुमान था। नोटिस नहीं आने से बाजार में निराशा देखने को मिल रही है। जिसके चलते आईटी शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। इंफोसिस में कई ब्रोकरेज का CC ग्रोथ गिरने का अनुमान है। इंफोसिस, TCS छोड़कर बाकी बड़ी IT कंपनियों की CC ग्रोथ घट सकती है। HCL टेक, विप्रो, टेक महिंद्रा की CC ग्रोथ घट सकती है। US, यूरोप में बैंकिंग संकट हावी है। भारतीय IT कंपनियों की 35-40% आय BFSI से आती है।

                  APRIL 11, 2023 / 2:17 PM IST

                  GOld Price:सोने और चांदी के भाव में गिरावट

                  आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने और चांदी के भाव में मामूली गिरावट आई है। बुलियन मार्केट में दाम अभी भी 60,000 रुपये के ऊपर बना हुए हैं। सोने का भाव 31 रुपये गिरकर 60,324 रुपये पर कारोबार करता दिखा। कल सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 60,325 रुपये पर बंद हुआ। आज चांदी के भाव में मामूली गिरावट रही। चांदी का रेट 37 रुपये गिरकर 74,519 रुपये पर कारोबार करता दिखा।

                    APRIL 11, 2023 / 2:12 PM IST

                    Market Update:शिपिंग कॉर्पोरेशन के शेयरों में लगा 5% का अपरसर्किट

                    शिपिंग कॉर्पोरेशन में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगता दिखा। दरअसल मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सरकार मई में शिपिंग कॉर्प के निजीकरण के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित करने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कई वर्षों की देरी के बाद अब सरकार इस पीएसयू कंपनी को बेचना चाहती है।

                      APRIL 11, 2023 / 2:01 PM IST

                      Market Update:2 बजे बाजार की कैसी रही चाल

                      2 दिन के कॉन्सिलिडेशन के बाद बैंक निफ्टी में जोरदार MOVEMENT देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी में करीब 500 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 42,000 की तरफ कदम बढ़ रहा है। सरकारी बैंकों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। ब्याज दरें PEAK OUT होने की उम्मीद में बाजार में जोश नजर आ रहा है। सेंसेक्स 200 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 17700 के पास नजर आ रहा है। पिछले 7 दिनों में सेंसेक्स-निफ्टी 5% चढ़े है।

                        APRIL 11, 2023 / 1:41 PM IST
                        Share Market News:NCL INDUSTRIES Q4 UPDATE:Q4 सीमेंट प्रोडक्शन 7% बढ़ा
                        कंपनी ने Q4 सीमेंट प्रोडक्शन 7% बढ़कर 7.02 लाख मैट्रिक टन रहा है। सालाना आधार पर Q4 सीमेंट डिस्पैच 6% बढ़कर 7.09 Lk mt पर रहा है। जबकि FY23 सीमेंट प्रोडक्शन 1% बढ़कर 26.28 Lk mt पर रहा है। वहीं FY23 सीमेंट डिस्पैच 1% बढ़कर 26.25 Lk mt पर रहा है।
                          APRIL 11, 2023 / 1:37 PM IST
                          Share Market News:KEYSTONE REALTORS Q4 में कलेक्शन 702 करोड़ रुपये रहा
                          Q4 में कलेक्शन 702 करोड़ रहा है जबकि प्री-सेल्स 473 करोड़ रुपये रही है। FY23 कलेक्शन 1,865 करोड़ रुपये पर रहा है। प्री-सेल्स 1,604 करोड़ रुपये रहा है। Q4 में कलेक्शन 36% बढ़कर 702 करोड़ रुपये पर रहा है। Q4 में 2 नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए है।
                          फिलहाल KEYSTONE REALTORS का शेयर 2.55 फीसदी की बढ़त के साथ 453 रुपये पर रहा है।
                            APRIL 11, 2023 / 1:16 PM IST
                            Share Market News:ICRA ने NFL की लॉन्ग टर्म रेटिंग बढ़ाई
                            ICRA ने NFL की लॉन्ग टर्म रेटिंग बढ़ाई है। ICRA ने लॉन्ग टर्म रेटिंग AA- से बढ़ाकर AA की, आउटलुक स्टेबल किया है। फिलहाल NFL का शेयर एनएसई पर 1.00 रुपये यानी 1.32 फीसदी तकी गिरावट के साथ 74.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का डे हाई 76.65 रुपये है जबकि डे लो 74.50 रुपये है।
                              APRIL 11, 2023 / 1:02 PM IST

                              Share Market News:बैंक ऑफ बड़ौदा पर Morgan Stanley की राय

                              इस ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर 220 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ ओवरवेट रहने की राय दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि घरेलू लोन ग्रोथ मजबूत नजर आ रहा है। घरेलू रिटेल की भागीदारी बढ़ने से ये आंकड़ा और भी बेहतर नजर आ रहा है। पिछली तिमाही में बैंक का ओवरसीज लोन ग्रोथ 4% पर था, जोकि अब बढ़कर 6% पर पहुंच चुका है। घरेलू डिपॉजिट ग्रोथ भी ठीक रहा है. Morgan Stanley ने यह भी कहा कि CASA ग्रोथ में तेजी लौटी है और टर्म डिपॉजिट ग्रोथ में भी सुधार देखने को मिला है।

                                APRIL 11, 2023 / 12:51 PM IST
                                Share Market News:इस साल LPA के 96% बारिश का अनुमान- मौसम विभाग
                                भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस साल मॉनसून में कमजोरी का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्वानुमान लगाया है कि इस साल सामान्य मॉनसून के मुकाबले 96% बारिश होगी। मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून के दौरान एल नीनो बनने की संभावना है। मॉनसून के दूसरे भाग में एल नीनो की संभावना है। अगस्त-सितंबर में एल नीनो बनने की संभावना है। पॉजिटिव इंडियन ओशियन डायपोल से बारिश में मदद मिलेगी। एल नीनो का खास असर पड़ने की संभावना नहीं है।
                                  APRIL 11, 2023 / 12:35 PM IST

                                  Share Market News:बैंक ऑफ बड़ौदा पर JP Morgan की राय

                                  JP Morgan ने भी इस शेयर पर 220 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ ओवरवेट की ही राय दी है। इस ब्रोकरेज फर्म ने शेयर को लेकर कहा है कि चौथी तिमाही में एडवांस ग्रोथ 19% बढ़ा है और घरेलू एडवांस में भी 17% की ग्रोथ देखने को मिल रही है। बैंक के एडवांस ग्रोथ में ये बढ़ोतरी घरेलू रिटेल एडवांस में सालाना आधार पर 27% की ग्रोथ की वजह से मुमकिन हुआ है। घरेलू डिपॉजिट्स में सालाना आधार पर 13% की ग्रोथ देखने को मिली है। जबकि, घरेलू LDR 76% तक बढ़ा है. Morgan Stanley ने उम्मीद जताई है कि चौथी तिमाही में बैंक का RoE 17% तक रह सकता है।

                                    APRIL 11, 2023 / 12:24 PM IST
                                    Share Market News:AEGON लाइफ इंश्योरेंस के अधिग्रहण पर BANDHAN ग्रुप और IIFL के बीच बातचीत शुरु: सूत्र
                                    CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक AEGON लाइफ इंश्योरेंस के अधिग्रहण पर BANDHANग्रुप और IIFL के बीच बातचीत शुरु हुई है। BANDHAN ग्रुप और IIFL ग्रुप की मिलकर इंश्योरेंस कारोबार में उतरने की योजना है। सूत्रों के मुताबिक AEGON लाइफ इंश्योरेंस की मौजूदा वैल्यू 430-`450 करोड़ रुपये संभव है। हालांकि इस खबर पर BANDHAN ग्रुप और IIFL ग्रुप की प्रतिक्रिया का इंतजार है।
                                      APRIL 11, 2023 / 12:17 PM IST

                                      Share Market News:Kalpataru Power Transmission का शेयर 4% भागा

                                      Kalpataru Power Transmission के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। इंट्राडे में स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाता नजर आया। दरअसल कंपनी और इसके इंटरनेशनल सब्सिडियरी को 3,079 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी को ये ऑर्डर मार्च महीने और अप्रैल में अब तक मिला है।

                                      फिलहाल एनएसई पर Kalpataru Power Transmission का शेयर 16.60 रुपये यानी 3.39 फीसदी की बढ़त के साथ 536.40 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                        APRIL 11, 2023 / 12:10 PM IST

                                        Share Market News:Bank of Baroda पर Citi की राय

                                        मार्च तिमाही अपडेट के बाद ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस शेयर में खरीदारी की राय के साथ 210 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बैंक का रिटेल और ओवरसीज एडवांस में बढ़ोतरी के साथ-साथ डिपॉजिट में भी ग्रोथ देखने को मिली है। बैंक ब्याज मार्जिन (NIMs) रिटेल डिपॉजिट बेस बढ़ने से बढ़ेगा। चौथी तिमाही में बैंक के बेहतर मुनाफे की उम्मीद है। बैंक ऑफ बड़ौदा का ब्याज से आया सालाना आधार पर 30% तक बढ़ सकता है।

                                          APRIL 11, 2023 / 12:00 PM IST

                                          Share Market News:CONCOR के EoI को अंतिम मंजूरी जल्द मिल सकती: सूत्र

                                          CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक CONCOR के EoI को अंतिम मंजूरी जल्द मिल सकती है। EoIs-expression of interest यानी एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (बोलियां) मंगा सकती है।सरकार अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच सकती है। EoI पर 14 अप्रैल को CGD की बैठक होगी।इस खबर के बाद शेयर में तेजी आई है।

                                          CONCOR का शेयर फिलहाल एनएसई पर 10.85 रुपये यानी 2.02 फीसदी की बढ़त के साथ 589 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                            APRIL 11, 2023 / 11:46 AM IST

                                            Share Market News:BHARAT FORGE ने कोटक महिंद्रा MF में बढ़ाया हिस्सा

                                            - कोटक महिंद्रा MF ने कंपनी में हिस्सा बढ़ाया है।

                                            - BHARAT FORGE में कोटक महिंद्रा MF की हिस्सेदारी 0.15% बढ़कर 5.12% हुई है।

                                            - एनएसई पर शेयर 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 756.75 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                              APRIL 11, 2023 / 11:43 AM IST
                                              RADICO KHAITAN ने FY23 में MAGIC MOMENTS सेल्स वॉल्यूम 50 लाख पेटी बढ़ा
                                              FY23 में MAGIC MOMENTS सेल्स वॉल्यूम 38 लाख से बढ़कर 50 लाख पेटी रही है। FY23 में MAGIC MOMENTS सेल्स वॉल्यूम 31% बढ़कर 50 लाख पेटी
                                              रही है। FY23 में 8PM PREMIUM BLACK WHISKY बिक्री 42% बढ़कर 30 लाख पेटी पर आई है।
                                                APRIL 11, 2023 / 11:27 AM IST

                                                Share Market News:Glenmark Pharma ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में बेच सकती है हिस्सा

                                                कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ में कर्ज के भुगतान के लिए बड़ा हिस्सा बेच सकती है। दिसंबर 2022 तक कंपनी पर 4,210 करोड़ रुपये का कर्ज है। IPO प्राइस पर हिस्सा बेचने पर विचार संभव है। ग्लेनमार्क लाइफ की लिस्टिंग 720 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी । ग्लेनमार्क फार्मा का ग्लेनमार्क लाइफ में 82% हिस्सा है। अगस्त 2024 तक हिस्सेदारी 75% तक लाना जरूरी है। कंपनी अगले 12-15 महीने में 7% हिस्सा बेच सकती है।

                                                फिलहाल एनएसई पर Glenmark Pharma का शेयर 2.15 रुपये यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 490.10 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                  APRIL 11, 2023 / 11:16 AM IST

                                                  Share Market News:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की बाजार पर राय

                                                  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि ये पैटर्न 17600-17700 के अहम रजिस्टेंस के पास पहुंचकर बुल्स के थकने के संकेत हैं। ये पैटर्न शॉर्ट टर्म में बुल्स के लिए परेशानी पैदा कर सकता है। ऐसे बाजार में ऊपरी स्तरों से हल्का करेक्शन आ सकता है। हालांकि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। निफ्टी में किसी करेक्शन को खरीदारी के मौके के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए। नीचे की तरफ 17510 पर सपोर्ट है।

                                                    APRIL 11, 2023 / 11:14 AM IST

                                                    Share Market News:ZOMATO पर जेफरीज की राय

                                                    जेफरीज ने जोमैटो पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि 85% से अधिक ईएसओपी की लागत आईपीओ से पहले संस्थापक सीईओ को एकमुश्त बड़े अनुदान के कारण सामने आई है। जबकि किसी और ईएसओपी के लिए 75% से अधिक शेयरधारक की मंजूरी जरूरी होगी।

                                                      APRIL 11, 2023 / 11:08 AM IST

                                                      Share Market News:Shilpa Medicare का शेयर 10% चढ़ा

                                                      Shilpa Medicare के शेयर में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली । दरअसल कंपनी को Apremilast टैबलेट के लिए US FDA से ANDA मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल सोरियाटिक अर्थराइटिस के इलाज के लिए इस्तेमाल होता है।

                                                      फिलहाल Shilpa Medicare का शेयर एनएसई पर 22.20 रुपये यानी 9.50 फीसदी की बढ़त के साथ 256 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था।

                                                        APRIL 11, 2023 / 10:52 AM IST

                                                        Market Update:सीमेंट शेयरों पर Macquarie की राय

                                                        मैक्यावरी ने सीमेंट शेयरों पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि जबरदस्त डिमांड और इनपुट कॉस्ट में नरमी से आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है। कारोबारी साल 2024 में सीमेंट कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद बरकरार है। मैक्यावरी को Ultratech Cemet ने आउटपरफॉर्म की राय दे रही है और 8,498 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है जबकि Dalmia Bharat पर मैक्यावरी ने आउटपरफॉर्म की राय दी है और स्टॉक के लिए 2,260 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। जबकि
                                                        Ramco Cement पर न्यूट्रल राय दी है और स्टॉक के लिए 788 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।

                                                          APRIL 11, 2023 / 10:36 AM IST

                                                          Market Update:L&T पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                          मॉर्गन स्टैनली ने एलएंडटी पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2827 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कैबिनेट ने पिछले हफ्ते स्पेस पॉलिसी 2023 को मंजूरी दी है। ISRO, NSIL , प्राइवेट कंपनियों के लिए नियम तय किए हैं। नए पॉलिसी और रिफॉर्म का बड़ा फायदा L&T जैसी कंपनियों को होगा।

                                                            APRIL 11, 2023 / 10:16 AM IST

                                                            Market Update:कोटक बैंक में बढ़ सकता है MSCI वेटेज, शेयर 5% भागा

                                                            MSCI का वेटेज बढ़ने की खबर से कोटक महिंद्रा बैंक में जबरदस्त तेजी आई है। शेयर 5% उछला है। IIFL सिक्योरिटीज के मुताबिक बैंक में 75 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है । कोटक महिंद्रा बैंक में विदेशी निवेश बढ़ सकता है. दरअसल बैंक ने मार्च तिमाही के लिए शेयर होल्डिंग पैटर्न अपडेट किया है। इसके मुताबिक फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स यानी FPI का निवेश बढ़ सकता है। इस खबर का असर बैंक के शेयर पर भी दिख सकता है। दिसंबर तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कोटक बैंक में FPI हिस्सेदारी 40.91% थी। लेकिन मार्च तिमाही के अपडेट के मुताबिक ये FPI की हिस्सेदारी 39.43% है।

                                                              APRIL 11, 2023 / 10:11 AM IST

                                                              Market Update:BAJAJ AUTO पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                              मॉर्गन स्टैनली ने बजाज ऑटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4486 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने Triumph की मौजूदा 15 डीलरशिप को प्रबंधित करने और 2 वर्षों में 120 तक विस्तार करने की घोषणा की है। बजाज ट्रायम्फ बाइक 2023 में लॉन्च होगी

                                                                APRIL 11, 2023 / 10:03 AM IST
                                                                Market Update:NEOGEN CHEMICAL का शेयर 4% से ज्यादा भागा, कंपनी ने जापान की MU Ionic सॉल्यूशंस के साथ किया करार
                                                                जापान की MU Ionic सॉल्यूशंस के साथ कंपनी ने करार किया है। MU Ionic सॉल्यूशंस मित्सुबिशी केमिकल की सब्सिडियरी है । देश में इलेक्ट्रोलाइट्स बनाने का लाइसेंस मिला है। प्लांट की उत्पादन क्षमता सालाना 30,000 MT होगी। 2025 से प्लांट से उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। Lithium-Ion बैटरी की बढ़ती मांग से कंपनी को फायदा होगा। Lithium-Ion बैटरी बनाने में इलेक्ट्रोलाइट्स का इस्तेमाल होता है ।
                                                                NEOGEN CHEMICAL का शेयर फिलहाल एनएसई पर 61.60 रुपये य़ानी 4.34 फीसदी की बढ़त के साथ 1473 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                                                  APRIL 11, 2023 / 9:50 AM IST

                                                                  Market Update:मार्च में IRB इंफ्रास्ट्रक्चर का टोल कलेक्शन 20.6% बढ़कर 369.9 करोड़ रुपये पहुंचा

                                                                  मार्च 2023 के दौरान कंपनी ने कुल 369.9 करोड़ रुपए का टोल कलेक्शन किया है। पिछले साल के सामान महीने में 306.6 करोड़ रुपए के मुकाबले 20.6% ज्यादा है। फरवरी के मुकाबले ये आंकड़ा 5.2% ज्यादा है।

                                                                  IRB इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर एनएसई पर 2.12 फीसदी की बढ़त के साथ 26.45 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                                    APRIL 11, 2023 / 9:31 AM IST

                                                                    Market Update:SBI 18 अप्रैल को FY24 में $ 2 बिलियन तक के फंड जुटाने पर विचार करेगा

                                                                    देश के सबसे बड़े बैंक के बोर्ड बैठक 18 अप्रैल को होनी है। SBI ये बैठक 2 अरब डॉलर का फंड जुटाने के लिए ये बोर्ड बैठक करेगी। ये फंडिंग पब्लिक ऑफर, प्राइवेट प्लेसमेंट या सीनियर अनसिक्योर्ड नोट्स या फिर कन्वर्टिबल विदेशी करेंसी के जरिए कारोबारी साल 2024 में जुटाई जा सकती है।

                                                                    State Bank of India का शेयर एनएसई पर 5.35 रुपये यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 531.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                      APRIL 11, 2023 / 9:20 AM IST

                                                                      Market Opens: निफ्टी 17700 के आसपास खुला

                                                                      भारतीय बाजारों की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। निफ्टी 17700 के आसपास खुला है। सेंसेक्स 164 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 60,010.51 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 55.75 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 17,679.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                        APRIL 11, 2023 / 9:06 AM IST

                                                                        Market at pre-open:प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट

                                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 74.6 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 59,921.11 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 24.90 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17,624.05 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                          APRIL 11, 2023 / 8:55 AM IST


                                                                          बिटकॉइन में अच्छी तेजी

                                                                          बिटकॉइन में अच्छी तेजी देखने को मिली। जिसके बाद ये 30,000 डॉलर के स्तर को पार करने में कामयाब रहा। बीते 24 घंटों के दौरान बिटकॉइन में करीब 5% की तेजी रही है। पिछले साल जून महीने के बाद पहली बार इस क्रिप्टोकरेंसी ने 30,000 का स्तर छुआ है। ईथर में भी 3.5% की तेजी रही और ये 1,918 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर नजर आया।

                                                                            APRIL 11, 2023 / 8:53 AM IST

                                                                            कोटक महिंद्रा बैंक में एफपीआई का निवेश बढ़ सकता है

                                                                            कोटक महिंद्रा बैंक में विदेशी निवेश बढ़ सकता है. दरअसल बैंक ने मार्च तिमाही के लिए शेयर होल्डिंग पैटर्न अपडेट किया है। इसके मुताबिक फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स यानी FPI का निवेश बढ़ सकता है। इस खबर का असर बैंक के शेयर पर भी दिख सकता है। दिसंबर तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कोटक बैंक में FPI हिस्सेदारी 40.91% थी। लेकिन मार्च तिमाही के अपडेट के मुताबिक ये FPI की हिस्सेदारी 39.43% है।

                                                                              APRIL 11, 2023 / 8:39 AM IST

                                                                              Global Market Cue:यूरोपियन मार्केट

                                                                              बेंचमार्क Stoxx 600 इंडेक्स 0.5 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था। Eikon के आंकड़ों के मुताबिक इस हफ्ते इस इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इसी तरह यूके का इंडेक्स FTSE 100 कल 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था। वहीं, जर्मनी के DAX में 0.5 फीसदी और फ्रांस के CAC 40 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।

                                                                                APRIL 11, 2023 / 8:38 AM IST

                                                                                Global Market Cue:अमेरिकी बाजार

                                                                                निवेशकों की नजर अब इस सप्ताह के अंत में आने वाले अहम आर्थिक आंकड़ों पर है। ऐसे में सोमवार को यूएस स्टॉक फ्यूचर्स में बहुत मामूली बदलाव हुए। डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स 35 अंक या 0.1 फीसदी की तेजी के साथ के स्तर पर जाते दिखे। वहीं, एसएंडपी 500 और नैस्डैक 100 वायदा क्रमशः 0.13 फीसदी और 0.11 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।सोमवार के नियमित कारोबारी सत्र के दौरान डॉओ ने 101.23 अंक या 0.3 फीसदी की बढ़त हासिल की। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.1फीसदी की तेजी आई, जबकि टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट 0.03 फीसदी फिसल गया।

                                                                                  APRIL 11, 2023 / 8:36 AM IST

                                                                                  Crude Oil:कच्चे तेल के भाव में तेजी

                                                                                  कच्चे तेल के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। निवेशकों की नजर अमेरिका के महंगाई दर के आंकड़ों पर है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.21% की बढ़त के साथ 84.36 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड ऑयल 0.26% की बढ़त के साथ 79.95 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। कच्चे तेल की सप्लाई घटने के बाद रूस के अगले रुख पर भी बाजार की नजर होगी।

                                                                                    APRIL 11, 2023 / 8:29 AM IST

                                                                                    Share Market News:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                                    घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बीते 7 दिनों से खरीदारी जारी है. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कैश मार्केट में 882 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने कल 351 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।अप्रैल महीने में अब तक FIIs ने कैश मार्केट में 2,487 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। जबकि, DIIs ने इस महीने अब तक 1,921 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।

                                                                                      APRIL 11, 2023 / 8:26 AM IST

                                                                                      Share Market News:15 अप्रैल को HDFC BANK FY23 के लिए डिविडेंड पर करेगा विचार

                                                                                      एचडीएफसी बैंक के निवेशकों को इस हफ्ते बड़ा तोहफा मिल सकता है। दरअसल हफ्ते के अंत में निवेशकों के लिए बैंक डिविडेंड का ऐलान कर सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक HDFC BANK का बोर्ड 15 अप्रैल को वित्त वर्ष 2023 के लिए डिविडेंड पर विचार करेगा। इसी दिन बैंक अपने तिमाही नतीजे भी जारी कर रहा है। मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में बैंक के द्वारा बांटे गए कर्ज पिछले साल के मुकाबले करीब 17 फीसदी बढ़े हैं । वहीं बैंक के जमा करीब 21 फीसदी की रफ्तार से बढ़े हैं।

                                                                                        APRIL 11, 2023 / 8:18 AM IST

                                                                                        Share Market News:Vedanta की NCD के जरिए फंड जुटाने की योजना


                                                                                        वेदांता इसी हफ्ते फंड जुटाने की अपनी एक योजना पर फैसला ले सकता है। कंपनी ने स्टॉक मार्केट को इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि 13 अप्रैल गुरुवार को कमेटी ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होनी है। जो प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर के प्रस्ताव पर विचार करेगी। कंपनी ने फिलहाल इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी ।

                                                                                          APRIL 11, 2023 / 8:12 AM IST

                                                                                          Share Market News:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगले हफ्ते अहम बोर्ड बैठक

                                                                                          स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगले हफ्ते एक अहम बोर्ड बैठक होने जा रही है। जिसमें बैंक 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाने पर फैसला ले सकता है। बैंक ने ये जानकारी सोमवार को शेयर बाजारों को दी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि बैंक के सेंट्रल बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक 18 अप्रैल को होनी है। इस बैठक में कमेटी लंबी अवधि के लिए फंड जुटाने की योजना में विचार करेगी और कई चरणों में 2 अरब डॉलर की रकम जुटाने पर चर्चा करेगी।ये रकम वित्तीय वर्ष में पब्लिक ऑफर या फिर यूएस डॉलर में सीनियर अन सिक्योर्ड नोट्स के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटाई जाएगी।

                                                                                            APRIL 11, 2023 / 8:05 AM IST

                                                                                            Share Market News:कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की राय

                                                                                            कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि तकनीकी रूप से निफ्टी ने एक छोटा इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक बनाया है, जो बुल्स और बियर्स के बीच अनिर्णय की स्थिति का संकेत देता है। अस्थायी ओवरबॉट स्थिति के कारण हमे आगे ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। निफ्टी के लिए अब ऊपर की तरफ 17525-17550 के रेंज में रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं, नीचे की तरफ 17450-17500 यानी 50-day SMA (Simple Moving Average) पर सपोर्ट दिख रहा है।

                                                                                              APRIL 11, 2023 / 8:04 AM IST

                                                                                              Nifty 50 Update:NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                                              11 अप्रैल को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                                                APRIL 11, 2023 / 8:00 AM IST

                                                                                                Share Market News:शेयरखान के जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                                                                                शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि आज निफ्टी में पॉजिटिव मोमेंटम कायम रहा और ये लगातार छठे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर देखने से साफ होता है कि निफ्टी में 17680 –17700 के आसपास बिकवाली देखने को मिली है जो इसका रजिस्टेंस जोन बन गया है। निफ्टी अब अपने रजिस्टेंस के आसपास है। साथ ही ये अपना मोमेंटम भी खोता दिख रहा है। ऐसे में निफ्टी में हमें शॉर्ट टर्म में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। ऐसे में बाजार में किसी कंसोलीडेशन में नई खरीद के मौके खोजने की सलाह होगी। अब निफ्टी के लिए 17550 –17500 पर तत्काल सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ 17680 –17700 के जोन में रजिस्टेंस दिख रहा है। कुल मिला कर देखें तो निफ्टी के लिए अभी भी तेजी की संभावनाएं कायम हैं। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 17800 का स्तर देखने को मिल सकता है।

                                                                                                  APRIL 11, 2023 / 7:56 AM IST

                                                                                                  Share Market News:YES Bank ने जारी किया Q4 अपडेट

                                                                                                  YES Bank ने पिछले हफ्ते अपने मार्च तिमाही के बिजनेस को लेकर एक अपडेट जारी किया था। बैंक ने बताया कि 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में उसका कुल लोन और एडवांसेज सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 2,01,523 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 1,81,052 करोड़ रुपये था। बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका ग्रॉस रिटेल डिस्बर्समेंट 12,847 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 12,667 करोड़ रुपये था। यस बैंक का कुल डिपॉजिट मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 10.6 फीसदी बढ़कर 2,18,018 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,87,192 रुपये था। वहीं तिमाही आधार पर बैंक का डिपॉजिट करीब 2 फीसदी बढ़ा है।

                                                                                                    APRIL 11, 2023 / 7:56 AM IST

                                                                                                    Nifty 50 Update:Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                                                    निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17602 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17579 और 17543 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17675 फिर 17698 और 17735 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                                    Nifty Bank

                                                                                                    निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 40743 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 40646 और 40488 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 41058 फिर 41156 और 41313 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                                      APRIL 11, 2023 / 7:49 AM IST

                                                                                                      Share Market News:10 अप्रैल को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                      10 अप्रैल के कारोबार में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ लगभग सपाट बंद हुए हैं। हालांकि बाजार में लगातार छठें दिन बढ़त देखने को मिली है। बाजार में आज सभी सेक्टरों में बढ़त देखने के मिली है। इस तेजी में रियल एस्टेट शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 13.54 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 59846.51 पर और निफ्टी 24.90 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 17624 पर बंद हुआ है।

                                                                                                        APRIL 11, 2023 / 7:48 AM IST

                                                                                                        Stock Market Today Live: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।