Closing Bell -भारतीय इक्विटी इंडेक्स13 दिसंबर को मजबूत नोट पर बंद हुआ। निफ्टी 24,750 से ऊपर के मजबूती के साथ बंद हुआ। बाजार के अंत में सेंसेक्स 843.16 अंक या 1.04 प्रतिशत ऊपर 82,133.12 पर बंद हुआ। निफ्टी 219.60 अंक या 0.89 प्रतिशत ऊपर 24,768.30 पर बंद हुआ। आज बाजार में लगभग 1741 शेयर बढ़े जबकि 2086 शेयर गिरे। वहीं 114 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो ऑटो, बैंक, एफएमसीजी, टेलीकॉम में 0.5-2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। जबकि रियल्टी, मेटल और मीडिया में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई