Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 11, 2024 / 3:40 PM IST

Closing Bell: वौलेटिलिटी के बीच हरे निशान में बंद हुआ बाजार, ऑटो शेयर चमके

Closing Bell:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 63.47 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 71,721.18 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 28.50 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 21647.20 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell: निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिला। एनर्जी, ऑटो, इंफ्रा शेयरों में तेजी रही जबकि स्मॉलकैप, ऑटो इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। IT, FMCG, मेटल शेयरों पर दबाव रहा। Hero MotoCorp, Bajaj Auto, Reliance Industries, Axis Bank और BPCL निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वही  Infosys, Dr Reddy

 Stock Market LIVE Updates
Stock Market LIVE Updates
JANUARY 11, 2024 / 3:37 PM IST
Closing Bell: वौलेटिलिटी के बीच हरे निशान में बंद हुआ बाजार
निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिला। एनर्जी, ऑटो, इंफ्रा शेयरों में तेजी रही जबकि स्मॉलकैप, ऑटो इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। IT, FMCG, मेटल शेयरों पर दबाव रहा।
Hero MotoCorp, Bajaj Auto, Reliance Industries, Axis Bank और BPCL निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वही Infosys, Dr Reddy's Laboratories, SBI Life Insurance, HUL और L&T निफ्टी का टॉर लूजर रहा।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो आज सभी सेक्टर में मिलाजुला कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं आईटी इंडेक्स0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं ऑटो, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिला।
वहीं ब्रॉडर मार्केट ने आज आउटपरफॉर्म किया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 63.47 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 71,721.18 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 28.50 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 21647.20 के स्तर पर बंद हुआ।
    JANUARY 11, 2024 / 3:32 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:BHARTI AIRTEL पर एचएसबीसी की राय

    एचएसबीसी ने भारती एयरटेल पर रेटिंग को घटाकर होल्ड रेटिंग दी है। हालांकि उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1020 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 1,125 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसका ग्रोथ ड्राइवर बना हुआ है। एआरपीयू बढ़ेगा। मोबाइल में बाजार हिस्सेदारी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस समय स्टॉक का वैल्यूएशन उचित लग रहा है। मोबाइल टैरिफ बढ़ोतरी और कैपेक्स कम होने से कंपनी को फायदा हो सकता है।

      JANUARY 11, 2024 / 3:15 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:Coforge पर Morgan Stanley की राय

      मॉर्गन स्टैनली ने Coforge परओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 7200 रुपये का टारगेट दिया है। मिडकैप आईटी की सबसे पसंदीदा कंपनी है। फोक्स्ड और ट्रांसफॉर्म हो चुके Coforge के बाद विस्तार के संकेत दिए है। दूसरी कंपनियों के मुकाबले आय ग्रोथ लंबी अवधि के लिए सही हो सकता है। FY24-26 के दौरान EBIT मार्जिन में 190 बेसिस प्वॉइंट के सुधार की संभावनाहै। मजबूत आय ग्रोथ और मजबूत FCF कन्वर्जन जारी रखने की क्षमता है। डील TCV की तिमाही रन रेट 300 मिलियन डॉलर पर जोकि ग्रोथ के लिए अहम है।

        JANUARY 11, 2024 / 3:01 PM IST
        Stock Market LIVE Updates:निफ्टी ऑटो इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
        निफ्टी ऑटो इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। BSE स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी एनर्जी इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। इसबीच रिलायंस ग्रुप का मार्केट कैप 20 Lk Cr के पार निकला है।
          JANUARY 11, 2024 / 2:43 PM IST
          HDFC AMC Q3: मुनाफा 32.2% बढ़ा,आय 20% बढ़ी
          तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 369 करोड़ रुपये से बढ़कर 488 करोड़ रुपये पर रहा है। कंसो आय 559.6 करोड़ रुपये से बढ़कर `671.3 करोड़ रुपये पर रहा। तीसरी तिमाही में मुनाफा 32.2% बढ़ा है जबकि आय 20% बढ़ी है।
            JANUARY 11, 2024 / 2:22 PM IST

            tock Market LIVE Updates:EaseMyTrip के शेयरों में जोरदार उछाल

            EaseMyTrip के शेयरों में 11 जनवरी को 17 प्रतिशत तक की जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। भारत-मालदीव के बीच पैदा हुए विवाद में अचानक हीरो बनकर उभरी EaseMyTrip ने नई सब्सिडियरी ईजमाय ट्रिप इंश्योरेंस ब्रोकर प्राइवेट लिमिटेड (EaseMyTrip Insurance Broker Private Limited) के साथ इंश्योरेंस सेक्टर में कदम रखा है।

            पूरी खबर यहां पढ़ें- EaseMyTrip के शेयरहोल्डर्स को तगड़ा मुनाफा, फटाक से 17% तक भागा शेयर

              JANUARY 11, 2024 / 2:08 PM IST

              Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

              आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 21700, 21750 और 21800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 21600, 21550 और 21500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 47700, 47800 और 47900 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 47500, 47400 और 47300 के स्तर पर नजर आये।

                JANUARY 11, 2024 / 1:53 PM IST

                GTPL HATHWAY Q3: मुनाफा सालाना आधार पर 37.5 करोड़ रुपये से घटकर 23.6 करोड़ रुपये पर रहा

                Q3 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 37.5 करोड़ रुपये से घटकर 23.6 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 685.6 करोड़ रुपये से बढ़कर `850.8 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA 112.1 करोड़ रुपये से बढ़कर `120.6 करोड़ रुपये पर रहा। मार्जिन 16.3% से घटकर 14.2% पर रहा।

                  JANUARY 11, 2024 / 1:40 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:रिलायंस इंडस्ट्रीज पर ब्रोकरेजेज फर्मों की राय


                  गोल्डमैन सैक्स ने उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या, टेक्निकल कारोबार में तेजी और ऑयल एंड केमिकल कारोबार में तेजी को देखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज की "buy" कॉल बनाए रखी है। जिसके बाद इस हेवीवेट स्टॉक में जोरदार तेजी आई है। वहीं जेफरीज ने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक को 3,125 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदने' की सलाह दी है। अपनी पिछली रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने स्टॉक की रेटिंग बरकरार रखते हुए कंपनी के अच्छे वैल्यूशन पर प्रकाश डाला था।

                  पूरी खबर यहां पढ़ें- RIL share price : नए हाई पर रिलायंस के शेयर, गोल्डमैन सैक्स और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को अभी और तेजी की उम्मीद

                    JANUARY 11, 2024 / 1:24 PM IST
                    Stock Market LIVE Updates:M&M ने XUV400 PRO EV लॉन्च की
                    कंपनी ने XUV400 PRO EV लॉन्च की है। XUV400 PRO EV की कीमत `15.49 Lk से शुरू की है। XUV400 PRO EV की बुकिंग कल से शुरू होगी।
                      JANUARY 11, 2024 / 1:10 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:Bank of India पर Morgan Stanley की राय

                      मॉर्गन स्टैनली ने बैंक ऑफ इंडिया पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 135 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि तिमाही आधार पर ग्रॉस लोन ग्रोथ 4% के साथ मजबूत रहा जबकि घरेलू लोन ग्रोथ में तिमाही आधार पर 5% की ग्रोथ है। घरेलू लोन टू डिपॉजिट रेश्यो तिमाही आधार पर सुधरकर 3% पर रहा।

                        JANUARY 11, 2024 / 12:57 PM IST
                        Stock Market LIVE Updates:VEDANTA-CAIRN OIL & GAS ने FDP दिया
                        VEDANTA-CAIRN OIL & GAS ने FDP दिया है। गुजरात में गैस प्रोडक्शन शुरू करने के लिए FDP दिया है।
                          JANUARY 11, 2024 / 12:39 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:सफारी इंडस्ट्रीज 15 जनवरी को करेगी बैठक, शेयर 1% से ज्यादा उछला

                          सफारी इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसके बोर्ड की आगामी 15 जनवरी को बैठक होगी। इस बैठक में प्रेफरेंशियल आधार पर एक या अधिक व्यक्तियों को सिक्योरिटीज जारी करके फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा। बोर्ड यह फंड जुटाने के लिए सदस्यों की मंजूरी भी मांगेगा। फिलहाल Safari Industries का शेयर एनएसई पर 33.10 रुपये यानी 1.82 फीसदी की बढ़त के साथ 1919.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                            JANUARY 11, 2024 / 12:28 PM IST
                            Stock Market LIVE Updates:UNICHEM LAB को US FDA से Doxazosin Tablets की अर्जी को ANDA मंजूरी मिली, शेयर में बढ़त
                            US FDA से Doxazosin Tablets की अर्जी को ANDA मंजूरी मिली है। Doxazosin Tablets हाइपरटेंशन, लोवर ब्लड प्रेशर की दवा है। फिलहाल UNICHEM LAB का शेयर एनएसई पर 5.85 रुपये यानी 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 470.05 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                              JANUARY 11, 2024 / 12:21 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:ZOMATO पर एचएसबीसी की राय

                              एचएसबीसी ने जोमैटो पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 150 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि 2023 में बेहद मजबूत कारोबार के बाद अब अपेक्षाकृत मंद कारोबार की उम्मीद है। स्टॉक परफॉर्मेंस भी 2024 में अपेक्षाकृत कम रहने की उम्मीद है।
                              फिर भी, लॉन्गटर्म के नजरिये इसमें निवेश करना चाहिए।

                                JANUARY 11, 2024 / 11:51 AM IST
                                Stock Market LIVE Updates: भारतीय फाइनेंशियल सेक्टर आज बेहतर स्थिति में- RBI गवर्नर
                                BFSI समिट 2024 में RBI गवर्नर ने कहा कि भारतीय फाइनेंशियल सेक्टर आज बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है। फाइनेंस सेक्टर ने कई चुनौतियों का सामना किया है। रेगुलेशन और सुपरविजन काफी मजबूत किया गया है। हमने कोविड, वॉर जैसे कई संकटों का सामना किया है।
                                  JANUARY 11, 2024 / 11:38 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:Polycab India के शेयरों में 20% की तगड़ी गिरावट

                                  पॉलीकैब में 20% से ज्यादा की भारी गिरावट देखने को मिली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने दिसंबर में उसके कई परिसरों और ऑफिसों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। नए साल 2024 की शुरुआत से ही पॉलीकैब इंडिया के शेयर दबाव में हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक दिन पहले 10 जनवरी को एक बयान जारी कर बताया एक केबल और वायर बनाने वाली कंपनी के ऑफिसों में तलाशी की बात कही। CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह कंपनी पॉलीकैब इंडिया है।

                                  पूरी खबर यहां पढ़ें- Polycab India के शेयरों में 20% की तगड़ी गिरावट, इनकम टैक्स छापे में मिली ₹1000 करोड़ की "बेहिसाब कैश बिक्री" की जानकारी

                                    JANUARY 11, 2024 / 11:25 AM IST
                                    Stock Market LIVE Updates:SpiceXpress ने STAR AIR के साथ करार किया
                                    SpiceXpress ने STAR AIR के साथ करार किया है। STAR AIR के 9 एयरक्राफ्ट फ्लीट के लिए पार्टनरशिप करार किया है। SpiceXpress, STAR AIR के 9 एयरक्राफ्ट के फ्लीट में BELLY SPACE क्षमता मैनेज करेगी। फिलहाल SPICEJET का शेयर एनएसई पर 0.28 रुपये यानी 0.40 पीसदी की बढ़त के साथ 65.70 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                      JANUARY 11, 2024 / 11:21 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:BANK OF INDIA पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                      मॉर्गन स्टैनली ने बैंक ऑफ इंडिया पर ओवरवेट कॉल दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 135 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बैंक की ग्रॉस लोन ग्रोथ तिमाही आधार पर 4% पर मजबूत रही। बैंक की ग्रॉस लोन ग्रोथ मुख्य रूप से तिमाही आधार पर 5% की घरेलू लोन ग्रोथ से प्रेरित है। जबकि ओवरसीज बुक तिमाही आधार पर 0.6% नीचे रही। वहीं घरेलू लोन-टू-डिपॉजिट रेशियो तिमाही दर तिमाही 3% सुधरकर 79% हो गया।

                                        JANUARY 11, 2024 / 10:59 AM IST

                                        AJMERA REALTY Q3 UPDATE: Q3 में सेल्स वैल्यू 98% बढ़ा

                                        Q3 में सेल्स वैल्यू 98% बढ़कर `253 करोड़ रुपये पर रहा जबकि Q3 कलेक्शन 30% बढ़कर `151 करोड़ रुपये पर रहा। कंपनी ने मुंबई के वर्सोवा में रेजिडेंशियल रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट खरीदाहै।

                                          JANUARY 11, 2024 / 10:36 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:BHARTI AIRTEL पर एचएसबीसी की राय

                                          एचएसबीसी ने भारती एयरटेल पर रेटिंग को घटाकर होल्ड रेटिंग दी है। हालांकि उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1020 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 1,125 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसका ग्रोथ ड्राइवर बना हुआ है। एआरपीयू बढ़ेगा। मोबाइल में बाजार हिस्सेदारी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस समय स्टॉक का वैल्यूएशन उचित लग रहा है। मोबाइल टैरिफ बढ़ोतरी और कैपेक्स कम होने से कंपनी को फायदा हो सकता है।

                                            JANUARY 11, 2024 / 10:21 AM IST

                                            Gold Price: सोने में नरमी

                                            वहीं सोने में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। एक्सिनिटी ग्रुप के हान टैन का कहना है कि अगर सीपीआई के आंकड़े बाजार की से ज्यादा रहते हैं, तो शायद फेड को दरों में कटौती के फैसले में देरी करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसके चलते सोने पर दबाव बन सकता है। हालांकि, अमेरिकी में अवस्फीति (disinflation) के जोर पकड़ने के संकेत के चलते शॉर्ट टर्म में हाजिर बाजार में सोने का भाव 2,100 डॉलर के करीब पहुंच सकता है।

                                              JANUARY 11, 2024 / 9:55 AM IST
                                              Stock Market LIVE Updates:SHYAM METALICS ने दिसंबर स्टील बिक्री 51% बढ़कर 2.49 लाख टन रहा
                                              दिसंबर स्टील बिक्री सालाना आधार पर 51% बढ़कर 2.49 लाख टन रही है। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर Q3 स्टील बिक्री 27% बढ़कर 6.45 लाख टन पर रहा। Q3 रियलाइजेशन 6% घटकर 32,827 पर आ गया है।
                                                JANUARY 11, 2024 / 9:49 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की बाजार पर राय

                                                एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी ने कहा, "तकनीकी रूप से, यह पैटर्न निचले स्तर पर नए सिरे से खरीदारी आने और 21,500 के स्तर के तत्काल सपोर्ट के फॉल्स डाउन साइड ब्रेकआउट का संकेत देता है।" उन्होंने आगे कहा पिछले कुछ सत्रों में 21,550 पर स्थित 10-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के तत्काल सपोर्ट से नीचे बंद होने के बाद, निफ्टी में कोई तेज फॉलो-थ्रू कमजोरी/निर्णायक निगेटिव ब्रेकआउट देखने को नहीं मिला है और निचले स्तरों से इसने स्मार्ट तरीके से वापसी की है। उनका मानना है कि यह एक सकारात्मक संकेत है। नागराज का मानना है कि पिछले दो कारोबारी सत्रों की मामूली गिरावट के बाद निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान बदल गया है। निफ्टी के अब अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 21,750-21,850 के स्तर के आसपास स्थित अगले रजिस्टेंस की तरफ बढ़ता दिख सकता है। इसके लिए 21,450 के स्तर के आसपास तत्काल सपोर्ट है।

                                                  JANUARY 11, 2024 / 9:27 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:बड़ी केबल कंपनी पर IT का एक्शन

                                                  इनकम टैक्स विभाग ने एक बड़ी वायर और केबल कंपनी के खातों में करीब 1000 करोड़ रुपये की गड़बड़ी पाई । 22 दिसंबर को 50 ठिकानों पर छानबीन हुई थी । कल रात पॉलीकैब ने सफाई दी थी और कहा टैक्स चोरी की खबरें अफवाह है। IT विभाग का पूरा सहयोग किया।

                                                    JANUARY 11, 2024 / 9:22 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                    एनएसई ने 11 जनवरी के लिए इंडस टावर्स, पीवीआर आईनॉक्स और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को अपनी F&O प्रतिबंध सूची में शामिल किया है। वहीं, बलरामपुर चीनी मिल्स, बंधन बैंक, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडिया सीमेंट्स, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, पीरामल एंटरप्राइजेज और सेल को इस सूची में बरकरार रखा है। जबकि, डेल्टा कॉर्प और जीएनएफसी (गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स) को इस सूची से हटा दिया गया है।

                                                      JANUARY 11, 2024 / 9:19 AM IST

                                                      Market Opens:सेंसेक्स 280 अंक चढ़ा, निफ्टी 21700 के ऊपर खुला

                                                      11 जनवरी को भारतीय बाजार की शुरुआत पॉजिटीव नोट के साथ हुई। निफ्टी 21700 के आसपास खुला। 09: 16बजे के आसपास सेंसेक्स 242.3 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 71,902.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 78.00 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 21700 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                        JANUARY 11, 2024 / 9:16 AM IST
                                                        Stock Market LIVE Updates:SPICEJET के वारंट, शेयर इश्यू को शेयरधारकों की मंजूरी
                                                        वारंट, शेयर इश्यू को शेयरधारकों की मंजूरी मिली है। PREF BASIS पर वारंट, शेयर इश्यू को शेयरधारकों ने मंजूरी दी है।
                                                          JANUARY 11, 2024 / 9:10 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:11 जनवरी को आने वाले नतीजे

                                                          आज 11 जनवरी 2024 को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, 5पैसा कैपिटल, एजीआई इंफ्रा, फंडवाइज़र कैपिटल (इंडिया), जीटीपीएल हैथवे, गुजरात होटल्स, केनवी ज्वेल्स, लॉन्गव्यू टी कंपनी, मर्करी ट्रेड लिंक्स, प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया, प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज, क्वासर इंडिया , राजू इंजीनियर्स, सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, शेखावाटी पॉली-यार्न और विजय टेक्सटाइल्स के 31 दिसंबर 2023 को खत्म हुए तिमाही के नतीजे आने वाले हैं जिनपर बाजार की नजर रहेगी।

                                                            JANUARY 11, 2024 / 9:04 AM IST

                                                            Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                            प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 305.58 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 71,963.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 166.10 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 21767.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                              JANUARY 11, 2024 / 8:59 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates:शेयरखान के जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                                              शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी में आज काफी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। इसमें ऊपर-नीचे दोनों तरफ बेतहाशा उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि, बुल्स अपने सपोर्ट जोन का बचाव करने में कामयाब रहे। कारोबार के अंत में निफ्टी करीब 74 अंक ऊपर हरे निशान में बंद हुआ। डेली चार्ट से पता चलता है कि निफ्टी ने 21500 - 21460 के सपोर्ट जोन को बनाए रखा है। यहां इसके फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट लेवल और 20-डे मूविंग (21489) एवरेज के रूप में अहम सपोर्ट है।इस अहम सपोर्ट जोन के पास से निफ्टी में फिर से खरीदारी लौटी है। इसके अलावा ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर ने भी एक पॉजिटिव क्रॉसओवर शुरू कर दिया है जो एक पॉजिटिव संकेत है। इस तरह देखें तो प्राइस और मोमेंटम दोनों इंडीकेटर तेजी के संकेत दे रहे हैं। ऊपर की ओर निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21730-21750 पर दिख रहा है। जबकि 21520-21500 पर इसके लिए पहला सपोर्ट दिख रहा है।

                                                                JANUARY 11, 2024 / 8:44 AM IST

                                                                Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,636 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,689 और 21,763 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,496 फिर 21,450 और 21,377 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

                                                                बैंक निफ्टी

                                                                निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 47,399 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 47,520 और 47,678 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 47,107 फिर 47,010 और 46,852 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

                                                                  JANUARY 11, 2024 / 8:42 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                  विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कल दूसरे दिन भी बड़ी बिकवाली देखने को मिली. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में खरीदारी की है। FIIs ने कल कैश मार्केट में 1721.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। जबकि DIIs ने कल कैश मार्केट में 2080.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

                                                                    JANUARY 11, 2024 / 8:41 AM IST

                                                                    Crude Oil: क्रूड में नरमी

                                                                    अमेरिका में इन्वेंट्री बढ़ने से कच्चे तेल पर कल दबाव देखने को मिला. क्रूड ऑयल के दाम में कल करीब 1% से ज्यादा की गिरावट दिखी। इसके बाद WTI क्रूड का भाव 71 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 72 डॉलक प्रति बैरल के करीब है। हालांकि, अमेरिका में EIA के आंकड़े जारी होने से पहले क्रूड के दाम में कल तेजी देखने को मिल रही थी।

                                                                      JANUARY 11, 2024 / 8:21 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                      प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि निफ्टी ज्यादातर समय 21,470-21,560 के दायरे में रहा और कारोबार के आखिरी घंटे में दिग्गज शेयरों में अचानक आई तेजी ने इंडेक्स को 73.85 अंकों की बढ़त के साथ 21,618.70 पर बंद होने में मदद की। अगल-अलग सेक्टरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो मीडिया 3.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबारी सत्र के अंत में दिन का टॉप परफॉर्मर रहा। जबकि एफएमसीजी सेक्टर पर दबाव देखने को मिला। मेटल और आईटी शेयरों में भी खरीदारी का जोर देखने को मिला। 21,470 के साथ-साथ 21डीएमए के अपने डबल सपोर्ट को फिर हिट करके निफ्टी ने एक पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। ये तेजी का संकेत है और वर्तमान अपट्रेंड के बहाल रहने की ओर इशारा कर रहा है। निफ्टी के लिए 21,430-21,470 के जोन में मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, इसके लिए 21,725-21,750 पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                        JANUARY 11, 2024 / 8:06 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates:10 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                        10 जनवरी को लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए । कारोबार के अंत में सेंसेक्स 271.50 अंक या 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 71,657.71 पर और निफ्टी 73.90 अंक या 0.34 फीसदी चढ़कर 21,618.70 पर बंद हुआ है। कल लगभग 1772 शेयर बढ़े । वहीं, 1495 शेयर गिरे । जबकि 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ ।

                                                                          JANUARY 11, 2024 / 8:01 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates:आज आएंगे इंफोसिस और TCS के नतीजे

                                                                          आज IT दिग्गज TCS और इंफोसिस के नतीजे आएंगे। इंफोसिस का डॉलर रेवेन्यू करीब 2 परसेंट घट सकता है। कॉन्सेंट करेंसी पर भी दबाव संभव है। वहीं TCS का डॉलर रेवेन्यू फ्लैट रह सकता है। मार्जिन में हल्का सुधार संभव है। दोनों कंपनियों की मैनेजमेंट कमेंट्री पर बाजार की नजर रहेगी।

                                                                            JANUARY 11, 2024 / 7:58 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:फीनिक्स मिल्स, BOI के अच्छे Q3 अपडेट

                                                                            तीसरी तिमाही के लिए Phoenix Mills ने अच्छे अपडेट पेश किए। ग्रॉस रिटेल कलेक्शन में 30 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। वही Bank of India के Q3 ग्रॉस एडवांसेज में साढ़े 11 परसेंट का उछाल आया। ग्लोबल डिपॉजिट में भी करीब 9 परसेंट का इजाफा हुआ।

                                                                              JANUARY 11, 2024 / 7:57 AM IST

                                                                              Global Market Cues: ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत

                                                                              ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। NIKKEI में डेढ़ परसेंट का उछाल आया जबकि गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है। रिटेल महंगाई के आंकड़ों से पहले कल अमेरिकी INDICES में अच्छी तेजी रही । नैस्डैक सबसे ज्यादा पौना परसेंट चढ़ा था।

                                                                                JANUARY 11, 2024 / 7:56 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates:सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।