Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 13, 2024 / 3:47 PM IST

Closing Bell - निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, मिडकैप इंडेक्स नए शिखर पर बंद

Closing Bell - बाजार में आज सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स 204 प्वाइंट चढ़कर 76,811 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 76 प्वाइंट चढ़कर 23,399 पर बंद हुआ। हालांकि बैंक निफ्टी 48 प्वाइंट गिरकर 49,847 पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप 426 प्वाइंट चढ़कर 54,652 पर बंद होने में कामयाब रहा

Closing Bell -  सेंसेक्स, निफ्टी आज निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। भारतीय बेंचमार्क 13 जून को लगातार तीसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, डिविस लैब्स, एमएंडएम और टाइटन कंपनी टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स स्टॉक्स में श

निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में बढ़त पर कारोबार नजर आया
निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में बढ़त पर कारोबार नजर आया
JUNE 13, 2024 / 3:34 PM IST

RUPEE AT CLOSE- रुपया बिना बदलाव के बंद

भारतीय रुपया आज बिना बदलाव के बंद हुआ। कारोबार के आखिर में डॉलर के मुकाबले रुपया बिना बदलाव के 83.55/$ पर बंद हुआ

    JUNE 13, 2024 / 3:33 PM IST

    Closing Bell - सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग

    निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग नजर आई। मिडकैप इंडेक्स नए शिखर पर बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली। रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में खरीदारी नजर आई। ऑटो, IT शेयरों में भी तेजी रही

      JUNE 13, 2024 / 3:29 PM IST

      Stock Market Live Updates- बार्ट्रोनिक्स इंडिया ने Aryavart Bank के साथ कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया


      बार्ट्रोनिक्स इंडिया (Bartronics India) ने आर्यावर्त बैंक (Aryavart Bank) के साथ वित्तीय अपना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया है। उन्होंने फाइनेंशियल इनक्लूजन प्रोजेक्ट पर अपने मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट को अतिरिक्त एक वर्ष के लिए रिन्यू करने की घोषणा की है।

        JUNE 13, 2024 / 3:25 PM IST

        Stock Market Live Updates- BUTTERFLY GANDHIMATHI के एमडी का इस्तीफा

        बटरफ्लाई गांधीमती (BUTTERFLY GANDHIMATHI) के एमडी का इस्तीफा आया है। कंपनी के एमडी RANGARAJAN SRIRAM (रंगराजन श्रीराम) ने MD पद से इस्तीफा दिया है

          JUNE 13, 2024 / 3:23 PM IST

          Stock Market Live Updates- मॉर्गन स्टैनली ने AB CAPITAL का लक्ष्य 200 रुपये तय किया


          मॉर्गन स्टैनली ने एबी कैपिटल (AB CAPITAL) पर 'इक्वल-वेट' रेटिंग बरकरार रखी है। इसका लक्ष्य 200 रुपये तय किया है। अगले तीन वर्षों में AUM दोगुना करने के लिए कंपनी ने अपना गाइडेंस दोहराया है। कंज्यूमर लोन में 1-2 तिमाहियों में ग्रोथ नजर आयेगी। मर्जर पर, मैनेजमेंट को अगले 6-9 महीनों में आवश्यक अप्रूवल प्रोसेस पूरा होने की उम्मीद है।

            JUNE 13, 2024 / 3:18 PM IST
            Stock Market Live Updates- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा - भारत से डिफेंस एक्सपोर्ट को बढ़ावा देंगे
            देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि घरेलू डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग को मजबूत करेंगे। भारत से डिफेंस एक्सपोर्ट को बढ़ावा देंगे। इसके साथ ही रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बनाने पर काम करेंगे
              JUNE 13, 2024 / 3:12 PM IST

              Stock Market Live Updates- जेफरीज ने IIFL FINANCE पर दी होल्ड रेटिंग

              जेफरीज ने आईआईएफएल फाइनेंस पर होल्ड कॉल दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 465 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि आरबीआई का विशेष ऑडिट उम्मीद से पहले खत्म हुआ। आरबीआई की प्रतिक्रिया का इंतजार लेकिन प्रतिबंध के जल्दी समाधान की संभावना बढ़ गई है। गोल्ड लोन बुक तेजी से खुलने के साथ ही प्रतिबंध हटने के बाद पोर्टफोलियो के फिर से बनने में समय लग सकता है। इसमें वैल्यूएशन में गिरावट का जोखिम कम है।

                JUNE 13, 2024 / 3:06 PM IST

                Stock Market Live Updates- 22 जून को GST काउंसिल की बैठक

                जीएसटी काउंसिल की बैठक नई दिल्ली में होगी। GST काउंसिल की बैठक 22 जून को होगी। इस बैठक में बजट से पहले GST के अहम मुद्दों पर चर्चा होगी

                  JUNE 13, 2024 / 3:01 PM IST

                  Stock Market Live Updates- दोपहर 3 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                  आज दोपहर 3 बजे के आस-पास सेंसेक्स 202.39 अंक या 0.26 प्रतिशत ऊपर 76,808.96 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 69.00 अंक या 0.30 प्रतिशत ऊपर 23,392.00 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2007 शेयर बढ़े। जबकि 1398 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 83 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                    JUNE 13, 2024 / 2:56 PM IST

                    Stock Market Live Updates-नेस्ले पर CLSA का नजरिया बुलिश


                    कंज्यूमर शेयरों पर CLSA का नजरिया बुलिश है। ग्रामीण इलाकों में रिकवरी का फायदा लेने के लिए F&B बेहतर है। होम और पर्सनल केयर में चुनौतियां ज्यादा हैं। CLSA स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट बढ़ाकर 2798 रुपए कर दिया है। बोर्ड पैरेंट कंपनी को 5 साल तक 4.5 फीसदी की दर से ही रॉयल्टी देगी। शेयरहोल्डर्स ने रॉयल्टी बढ़ाकर 5.25 फीसदी करने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है।

                      JUNE 13, 2024 / 2:47 PM IST

                      Stock Market Live Updates-बीमा शेयरों में रौनक

                      स्पेशल सरेंडर वैल्यू पर अनिश्चतता खत्म होने से बीमा शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। HDFC LIFE 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। साथ ही MFSL,ICICI PRU में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। IRDAI ने कंपनियों को ज्यादा स्पेशल सरेंडर वैल्यू देने को कहा है।

                        JUNE 13, 2024 / 2:37 PM IST

                        Stock Market Live Updates-लगातार तीसरे दिन चढ़ा बाजार

                        फेडरल रिजर्व की ओर से आगे ब्याज दरों में कटौती के संकेतों से बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली है। 23481 के HIGH के साथ निफ्टी ने आज नया शिखर बनाया है। मिडकैप और स्मॉल कैप में भी रिकॉर्ड ऊंचाई देखने को मिली है। रियल एस्टेट, IT और सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। 7 फीसदी के उछाल के साथ ऑरेकल फाइनेंस वायदा का टॉप गेनर बना है। वहीं रियल एस्टेट कंपनियों में DLF और गोदरेज प्रॉपर्टीज में 2 से 3% का उछाल देखने को मिला है।

                          JUNE 13, 2024 / 2:28 PM IST

                          अब NEET की परीक्षा में नहीं दिए जाएंगे ग्रेस मार्क्स


                          अब NEET की परीक्षा में ग्रेस मार्क्स नहीं दिए जाएंगे। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि 1563 छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। इन छात्रों की परीक्षा अब 23 जून को फिर से होगी। परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को आएगा। अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई जुलाई में करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने फिर काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

                            JUNE 13, 2024 / 2:15 PM IST

                            Stock Market Live Updates- फोकस में डॉक्टर रेड्डीज

                            डॉक्टर रेड्डीज ने Ingenus Pharma के साथ लाइसेंसिंग करार किया है। डॉक्टर रेड्डीज के पास US में Cyclophosphamide Injection RTD के एक्सक्लूसिव कमर्शियल राइट्स हैं। कंपनी को इससे होने वाले मुनाफे में 50% हिस्सा मिलेगा। IQVIA के आंकड़ों के मुताबित वित्त वर्ष 2024 में इस प्रोडक्ट की बिक्री 5.18 करोड़ डॉलर रही है। दोनों कंपनियां का कमर्शियल सप्लाई के लिए करार है। DRL USA में Ingenus का सप्लाई करेगी। इस दवा का इस्तेमाल लिंफोमा के इलाज में होता है।

                              JUNE 13, 2024 / 2:03 PM IST

                              Stock Market Live Updates- M&M FINANCIAL ने KOTAK LIFE के साथ करार किया

                              एमएंडएम फाइनेंशियल (M&M FINANCIAL) ने कोटक लाइफ (KOTAK LIFE) के साथ करार किया है। ग्राहकों को लाइफ इंश्योरेंस सेवा मुहैया कराने के लिए करार किया है। KOTAK MAH LIFE INSURANCE के जरिए ग्राहकों को लाइफ इंश्योरेंस सेवा मुहैया कराएगी।

                                JUNE 13, 2024 / 1:56 PM IST

                                Stock Market Live Updates- BEL में MAITHAN ALLOYS ने बढ़ाई हिस्सेदारी

                                बीईएल (BEL) में MAITHAN ALLOYS ने हिस्सेदारी बढ़ाई है। MAITHAN ALLOYS ने 12 जून को 6.85 लाख शेयर खरीदे हैं। इसके बाद कंपनी में MAITHAN ALLOYS हिस्सेदारी बढ़कर 0.08% हुई।

                                  JUNE 13, 2024 / 1:44 PM IST

                                  Stock Market Live Updates- L&T को 2500-5000 करोड़ के बीच ऑर्डर मिला

                                  लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को करोड़ों रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को 2500-5000 करोड़ रुपये के बीच ऑर्डर मिला। कंपनी को ये ऑर्डर ONGC से मिला है। दमन अप साइड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है।

                                    JUNE 13, 2024 / 1:34 PM IST

                                    Stock Market Live Updates- सैमसंग ने पेटीएम के साथ साझेदारी की

                                    सैमसंग (Samsung) ने आज पेटीएम (Paytm) ब्रांड की मालिक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Limited) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत सैमसंग वॉलेट पर फ्लाइट, बस, मूवी और इवेंट टिकट बुकिंग की शुरुआत की है।

                                      JUNE 13, 2024 / 1:20 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- मई में पाम ऑयल इंपोर्ट 6.84 लाख टन से बढ़कर 7.63 लाख टन

                                      इंडिया ट्रेड के आंकड़ों के मुताबिक मासिक आधार पर मई में पाम ऑयल इंपोर्ट 6.84 लाख टन से बढ़कर 7.63 लाख टन हो गया। मई में वेजिटेबल ऑयल इंपोर्ट 13 लाख टन से बढ़कर 15 लाख टन हो गया। जबकि मई में सोया ऑयल इंपोर्ट 3.85 लाख टन से घटकर 3.2 लाख टन हो गया। मई में सनफ्लॉवर ऑयल इंपोर्ट 2.34 लाख टन से बढ़कर 4.10 लाख टन हो गया

                                        JUNE 13, 2024 / 1:03 PM IST

                                        Stock Market Live Updates- SOBHA ने राइट्स इश्यू को मंजूरी दी


                                        बोर्ड ने 2,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी। राइट्स इश्यू 28 जून 2024 को खुलेगा और 4 जुलाई को बंद होगा। NSE पर कल के क्लोज भाव से 20% डिस्काउंट पर राइट्स इश्यू है

                                          JUNE 13, 2024 / 12:56 PM IST

                                          Stock Market Live Updates- DR REDDY'S LABORATORIES को अमेरिका में मिला लाइसेंस


                                          US की कंपनी Ingenus फार्मा से लाइसेंस करार किया। Cyclophosphamide इंजेक्शन के एक्सक्लूसिव राइट्स मिले। अमेरिका में Cyclophosphamide के कमर्शियलाइज्ड के राइट्स मिले। डॉ रेड्डीज USA को Ingenus फार्मा प्रोडक्ट सप्लाई करेगी

                                            JUNE 13, 2024 / 12:48 PM IST

                                            Stock Market Live Updates- CAMS ने BIMA CENTRAL लॉन्च किया

                                            CAMS ने BIMA CENTRAL लॉन्च किया है। कंपनी की सब्सिडियरी CAMSREP ने BIMA CENTRAL लॉन्च किया है। सब्सिडियरी ने भारत का पहला इंश्योरेंस पोर्टफोलियो मैनेजमेंट प्लेटफार्म लॉन्च किया है। कंपनी ने इंश्योरेंस पोर्टफोलियो मैनेजमेंट प्लेटफार्म BIMA CENTRAL लॉन्च किया है।

                                              JUNE 13, 2024 / 12:36 PM IST

                                              Stock Market Live Updates- GENSOL ENGINEERING


                                              GENSOL ENGINEERING ने GUVNL (गुजरात उर्जा विकास निगम लिमिटेड) के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई। 250 से 500 MW का बैट्री एनर्जी स्टोरेज सिस्टम लगाएगी

                                                JUNE 13, 2024 / 12:29 PM IST

                                                Stock Market Live Updates- SAKSOFT ने Augmento Labs के साथ किया परचेज एग्रीमेंट


                                                Augmento Labs के साथ शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया। 100% इक्विटी के लिए 35 करोड़ रुपये अग्रिम पेमेंट पर विचार किया जा रहा है। करीब 100 करोड़ रुपये में डील पूरी होगी। अधिग्रहण के बाद Augmento Labs कंपनी की सब्सिडियरी बनेगी

                                                  JUNE 13, 2024 / 12:16 PM IST

                                                  Stock Market Live Updates- इंटरग्लोब एविएशन में हुआ बड़ा सौदा

                                                  इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) में एक ब्लॉक डील हुई है। ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि Interglobe Aviation के 5,21,183 में खरीद-फरोख्त हुई है। हालांकि इसके क्रेता और विक्रेता के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

                                                    JUNE 13, 2024 / 12:07 PM IST

                                                    Stock Market Live Updates- NESTLE INDIA का रॉयल्टी विवाद सुलझा


                                                    नस्ले इंडिया कंपनी पेरेंट कंपनी के बीच रॉयल्टी विवाद सुलझ गया है। नस्ले इंडिया कंपनी पेरेंट कंपनी को रॉयल्टी लाइसेंस फीस देगी। कंपनी 4.5% की मौजूदा दर से रॉयल्टी लाइसेंस फीस देगी

                                                      JUNE 13, 2024 / 12:02 PM IST

                                                      Stock Market Live Updates- दोपहर 12 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                      आज दोपहर 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 252.98 अंक या 0.33 प्रतिशत ऊपर 76,859.55 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 73.40 अंक या 0.31 प्रतिशत ऊपर 23,396.40 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1952 शेयर बढ़े। जबकि 1368 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 81 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                        JUNE 13, 2024 / 11:55 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates- WHIRLPOOL OF INDIA ने हिंदुस्तान लीवर से किया करार


                                                        कंपनी और HUL के बीच 3 साल का मार्केटिंग करार हुआ है। सर्फ एक्सेल और लॉन्ड्री प्रोडक्ट के लिए दोनों के बीच करार हुआ है

                                                          JUNE 13, 2024 / 11:50 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates- मॉर्गन स्टैनली ने इंफोसिस पर 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार

                                                          मॉर्गन स्टैनली ने इंफोसिस (Infosys) पर 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार रखी है। इसका लक्ष्य 1,650 रुपये तय किया है। इसकी विवेकाधीन डिमांड पर यथास्थिति बनी हुई है। इसकी डील पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है। हाल की तिमाहियों में पाये गए सौदे रेवन्यू में तब्दील हो रहे हैं। FY25 मार्जिन आउटलुक का समर्थन करने वाले प्रोजेक्ट मैक्सिमस पर भरोस जताया

                                                            JUNE 13, 2024 / 11:34 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- मोतीलाल ओसवाल ने ट्रेंट पर दी 'खरीद' रेटिंग

                                                            ब्रोकरेज ने 13 जून को एक नोट में कहा कि ट्रेंट 5,500 रुपये के लक्ष्य के साथ मोतीलाल ओसवाल के लिए 'खरीद' वाला विकल्प बना हुआ है। ये विवेकाधीन श्रेणी में कम मांग देखने के बावजूद यह अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। मोतीलाल ओसवाल नोट में कहा गया है कि ट्रेंट ने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में बाजार में अच्छी हिस्सेदारी हासिल की है। खासकर वैल्यू परिधान सेगमेंट में इसने अच्छी हिस्सेदारी हासिल की है। ट्रेंट का मजबूत प्रदर्शन ऐस समय में आया है जब वह आक्रामक रूप से स्टोर की संख्या का विस्तार कर रहा है

                                                              JUNE 13, 2024 / 11:27 AM IST
                                                              Stock Market Live Updates- MCX पर सोने-चांदी में गिरावट पर कारोबार
                                                              आज सोने-चांदी में कमजोरी में कारोबार हो रहा है। MCX पर सोने-चांदी में गिरावट पर कारोबार होता हुआ दिखाई दिया। MCX पर सोने-चांदी में भारी गिरावट देखने को मिली। गोल्ड में करीब 500/10gm की गिरावट देखने को मिली। चांदी का भाव करीब 2,000 रुपये/kg तक फिसल गया
                                                                JUNE 13, 2024 / 11:15 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- अमेरिकी ब्याज दरों पर क्या बोले जेरोम पॉवेल?

                                                                जेरोम पावेल ने फेड बैठक के बाद कहा कि ब्याज दरें 5.25-5.50% की रेंज में बरकरार है। साल के अंत से पहले 1 रेट कट के संकेत दिये हैं। 2025 में 4 एग्रेसिव रेट कट का अनुमान भी जताया। उन्होंने कहा कि महंगाई घट रही है लेकिन लक्ष्य से अब भी दूर है। महंगाई दर 2% पर लाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। ऊपरी स्तर से महंगाई में नरमी देखने को मिली। इकोनॉमी में ग्रोथ जारी है, लेबर मार्केट मजबूत है।

                                                                  JUNE 13, 2024 / 11:02 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- सुबह 11 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                                  आज सुबह 11 बजे के आस-पास सेंसेक्स 198.13 अंक या 0.26 प्रतिशत ऊपर 76,804.70 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 56.20 अंक या 0.24 प्रतिशत ऊपर 23,379.20 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2067 शेयर बढ़े। जबकि 1187 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 103 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                                    JUNE 13, 2024 / 10:50 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- पुट कॉल रेशियो

                                                                    सेंटिमेंट इंडीकेट निफ्टी पुट-कॉल रेशियो (PCR) 12 जून को मामूली सुधार के साथ 1.02 पर रहा। 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

                                                                      JUNE 13, 2024 / 10:40 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- 26 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

                                                                      ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 26 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

                                                                        JUNE 13, 2024 / 10:28 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- निफ्टी 23,300-23,500 के अंदर कंसोलिडेट हो सकता है: एलकेपी सिक्योरिटीज

                                                                        LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि बुधवार को मजबूत शुरुआती कारोबार के बाद निफ्टी 23,400 के आसपास प्रतिरोध का सामना करते हुए सपाट बंद हुआ। हालांकि इसमें शॉर्ट टर्म रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। इसकी वजह ये रही कि इंडेक्स 23,300 से ऊपर टिका रहा। निकट अवधि में इंडेक्स 23,300-23,500 रेंज के भीतर कंसोलिडेट हो सकता है। निफ्टी में 23,500 से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट इंडेक्स को 23,800 की ओर रैली के लिए प्रेरित कर सकता है।

                                                                          JUNE 13, 2024 / 10:18 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates-4 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

                                                                          ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 4 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

                                                                            JUNE 13, 2024 / 10:07 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- सुबह 10 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                                            आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 250.16 अंक या 0.33 प्रतिशत ऊपर 76,856.73 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 68.80 अंक या 0.29 प्रतिशत ऊपर 23,391.80 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2108 शेयर बढ़े। जबकि 1028 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 105 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                                              JUNE 13, 2024 / 10:00 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- इंडिया VIX

                                                                              वोलैटिलिटी 12-14 की रेंज में बनी हुई है। पिछले सत्र की तुलना में फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 2 फीसदी की गिरावट के साथ 14.39 के स्तर पर बंद हुआ है।

                                                                                JUNE 13, 2024 / 9:49 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- 109 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

                                                                                ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 109 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

                                                                                  JUNE 13, 2024 / 9:40 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- इंडेक्स 23,450 के स्तर से ऊपर बंद हुआ तो 23,600 का लेवल मुमकिन

                                                                                  Choice Broking के मंदार भोजने ने कहा कि कल निफ्टी ने गैप-अप ओपनिंग दिखाई। इसके बाद 23,441.95 के स्तर पर अब तक का उच्चतम स्तर हिट किया। हालांकि उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद आखिरकार यह दिन के निचले स्तर 23,322.95 पर बंद हुआ।

                                                                                  मंदार भोजने ने कहा कि यदि निफ्टी 23,200 के स्तर से नीचे बंद होता है, तो इसमें 23,100 और 23,000 के स्तर तक और करेक्शन देखने को मिल सकता है। इसके विपरीत, यदि इंडेक्स 23,450 के स्तर से ऊपर बंद होता है, तो यह 23,600 और उससे ऊपर के नए सर्वकालिक उच्च स्तर तक चढ़ सकता है। बाजार के 23,200 से 23,450 के दायरे में साइडवेज और वोलैटाइल रहने की उम्मीद है।

                                                                                    JUNE 13, 2024 / 9:28 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- पुट ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                                                    23,000 की स्ट्राइक पर 73 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

                                                                                      JUNE 13, 2024 / 9:20 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- नये शिखर पर बाजार

                                                                                      आज गुरूवार 13 जून को निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार नये शिखर पर खुला। सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलते हुए दिखाई दिये। इसके साथ ही मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला

                                                                                        JUNE 13, 2024 / 9:14 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- कॉल ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                                                        वीकली बेसिस पर 23,500 की स्ट्राइक पर 1.50 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

                                                                                          JUNE 13, 2024 / 9:06 AM IST

                                                                                          RUPEE OPENS- 2 पैसे मजबूत खुला रुपया

                                                                                          भारतीय रुपये की मजबूत शुरुआत हुई है। रुपया 2 पैसे मजबूत खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 83.55/$ के मुकाबले 83.53/$ पर खुला

                                                                                            JUNE 13, 2024 / 8:59 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                                            पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट बैंक निफ्टी के लिए 49,274.7-48,746.2 और 47,883.45 पर नजर आ रहा है। पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस बैंक निफ्टी के लिए 50,137.45-50,471.7 और 51,334.45 पर दिखाई दे रहा है।

                                                                                              JUNE 13, 2024 / 8:52 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates- Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                                              पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट निफ्टी में 23,184.52-23,104.18 और 22,921.38 पर नजर आ रहा है। पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस 23,367.32-23,469.78 और 23,652.58 पर दिख रहा है

                                                                                                JUNE 13, 2024 / 8:48 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates- आज 13 जून के बाजार का Trade setup

                                                                                                बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी ने 12 जून को 23,441 का नया रिकॉर्ड हाई लगाया। हालांकि, कारोबारी सत्र के अंत में इंडेक्स ने अधिकांश इंट्राडे बढ़त गंवा दिया और मामूली बढ़त के साथ 23,300 के आसपास बंद हुआ। निफ्टी ने अपनी तेजी जारी रखी। व्यापक बाजारों ने भी पॉजिटिव रुझान बनाए रखा। मार्केट एक्सपर्ट्स की राय है कि निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 23,150 और 22,950 के आसपास दिख रहा है। वहीं, इसके लिए 22,800 पर 40 DEMA के आसपास पोजीशनल सपोर्ट है। क्वालिटी शेयरों में मजबूती बनी हुई है। ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह है कि वे इंडेक्स में गिरावट पर खरीदारी के नजरिए के साथ चुनिंदा शेयरों की चाल पर फोकस करें।

                                                                                                  JUNE 13, 2024 / 8:42 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates- कल 12 जून को कैसा रहा बाजार का हाल

                                                                                                  निफ्टी 12 जून को इंट्राडे ट्रेड के दौरान 23,441 की नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद उच्च स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 77,079 से 30 अंक नीचे रह गया। एनालिस्ट्स ने इस उछाल का श्रेय कैबिनेट के शपथ ग्रहण और उसके बाद मंत्रालय विभागों के आवंटन को दिया। इसके अलावा निवेशकों का बाजार पर आशावादी बने रहने से भी उछाल देखने को मिला। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि नई कैबिनेट ने प्रमुख आर्थिक सुधारों को जारी रखने का सुझाव दिया है। इससे बाजार का भरोसा मजबूत हुआ। बाजार के अंत में सेंसेक्स 149 अंक या 0.2 प्रतिशत ऊपर 76,606 पर बंद हुआ। निफ्टी 43 अंक ऊपर 23,308 पर बंद हुआ। कल लगभग 2,306 शेयर बढ़े। जबकि 1,132 शेयर गिरे। वहीं 79 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं दिखा।

                                                                                                  निफ्टी में कोल इंडिया, पावर ग्रिड, आयशर मोटर्स और एसबीआई लाइफ सबसे बड़े गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि एमएंडएम, ब्रिटानिया, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टाइटन सबसे बड़े लूजर्स स्टॉक्स रहे।

                                                                                                  सेक्टोरल इंडेक्सेस में निफ्टी मीडिया और निफ्टी पीएसयू बैंक टॉप पर रहे। दोनों ने क्रमशः 2 प्रतिशत और 1 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। सेक्टोरल इंडेक्स में एकमात्र निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 प्रतिशत गिर गया।

                                                                                                  वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 2 प्रतिशत से अधिक गिरकर 14 पर आ गया। ये इसमें गिरावट का तीसरा दिन रहा।

                                                                                                    JUNE 13, 2024 / 8:33 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Updates- Sobha के 2000 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू को बोर्ड से मिली मंजूरी

                                                                                                    Sobha के 2000 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। शेयर 1651 रुपये के भाव पर जारी होंगे। ये इश्यू 28 जून को खुलेगा। इश्यू 4 जुलाई को बंद होगा

                                                                                                      JUNE 13, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Updates- L&T फाइनेंस में आज 1500 करोड़ की ब्लॉक डील संभव

                                                                                                      L&T फाइनेंस में आज 1500 करोड़ की ब्लॉक डील संभव है। बेन कैपिटल 3.54% हिस्सा बेच सकता है। इसका फ्लोर प्राइस एक परसेंट डिस्काउंट पर करीब 169 रुपए प्रति शेयर है। ये CNBC-आवाज़ की एक्सक्लूसिव खबर है।

                                                                                                        JUNE 13, 2024 / 8:13 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Updates- भारत में मई में महंगाई घटी


                                                                                                        भारत में मई में महंगाई घटी। RETAIL INFLATION 4.75 परसेंट पर आई तो कोर महंगाई सिर्फ 3.1 परसेंट पर रही। इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ने तेज रफ्तार पकड़ी। अप्रैल में IIP ग्रोथ अनुमान से ज्यादा 5% रही।

                                                                                                          JUNE 13, 2024 / 7:54 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Updates- 13 जून का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                          गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।