Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 01, 2024 / 3:42 PM IST

Closing Bell: वौलेटिलिटी के बीच हरे निशान में बंद हुआ बाजार, मिड-स्मॉलकैप शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

Closing Bell:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 31.68 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 72,271.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10.50 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 21741.90 के स्तर पर बंद हुआ।

Closing Bell: बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंदहुआ। IT, PSE, FMCG शेयरों में तेजी रही जबकि एनर्जी, रियल्टी, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। वहीं ऑटो, बैंकिंग, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा। इंट्रा-डे में निफ्टी जनवरी फ्यूचर्स 22,000 के पार निकला है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 31.68 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 72

 Stock Market LIVE Updates:
Stock Market LIVE Updates:
JANUARY 01, 2024 / 3:34 PM IST
Closing Bell: सेंसेक्स- निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर हुआ बंद
बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। IT, PSE, FMCG शेयरों में तेजी रही जबकि एनर्जी, रियल्टी, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। वहीं ऑटो, बैंकिंग, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा। इंट्रा-डे में निफ्टी जनवरी फ्यूचर्स 22,000 के पार निकला है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 31.68 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 72,271.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10.50 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 21741.90 के स्तर पर बंद हुआ।

Nestle India, Adani Enterprises, Adani Ports, Tech Mahindra और Wipro निफ्टी के टॉप गेनर रहा । वहीं Eicher Motors, Bharti Airtel, M&M, Bajaj Auto और HDFC Bank निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो हेल्थकेयर और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा जबकि बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 37,036.77 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.73 फीसदी की बढ़त लेकर 42,986.53 के स्तर पर बंद हुआ।

    JANUARY 01, 2024 / 3:30 PM IST

    TATA MOTORS DEC AUTO SALES:CV बिक्री 1% बढ़कर 34,180 यूनिट रहा

    Q3 CV बिक्री 1% बढ़कर 96,526 यूनिट पर रहा जबकि घरेलू बिक्री 76,138 यूनिट पर रहा है। CV बिक्री 1% बढ़कर 34,180 यूनिट पर रही है।

      JANUARY 01, 2024 / 3:27 PM IST

      Stock Market LIVE Updates: फोर्टिस हेल्थकेयर पर नोमुरा की राय

      नोमुरा ने फोर्टिस हेल्थकेयर पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 475 रुपये का लक्ष्य दिया है। नोमुरा के मुताबिक हॉस्पिटल सेग्मेंट का एबिटडा मार्जिन वित्त वर्ष 2023 के 16.9 फीसदी के मुकाबले बढ़ कर वित्त वर्ष 2025 तक 20.2 फीसदी तक पहुंच सकता है।नोमुरा के मुताबिक नई ब्राउनफील्ड कैपेसिटी के अगले 4 साल में शुरू होने का अनुमान है। जो कि आगे एवरेज रेवेन्यू पर ऑपरेटिंग बेड ( ARPOB) को और बढ़ाएगा।

        JANUARY 01, 2024 / 3:11 PM IST

        Stock Market LIVE Updates: लगातार चौथे साल MG Motor की सेल्स में इजाफा

        MG Motor के लिए पिछला साल 2023 काफी बेहतरीन रही। पिछले साल इसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ गई। 2023 में इसकी 56902 गाड़ियों की खुदरा बिक्री हुई जो 2022 में टोटल रिटेल सेल्स के मुकाबले 18 फीसदी अधिक रहा। वहीं पिछले साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2023 की बात करें तो यह दिसंबर में इसका रिटेल सेल्स सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ गया।

        पूरी खबर यहां पढ़ें- लगातार चौथे साल MG Motor की सेल्स में इजाफा, EV की इतनी रही हिस्सेदारी

          JANUARY 01, 2024 / 3:08 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:GMR Power के शेयर 52-वीक हाई पर


          GMR Power ने 30 दिसंबर को इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) को 228 करोड़ रुपये की कॉर्पोरेट गारंटी बढ़ा दी है। स्टॉक का 52-वीक लो 14.32 रुपये है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 3,357.19 करोड़ रुपये है। बता दें कि GMR Power and Urban Infra ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कॉर्पोरेट गारंटी को एक शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक के पक्ष में काउंटर गारंटी जारी करने और पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी GMR स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के तीन SPV (स्पेशल परपज व्हीकल) के बेनिफिट के लिए बढ़ाया गया है।

            JANUARY 01, 2024 / 2:50 PM IST
            Stock Market LIVE Updates:NMDC का दिसंबर प्रोडक्शन 24.1% बढ़कर 4.48 MT रहा
            सालाना आधार पर दिसंबर प्रोडक्शन 24.1% बढ़कर 4.48 MT रहा है जबकि दिसंबर में बिक्री 26.4% बढ़कर 4.19 MT पर रही है।
              JANUARY 01, 2024 / 2:35 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:यूटीआई एएमसी निजी बैंकों पर ओवरवेट

              इक्विटी बाजार और फंड मैनेजमेंट का 17 साल का अनुभव रखने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट कार्तिकराज लक्ष्मणन का कहना है कि यूटीआई एएमसी निजी बैंकों पर ओवरवेट है। उनका मानना है कि निजी बैंक एक ऐसा सेक्टर है जिसकी लॉन्ग टर्म ग्रोथ बैंकिंग इंडस्ट्री की तुलना में ज्यादा तेज रह सकती है। उनकी ये भी मानना है कि बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ रेट जीडापी ग्रोथ रेट की तुलना में तेज़ी से बढ़ सकती है। इस समय बैंकिंग शेयर अच्छे भाव पर मिल रहे हैं। इनकी एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है। आगे इस सेक्टर में अच्छी तेजी आ सकती है।


              पूरी खबर यहां पढ़ें- Daily Voice: जानिए इस फंड मैनेजर को IT और प्राइवेट बैंक शेयरों में क्यों नजर आ रहे कमाई के मौके

                JANUARY 01, 2024 / 2:19 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:सरकारी कंपनियों में जोरदार खरीदारी

                सरकारी कंपनियों में तूफानी तेजी कायम है। निफ्टी PSE इंडेक्स सवा परसेंट चढ़ा है। कोल इंडिया 2% के उछाल के साथ 8 साल की ऊंचाई पर पहुंचा । साथ ही NALCO, NMDC, BHEL, PFC जैसे शेयरों में भी रौनक देखने को मिल रहा है।

                  JANUARY 01, 2024 / 2:09 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: बाजार में अच्छी रिकवरी, नए शिखर पर मिडकैप इंडेक्स

                  कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी 21750 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी में भी हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। लेकिन साल के पहले कारोबारी सत्र में मिडकैप शेयरों ने कमाल दिखाया है।इंडेक्स 350 प्वाइंट से ज्यादा के उछाल के साथ नए शिखर पर पहुंचा।
                  केमिकल सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिल रहा है। GNFC में 7% से ज्यादा का उछाल आया। चंबल फर्टिलाइजर भी 2% ऊपर नजर आ रहा है। साथ ही आरती इंडस्ट्रीज, UPL और टाटा केमिकल में भी अच्छी खरीदारी रहा।

                    JANUARY 01, 2024 / 1:50 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:Godrej prop ने बंगलुरु के यशवंतपुर में जमीन खरीदी, शेयर की चाल सपाट

                    बंगलुरु के यशवंतपुर में जमीन खरीदी है। रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए 4 एकड़ जमीन जमीन खरीदी है। 7 लाख स्क्वायर फीट एरिया डेवलप होने की क्षमता है। फिलहाल Godrej prop का शेयर एनएसई पर 0.30 रुपये यानी 0.01फीसदी की गिरावट के साथ 2013.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                      JANUARY 01, 2024 / 1:43 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:बैंक निफ्टी के जनवरी में 50,000 का स्तर पार करने की उम्मीद नहीं- समीत चव्हाण

                      अगले कुछ महीनों के नजरिए से देखें तो बैंक निफ्टी के 50,000 मील का पत्थर पार करने की पूरी संभावना दिख रही है। लेकिन अब तक आई जोरदार तेजी को देखते हुए ये कहना मुश्किल है कि ये जनवरी में ही इस प्रतिमान को हासिल कर लेगा। इतनी कम अवधि में बैंक निफ्टी का 50,000 का स्तर पार करना संभव नहीं लग रहा है। ये बातें एंजेल वन के समीत चव्हाण ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कही है। यहां हम आपके लिए इस साक्षात्कार का संपादित अंश दे रहे हैं।

                      पूरी खबर यहां पढ़ें- बैंक निफ्टी के जनवरी में 50,000 का स्तर पार करने की उम्मीद नहीं, IT इंडेक्स पार कर सकता है पिछला हाई

                        JANUARY 01, 2024 / 1:23 PM IST

                        EICHER MOTORS DEC AUTO SALES: VECV बिक्री 11.1% बढ़ी

                        दिसंबर में आयशर मोटर्स की VECV बिक्री सालाना आधार पर 11.1% बढ़कर 8,026 यूनिट रहा। ट्रक, बस बिक्री 8.7% बढ़कर 237 यूनिट पर रही है। घरेलू बिक्री 11.9% बढ़कर 7,468 यूनिट रहा।

                          JANUARY 01, 2024 / 1:11 PM IST

                          MARUTI SUZUKI DEC AUTO SALES: कुल बिक्री 1.3% घटी

                          दिसंबर में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 1.3 फीसदी घटी है और यह 1.39 लाख से घटकर 1.37 लाख यूनिट रही है। एक्सपोर्ट 23% बढ़कर 26,884 यूनिट पर रहा। वहीं घरेलू PV बिक्री 6.4% घटकर 1.04 लाख यूनिट पर रहा।

                            JANUARY 01, 2024 / 12:53 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:मोतीलाल ओसवाल के पसंदीदा शेयर

                            लार्जकैप शेयरों में मोतीलाल ओसवाल को कोल इंडिया, ITC, एसबीआई, L&T, HCL टेक, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) जैसे शेयर पसंद हैं। वहीं मिडकैप में ब्रोकरेज हाउस अशोक लेलैंड, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एंजेल वन, मेट्रो ब्रांड, ग्लोबल हेल्थ, पीएनबी हाउसिंग, किर्लोस्कर ऑयल इंजन और लेमन ट्री पर बुलिश है।ब्रोकरेज ने रिपोर्ट में कहा कि तेज उछाल के बाद निफ्टी अब 12 महीने के फॉरवर्ड पी/ई के 19.6 गुना पर कारोबार कर रहा है। हालांकि यह अभी भी इसके सितंबर 2021 के उच्च स्तर से करीब प्रतिशत है।

                            पूरी खबर यहां पढ़ें- Stocks: मोतीलाल ओसवाल ने 2024 के लिए बताए अपने पसंदीदा शेयर, कहा 'नए साल में भी तेजी रहने की उम्मीद'

                              JANUARY 01, 2024 / 12:33 PM IST
                              Stock Market LIVE Updates:ASIAN PAINTS को 13.83 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला
                              कंपनी को चेन्नई GST विभाग से 13.83 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। FY17-18 के लिए `13.83 Cr का टैक्स नोटिस मिला है।
                                JANUARY 01, 2024 / 12:20 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

                                कंपनी ने 2 पर 1 बोनस शेयर देना का एलान किया है। हालांकि, अभी रिकॉर्ड डेट का एलान नहीं हुआ है. इससे पहले कंपनी ने जनवरी 2023 में एक पर एक बोनस शेयर दिया था।

                                  JANUARY 01, 2024 / 12:01 PM IST
                                  Stock Market LIVE Updates:HFCL को 1127 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला, शेयर 3% से ज्यादा उछला
                                  HFCL को 1127 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। फिलहाल HFCL का शेयर एनएसई पर 2.75 रुपये यानी 3.33 फीसदी की बढ़त के साथ 86.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                    JANUARY 01, 2024 / 11:47 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:Dr Reddy’s ने बेस्ड डेवलपमेंट स्टेज बायोटेक्नोलॉजी कंपनी, एडिटी थेरेप्यूटिक्स 6.46 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली

                                    Dr. Reddy’s Laboratories ने इजराइल बेस्ड डेवलपमेंट स्टेज बायोटेक्नोलॉजी कंपनी, एडिटी थेरेप्यूटिक्स (Edity Therapeutics) की 6.46 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। फिलहाल Dr. Reddy’s Laboratories का शेयर एनएसई पर 45.10 रुपये यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 5843 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                      JANUARY 01, 2024 / 11:34 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:Sameera Agro की लिस्टिंग सपाट

                                      समीरा एग्रो के शेयर सोमवार 1 जनवरी 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सपाट लिस्ट हुए। कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 180 रुपये था और इसके शेयर लिस्ट हुए 180 रुपये के भाव पर ही हुए। हालांकि लिस्टिंग के तुरंत बाद ही निवेशकों ने इस शेयर को बेचना शुरू कर दिया है, जिससे इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया।

                                      पूरी खबर यहां पढ़ें- Sameera Agro Listing: साल 2024 की पहली लिस्टिंग ने कराया घाटा, सपाट शुरुआत के बाद 5% लुढ़के समीरा एग्रो के शेयर

                                        JANUARY 01, 2024 / 11:26 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:L&T को बेंगलुरु सबअर्बन रेलवे प्रोजेक्ट में बड़ा ऑर्डर मिला, शेयर में दबाव

                                        एलएंडटी को बेंगलुरु सबअर्बन रेलवे प्रोजेक्ट में बड़ा ऑर्डर मिला है। रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) लिमिटेड यानि केआरआईडीई ने 30 दिसंबर को ही एलएंडटी को लैटर ऑफ एक्सेप्टेंस जारी किया है। ये लैटर सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट के 46 किलोमीटर लंबी कंका लाइन (कॉरिडोर-4) में सिविल वर्क से जुड़ा है। प्रोजेक्ट की लागत 1040 करोड़ रुपये है। फिलहाल L&T का शेयर एनएसई पर 9.35 रुपये यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 3516.60 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                          JANUARY 01, 2024 / 11:12 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:SJVN ने नया प्लांट किया शुरु, शेयर करीब 2% उछला

                                          उत्तर प्रदेश जालौन में नया प्लांट शुरू किया। 75 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट शुरू किया है। फिलहाल SJVN का शेयर एनएसई पर 1.85 रुपये यानी 2.03 फीसदी की बढ़त के साथ 92.85 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                            JANUARY 01, 2024 / 11:02 AM IST
                                            M&M DEC AUTO SALES: कुल बिक्री सालाना आधार पर 6% बढ़ी
                                            दिसंबर में एमएंडएम की कुल बिक्री सालाना आधार पर 6% बढ़कर 60,188 यूनिट रही है जबकि 68,000 यूनिट पर रहने का अनुमान लगाया गया था। कुल ट्रैक्टर बिक्री 18% घटकर 19,138 यूनिट रहा है। घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 17% घटकर 18,028 यूनिट पर आ गई है। कुल PV बिक्री 24% बढ़कर 35,174 यूनिट रहा।
                                              JANUARY 01, 2024 / 10:50 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: निफ्टी के 23,000 से 25,000 के दायरे में रहने की उम्मीद- एनालिस्ट्स

                                              नया साल 2024 शुरू हो चुका है। इसके साथ ही शेयर बाजार में इस साल भी तेजी जारी रहने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। शेयर बाजार के प्रतिभागियों का कहना है कि मार्केट्स लगातार नौवीं साल अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रख सकता है। हालांकि पिछले कुछ महीनों से बाजार में आई शानदार तेजी के चलते कई प्रतिभागी सतर्क रहने की भी सलाह दे रहे हैं। मनीकंट्रोल के मार्केट्स पोल में शामिल 35 एनालिस्ट्स और फंड मैनेजरों में से करीब आधे ने कहा कि उन्हें साल 2024 के अंत तक निफ्टी के 23,000 से 25,000 के दायरे में रहने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि इस साल 6-15 प्रतिशत रिटर्न मिलने की संभावना है।

                                              पूरी खबर यहां पढ़ें- MC Polls: नए साल 2024 में भी जारी रहेगी बुल रैली, लार्जकैप स्टॉक्स बनाएंगे सबसे अधिक पैसा

                                                JANUARY 01, 2024 / 10:41 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: Grasim ने किया नया प्लांट शुरु, शेयर 1% से ज्यादा भागा

                                                ग्रासिम ने गुजरात के भरूच में सालाना एक लाख 23 हजार टन की अतिरिक्त कैपसिटी शुरू की । कंपनी की एडवांस मटेरियल की उत्पादन क्षमता बढ़ी है। एडवांस मटेरियल उत्पादन क्षमता बढ़कर 2.46 लाख टन सालान हुई। फिलहाल Grasim का शेयर एनएसई पर 30.45 रुपये यानी करीब 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ 2165 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                  JANUARY 01, 2024 / 10:31 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:BHEL को मिला 19,400 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर 5% उछला

                                                  BHEL को NLC से 19 हजार 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का मेगा प्रोजेक्ट मिला। तालाबीरा प्रोजेक्ट के लिए बॉयलर मिला। कंपनी को टर्बाइन जेनरेटर और दूसरे EQUIPMENTS का ऑर्डर मिला है। फिलहाल BHEL का शेयर एनएसई पर 9.60 रुपये यानी करीब 5 फीसदी की बढ़त के साथ 202.90 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                    JANUARY 01, 2024 / 10:22 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:डालमिया भारत पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                                                    ब्रोकरेज फ्रर्म मोतीलाल ओसवाल डालमिया भारत पर बुलिश है और स्टॉक पर 2800 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की राय दी है। डालमिया भारत , मोतीलाल ओसवाल की 2024 की टॉप पिक है। 2031 तक क्षमता बढ़ाकर 110-130 mtpa करने की तैयारी में है। कंपनी का लॉन्ग टर्म आउटलुक उम्मीदों भरा है। नेट डेट-टू-एबिटा रेश्यो 2X से कम करने का टार्गेट है।

                                                      JANUARY 01, 2024 / 10:09 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates: Dalmia Bharat की सब्सिडियरी डालमिया सीमेंट को GST डिमांड नोटिस मिला, शेयर 2% उछला

                                                      कंपनी की सब्सिडियरी डालमिया सीमेंट को GST डिमांड नोटिस मिला है। 62.3 करोड़ रुपये के GST डिमांड नोटिस मिला है। FY 2017-18 की अवधि के लिए नोटिस मिला है। फिलहाल Dalmia Bharat का शेयर एनएसई पर 51.20 रुपये यानी 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 2325.20 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                        JANUARY 01, 2024 / 10:03 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:शॉर्ट टर्म में इन शेयरों में दिखेगा 14% तक का रिटर्न

                                                        इंडियन स्टॉक मार्केट्स के लिए दिसंबर 2023 हमेशा याद रहेगा। रिटर्न के लिहाज से यह 2003 के बाद सबसे अच्छा दिसबंर है। 2023 दिसंबर में मार्केट ने करीब 8 फीसदी रिटर्न दिया। इससे पहले 2003 में मार्केट ने दिसंबर में 16 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया था। कई पॉलिटिकल चैलेंज के बावजूद 2023 इडियन स्टॉक मार्केट के लिए शानदार रहा। बाजार के प्रमुख सूचकांकों का रिटर्न करीब 20 फीसदी रहा। इस तरह मार्केट ने लगातार 8 सालों में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। Nifty 21,800 प्वाइंट्स के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है।

                                                        पूरी खबर यहां पढ़ें- Hot Stocks Today : ये स्टॉक्स नए साल में कुछ ही हफ्तों में कर देंगे मालामाल, एक्सपर्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह

                                                          JANUARY 01, 2024 / 9:49 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की बाजार पर राय

                                                          एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि आम तौर पर एक अच्छी तेजी के बाद इस तरह की संरचनाएं ट्रेंड रिवर्सल का अलर्ट भेजती हैं। लेकिन, गुरुवार की बुल कैंडल के साथ इस पैटर्न के बनने से बाजार में रेंजबाउंड कारोबार या कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद की जा सकती है।वीकली चार्ट पर एक लॉन्ग बुल कैंडल बना जिसने पिछले सप्ताह के हाई-वेव टाइप कैंडल पैटर्न को पार कर लिया है। नागराज शेट्टी का मानना है कि यह एक सकारात्मक संकेत है।

                                                            JANUARY 01, 2024 / 9:47 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates: NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                            एनएसई ने 1 जनवरी के लिए हिंदुस्तान कॉपर को अपनी एफएंडओ प्रतिबंध सूची में शामिल किया है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                              JANUARY 01, 2024 / 9:18 AM IST

                                                              Market Open: बाजार की शुरुआत कमजोर

                                                              बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 123.41 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 72,113.91 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 25.85 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 21706 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                                JANUARY 01, 2024 / 9:04 AM IST

                                                                Market at Pre-Open:प्री-ओपनिंग में बाजार में फ्लैट शुरुआत


                                                                प्री-ओपनिंग में बाजार में फ्लैट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 30 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 72,285.61 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 25.00 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 21756.40 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                                  JANUARY 01, 2024 / 8:56 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates:BHEL को मिला 19,400 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                                                                  BHEL को NLC से 19 हजार 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का मेगा प्रोजेक्ट मिला। तालाबीरा प्रोजेक्ट के लिए बॉयलर मिला। कंपनी को टर्बाइन जेनरेटर और दूसरे EQUIPMENTS का ऑर्डर मिला है।

                                                                    JANUARY 01, 2024 / 8:46 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                    रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि कैलेंडर वर्ष के अंतिम कारोबारी सत्र में बाजार ने राहत की सांस ली और मामूली कटौती के साथ बंद हुए। शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी एक सीमित दायरे में घूमता रहा और अंत में 21,731.40 के स्तर पर बंद हुआ। इस बीच, सेक्टोरल मोर्चे पर मिलेजुले रुझान ने कारोबारियों को व्यस्त रखा। आज ऑटो और एफएमसीजी में बढ़त रही, जबकि एनर्जी, आईटी और बैंकिंग में कुछ मुनाफावसूली देखी गई। इसके अलावा, छोटे-मझोले शेयरों के उछाल ने दबाव को कम कर दिया।

                                                                    अब हमें इंडेक्स में और कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। हालिया उछाल के बाद यह कंसोलीडेशन बाजार के लिए हेल्दी होगा। उम्मीद है कि कंसोलीडेशन के दौरान किसी गिरावट की स्थिति में निफ्टी 21,300-21,500 जोन में टिका रहेगी। इस दौरान इसमें 22,150 रुपए का पोजीशनल टारगेट देखने को मिल सकता है। इस समय निवेशकों के चुनिंदा शेयरों खास कर इंडेक्स दिग्गजों पर ही फोकस करने की सलाह होगी।

                                                                      JANUARY 01, 2024 / 8:35 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:ग्रासिम, ACC के नएनए प्लांट शुरू

                                                                      ग्रासिम ने गुजरात के भरूच में सालाना एक लाख 23 हजार टन की अतिरिक्त कैपसिटी शुरू की । वहीं ACC ने भी मध्यप्रदेश में सालाना 10 लाख टन क्षमता वाला सीमेंट प्लांट शुरू किया।

                                                                        JANUARY 01, 2024 / 8:30 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates:आज आएंगे दिसंबर के ऑटो बिक्री आंकड़े

                                                                        आज दिसंबर के ऑटो बिक्री के आंकड़े आएंगे । बजाज ऑटो 25% तो TVS मोटर 30% ज्यादा बाइक्स बेच सकती है । वहीं M&M की SALES में 19% का उछाल मुमकिन है। वही टाटा मोटर्स और मारुति की बिक्री फ्लैट रह सकती है।

                                                                          JANUARY 01, 2024 / 8:29 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates: एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                          एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी 21650-21750 के दायरे में उतार-चढ़ाव के साथ साइडवेज रहा। डेली चार्ट पर इसने एक डोजी पैटर्न बनाया है जो बाजार में अनिश्चितता का संकेत है। 21750 से ऊपर के निर्णायक ब्रेकआउट या 21650 से नीचे के ब्रेकडाउन से ही बाजार की दिशा साफ होगी। अगर निफ्टी 21650 से नीचे आता है, तो फिर इसमें 21500 तक की गिरावट मुमकिन है। इसके विपरीत, अगर यह 21750 के ऊपर जाने में कामयाब होता है तो फिर इसमें 22000 का टारगेट हासिल हो सकता है।

                                                                            JANUARY 01, 2024 / 8:21 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:एसएएस के सीईओ श्रेय जैन की बाजार पर राय

                                                                            एसएएस ऑनलाइन के संस्थापक और सीईओ श्रेय जैन का कहना है कि बाजार का आगे का आउटलुक अच्छा है। भारत के फंडामेंटल्स ( (मैक्रोज़) काफी मजबूत हैं। ऐसे में निवेशकों को बेचने के बजाय खरीदने का विकल्प अपनाना चाहिए और बाजार में हर गिरावट का फायदा अच्छे शेयरों में खरीदारी के लिए करना चाहिए। ट्रेडर्स को सलाह है कि वे अपने स्टॉप-लॉस पर बारीकी से नजर रखें और जरूरत के मुताबित उसको ट्रेल करें।

                                                                              JANUARY 01, 2024 / 8:15 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates: 29 दिसंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                              साल के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार दायरे में रहा। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए । हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही । 29 दिसंबर को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 170.12 अंक या 0.23 फीसदी गिरकर 72,240.26 पर और निफ्टी 47.30 अंक या 0.22 फीसदी टूटकर 21,731.40 पर बंद हुआ। मिडकैप 366 अंक चढ़कर 46,182 पर बंद हुआ ।

                                                                                JANUARY 01, 2024 / 8:14 AM IST

                                                                                Global Market Cues:ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत

                                                                                ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट आई है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में हल्की नरमी रही थी। आज नए साल के मौके पर दुनियाभर के बाजारों में छुट्टी है। इस बीच अमेरिका क्रूड के रिकॉर्ड प्रोडक्शन से लगातार तीसरे दिन क्रूड का भाव गिरा है।

                                                                                  JANUARY 01, 2024 / 8:13 AM IST

                                                                                  Stock Market LIVE Updates: सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।