Stocks: मोतीलाल ओसवाल ने 2024 के लिए बताए अपने पसंदीदा शेयर, कहा 'नए साल में भी तेजी रहने की उम्मीद'

Share Markets: घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) सिक्योरिटीज का मानना है कि शेयर बाजार में तेजी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। ब्रोकरेज का कहना है कि ग्लोबल पर लिक्विडिटी पर लगा अंकुश अब खत्म होने की ओर हैं। दुनिया के सबसे प्रमुख देशों में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ सबसे ज्यादा है। इसलिए वैल्यूएशन में हालिया तेजी के बावजूद बाजार में और तेजी के लिए उम्मीद दिखती है

अपडेटेड Jan 01, 2024 पर 12:41 PM
Story continues below Advertisement
Motilal Oswal का अनुमान है कि बाजार का मोमेंटम और पॉजिटव आउटलुक बरकरार रहेगा

Share Markets: घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) सिक्योरिटीज का मानना है कि शेयर बाजार में तेजी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। ब्रोकरेज का कहना है कि ग्लोबल पर लिक्विडिटी पर लगा अंकुश अब खत्म होने की ओर हैं। इसके अलावा मजबूत घरेलू आर्थिक माहौल, घरेलू संस्थागत और रिटेल निवेशकों की बाजार में बढ़ती हिस्सेदारी और केंद्र के स्तर पर पॉलिसी में निरतंरता की उम्मीद से बाजार का जोश हाई बने रहने की उम्मीद है। दुनिया के सबसे प्रमुख देशों में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ सबसे ज्यादा है। इसलिए वैल्यूएशन में हालिया तेजी के बावजूद बाजार में और तेजी के लिए उम्मीद दिखती है।

मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि बाजार का मोमेंटम और पॉजिटव आउटलुक बरकरार रहेगा। वहीं बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर, इंडस्ट्रियल्स, रियल एस्टेट, ऑटो और कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी जैसे सेक्टर्स का प्रदर्शन बेंचमार्के इंडेक्स से बेहतर रह सकता है। अधिक ब्याज दरें, अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट और भू-राजनीतिक संकटों ने साल 2023 को चुनौतीपूर्ण बना दिया था। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि नए साल में इनमें से कुछ चिंताओं को कम करने की उम्मीद है, खासतौर से ब्याज दरों को लेकर।

रिपोर्ट में कहा गया है, "ब्याज दरों के कई सालों के ऊंचे स्तर पर पहुंचना, भू-राजनीतिक तनाव, कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, धीमी ग्रोथ और विकसित बाजारों में मंदी का माहौल पिछले साल प्रमुख चिंताएं बनी रहीं। हालांकि भारत की मजबूत आर्थिक ग्रोथ, कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजे, मध्यम महंगाई, क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट, FII और DII फ्लो में मजबूती और रिटेल निवेशकों की बढ़ी भागीदारी ने भारतीय बाजारों को अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचाया।"


यह भी पढ़ें-एक खबर से 6% तक उछला सरकारी कंपनी BHEL का शेयर, छुआ 1 साल का नया हाई

मोतीलाल ओसवाल के पसंदीदा शेयर

लार्जकैप शेयरों में मोतीलाल ओसवाल को कोल इंडिया, ITC, एसबीआई, L&T, HCL टेक, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) जैसे शेयर पसंद हैं। वहीं मिडकैप में ब्रोकरेज हाउस अशोक लेलैंड, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एंजेल वन, मेट्रो ब्रांड, ग्लोबल हेल्थ, पीएनबी हाउसिंग, किर्लोस्कर ऑयल इंजन और लेमन ट्री पर बुलिश है।

ब्रोकरेज ने रिपोर्ट में कहा कि तेज उछाल के बाद निफ्टी अब 12 महीने के फॉरवर्ड पी/ई के 19.6 गुना पर कारोबार कर रहा है। हालांकि यह अभी भी इसके सितंबर 2021 के उच्च स्तर से करीब प्रतिशत है। इसके अलावा, मार्केट कैपिटलाइजेशन-जीडीपी रेशियो 124 प्रतिशत है। मोतीलाल को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 या 2025 में नॉमिनल जीडीपी क्रमश: 8.2 फीसदी या 10.1 प्रतिशत रह सकती है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।