Stock Market Highlight:सेंसेक्स-निफ्टी 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर हुआ बंद
नए वित्तवर्ष FY26 के पहले दिन बाजार में भारी गिरावट रही। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही करीब 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुए । वहीं मिडकैप इंडेक्स में करीब 1% की गिरावट रही जबकि बैंक निफ्टी में भी करीब 1.5% की गिरावट देखने को मिला। निफ्टी फाइनेंशियल, निफ्टी फार्मा में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1390.41 अंक यानी 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 76,024.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 353.65 अंक यानी 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 23,165.70 के स्तर पर बंद हुआ।
HCL Technologies, Bajaj Finserv, HDFC Bank, Infosys, Hindalco Industriesनिफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं IndusInd Bank, Trent, Bajaj Auto, Jio Financial, HDFC Life निफ्टी का टॉप गेनर रहा।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी गिरकर और स्म़ॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।
मीडिया , ऑयल एंड गैस, टेलीकॉम को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। आईटी, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए।