Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 03, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 721 अंक टूटा, निफ्टी 24000 पर हुआ बंद, आईटी, फार्मा, बैंक शेयरों में रहा दबाव

Stock Market Highlights:Wipro, ICICI Bank, HDFC Bank, Tech Mahindra और Adani Ports निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं ONGC, Tata Motors, SBI Life Insurance, Titan Company और SBI निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

Stock Market Highlights:2 दिनों की तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। IT, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा। तेल-गैस, PSE, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 720.60 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 79,223.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्

Stock Market Live Updates: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ONGC में खरीदारी की सलाह दी है और लेकिन इसका टारगेट प्राइस पहले के 410 रुपये से घटाकर 385 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
Stock Market Live Updates: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ONGC में खरीदारी की सलाह दी है और लेकिन इसका टारगेट प्राइस पहले के 410 रुपये से घटाकर 385 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
JANUARY 03, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए

2 दिनों की तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। IT, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा। तेल-गैस, PSE, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 720.60 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 79,223.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 183.90 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 24,004.75 के स्तर पर बंद हुआ।

बैंक, कैपिटल गुड्स, आईटी, फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं ऑयल एंड गैस, मीडिया शेयर 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ जबकि मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

Wipro, ICICI Bank, HDFC Bank, Tech Mahindra और Adani Ports निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं ONGC, Tata Motors, SBI Life Insurance, Titan Company और SBI निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

    JANUARY 03, 2025 / 3:15 PM IST

    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24000, 24100 और 24200 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24000, 23900 और 23800 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51500, 51600 और 51700 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51200, 51100 और 51000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

      JANUARY 03, 2025 / 2:54 PM IST

      Stock Market Live Updates: JM Financial Services की सोनी पटनायक की निफ्टी पर राय

      JM Financial Services की सोनी पटनायक ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि आज इंडेक्स 24200 के लेवल पर थोड़ा प्रॉफिट बुकिंग का सामना कर रहा है। आज हमें लगता है कि थोड़ा रेंजबाउंड रह सकता है। इसमें 24000 पर एक अच्छा सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी वहां तक आता है इसमें फिर से खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 24000 के सपोर्ट के पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें पहला रेजिस्टेंस 24200 के आस-पास नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर सस्टेन करता है तो उसके बाद निफ्टी में 24500 के लेवल भी नजर आ सकते हैं। ये थोड़ा सा पोजीशनल ट्रेड रहेगा लेकिन आज यहां पर जो डिक्लाइन नजर आ रहा है वहां पर खरीदारी करने की सलाह होगी।

        JANUARY 03, 2025 / 2:47 PM IST

        Stock Market Live Updates:KEC INTL को इंटरनेशनल T&D कारोबार के लिए ऑर्डर मिला

        इंटरनेशनल T&D कारोबार के लिए ऑर्डर मिला है। US और UAE से `1,097 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

          JANUARY 03, 2025 / 2:34 PM IST

          Stock Market Live Updates:साल 2024 में 268 IPOs की लिस्टिंग कराई गई- एनएसई

          NSE ने कहा कि 2024 में एशिया में सबसे ज्यादा IPO लिस्ट हुए है। 2024 में IPO के जरिए रिकॉर्ड रकम जुटाए गए है। साल 2024 में 268 IPOs की लिस्टिंग कराई गई है।2024 में 268 IPOs से `1.67 Lk Cr जुटाए गए है।

            JANUARY 03, 2025 / 2:21 PM IST

            Stock Market Live Updates:ONGC और OIL इंडिया में तेजी

            क्रूड के 76 डॉलर के करीब पहुंचने से ONGC में 6% से ज्यादा का उछाल आया है। जैफरीज ने ONGC में BUY रेटिंग कायम रखी है। वहीं OIL दो दिन में करीब 10% चढ़ा है।

              JANUARY 03, 2025 / 1:46 PM IST

              Stock Market Live Updates:PNB पर मॉर्गनस्टैनली की राय

              मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को अंडरवेट की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 95 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एनालिस्ट्स ने दिसंबर तिमाही के शुरुआती अपडेट को पॉजिटिव माना है, लेकिन घरेलू CD अनुपात 72% पर स्थिर है, जो सिस्टम से कम है।

                JANUARY 03, 2025 / 1:21 PM IST

                Stock Market Live Updates:आयशर मोटर्स पर सिटी की राय

                ब्रोकरेज फर्म सिटी ने आयशर मोटर्स के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 5,350 रुपये प्रति शेयर रखा है। रिपोर्ट में दिसंबर में मजबूत वॉल्यूम की ओर इशारा किया गया है, जो त्योहारी सीजन के बाद इनवेंट्री में सुधार का संकेत है।

                  JANUARY 03, 2025 / 1:03 PM IST

                  Stock Market Live Updates:पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) पर एचएसबीसी की राय

                  ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर को होल्ड की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 3,800 रुपये तय किया है, जो पहले ₹4,000 था। रिपोर्ट के अनुसार, Pyroxasulfone की कमजोर स्थिति के कारण एक्सपोर्ट ग्रोथ जोखिम में है। कंपनी का कोर बिजनेस सुस्त है, जबकि न्यू बिजनेस अभी आकार ले रहा है।

                    JANUARY 03, 2025 / 12:47 PM IST

                    Stock Market Live Updates:Capital Infra Trust InvIT का प्राइस बैंड तय

                    इंफ्रा इंवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिस्टिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है। कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू अगले हफ्ते 7 जनवरी को खुलेगा। बता दें कि यह इश्यू खुदरा निवेशकों यानी कि 2 लाख रुपये से कम के निवेश के लिए नहीं है। सफलतापूर्व बिडिंग के बाद इसके यूनिट्स की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। यह आईपीओ 1,578.00 करोड़ रुपये का है जिसके तहत नए यूनिट्स जारी होंगे और मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए अपनी हिस्सेदारी भी हल्की करेंगे।

                      JANUARY 03, 2025 / 12:33 PM IST

                      Stock Market Live Updates:मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया की बाजार पर राय

                      मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,400, 24,600 पर रजिस्टेंस और 24,000, 23,800 पर सपोर्ट है। 24,000 के निकट सपोर्ट के साथ गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें, 24,400/24,600 जोन को लक्ष्य बनाएं।चंदन तापड़िया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,000, 52,300 पर रजिस्टेंस और 51,000, 50,750 पर सपोर्ट है। 51,000 के निकट सपोर्ट के साथ गिरावट पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 52,000/52,300 जोन को टारेगट बनाएं।

                        JANUARY 03, 2025 / 12:11 PM IST

                        Stock Market Live Updates: पेट्रोनेट एलएनजी पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                        मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को इक्वल-वेट की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हालिया नियामक हस्तक्षेपों की चिंताएं ज्यादा मानी जा रही हैं। कंपनी के 5 MTPA क्षमता को अनुबंधित करने की जानकारी से निकट भविष्य में सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं। भारत के LNG आयात में बढ़ोतरी और Dahej टर्मिनल की बेहतर कनेक्टिविटी इसे आकर्षक बनाती है।

                          JANUARY 03, 2025 / 11:58 AM IST

                          Stock Market Live Updates:आयशर मोटर्स पर सिटी की राय

                          ब्रोकरेज फर्म सिटी ने आयशर मोटर्स के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 5,350 रुपये प्रति शेयर रखा है। रिपोर्ट में दिसंबर में मजबूत वॉल्यूम की ओर इशारा किया गया है, जो त्योहारी सीजन के बाद इनवेंट्री में सुधार का संकेत है।

                            JANUARY 03, 2025 / 11:42 AM IST

                            Stock Market Live Updates:GODREJ AGROVET ने नया प्रोडक्ट Godrej Pride Hog लॉन्च किया

                            नया प्रोडक्ट Godrej Pride Hog लॉन्च किया है। एनिमल फीड सेगमेंट में नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है।

                              JANUARY 03, 2025 / 11:41 AM IST

                              Stock Market Live Updates:बजाज फाइनेंस में यहां से 20% की बढ़त मुमकिन- पराग ठक्कर

                              Fort Capital के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि ट्रंप इफेक्ट, बॉन्ड यील्ड में बढ़त और डॉलर में मजबूती के चलते भारत में डोमेस्टिक स्क्लिकल्स पर दबाव देखने को मिला है। इस करेक्शन में खरीदारी को मौके दिख रहे हैं। बैंकिंग और फाइनेंस में खरीदारी के अच्छे मौके हैं। बजाज फाइनेंस का शेयर काफी अच्छा दिख रहा है। अगले 3 साल में इस शेयर में 20 फीसदी के तेजी संभव है। कंपनी ने खुद भी कहा है कि अगले 5 साल में उनका एयूएम डबल हो सकता है। अगर इकोनॉमी अच्छी रही तो ये 3 साल में भी हो सकता है। इसके साथ ही कंपनी की कॉस्ट ऑफ फंडिंग भी पीक कर गया है। अब इसमें बढ़त की उम्मीद नहीं हैं। कंपनी की क्रेडिट कास्ट को लेकर कुछ चिंताएं हैं। लेकिन ये परेशानी भी मार्च के बाद खत्म होने की संभावना है। ऐसे में बजाज फाइनेंस और अंबुजा सीमेंट जैसे डोमेस्टिक सिक्लिकल शेयरों में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

                                JANUARY 03, 2025 / 11:24 AM IST

                                Stock Market Live Updates: ONGC पर जेफरीज की राय

                                ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और लेकिन इसका टारगेट प्राइस पहले के 410 रुपये से घटाकर 385 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि पिछले तीन महीनों में शेयर में करीब 30% की गिरावट आई है, जो काफी ज्यादा है। HPCL की बेहतर आय संभावनाओं से ONGC के EPS में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा, हाल ही में लिए गए नियामकीय फैसले मुनाफा बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं। Q4FY25 और Q1FY26 में केजी बेसिन के उत्पादन में बढ़ोतरी इस स्टॉक के लिए प्रमुख ट्रिगर हो सकती है।

                                  JANUARY 03, 2025 / 11:23 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:बोनान्ज़ा में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक ड्रूमिल विथलानी की बाजार पर राय

                                  बोनान्ज़ा में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक ड्रूमिल विथलानी का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 24,700 पर रजिस्टेंस और 24,000, 23,850 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स जनवरी सीरीज को 24,200-24,250 की रेंज में 24,000 के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदें, जिसका लक्ष्य 24,500/24,700 होना चाहिए।ड्रूमिल विथलानी का कहना है कि निफ्टी के लिए 52,000, 52,900 पर रजिस्टेंस और 51,600, 51,000 पर सपोर्ट है। 52,000 से ऊपर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 51,600 के स्टॉप-लॉस के साथ, 52,900 का लक्ष्य रखें।

                                    JANUARY 03, 2025 / 10:58 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:डीमार्ट में तूफानी तेजी

                                    शानदार Q3 अपडेट से डीमार्ट में तूफानी तेजी देखने को मिला। शेयर 14% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। तीसरी तिमाही में 17% सेल्स बढ़ी। वहीं V2 रिटेल और विशाल मेगामार्ट में भी 5% से ज्यादा की तेजी आई है।

                                      JANUARY 03, 2025 / 10:43 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: सरकारी बैंकों में रौनक

                                      सरकारी बैंकों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 1 परसेंट से ज्यादा ऊपर है। यूनियन बैंक में करीब 4% का उछाल आया। साथ ही बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक में भी रौनक देखने को मिला। वहीं IT और फार्मा में मुनाफावसूली रही।

                                        JANUARY 03, 2025 / 10:39 AM IST

                                        DECEMBER AUTO SALES: FORCE MOTORS की बिक्री 18% घटी

                                        दिसंबर बिक्री 18% घटकर 2,036 यूनिट पर रही जबकि दिसंबर एक्सपोर्ट 84% घटकर 51 यूनिट पर रहा। घरेलू बिक्री 8% घटकर 1,985 यूनिट पर रहा।

                                          JANUARY 03, 2025 / 10:32 AM IST

                                          Stock Market Live Updates: Avenue Supermarts पर सीएलएसए की राय

                                          डीमार्ट के नाम से रिटेल स्टोर चलाने वाली इस कंपनी के शेयर को ब्रोकरेज फर्म CLSA ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसका टारगेट 5,360 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने तिमाही में उम्मीद से ज्यादा रेवेन्यू दर्ज किया और 10 नए स्टोर जोड़े, जिससे कुल स्टोर संख्या 387 हो गई। वहीं, दूसरी ओर मॉर्गन स्टैनली ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स को अंडरवेटकी रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3,702 रुपये रखा है। उनके मुताबिक, रेवेन्यू में बढ़ोतरी औसत 12% स्टोर काउंट और समान स्टोर सेल्स ग्रोथ के कारण हुई है, लेकिन कंपनी का प्रदर्शन ऐतिहासिक 20% ग्रोथ ट्रेंड से काफी नीचे है।

                                            JANUARY 03, 2025 / 10:15 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने की बाजार पर राय

                                            चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,600, 24,800 पर रजिस्टेंस और 23,800, 23,700 पर सपोर्ट है। अगर रिवर्सल के संकेत दिखाई दें तो 24,000 और 23,900 के स्तर के पास गिरावट पर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदने पर विचार करें, 24,800 और 25,000 को लक्ष्य बनाएं। क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप-लॉस 23,600 पर रखें।मंदार भोजने का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,000, 53,000 पर रजिस्टेंस और 50,800, 50,500 पर सपोर्ट है। अगर रिवर्सल के संकेत दिखाई देते हैं तो 51,200 और 50,900 के स्तर के पास गिरावट पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदने पर विचार करें। 52,000 और 53,000 के शॉर्ट टर्म अपसाइड स्तरों को टारगेट रखे। क्लोजिंग बेसिस पर 50,490 का स्टॉप-लॉस रखें।

                                              JANUARY 03, 2025 / 9:55 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                              रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में भाग लेने वालों के लिए आज का दिन शानदार रहा। बेंचमार्क इंडेक्स ने लगभग दो हफ्ते तक एक रेंज के भीतर कंसोलीडेट होने के बाद लगभग 2 फीसदी की बढ़त हासिल की। ​​सपाट शुरुआत के बाद,ऑटो और आईटी दिग्गजों में मजबूती ने शुरुआती रैली को बढ़ावा दिया जिसे बाद में दूसरे सेक्टरों ने भी बाजार को सपोर्ट दिया। नतीजतन, निफ्टी दिन के उच्चतम स्तर 24,188.65 के करीब बंद हुआ। ब्रॉडर इंडेक्सों ने भी पॉजिट रुख दिखाया किया। मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और 1.1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

                                              अजीत ने आगे कहा कि इस तेजी ने हाल के दबाव को काफी हद तक कम कर दिया है जिससे निफ्टी मध्यम अवधि के मूविंग एवरेज 100-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) पर अपने अगले रजिस्टेंस के करीब पहुंच गया है जो वर्तमान में 24,250 अंक के आसपास स्थित है। इस स्तर से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट 24,400 के लिए रास्ते खोल सकता है। नीचे की ओर, निफ्टी के लिए 24,000 के स्तर से ऊपर बने रहना जरूरी है। ऐसा न कर पाने पर फिर से एकतरफा गिरावट आ सकती है। ऐसे में चुनिंदा स्टॉक पर फोकस करना चाहिए। तुलनात्मक रूप से मजबूत प्रदर्शन वाले स्टॉक को प्राथमिकता दें।

                                                JANUARY 03, 2025 / 9:43 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:सिटी गैस Cos को अतिरिक्त कोटा देने के निर्देश

                                                ONGC, GAIL को सरकार का निर्देश दिए । सिटी गैस Cos को अतिरिक्त कोटा देने के निर्देश है। IGL, MGL को पर्याप्त सप्लाई देने के निर्देश दिए है। सरकार ने पर्याप्त गैस सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

                                                  JANUARY 03, 2025 / 9:20 AM IST

                                                  Market Open:सेंसेक्स में दबाव, निफ्टी 24200 के नीचे

                                                  बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई। सेंसेक्स 71.54 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 79,869.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 2.75 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 24,185.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                    JANUARY 03, 2025 / 9:08 AM IST

                                                    Market At Pre-Open:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

                                                    प्री--ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 225.71 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 80,169.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 77.25 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 24,265.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                      JANUARY 03, 2025 / 8:51 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                      रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में भाग लेने वालों के लिए आज का दिन शानदार रहा। बेंचमार्क इंडेक्स ने लगभग दो हफ्ते तक एक रेंज के भीतर कंसोलीडेट होने के बाद लगभग 2 फीसदी की बढ़त हासिल की। ​​सपाट शुरुआत के बाद,ऑटो और आईटी दिग्गजों में मजबूती ने शुरुआती रैली को बढ़ावा दिया जिसे बाद में दूसरे सेक्टरों ने भी बाजार को सपोर्ट दिया। नतीजतन, निफ्टी दिन के उच्चतम स्तर 24,188.65 के करीब बंद हुआ। ब्रॉडर इंडेक्सों ने भी पॉजिट रुख दिखाया किया। मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और 1.1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

                                                      अजीत ने आगे कहा कि इस तेजी ने हाल के दबाव को काफी हद तक कम कर दिया है जिससे निफ्टी मध्यम अवधि के मूविंग एवरेज 100-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) पर अपने अगले रजिस्टेंस के करीब पहुंच गया है जो वर्तमान में 24,250 अंक के आसपास स्थित है। इस स्तर से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट 24,400 के लिए रास्ते खोल सकता है। नीचे की ओर, निफ्टी के लिए 24,000 के स्तर से ऊपर बने रहना जरूरी है। ऐसा न कर पाने पर फिर से एकतरफा गिरावट आ सकती है। ऐसे में चुनिंदा स्टॉक पर फोकस करना चाहिए। तुलनात्मक रूप से मजबूत प्रदर्शन वाले स्टॉक को प्राथमिकता दें।

                                                        JANUARY 03, 2025 / 8:38 AM IST

                                                        Global Market Cues:एशियाई बाजार

                                                        इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 112.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.62 फीसदी चढ़कर 17,684.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 19,782.78 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.95 फीसदी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 3,250.63 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                          JANUARY 03, 2025 / 8:32 AM IST

                                                          Global Market Cues: नैचुरल गैस के भाव €50 के पार निकला

                                                          अक्टूबर 2023 के बाद पहली बार नैचुरल गैस के भाव €50 के पार निकला है। रूस ने यूक्रेन के जरिए नैचुरल गैस की सप्लाई रोकी है। ट्रांजिट कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के कारण रूस ने सप्लाई रोकी है। नॉर्वे ने नैचुरल गैस का उत्पादन 9 जनवरी तक रोका। कंप्रेसर में खराबी के कारण नॉर्वे ने उत्पादन रोका है। 2021 के बाद इन्वेंटरी में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

                                                            JANUARY 03, 2025 / 8:19 AM IST

                                                            Global Market Cues: अमेरिकी बाजारों का हाल

                                                            2025 के पहले सत्र में बाजार गिरकर बंद हुए। डाओ जोन्स दिन के हाई से 500 अंक गिरा। कल डाओ में 1000 अंकों की रेंज में कारोबार हुआ। लगातार 5वें दिन S&P500 और नैस्डेक गिरे। अप्रैल 2024 के बाद लगातार 5 दिन दोनों इंडेक्स गिरे है। बीते 5 सत्रों में $1 लाख करोड़ का मार्केट कैप साफ हुआ।

                                                              JANUARY 03, 2025 / 8:04 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                              प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र में बाजार में तेजड़ियों का बोलबाला रहा। बाजार में स्थिर शुरुआत के बाद पूरे सत्र में एकतरफा तेजी देखने को मिली। इससे निफ्टी को कई रजिस्टेंस पार करने में मदद मिली और यह 445.75 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 24,188.65 पर बंद हुआ। मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए,जिसमें ऑटो और आईटी ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। मजबूत मार्केट एक्शन के बावजूद, मिड और स्मॉलकैप शेयरों ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से कमतर प्रदर्शन किया। आज तेजी मुख्य रूप से दिग्गज इंडेक्स शेयरों के दम पर आई है।

                                                              डेली चार्ट पर, इंडेक्स ने एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है। हालांकि,बाजार में अब एक पुलबैक या रिट्रेसमेंट संभव है जो इंडेक्स को 24,000 के स्तर पर स्थित सपोर्ट को टेस्ट करने के लिए नीचे धकेल सकता है। उसके बाद रैली का अगला चरण इंडेक्स को 24,700-24,800 की ओर ले जा सकता है।

                                                                JANUARY 03, 2025 / 7:59 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: DMART की Q3 स्टैंडअलोन आय 17% बढ़ी

                                                                DMART रिटेल चेन चलाने वाली Avenue Supermarts ने तीसरी तिमाही के लिए अच्छे अपडेट दिए है। स्टैंडअलोन आय 17 परसेंट बढ़कर 15 हजार 565 करोड़ रुपए पर पहुंची है। 387 तक स्टोर की संख्या पहुंची । वही V2 RETAIL के भी अपडेट अच्छे रहे। स्टैंडअलोन रेवेन्यू में 58 परसेंट का उछाल आया है।

                                                                  JANUARY 03, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:कच्चे तेल और गोल्ड में मजबूती

                                                                  चीन में मांग बढ़ने की उम्मीद से क्रूड कीमतों में उछाल आया है। ब्रेंट 76 डॉलर के पार निकला। वही सेफ हेवेन डिमांड बढ़ने से सोना भी चमका है। 2670 डॉलर के साथ 2 हफ्ते की ऊंचाई पर COMEX GOLD का भाव पहुंचा है।

                                                                    JANUARY 03, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: 2 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                    2 जनवरी को सभी सेक्टरों में आी खरीदारी के बीच भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुआ और निफ्टी 24,200 के आसपास चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,436.30 अंक या 1.83 फीसदी बढ़कर 79,943.71 पर और निफ्टी 445.75 अंक या 1.88 फीसदी बढ़कर 24,188.65 पर बंद हुआ।

                                                                      JANUARY 03, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।