Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर बंद हुए
जनवरी सीरीज एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन दिने के आखिरी घंटे में बाजार में शानदार रिकवरी आई और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहें। रियल्टी, PSE, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही जबकि फार्मा, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।
Bharat Electronics, Hero MotoCorp, Bharti Airtel, Cipla, Power Grid Corp निफ्टी का टॉप गेनर हैं। वहीं Tata Motors, Shriram Finance, Adani Enterprises, Bajaj Finserv, Adani Ports निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज सपाट बंद हुआ।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो आईटी, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में 1-2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं ऑयल एंड गैस, पावर, फार्मा, एनर्जी , पीएसयू, रियल्टी , एफएमसीजी इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 226.85 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 76,759.81 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 86.40 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 23,249.50 के स्तर पर बंद हुआ ।