Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 30, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 227 अंक चढ़ा, निफ्टी 23250 पर हुआ बंद, रियल्टी, फार्मा शेयरों में रही बढ़त

Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 226.85 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 76,759.81 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 86.40 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 23,249.50 के स्तर पर बंद हुआ ।

Stock Market Highlights:जनवरी सीरीज एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन दिने के आखिरी घंटे में बाजार में शानदार रिकवरी आई  और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहें। रियल्टी, PSE, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही जबकि फार्मा, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। Bharat Electronics, Hero MotoCorp, Bharti Airtel, Cipla, Power Grid Corp निफ्टी का टॉप गेनर है

 
Stock Market Highlights: रियल्टी, PSE, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही जबकि फार्मा, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।
Stock Market Highlights: रियल्टी, PSE, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही जबकि फार्मा, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।
JANUARY 30, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर बंद हुए

जनवरी सीरीज एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन दिने के आखिरी घंटे में बाजार में शानदार रिकवरी आई और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहें। रियल्टी, PSE, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही जबकि फार्मा, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।

Bharat Electronics, Hero MotoCorp, Bharti Airtel, Cipla, Power Grid Corp निफ्टी का टॉप गेनर हैं। वहीं Tata Motors, Shriram Finance, Adani Enterprises, Bajaj Finserv, Adani Ports निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज सपाट बंद हुआ।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो आईटी, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में 1-2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं ऑयल एंड गैस, पावर, फार्मा, एनर्जी , पीएसयू, रियल्टी , एफएमसीजी इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 226.85 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 76,759.81 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 86.40 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 23,249.50 के स्तर पर बंद हुआ ।

    JANUARY 30, 2025 / 3:20 PM IST

    Stock Market Live Updates:निफ्टी की चार कंपनियों के नतीजे कल

    निफ्टी की चार कंपनियों इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, ONGC और नेस्ले के नतीजे कल आएंगे। इंडसइंड बैंक का मुनाफा 39% घट सकता है। ब्याज से कमाई में करीब दो परसेंट की बढ़त संभव है । साथ ही मैरिको, बंधन बैंक समेत वायदा की 10 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

      JANUARY 30, 2025 / 3:13 PM IST

      DABUR Q3: कंसो मुनाफा 514 करोड़ रुपये से बढ़कर `522 करोड़ रुपये पर रहा

      कंसो मुनाफा 514 करोड़ रुपये से बढ़कर `522 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `3,255 करोड़ रुपये से बढ़कर `3,355 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं EBITDA `668करोड़ रुपये से बढ़कर `682 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 20.5% से घटकर 20.3% पर रहा।

        JANUARY 30, 2025 / 3:01 PM IST

        Stock Market Live Updates:Ambuja Cement पर मॉर्गन स्टैनली की राय

        मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट ₹675 तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा, खासकर स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वॉल्यूम अनुमान से ज्यादा रहे। हालांकि, कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग खर्च (Opex) अधिक रहा, जिससे कुछ हद तक लागत में आई बचत का प्रभाव कम हो गया।

          JANUARY 30, 2025 / 2:49 PM IST

          Stock Market Live Updates:मिरे एसेट शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया की बाजार पर राय

          मिरे एसेट शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,340, 23,500 पर रजिस्टेंस और 23,080, 23,000 पर सपोर्ट है। 23,070 के स्टॉप-लॉस के साथ निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 23,340 का लक्ष्य रखें।जतिन गेडिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,600, 49,700 पर रजिस्टेंस और 49,000, 48,800 पर सपोर्ट है। 23,070 के स्टॉप-लॉस के साथ निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 23,340 का लक्ष्य रखें। 48,800 के स्टॉप-लॉस के साथ बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 49,600-49,700 का लक्ष्य रखें।

            JANUARY 30, 2025 / 2:36 PM IST

            GAIL Q3: कंपनी का स्टैंड. मुनाफा `2,672 करोड़ रुपये से बढ़कर `3,867 करोड़ रुपये पर रहा

            तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंड. मुनाफा `2,672 करोड़ रुपये से बढ़कर `3,867 करोड़ रुपये पर रहा जबकि स्टैंड. आय `32,931 करोड़ रुपयेसे बढ़कर `34,958 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA 3,745 करोड़ रुपये से घटकर `2,838 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 11.4% से घटकर 8.1% पर आया।

              JANUARY 30, 2025 / 2:22 PM IST

              ADANI ENT Q3: मुनाफा `1,888 करोड़ रुपये से घटकर `58 करोड़ रुपये पर रहा

              कंसो मुनाफा `1,888 करोड़ रुपये से घटकर `58 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `25,050 करोड़ रुपये से घटकर `22,848 करोड़ रुपये पर रही। वहीं कंसो EBITDA `3,226 करोड़ रुपये से घटकर `3,070 करोड़ रुपये पर रहा है। EBITDA मार्जिन 12.9% से बढ़कर 13.4% पर रहा।

                JANUARY 30, 2025 / 2:17 PM IST

                Stock Market Live Updates: केपीआईटी टेक पर बर्नस्टीन की राय

                बर्नस्टीन ने इस शेयर को 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट ₹1,580 रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने यूरोप में ऑटो सेक्टर की कमजोरी के बावजूद शानदार तिमाही प्रदर्शन किया और ग्रोथ व मार्जिन दोनों में बढ़त दर्ज की। कंपनी ने हाल ही में एक प्रमुख एशियाई ऑटोमोबाइल निर्माता के साथ बड़ा कॉन्ट्रैक्ट किया है, जो कनेक्टेड, ऑटोनोमस और बॉडी इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में उसकी पकड़ को और मजबूत करेगा। Bernstein का मानना है कि FY25 में भी रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत बनी रहेगी, जबकि EBITDA गाइडेंस को बढ़ाकर 21% कर दिया गया है।

                  JANUARY 30, 2025 / 1:49 PM IST

                  Stock Market Live Updates:AJMERA REALTY ने मुंबई के घाटकोपर में जमीन का अधिग्रहण किया

                  मुंबई के घाटकोपर में जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी लक्जरी प्रोजेक्ट डेवलप करेगी। `51 करोड़ रुपये में 1341 sq mt जमीन का अधिग्रहण किया है।

                    JANUARY 30, 2025 / 1:36 PM IST

                    Stock Market Live Updates:Bajaj Finance पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                    मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है और टारगेट बढ़ाकर ₹9,300 कर दिया है। ब्रोकरेज के अनुसार, दिसंबर तिमाही में क्रेडिट लागत कम रही और EPS ग्रोथ मजबूत बनी रह सकती है। वहीं जेफरीज, नोमुरा और HSBC तीनों ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए क्रमश: 9270 रुपये, 9000 रुपये और 8900 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।

                      JANUARY 30, 2025 / 1:11 PM IST

                      Stock Market Live Updates:रेलवे के लिए 10-15% बढ़ सकता है आवंटन

                      बजट में रेलवे के लिए आवंटन बढ़ सकता है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी बजट में रेलवे के लिए 15-20 फीसदी आवंटन बढ़ सकता है। इसके अलावा 100 नई अमृत भारत ट्रेनें चलाने पर भी फैसला संभव है। 1 फरवरी को आने वाले बजट में 10 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया जा सकता है।सूत्रों के मुताबिक बजट में यात्रियों की सुरक्षा पर फोकस बढ़ेगा। रेलवे में कवच विस्तार को रफ्तार मिल सकती है। कवच के विस्तार के लिए 12000 करोड़ रुपए का आवंटन संभव है।

                        JANUARY 30, 2025 / 12:56 PM IST

                        BAJAJ FINSERV Q3: कंसो मुनाफा `2158 करोड़ रुपये से बढ़कर `2231 करोड़ रुपये पर रहा

                        कंसो मुनाफा `2158 करोड़ रुपये से बढ़कर `2231 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `29,038 करोड़ रुपये से बढ़कर `32,042 करोड़ रुपये पर रही है। NII 9,145 करोड़ रुपये से बढ़कर `11,183 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

                          JANUARY 30, 2025 / 12:38 PM IST

                          DODLA DAIRY Q3: मुनाफा `41 करोड़ रुपये से बढ़कर `64 करोड़ रुपये पर रहा

                          कंसो मुनाफा `41 करोड़ रुपये से बढ़कर `64 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `747 करोड़ रुपये से बढ़कर `901 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA `83 करोड़ रुपये से बढ़कर `96 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 11.1% से घटकर 10.7% पर रहा।

                            JANUARY 30, 2025 / 12:21 PM IST

                            Stock Market Live Updates:जेएसडब्ल्यू इंफ्रा पर नोमुरा की राय

                            नोमुरा ने इस शेयर को 'रिड्यूस' (घटाने) की रेटिंग दी है और टारगेट कम करके 230 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि Q3 में EBITDA और मुनाफा उम्मीद से कमजोर रहा क्योंकि कंपनी की थ्रूपुट ग्रोथ (माल ढुलाई क्षमता) धीमी रही और नेट फाइनेंस कॉस्ट बढ़ गई। Nomura ने FY25-27 की आय अनुमान में कटौती की है और कहा कि मौजूदा वैल्यूएशन अभी भी महंगा दिख रहा है, भले ही हाल ही में इसमें करेक्शन आया हो।

                              JANUARY 30, 2025 / 12:08 PM IST

                              Stock Market Live Updates: टाटा मोटर्स, वोल्टास में भारी गिरावट

                              नतीजों के बाद टाटा मोटर्स और वोल्टास में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स और वोल्टास ACCIDENT OF THE DAY बने है। अनुमान से कमजोर नतीजों के बाद टाटा मोटर्स 7% से ज्यादा फिसला है। वहीं, वोल्टास 10% से ज्यादा टूटा है।

                                JANUARY 30, 2025 / 12:01 PM IST

                                Stock Market Live Updates:हिस्सा बिक्री की खबर, Whirlpool 20% टूटा

                                पैरेंट कंपनी की हिस्सा बेचने की खबरों से Whirlpool में 20 परसेंट का लोअर सर्किट लगा। 2025 तक हिस्सेदारी 51% से कम कर 20% करने की योजना है।

                                  JANUARY 30, 2025 / 11:48 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:Q3 में जोरदार नतीजों से हिताची 20% ऊपर

                                  तीसरी तिमाही में जोरदार नतीजों से हिताची 20 परसेंट के अपर सर्किट पर लगा है। मुनाफा 5 गुना बढ़ा है। तीसरी तिमाही में `11,594 करोड़ के रिकॉर्ड ऑर्डर मिला है। आगे की कमेंट्री भी मजबूत रही।

                                    JANUARY 30, 2025 / 11:42 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान एस सावंत की बाजार पर राय

                                    जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान एस सावंत का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,500, 23,850 पर रजिस्टेंस और 22,800, 22,500 पर सपोर्ट है। निफ्टी को 23,000 से नीचे बेचें, 23,250 के स्टॉप-लॉस के साथ, 22,500 का लक्ष्य रखें। विज्ञान एस सावंत का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,800, 50,800 पर रजिस्टेंस और 48,500, 47,700 पर सपोर्ट है।बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 48,500 से नीचे बेचें, 48,700 के स्टॉप लॉस के साथ, 47,700 का लक्ष्य रखें।

                                      JANUARY 30, 2025 / 11:30 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: महानगर गैस लिमिटेड पर नोमुरा की राय

                                      नोमुरा ने इस शेयर को न्यूट्रल की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1350 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे, और वॉल्यूम ग्रोथ 12% YoY की मजबूत दर से बढ़ी। कंपनी ने संकेत दिया है कि FY26 में भी वॉल्यूम ग्रोथ 10% के करीब बनी रहेगी, जो इसे सेक्टर में एक स्थिर खिलाड़ी बनाए रखेगा।

                                        JANUARY 30, 2025 / 11:23 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: केपीआईटी टेक पर बर्नस्टीन की राय

                                        बर्नस्टीन ने इस शेयर को 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट ₹1,580 रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने यूरोप में ऑटो सेक्टर की कमजोरी के बावजूद शानदार तिमाही प्रदर्शन किया और ग्रोथ व मार्जिन दोनों में बढ़त दर्ज की। कंपनी ने हाल ही में एक प्रमुख एशियाई ऑटोमोबाइल निर्माता के साथ बड़ा कॉन्ट्रैक्ट किया है, जो कनेक्टेड, ऑटोनोमस और बॉडी इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में उसकी पकड़ को और मजबूत करेगा। Bernstein का मानना है कि FY25 में भी रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत बनी रहेगी, जबकि EBITDA गाइडेंस को बढ़ाकर 21% कर दिया गया है।

                                          JANUARY 30, 2025 / 10:57 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:अनरजिस्टर्ड लोगों के साथ ब्रोकर्स और दूसरे MIIs के करार को लेकर आई SEBI की सफाई

                                          मार्केट रेगुलेटर SEBI ने अनरजिस्टर्ड लोगों के साथ ब्रोकर्स और दूसरे MIIs के करार को लेकर अपनी सफाई जारी की है।पिछले साल 29 अगस्त को SEBI ने सर्कुलर जारी किया था। इसमें किसी भी अनरजिस्टर्ड व्यक्ति के साथ करार पर रोक लगाई गई थी। सेबी ने आज इस सर्कुलर में दिए गए “another person” को लेकर सफाई दी है।

                                            JANUARY 30, 2025 / 10:40 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:मारुति सुजुकी पर सीएलएसए की राय

                                            CLSA ने मारुति सुजुकी को 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹13,446 कर दिया है। हालांकि ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि Q3 में मार्जिन थोड़ा गिरा क्योंकि प्रमोशनल खर्चे बढ़े। Morgan Stanley ने इस शेयर को 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है और टारगेट ₹14,942 रखा है, यह मानते हुए कि कंपनी का EBIT मार्जिन प्रभावशाली रहा है। वहीं Jefferies ने इसे 'होल्ड' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट ₹12,123 रखा है, क्योंकि कंपनी की मार्केट शेयर 12 साल के निचले स्तर पर आ गई है। दूसरी ओर Macquarie ने इस शेयर को 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है और कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट और एंट्री-लेवल कारों की मांग पर नजर रखनी होगी।

                                              JANUARY 30, 2025 / 10:31 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:L&T को मिला 1000-2500 Cr की रेंज में ऑर्डर

                                              1000-2500 Cr की रेंज में ऑर्डर मिला है । L&T Minerals & Metals (M&M) को मिडिल ईस्ट से ऑर्डर मिला है। L&T Minerals & Metals (M&M) को मिडिल ईस्ट से ऑर्डर मिला है। फ्रेट हैंडलिंग फैसिलिटी लगाने के लिए ऑर्डर मिला है। गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल रीजन मे फैसिलिटी लगाएगी।

                                                JANUARY 30, 2025 / 10:23 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:बजाज फाइनेंस के अनुमान से अच्छे नतीजे

                                                अच्छे नतीजों के बाद बजाज फाइनेंस करीब 3 परसेंट नीचे आया। तीसरी तिमाही में मुनाफा करीब 18 परसेंट बढ़ा है। AUM में भी 28% की ग्रोथ रही जबकि FY26 के लिए मुनाफे में 22 से 23% ग्रोथ का गाइडेंस भी बाजार को पसंद आया।

                                                  JANUARY 30, 2025 / 10:18 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:रियल्टी, PSUs, कैपिटल गुड्स में रौनक

                                                  रियल्टी, सरकारी कंपनियों और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। तीनों सेक्टर इंडेक्स करीब दो परसेंट चढ़े। रियल्टी कंपनियों में गोदरेज प्रॉपर्टीज और लोढा 3% चढ़े है।

                                                    JANUARY 30, 2025 / 10:15 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:CLN Energy का शेयर लिस्ट होते ही अपर सर्किट

                                                    सीएलएएन एनर्जी के शेयरों की आज BSE SME प्लेटफॉर्म पर महज 2 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई लेकिन लिस्ट होते ही शेयर अपर सर्किट पर चले गए। इसके आईपीओ को ओवरऑल 5 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 250 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 256 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 2.40% का लिस्टिंग गेन (CLN Energy Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।

                                                      JANUARY 30, 2025 / 9:42 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:NATCO PHARMA को US FDA से EVEROLIMUS दवा को मंजूरी मिली

                                                      US FDA से EVEROLIMUS दवा को मंजूरी मिली है। ब्रेन ट्यूमर की जेनरिक दवा AFINITOR DISPERZ के लिए US FDA से मंजूरी मिली है।

                                                        JANUARY 30, 2025 / 9:31 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:Whirlpool एक बार फिर घटाएगी भारतीय कारोबार में हिस्सेदारी, 20% पर लाएगी शेयरहोल्डिंग

                                                        व्हर्लपूल कॉरपोरेशन (Whirlpool Corporation) अपनी इंडियन सब्सिडियरी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड में एक बार फिर हिस्सेदारी घटाने वाली है। कंपनी ने कहा है कि उसका इरादा साल 2025 के मध्य से अंत तक व्हर्लपूल ऑफ इंडिया में हिस्सेदारी को मौजूदा 51 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत करने का है। व्हर्लपूल कॉरपोरेशन ने यह घोषणा अपने तिमाही नतीजों को जारी करने के साथ की। इससे पहले व्हर्लपूल ने फरवरी 2024 में अपने भारतीय कारोबार में 24.7 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की थी।

                                                          JANUARY 30, 2025 / 9:21 AM IST

                                                          Market Open: सेंसेक्स की फ्लैट चाल, निफ्टी 23150 के ऊपर खुला

                                                          बाजार की शुरुआत सपाट रही है। सेंसेक्स 8.13 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 76,524.83 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 4.35 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 23,158.75 के स्तर पर नजर आया।

                                                            JANUARY 30, 2025 / 9:10 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                            प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि लंबे समय के बाद बुल्स ने आज अपनी ताकत का परिचय दिया है। इंडेक्स ने अपनी तेजी को आगे बढ़ाया है। आज की तेजी को जिसे मिड और स्मॉलकैप शेयरों के मजबूत प्रदर्शन से सपोर्ट मिला है। निफ्टी ने 205.85 अंकों की बढ़त के साथ 23,163.10 पर कारोबार खतम किया। FMCG को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं। आज रियल्टी और आईटी टॉप परफॉर्मर के रूप में उभरे हैं। RSI में पॉजिटिव विचलन ने अच्छा काम किया। वर्तमान में,निफ्टी फॉलिंग वेज फॉर्मेशन ब्रेकआउट के कगार पर खड़ा है जो 23,200-23,250 के जोन में आने पर निफ्टी को 23,550 तक ले जा सकता है। निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस और सपोर्ट क्रमश: 23,270 और 23,000 पर स्थित हैं।

                                                              JANUARY 30, 2025 / 9:09 AM IST

                                                              Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 102.79 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 76,635.75 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 1.95 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 23,165.05 के स्तर पर नजर आया।

                                                                JANUARY 30, 2025 / 8:57 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                                मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि अमेरिकी बाजारों की तेजी और यूरोपीय इंडेक्सों में बढ़त ने घरेलू बाजार के सेंटीमेंट को भी बूस्ट दिया। गुरुवार की मंथली एफएंडओ एक्सपायरी से पहले आई राहत की रैली लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी जारी रही। चूंकि बाजार ओवरसोल्ड पोजीशन में था। इसलिए नए सिरे से कुछ राहत की उम्मीद थी। हाल ही में हुई बिकवाली के बाद आज मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में तेजी आई। हालांकि,अगले कुछ दिनों में घोषित होने वाले बजट और एफआईआई की बिक्री के लगातार बने रहने के साथ बाजार का नजरिया सर्तकता का ही रहेगा।

                                                                  JANUARY 30, 2025 / 8:36 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: 29 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                  29 जनवरी को लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ और निफ्टी 23,150 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 631.55 अंक या 0.83 फीसदी बढ़कर 76,532.96 पर और निफ्टी 205.85 अंक या 0.90 फीसदी बढ़कर 23,163.10 पर बंद हुआ।

                                                                    JANUARY 30, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: फेड ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया

                                                                    फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई दर 2% पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। ट्रंप सरकार की नीतियों पर नजर है। फिलहाल WAIT AND WATCH MODE में फेड है। उधर ट्रंप ने कहा पॉवेल और फेड महंगाई से निपटने में नाकाम रहा।

                                                                      JANUARY 30, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:घाटे से मुनाफे में आई वोल्टास

                                                                      तीसरी तिमाही में वोल्टास घाटे से मुनाफे में आई। रेवेन्यू में 18% की बढ़त दिखा। मार्जिन में तेज उछाल दिखा। वहीं SRF का प्रॉफिट 7% बढ़ाहै। रेवेन्यू में भी 14% की ग्रोथ रहा। लेकिन मार्जिन पर हल्का दबाव दिखा।

                                                                        JANUARY 30, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: टाटा मोटर्स के नतीजे अनुमान से कमजोर

                                                                        तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 22% घटा। JLR के रेवेन्यू फ्लैट रहा। मार्जिन पर भी दबाव दिखा। हालांकि मैनेजमेंट ने FY25 में JLR के मुनाफे के गाइडेंस हासिल करने का भरोसा दिया।

                                                                          JANUARY 30, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: बजाज फाइनेंस के अनुमान से अच्छे नतीजे

                                                                          तीसरी तिमाही में बजाज फाइनेंस के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। मुनाफे में 18 परसेंट से ज्यादा का उछाल है। ब्याज से कमाई भी साढ़े 22 परसेंट बढ़ी है। कंपनी ने FY26 के लिए मुनाफे में 22 से 23% और AUM में 25% ग्रोथ का गाइडेंस दिया।

                                                                            JANUARY 30, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।