Stock Market LIVE Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि कैलेंडर वर्ष के अंतिम कारोबारी सत्र में बाजार ने राहत की सांस ली और मामूली कटौती के साथ बंद हुए। शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी एक सीमित दायरे में घूमता रहा और अंत में 21,731.40 के स्तर पर बंद हुआ। इस बीच, सेक्टोरल मोर्चे पर मिलेजुले रुझान ने कारोबारियों को व्यस्त रखा। आज ऑटो और एफएमसीजी में बढ़त रही, जबकि एनर्जी, आईटी और बैंकिंग में कुछ मुनाफावसूली देखी गई। इसके अलावा, छोटे-मझोले शेयरों के उछाल ने दबाव को कम कर दिया।
अब हमें इंडेक्स में और कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। हालिया उछाल के बाद यह कंसोलीडेशन बाजार के लिए हेल्दी होगा। उम्मीद है कि कंसोलीडेशन के दौरान किसी गिरावट की स्थिति में निफ्टी 21,300-21,500 जोन में टिका रहेगी। इस दौरान इसमें 22,150 रुपए का पोजीशनल टारगेट देखने को मिल सकता है। इस समय निवेशकों के चुनिंदा शेयरों खास कर इंडेक्स दिग्गजों पर ही फोकस करने की सलाह होगी।