Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 15, 2023 / 3:39 PM IST

Closing Bell: बाजार ने लगाया तेजी का हैट्रिक, सेंसेक्स 967 अंक चढ़ा, निफ्टी 21,400 के पार हुआ बंद

Closing Bell: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 969.55 अंक यानी 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 71,483.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 273.95 अंक यानी 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 21456.65 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell: 15 नवंबर को बाजार ने तेजी का हैट्रिक लगाया है और सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में IT, मेटल, PSU बैंकों में खरीदारी रही जबकि एनर्जी, PSE, बैंकिंग इंडेक्स बढ़त पर लेकर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 969.55  अंक यानी 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 71,483.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 273.95  अंक यानी 1.29 फीसदी की बढ़त के

Stock Market LIVE Updates
Stock Market LIVE Updates
DECEMBER 15, 2023 / 3:36 PM IST

Closing Bell:सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ

15 नवंबर को बाजार ने तेजी का हैट्रिक लगाया है और सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में IT, मेटल, PSU बैंकों में खरीदारी रही जबकि एनर्जी, PSE, बैंकिंग इंडेक्स बढ़त पर लेकर बंद होने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 969.55 अंक यानी 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 71,483.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 273.95 अंक यानी 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 21456.65 के स्तर पर बंद हुआ।

    DECEMBER 15, 2023 / 3:29 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:DIXON TECHNOLOGIES पर यूबीएस की राय

    यूबीएन ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 7,700 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मोबाइल और आईटी हार्डवेयर में बड़े अवसर के साथ काफी विविधता है। कंपनी इसमें 63 के मल्टीपल पर ट्रेड कर रही है। वित्त वर्ष 24-26 में मजबूत 41% आय CAGR द्वारा हायर वैल्यूएशन उचित लग रहा है। इसमें एक्जीक्यूशन ही प्रमुख जोखिम है।

      DECEMBER 15, 2023 / 3:21 PM IST
      Stock Market LIVE Updates: GE SHIPPING ने टैंकर जग प्रभा बेचने के लिए करार किया, शेयर 5% चढ़ा
      टैंकर जग प्रभा बेचने के लिए करार किया है। मार्च FY24 तक जग प्रभा टैंकर की डिलिवरी नए खरीदार को की जाएगी। फिलहाल GE SHIPPING का शेयर एनएसई पर 39.75 रुपये यानी 4.72 फीसदी की बढ़त के साथ 898 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
        DECEMBER 15, 2023 / 3:05 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:PNB का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार, शेयरखान का पॉजिटीव नजरिया

        PNB का मार्केट कैपिटल 15 दिसंबर को 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। एक लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप का आंकड़ा पार करने वाला यह तीसरा सरकारी बैंक है। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अपने हालिया नोट में कहा है, 'हमारा मानना है कि बैंक ऊंची ग्रोथ हासिल कर सकती है, क्योंकि आने वाले समय में भी इसकी बैलेंस शीट बेहतर हो सकती है। बेहतर लोन ग्रोथ, स्थिर मार्जिन और ऑपरेशनल एक्सपेंडिचर कम रहने से बैंक की परफॉर्मेंस बेहतर रहेगी। कुल मिलाकर, एसेट क्वालिटी आउटुलक पॉजिटिव बना हुआ है।' एनम होल्डिंग्स (Enam Holdings) के श्रीधर शिवराम ने सीएनबीसी-टीवी18 (CNBC-TV18) को दिए हालिया इंटरव्यू में कहा था कि पीएसयू स्टॉक अंडरवैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं।

        पूरी खबर यहां पढ़ें- एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा PNB का मार्केट कैप, बैंक के शेयरों में इस साल 60% का उछाल

          DECEMBER 15, 2023 / 2:54 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:SMS Pharmaceuticals को महाराष्ट्र में सूरजगढ़-6 आयरन ओर ब्लॉक के लिए लाइसेंस मिला, शेयर 4% चढ़ा

          कंपनी को महाराष्ट्र में सूरजगढ़-6 आयरन ओर ब्लॉक के लिए लाइसेंस मिला है। फिलहाल SMS Pharmaceuticals का शेयर एनएसई पर 4.70 रुपये यानी 3.95 फीसदी की बढ़त के साथ 123.75 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

            DECEMBER 15, 2023 / 2:45 PM IST
            Stock Market LIVE Updates:NLC INDIA ने झारखंड में NORTH DHADU कोल ब्लॉक की बोली जीती
            झारखंड में NORTH DHADU कोल ब्लॉक की बोली जीती है। सरकार ने NORTH DHADU कोल ब्लॉक के लिए ऑर्डर जारी किया है।
              DECEMBER 15, 2023 / 2:32 PM IST

              Stock Market LIVE UpdatesAzad Engineering आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय किया

              Azad Engineering ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 499 रुपए से 524 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है। पब्लिक इश्यू 20 दिसंबर को खुलेगा और 22 दिसंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 19 दिसंबर को बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने पहले सूचित किया था कि उसके 740 करोड़ रुपए के आईपीओ को बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी मिल गई है।

                DECEMBER 15, 2023 / 2:19 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:Exide Industries ने EXIDE ENERGY SOLUTIONS में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया , शेयर में मामूली गिरावट

                EXIDE ENERGY SOLUTIONS में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी ने अब तक EXIDE ENERGY SOLUTIONS में 1780 करोड़ रुपये का निवेश किया। फिलहाल Exide Industries का शेयर एनएसई पर 0.15 रुपये यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 295.75 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                  DECEMBER 15, 2023 / 2:09 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:NCLAT का Zee और Sony के विलय पर रोक लगाने से इनकार

                  NCLAT ने ZEEL और Sony के विलय पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। लांकि, उसने इस मामले में नोटिस जारी किया है। उसने कहा है कि इस मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी। Axis Finance और IDBI Bank ने इस विलय को एनसीएलएटी में चुनौती दी थी। इस मामले में ट्राइब्यूनल ने ZEEL से जवाब मांगा है।

                    DECEMBER 15, 2023 / 2:03 PM IST

                    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 21300, 21400 और 21500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 21350, 21300 और 21200 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 47800, 47900 और 48000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 47800, 47700 और 47500 के स्तर पर नजर आये।

                      DECEMBER 15, 2023 / 1:49 PM IST
                      Stock Market LIVE Updates:रक्षा मंत्रालय के साथ BEL ने किया 5,300 करार, शेयर करीब 3% उछला
                      रक्षा मंत्रालय के साथ 5,300 करोड़ रुपये का करार किया है । सेना के लिए इलेक्ट्रॉनिक फ्यूज की सप्लाई करेगी। फिलहाल BEL का शेयर एनएसई पर 4.70 रुपये यानी 2.84 फीसदी की बढ़त के साथ 168. 60 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                        DECEMBER 15, 2023 / 1:39 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: AMBER ENTERPRISES पर यूबीएस की राय

                        यूबीएस ने अंबर एंटरप्राइज पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4,075 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनको लगता है कि आगे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेगमेंट में अच्छी डिमांड आने की उम्मीद है। कंपनी के प्रोडक्ट्स की अच्छी डिमांड की उम्मीद है क्योंकि बढ़ती हीटवेव से एसी की डिमांड को सपोर्ट मिलेगा। निर्यात, इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबिलिटी प्रोडक्ट्स में संभावित वृद्धि के कारण अच्छी डिमांड की उम्मीद है। मुख्य जोखिमों में कमोडिटी की कीमतों में अस्थिरता और दूसरी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा शामिल है। हालांकि मजबूत उपभोक्ता डिमांड, हायर एक्सपोर्ट और वर्टिकल इंटीग्रेशन प्रमुख ड्राइवर्स हैं।

                          DECEMBER 15, 2023 / 1:16 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:DIXON TECHNOLOGIES पर यूबीएस की राय

                          यूबीएन ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 7,700 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मोबाइल और आईटी हार्डवेयर में बड़े अवसर के साथ काफी विविधता है। कंपनी इसमें 63 के मल्टीपल पर ट्रेड कर रही है। वित्त वर्ष 24-26 में मजबूत 41% आय CAGR द्वारा हायर वैल्यूएशन उचित लग रहा है। इसमें एक्जीक्यूशन ही प्रमुख जोखिम है।

                            DECEMBER 15, 2023 / 1:03 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:Texmaco Rail को मिला रेल मंत्रालय से ऑर्डर, शेयर 5% उछला

                            रेल मंत्रालय से `1,374 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। फिलहाल Texmaco Rail का शेयर एनएसई पर 8.60 रुपये यानी 5.04 फीसदी की बढ़त के साथ 178 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                              DECEMBER 15, 2023 / 12:49 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:SUNFLAG IRON को महाराष्ट्र में सूरजगढ़-6 आयरन ओर ब्लॉक के लिए लाइसेंस मिला, शेयर 10% उछला

                              महाराष्ट्र में सूरजगढ़-6 आयरन ओर ब्लॉक के लिए लाइसेंस मिला है। फिलहाल SUNFLAG IRON का शेयर एनएसई पर 19.90 रुपये यानी करीब 10 फीसदी की बढ़त के साथ 221 रुपये का स्तर दिखा रहा है।

                                DECEMBER 15, 2023 / 12:37 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:2024 में इंफ्रा, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी शेयरों में होगी कमाई- सोनम श्रीवास्तव

                                पीएमएस की फंड मैनेजर और फाउंडर सोनम श्रीवास्तव का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग, खपत और टेक्नोलॉजी शेयरों में 2024 में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। इस सेक्टरों के अच्छे शेयर आपके पोर्टफोलियो में ग्रोथ और स्थिरता के बीच संतुलन बना सकते हैं।

                                पूरी खबर यहां पढ़ें- Daily Voice : 2024 में इंफ्रा, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी शेयरों में होगी कमाई, आईपीओ बाजार भी रहेगा गुलजार

                                  DECEMBER 15, 2023 / 12:27 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:Hero Moto ने एथर एनर्जी में हिस्सेदारी बढ़ाई, शेयर में तेजी

                                  एथर एनर्जी में हिस्सेदारी 36.6% से बढ़ाकर 39.7% करेगी। हीरो मोटो 140 करोड़ रुपये में अतिरिक्त हिस्सा खरीदेगी । 31 जनवरी 2024 तक अतिरिक्त हिस्सा खरीदने का सौदा पूरा होगा। फिलहाल Hero Moto का शेयर एनएसई पर 29.25 रुपये यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 3911 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                    DECEMBER 15, 2023 / 12:05 PM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:Vedanta 19 दिसंबर को NCDs जारी करने पर विचार करेगा, शेयर 1% चढ़ा

                                    बोर्ड 19 दिसंबर को NCDs जारी करने पर विचार करेगा। प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर NCDs जारी करने पर विचार किया। फिलहाल Vedanta का शेयर एनएसई पर 2.55 रुपये यानी 1 फीसदी की बढ़त के साथ 357.15 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                      DECEMBER 15, 2023 / 11:53 AM IST
                                      Stock Market LIVE Updates:BK OF BARODA के बोर्ड ने बॉन्ड्स के जरिए 2500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी
                                      बैंक के बोर्ड ने बॉन्ड्स के जरिए 2500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है। फिलहाल BK OF BARODA का शेयर एनएसई पर 0.70 रुपये यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 219.40 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                        DECEMBER 15, 2023 / 11:43 AM IST
                                        NOVEMBER AVIATION DATA: घरेलू एयर पैसेंजर ट्रैफिक सालाना आधार पर 9% बढ़ा
                                        घरेलू एयर पैसेंजर ट्रैफिक सालाना आधार पर 9% बढ़कर 1.27 करोड़ रहा है। जबकि महीने दर महीने आधार पर नवंबर मार्केट शेयर 62.6% से घटकर 61.8% पर आ गया है। नवंबर मार्केट शेयर 5% से बढ़कर 6.2% पर रहा। महीने दर महीने आधार पर Vistara का नवंबर मार्केट शेयर 9.7% से घटकर9.4% पर रहा जबकि Akasa Air का नवंबर मार्केट शेयर बिना बदलाव के 4.2% पर रहा। वहीं Air India का नवंबर मार्केट शेयर बिना बदलाव के 10.5% पर आ गया है।
                                          DECEMBER 15, 2023 / 11:25 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:BHARTI AIRTEL पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                          मॉर्गन स्टैनली ने भारती एयरटेल पर रेटिंग घटा दी है। ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग घटाकर इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1015 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मजबूत ट्रेलिंग परफॉर्मेंस के बाद इसका वैल्यूएशन फुल है। अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है कि बुल केस प्लेआउट हो सकता है। कुल मिलाकर इस कीमत पर इसमें संतुलित रिस्क रिवार्ड दिख रहा है। स्टॉक को 800 रुपये के भाव के नीचे एक्युमुलेट करना चाहिए।

                                            DECEMBER 15, 2023 / 11:13 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:2024 लॉर्जकैप स्टॉक्स का साल होगा : निलेश शाह

                                            Kotak Mutual Fund के एमडी और सीईओ निलेश शाह ने कहा 2024 में लार्जकैप स्टॉक्स और मिडकैप-स्मॉलकैप स्टॉक्स के बीच फर्क घटने की उम्मीद है। 2023 स्मॉल और मिडकैप स्टॉक्स का साल रहा है। 2024 में हमें लार्जकैप का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। वैल्यूएशन के लिहाज से लार्जकैप स्टॉक्स सस्ते दिख रहे हैं। ऐसे में वे विदेशी संस्थागत निवेशकों के लिए अट्रैक्टिव हैं। इंडिया में सेविंग्स की तस्वीर जिस तरह से बदल रहा है, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि मार्केट के अगले चरण के विस्तार में इसकी बड़ी भूमिका होगी।

                                            पूरी खबर यहां पढ़ें- दुनियाभर में उम्मीद की किरण है इंडिया, 2024 लॉर्जकैप स्टॉक्स का साल होगा : निलेश शाह

                                              DECEMBER 15, 2023 / 11:01 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:AMI ORGANICS ने Fermion के साथ एक और करार किया, शेयर में बढ़त

                                              Fermion के साथ एक और करार किया है। एडवांस फार्मा इंटरमीडिएट्स बनाने के लिए करार किया। कंपनी के अंकलेश्वर यूनिट में मैन्युफैक्चरिंग होगी । फिलहाल AMI ORGANICS का शेयर एनएसई पर 9.90 रुपये यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 1147 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                DECEMBER 15, 2023 / 10:52 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:Genus Power Infrastructures को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 1026 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला, शेयर 5% उछला

                                                कंपनी को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 1026 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। करीब 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का ऑर्डर मिला है। फिलहाल Genus Power Infrastructures का शेयर एनएसई पर 11.15 रुपये यानी 4.99 फीसदी की बढ़त के साथ 234.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                  DECEMBER 15, 2023 / 10:45 AM IST
                                                  Stock Market LIVE Updates:RAILTEL को `25.3 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला
                                                  कंपनी को `25.3 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। फिलहाल RAILTEL का शेयर एनएसई पर 2.70 रुपये यानी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 301.75 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                                    DECEMBER 15, 2023 / 10:41 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: बंपर प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ Accent Microcell का आईपीओ

                                                    Accent Microcell के IPO की 15 दिसंबर 2023 को शेयर बाजारों में शुरुआत हो गई। कंपनी के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 300 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए हैं। यह कीमत IPO के अपर प्राइस बैंड से 114 प्रतिशत से भी अधिक है। इसका मतलब है कि IPO में पैसे लगाने वालों का पैसा एक झटके में दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया। IPO के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर का था।

                                                    पूरी खबर यहां पढ़ें- Accent Microcell IPO Listing: बंपर प्रीमियम के साथ शेयर लिस्ट, एक झटके में दोगुने से भी ज्यादा बढ़ा निवेशकों का पैसा

                                                      DECEMBER 15, 2023 / 10:14 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:Sterling and Wilson Renewable Energy ने QIP से जुटाए ₹1500 करोड़

                                                      स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) की मदद से 1500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस फंडरेजिंग के चलते 15 दिसंबर को कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत तक चढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर को छू गया। सुबह शेयर बीएसई पर पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ ही खुला और 445.30 रुपये पर 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। एनएसई पर भी शेयर इसी लेवल पर खुला।

                                                      पूरी खबर यहां पढ़ें- Sterling and Wilson Renewable Energy ने QIP से जुटाए ₹1500 करोड़, शेयर ने क्रिएट किया 1 साल का नया हाई

                                                        DECEMBER 15, 2023 / 9:53 AM IST
                                                        Stock Market LIVE Updates:SUZLON ENERGY को गुजरात में विंड प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला
                                                        कंपनी को 100.8 MW के विंड प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। गुजरात में विंड प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। गुजरात में विंड प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। गुजरात ऊर्जा विकास निगम से ऑर्डर मिला है।
                                                          DECEMBER 15, 2023 / 9:50 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:शॉर्ट टर्म में इन 3 शेयरों में मिल सकता है 16% तक की रिटर्न

                                                          Nifty में स्ट्रॉन्ग ट्रेंड देखने को मिला है। कई टाइम फ्रेम पर यह लगातार हायर टॉप्स और हायर बॉटम बनाता आ रहा है। इसका ऑल-टाइम हाई मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट का संकेत देता है। वीकली चार्ट से भी बुलिश ऑउटलुक को सपोर्ट मिलता दिख रहा है। टेक्निकल इंडिकेटर्स खासकर RSI ने लगातार पॉजिटिव मोमेंटम दिखाया है। यह डेली, वीकली और मंथली इंटरवल्स पर 65 से ऊपर बना हुआ है। RSI में लगातार स्ट्रेंथ मीडियम से लॉन्ग टर्म में पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत है। निफ्टी के लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस 21,500 पर है। यह 78.6 फीसदी Fibonacci Extension लेवल है। इस लेवल को पार करने के बाद निफ्टी को 21,800 पर रेसिस्टेंस मिलेगा।

                                                          पूरी खबर यहां पढ़ें- Hot Stock : ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में आपको कर सकते हैं मालामाल, एक्सपर्ट ने इन वजहों से दी है दांव लगाने की सलाह

                                                            DECEMBER 15, 2023 / 9:28 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates: NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                            एनएसई ने मणप्पुरम फाइनेंस और सेल को 15 दिसंबर के लिए अपनी एफएंडओ प्रतिबंध सूची में जोड़ा है, जबकि इस सूची में बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को बरकरार रखा है। नेशनल एल्युमीनियम कंपनी को इस सूची से हटा दिया गया है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                              DECEMBER 15, 2023 / 9:20 AM IST

                                                              Market Open: सेंसेक्स-निफ्टी फ्रेश रिकॉर्ड हाई पर खुला

                                                              15 दिसंबर को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 268.91 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 70,796.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 95.60 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 21278.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                DECEMBER 15, 2023 / 9:02 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates:प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में दिखी बढ़त

                                                                प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 188.72 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 70,661.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 21.10 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 21203.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                  DECEMBER 15, 2023 / 8:59 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                                  जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि बाजार ने अपना उत्साह जारी रखा और फेडरल रिजर्व की नरम टिप्पणी के दम पर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके अलावा, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेज गिरावट ने निवेशकों के विश्वास में और बढ़त की। भारत के सकल घरेलू उत्पाद के पूर्वानुमान में सुधार, तेल की कीमतों में गिरावट और महंगाई को लक्ष्य तक सीमित रखने के आरबीआई के फैसले के कारण रियल्टी और आईटी के बेहतर प्रदर्शन के साथ ब्रॉडर मार्केट में भी जोरदार तेजी रही।

                                                                    DECEMBER 15, 2023 / 8:44 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates:Ather Energy में Hero MotoCorp खरीदेगी और 3% हिस्सेदारी

                                                                    हीरोमोटो कॉर्प, Ather Energy में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचना दी है कि वह Ather Energy में अतिरिक्त 3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए 140 करोड़ रुपये तक का अमाउंट खर्च होगा। वर्तमान में हीरो मोटोकॉर्प की Ather Energy में 36.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अतिरिक्त शेयर खरीदने के बाद कंपनी की Ather Energy में हिस्सेदारी बढ़कर 39.7 प्रतिशत हो जाएगी।यह डील 31 जनवरी 2024 तक पूरी होगी।

                                                                      DECEMBER 15, 2023 / 8:40 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                      रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों को देखते हुए बाजार एक हल्के ठहराव के बाद आज फिर तेजी का रुख पकड़ते दिखा। मजबूत अमेरिकी इंडेक्सों का असर हमारे बाजारों पर जारी रह सकता है और अब हमारी नजर निफ्टी में 21,500 पर है। बैंकिंग और आईटी आईटी शेयरों को प्राथमिकता देना चाहिए। दूसरे सेक्टरों में चुनिंदा शयरों पर ही दांव लगाएं। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप पैक भी इस तेजी में झूम रहे हैं। लेकिन ये ओवरबॉट दिख रहे हैं। ऐसे में ट्रेडर्स को इन शेयरों को लेकर सावधान रहने की सलाह है।

                                                                        DECEMBER 15, 2023 / 8:25 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates:PVR INOX और KFIN में ब्लॉक डील संभव

                                                                        PVR INOX में आज ब्लॉक डील संभव है। Plenty और Multiples 2% से ज्यादा हिस्सा बेच रहे हैं । करीब एक परसेंट के डिस्काउंट पर सौदा संभव है। वहीं KFIN TECH में जनरल अटलांटिक 10% तक हिस्सेदारी बेच सकता है।

                                                                          DECEMBER 15, 2023 / 8:24 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                          एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि इंडेक्स आज कंसोलीडेशन रेंज से बाहर आता दिखा है। मार्केट सेंटीमेंट मजबूत बना हुआ है। निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर टिका हुआ है। निफ्टी के लिए 21,000 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। निफ्टी हमें जल्द ही 21,400 और उसके पार जाता दिख सकता है।

                                                                            DECEMBER 15, 2023 / 8:23 AM IST

                                                                            Crude Oil:कच्चे तेल का भाव

                                                                            डॉलर में कमजोरी और 2024 की ग्रोथ आउटलुक की वजह से डिमांड में तेजी की उम्मीद के बीच कच्चे तेल के दाम में करीब 3% की तेजी दिखी। WTI क्रूड ऑयल का भाव करीब 3% बढ़कर 71 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 3% चढ़कर 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।

                                                                              DECEMBER 15, 2023 / 8:19 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                              संस्थागत निवेशकों की ओर से गुरुवार को कैश मार्केट में खरीदारी देखने को मिली। गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 3,570.07 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। जबकि, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में 553.17 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

                                                                                DECEMBER 15, 2023 / 8:18 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates:14 दिसंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख की वजह से 14 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजारों में तेजी आई। जहां सेंसेक्स 929 अंक बढ़कर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 21200 के स्तर के करीब पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 929.60 अंक या 1.34 फीसदी बढ़कर 70514.20 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 256.40 अंक या 1.23 फीसदी चढ़कर 21,182.70 पर बंद हुआ।

                                                                                  DECEMBER 15, 2023 / 8:13 AM IST

                                                                                  Stock Market LIVE Updates: सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।