Market Close: बढ़त पर बंद हुआ बाजार
फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि मेटल, बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। ऑटो, FMCG, PSE शेयरों में बढ़त रही। हालांकि IT, रियल्टी शेयरों में दबाव रहा।
Kotak Mahindra Bank, JSW Steel, Eicher Motors, Bajaj Auto और Tata Steel निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं HCL Technologies, TCS, Infosys, Asian Paints और Wipro निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
सेक्टोरल फ्रंट पर नजर डालें तो ऑटो, बैंक , मेटल , ऑयल एंड गैस , पावर इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जबकि आईटी इंडेक्स करीब 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 311.21 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 60,157.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 98.30 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 17,722.30 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।