Stock Market Live Updates: सेंसेक्स- निफ्टी करीब 7 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ
बाजार ने तेजी का सिक्सर लगाया। सेंसेक्स- निफ्टी करीब 7 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स-निफ्टी 6 फरवरी के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। 6 फरवरी के बाद पहली बार निफ्टी 23,600 के पार बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी रही। PSE, बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में शानदार तेजी रही। IT, एनर्जी, तेल-गैस, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।
सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। बैंक, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी , टेलीकॉम इंडे्स आज 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप और समॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
Kotak Mahindra Bank, NTPC, SBI, Power Grid Corp, Bajaj Finserv निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं M&M, Titan Company, IndusInd Bank, Trent, Infosys निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1078.87 अंक यानी 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ 77,984.38 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 307.95 अंक यानी 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ 23,658.35 के स्तर पर बंद हुआ।