Stock Market Live Updates- कल 12 जून को कैसा रहा बाजार का हाल
निफ्टी 12 जून को इंट्राडे ट्रेड के दौरान 23,441 की नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद उच्च स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 77,079 से 30 अंक नीचे रह गया। एनालिस्ट्स ने इस उछाल का श्रेय कैबिनेट के शपथ ग्रहण और उसके बाद मंत्रालय विभागों के आवंटन को दिया। इसके अलावा निवेशकों का बाजार पर आशावादी बने रहने से भी उछाल देखने को मिला। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि नई कैबिनेट ने प्रमुख आर्थिक सुधारों को जारी रखने का सुझाव दिया है। इससे बाजार का भरोसा मजबूत हुआ। बाजार के अंत में सेंसेक्स 149 अंक या 0.2 प्रतिशत ऊपर 76,606 पर बंद हुआ। निफ्टी 43 अंक ऊपर 23,308 पर बंद हुआ। कल लगभग 2,306 शेयर बढ़े। जबकि 1,132 शेयर गिरे। वहीं 79 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं दिखा।
निफ्टी में कोल इंडिया, पावर ग्रिड, आयशर मोटर्स और एसबीआई लाइफ सबसे बड़े गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि एमएंडएम, ब्रिटानिया, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टाइटन सबसे बड़े लूजर्स स्टॉक्स रहे।
सेक्टोरल इंडेक्सेस में निफ्टी मीडिया और निफ्टी पीएसयू बैंक टॉप पर रहे। दोनों ने क्रमशः 2 प्रतिशत और 1 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। सेक्टोरल इंडेक्स में एकमात्र निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 प्रतिशत गिर गया।
वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 2 प्रतिशत से अधिक गिरकर 14 पर आ गया। ये इसमें गिरावट का तीसरा दिन रहा।