Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 04, 2024 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 111 अंक चढ़ा, निफ्टी 24450 के ऊपर हुआ बंद, रियल्टी, बैंक शेयर चमके

Stock Market Highlights: सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए। आईटी और मीडिया इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी की तेजी रही

Stock Market Highlights: 2 दिनों के तेजी के बाद सीमित दायरे में बाजार नजर आया। उतार-चढ़ाव के बीच   निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद होने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी, मिडकैप इंडेक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स  110.58  अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 80,956.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10.30 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 24,467.45 के स्तर

 Stock Market Live Updates:OPEC+ की बैठक से पहले कच्चा तेल 2 परसेंट से ज्यादा उछला है। 74 डॉलर के करीब ब्रेंट कारोबार कर रहा है ।
Stock Market Live Updates:OPEC+ की बैठक से पहले कच्चा तेल 2 परसेंट से ज्यादा उछला है। 74 डॉलर के करीब ब्रेंट कारोबार कर रहा है ।
DECEMBER 04, 2024 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights: उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद हुआ बाजार

2 दिनों के तेजी के बाद सीमित दायरे में बाजार नजर आया। उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद होने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी, मिडकैप इंडेक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 110.58 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 80,956.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10.30 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 24,467.45 के स्तर पर बंद हुआ।

HDFC Life, HDFC Bank, Apollo Hospitals, NTPC, Bajaj Finserv निफ्टी का टॉप गेनर हैं। वहीं Bharti Airtel, Cipla, Bajaj Auto, Tata Motors, Adani Ports निफ्टी का टॉप लूजर हैं।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए। आईटी और मीडिया इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी की तेजी रही।

    DECEMBER 04, 2024 / 3:24 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:अदाणी ग्रुप की ओर से अधिग्रहण की खबर बेबुनियाद - STAR CEMENT

    STAR CEMENT ने अदाणी ग्रुप की ओर से अधिग्रहण की रिपोर्ट का खंडन किया है। अदाणी ग्रुप की ओर से अधिग्रहण की खबर बेबुनियाद है। कंपनी की अदाणी ग्रुप के साथ कोई चर्चा नहीं हुई। अदाणी ग्रुप के साथ किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है।

      DECEMBER 04, 2024 / 3:17 PM IST

      Stock Market LIVE Updates: गेल पर जेफरीज की राय

      विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 235 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि भारत में गैस की मांग नए उत्पादन और LNG कॉन्ट्रैक्ट्स के चलते मजबूत बनी रहेगी। कंपनी FY26 में दो प्रमुख पाइपलाइनों के कमीशन होने के बाद ट्रांसमिशन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकती है। FY24-27 के बीच 9% EBITDA CAGR का अनुमान है। अगर मार्च तक टैरिफ में बढ़ोतरी होती है, तो ट्रांसमिशन बिजनेस के फिर से मूल्यांकन की संभावना है।

        DECEMBER 04, 2024 / 2:40 PM IST

        Stock Market LIVE Updates: बजाज ऑटो के शेयरों पर दबाव, UBS ने घटाया टारगेट प्राइस

        बजाज ऑटो के शेयर पर आज दबाव है। दरअसल, बजाज ऑटो ने फ्रीडम 125 बाइक के दाम घटाए हैं, जिसके चलते शेयर में गिरावट है। यही वजह है कि ब्रोकरेज हाउस UBS ने मौजूदा भाव से 14 परसेंट नीचे के लक्ष्य दिए हैं। 5 महीने पहले फ्रीडम 125 बाइक लॉन्च हुई थी । दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकल फ्रीडम 125 है। बाइक्स के दाम `5,000-10,000 तक घटाए है।

          DECEMBER 04, 2024 / 2:28 PM IST

          Stock Market LIVE Updates: Policybazaar के शेयर 4% उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे

          ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार (Policybazaar) की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) के शेयर आज इंट्रा-डे में 4 फीसदी से अधिक उछलकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों में यह तेजी हेल्थकेयर सर्विसेज इकाई बनाने को बोर्ड की मंजूरी के चलते आई है। इस कारण पीबी फिनटेक के शेयर रॉकेट बन गए।पॉलिसीबाजार की पीबी फिनटेक के बोर्ड ने पीबी हेल्थकेयर या पीबी हेल्थकेयर सर्विसेज या मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स से मंजूर नाम से एक इकाई बनाने को मंजूरी दी है।

            DECEMBER 04, 2024 / 2:08 PM IST

            Stock Market LIVE Updates: HEG, ग्रैफाइट में जोरदार तेजी

            अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर में चीन ने कदम उठाया। अमेरिका के लिए क्रिटिकल मिनरल एक्सपोर्ट पर रोक लगाई है। सेमिकंडक्टर समेत कई अहम मिलिट्री टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल होता है। रोक के बाद HEG, ग्रेफाइट में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

              DECEMBER 04, 2024 / 1:55 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:NAZARA TECH ने LYSTO के साथ LoI साइन किया

              LYSTO के साथ LoI साइन किया है। “The Growth Protocol” लॉन्च करेगी।

                DECEMBER 04, 2024 / 1:51 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 81,150 के पार

                मिडकैप 300 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा है। निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में तेजी आई है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में खरीदारी रही। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स 81,150 के पार निकला है जबकि निफ्टी 24,550 के पार निकला है।

                  DECEMBER 04, 2024 / 1:30 PM IST

                  Stock Market Live Updates: जोमैटो पर सीएलएसए की राय

                  ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जोमैटो के शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 370 प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि अगर स्विगी के सितंबर तिमाही के नतीजों को देखें तो, उसका B2C ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) सालाना आधार पर 30% बढ़ा है, जबकि जबकि जोमैटो के Blinkit ने 122% की सालाना ग्रोथ दर्ज की है। स्विगी के क्विक कॉमर्स बिजनेस की तिमाही आधार पर ग्रोथ 24% रही, जो ब्लिंकिट की 25% ग्रोथ के बराबर है। वहीं स्विगी के फूड डिलीवरीमें तिमाही आधार पर 15% की बढ़ोतरी हुई, जबकि जोमैटो की ग्रोथ 21 फीसदी रही। क्विक कॉमर्स में जोमैटो का GOV स्विगी से 81% बड़ा है।

                    DECEMBER 04, 2024 / 1:13 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:सीमेंट सेक्टर पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                    गोल्डमैन सैक्स ने सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है, जबकि ACC पर बेचने की सलाह दी है। वहीं श्री सीमेंट, डालमिया भारत और अंबुजा सीमेंट को इसने न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि FY25 को हाल के सालों में सीमेंट सेक्टर की लाभप्रदता के लिए सबसे कमजोर साल माना जा रहा है। FY26 में मामूली सुधार की उम्मीद है। बड़ी कंपनियों के लिए यह स्थिति अच्छी है।

                      DECEMBER 04, 2024 / 12:49 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:Reliance Power के शेयर में तेजी

                      रिलायंस पावर के शेयरों में बुधवार 4 दिसंबर को तगड़ी तेजी आई और इसने अपनी 5 पर्सेंट की अपर सर्किट सीमा को छू लिया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने कंपनी के खिलाफ जारी प्रतिबंध नोटिस को वापस ले लिया है। इसके चलते रिलायंस पावर और उसकी सहायक कंपनियों (रिलायंस NU BESS को छोड़कर, जिसे पहले महाराष्ट्र एनर्जी जेनरेशन के नाम से जाना जाता था) को SECI के टेंडर में भाग लेने की इजाजत मिल गई है।

                        DECEMBER 04, 2024 / 12:37 PM IST

                        Stock Market Live Updates: सुप्रीम इंडस्ट्रीज पर जेफरीज की राय

                        ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 6,450 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में कंपनी की वॉल्यूम रिकवरी की उम्मीद इसकी राइवल कंपनियों से ज्यादा है। वॉल्यूम रिकवरी के चलते कंपनी और अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल कर सकती है। FY24-27 के बीच 22% EPS CAGR का अनुमान है।

                          DECEMBER 04, 2024 / 12:17 PM IST

                          Stock Market Live Updates:BHARTI AIRTEL ने Ericsson के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप करार किया

                          Ericsson के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप करार किया है। 4G और 5G प्रोडक्ट एक्सटेंशन के लिए Ericsson के साथ Multi-year डील किया है। Ericsson को भारत के ऑपरेशंस के लिए Multi-year का ऑर्डर दिया है।

                            DECEMBER 04, 2024 / 12:00 PM IST

                            Stock Market Live Updates: LTIMINDTREE ने VOICING.AI में स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट किया

                            VOICING.AI में स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट किया है। VOICING.AI में स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट और पार्टनरशिप का एलान किया है। कंपनी कस्टमर एंगेजमेंट प्रोसेस के लिए AI सॉल्यूशन देगी।

                              DECEMBER 04, 2024 / 11:44 AM IST

                              Stock Market Live Updates:SUZLON ENERGY ने JINDAL RENEWABLES के साथ पार्टनरशिप का विस्तार किया

                              JINDAL RENEWABLES के साथ पार्टनरशिप का विस्तार किया है। अतिरिक्त 302.4 MW विंड प्रोजेक्ट के साथ पार्टनरशिप बढ़ाया है।

                                DECEMBER 04, 2024 / 11:33 AM IST

                                Stock Market Live Updates: Nitiraj Engineers के शेयर में लगा 10% का अपरसर्किट

                                Nitiraj Engineers के शेयर रॉकेट बन गए। लगातार चार कारोबारी दिनों की तेजी के बाद एकाएक कंपनी को विमान नियामक संस्था डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से एक अप्रूवल मिला तो आज शेयर 10 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर चले गए।नीतिराज इंजीनियर्स 3 दिसंबर को एनएसई को भेजी गई जानकारी में बताया कि विमान नियामक डीजीसीए ने कंपनी को ड्रोन रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेश (RPTO) के रूप में मंजूरी दे दी है। अब कंपनी इसके आधिकारिक ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट का इंतजार कर रही है जो डाक के जरिए इसे भेजा जाएगा।

                                  DECEMBER 04, 2024 / 11:16 AM IST

                                  Stock Market Live Updates: डिफेंस शेयरों में तेजी

                                  DAC से करीब 22000 करोड़ की खरीद को मंजूरी से डिफेंस शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। GRSE 4 परसेंट से ज्यादा उछला है। साथ ही MIDHANI, BDL, मजगांव डॉक और HAL में रौनक देखने को मिल रही है।

                                    DECEMBER 04, 2024 / 11:02 AM IST

                                    Stock Market Live Updates: मुनाफे के रोडमैप से उछला स्विगी

                                    Q2 नतीजों के बाद मैनेजमेंट की ओर से मुनाफे का साफ रोडमैप आने से स्विगी में रौनक देखने को मिल रही है। शेयर करीब 3% उछला है। CNBC-आवाज़ के साथ बातचीत में क्विक कॉमर्स के भी जल्द प्रॉफिट में आने का भरोसा जताया है। उधर जोमैटो में भी 2% से ज्यादा की तेजी आई है।

                                      DECEMBER 04, 2024 / 10:45 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: सरकारी बैंक और IT में अच्छी तेजी

                                      बैकों में भी सरकारी बैंकों ने आज सबसे ज्यादा कमाल दिखाया। निफ्टी psu बैंक इंडेक्स सवा परसेंट ऊपर चढ़ा है। इंडियन बैंक और BOI में 3% का उछाल आया है। साथ ही IT और कैपिटल गुड्स शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। वहीं फार्मा और ऑटो में हल्का दबाव दिख रहा है।

                                        DECEMBER 04, 2024 / 10:42 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: जेएसडब्ल्यू इंफ्रा पर इनवेस्टेक की राय

                                        इनवेस्टेक ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 370 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी FY24-30 के दौरान 20% राजस्व और EBITDA CAGR हासिल करने की राह पर है। सरकार के आक्रामक पोर्ट प्राइवेटाइजेशन लक्ष्य नए अवसर मुहैया करा सकते हैं। कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है और इसकी प्रीमियम वैल्यूएशन वाजिब मानी गई है।

                                          DECEMBER 04, 2024 / 10:13 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:Apex Ecotech का शेयर की लिस्टिंग अच्छी एंट्री

                                          Apex Ecotech के शेयरों की आज NSE SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई और पहले ही दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल हो गया। इसके आईपीओ को ओवरऑल 457 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 73 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 138.70 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Apex Ecotech Listing Gain) मिला।

                                            DECEMBER 04, 2024 / 9:48 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:Policybazaar का बिग प्लान, हेल्थकेयर सर्विसेज सेगमेंट में एंट्री की तैयारी

                                            पॉलिसीबाजार (Policybazaar) की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) अब एक नए कारोबारी सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है। यह यह हेल्थकेयर सर्विसेज सेगमेंट में एंट्री करेगी। कंपनी के बोर्ड ने इसे लेकर 3 दिसंबर को पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी पीबी हेल्थकेयर (PB Healthcare) के सेटअप को मंजूरी दे दी। अब नई एंटिटी ने पीबी हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड या पीबी हेल्थकेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड या मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स से किसी और नाम की मंजूरी के लिए प्रक्रिया शुरूर कर दी है।

                                              DECEMBER 04, 2024 / 9:19 AM IST

                                              Market Open: बाजार की फ्लैट शुरुआत

                                              बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 59.87 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 80,911.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 18.35 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 24,475.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                DECEMBER 04, 2024 / 9:05 AM IST

                                                Market At pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त

                                                प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 220.51 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 81,064.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 59.30 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 24,516.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                  DECEMBER 04, 2024 / 8:52 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                  अनुज सिंघल ने कहा फ्लैट और निगेटिव ओपनिंग हो तो खुलते ही खरीदें। लॉन्ग की तरफ पोजीशन जोड़ने का जोन 24,350-24,400 पर है जबकि अब सभी लॉन्ग सौदों का सख्त SL 24,280 पर लगाए। पहला रजिस्टेंस 24,500-24,600 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,800-24,900 पर है। इस स्विंग में बने रहें, लॉजिकल लक्ष्य- 24,800-24,900 पर है।

                                                    DECEMBER 04, 2024 / 8:47 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                    बैंक निफ्टी नए शिखर पर जाने के संकेत दे रहा है। हाल की गिरावट में बैंक निफ्टी ने कभी भी 200 DMA को नहीं तोड़ा। बैंक निफ्टी ने ज्यादातर 20 DEMA के ऊपर ट्रेड किया। बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी खत्म, इसलिए चाल काफी नपी-तुली होगी। 1 या 2 दिन की गिरावट से ऑप्शन का लॉजिकल SL ट्रिगर नहीं होते। बैंक निफ्टी पहला रजिस्टेंस 53,000-53,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 53,500-53,800 पर है । बैंक निफ्टी में अब बड़ा सोचें। अगर FIIs की वापसी हुई तो बैंक लीड करेंगे। अब RBI से भी कुछ कदम उठाने की अपेक्षा है। 52,200 के SL के साथ लॉन्ग रहिए।

                                                      DECEMBER 04, 2024 / 8:35 AM IST

                                                      Global Market Cues:साउथ कोरिया में विवाद

                                                      साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने 40 साल में पहली बार मार्शल लॉ लगाया है। विपक्ष पर प्रशासन को पैरालाइज बनाने की कोशिश का आरोप है। सरकार और विपक्ष के बीच राष्ट्रीय बजट पर विवाद बढ़ा है। संसद के 300 में से 190 सदस्यों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया है। संसद के फैसले के बाद राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ को वापस लिया है। बाजार में साउथ कोरिया को लेकर घबराहट बढ़ी है। निवेशक लंबे समय के लिए पैसा लगाना नहीं चाहते हैं। निवेशकों का मानना लंबी अवधि के निवेश में जोखिम बढ़ा है। साउथ कोरिया का कहना है कि जरूरत पड़ने पर बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाएंगे।

                                                        DECEMBER 04, 2024 / 8:28 AM IST

                                                        Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                        इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 4.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 39,077.04 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.44 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.30 फीसदी चढ़कर 23,095.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 19,795.88 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.80 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 3,380.55 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                          DECEMBER 04, 2024 / 8:22 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: कच्चे तेल में उबाल

                                                          2 हफ्तों की ऊंचाई पर भाव पहुंचे है। क्रूड का भाव 1 दिन में 2% से ज्यादा चढ़ा है। ब्रेंट का भाव 74 के करीब पहुंचा है जबकि WTI में $70 के ऊपर कारोबार कर रहा है। अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लगाया है। OPEC+ देशों की बैठक कल होने वाली है। OPEC+ उत्पादन में बढ़ोतरी को टाल सकता है। अगले 3 महीने के लिए बढ़ोतरी को OPEC+ टाल सकता है। BofA ने कहा कि ईरान, वेनेजुएला का उत्पादन गिरा तो क्रूड $80 का होगा।

                                                            DECEMBER 04, 2024 / 8:09 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:डिफेंस शेयरों पर फोकस

                                                            HAL, GRSE जैसे डिफेंस शेयरों पर आज फोकस रहेगा। Defence Acquisition Council ने करीब 22 हजार करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को मंजूरी दी है। इनमें नेवी के लिए युद्धपोत और Advanced Light Helicopters शामिल है।

                                                              DECEMBER 04, 2024 / 8:05 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: बैंकिंग अमेंडमेट बिल लोकसभा से पास

                                                              लोकसभा में बैंकिंग अमेंडमेट बिल पास हुआ। बैंक खाते में अब एक की जगह जोड़ 4 नॉमिनी सकेंगे। डायरेक्टर के Substantial Interest की सीमा बढ़ाने का प्रावधान है।

                                                                DECEMBER 04, 2024 / 7:58 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:आज से RBI MPC की तीन दिवसीय बैठक

                                                                आज से RBI MPC की तीन दिवसीय बैठक शुरु हुई। शुक्रवार को मॉनेटरी पॉलिसी का एलान होगा। रेपो रेट कट की उम्मीद कम है लेकिन CRR कटौती फैसला का हो सकता है।

                                                                  DECEMBER 04, 2024 / 7:51 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: OPEC+ की बैठक से पहले क्रूड मजबूत

                                                                  गुरुवार को OPEC+ की बैठक से पहले कच्चा तेल 2 परसेंट से ज्यादा उछला है। 74 डॉलर के करीब ब्रेंट कारोबार कर रहा है । प्रोडक्शन कट बढ़ाने का फैसला आ सकता है। उधर सोने में भी मजबूती देखने को मिल रही है। कॉमेक्स गोल्ड का भाव 2660 डॉलर के ऊपर है।

                                                                    DECEMBER 04, 2024 / 7:51 AM IST

                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।