Stock Market Live Updates: मोतीलाल ओसवाल के रुचित जैन की बाजार पर राय
मोतीलाल ओसवाल के रुचित जैन का कहना है कि यह तेजी महज शॉर्ट टर्म पुलबाक से कहीं ज्यादा प्रतीत होती है, क्योंकि इसमें काफी व्यापक भागीदारी देखने को मिल रही है। इस रैली में दिग्गज लार्ज के साथ ही बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। बैंक निफ्टी इंडेक्स अब अपने ऑलटाइम हाई के करीब कारोबार कर रहा है,ये मजबूत सेक्टोरल सपोर्ट का संकेत है। रुचित ने आगे कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशक जो पहले बड़े पैमाने पर नेट सेलर थे, अब फिर से भारतीय बाजारों की तरफ वापसी कर रहे हैं। हालांकि इंडेक्स फ्यूचर्स में उनकी पोजीशन अभी भी शॉर्ट की ओर ज्यादा है। लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो वर्तमान में लगभग 28 फीसदी है। उम्मीद है कि एफआईआई अपनी शॉर्ट पोजीशन को कवर करना शुरू कर सकते हैं। इससे बाजार में आगे और तेजी आ सकती है।
तकनीकी रूप से देखें को निफ्टी का 23,800-23,850 के पिछले रेजिस्टेंस जोन को पार करना मजबूती का संकेत है। रुचित जैन का मानना है कि यह रैली 24,200 तक बढ़ सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि बाजार ने हायर हाईज और हायर लोज फॉर्मेशन शुरू कर दिया है। यह एक टिकाऊ तेजी का इंडीकेटर है। इस समय यह खासतौर से महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले साल अक्टूबर के बाद से पहली बार ऐसा फॉर्मेशन देखने को नहीं मिला है।