Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 12, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: सीजफायर, अच्छे ग्लोबल संकेत से झूमा बाजार, सेंसेक्स 2,975 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,900 के ऊपर हुआ बंद

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2975.43 अंक यानी 3.74 फीसदी की बढ़त के साथ 82,429.90 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 916.70 अंक यानी 3.82 फीसदी की बढ़त के साथ 24,924.70 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: सीजफायर, अच्छे ग्लोबल संकेत से  बाजार झूमा है। निफ्टी में 4 साल की बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिला। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स 4% से ज्यादा चढ़े। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी आई। IT इंडेक्स में 5 साल की बड़ी इंट्रा-डे तेजी रही। मेटल, रियल्टी, एनर्जी इंडेक्स में जोरदार तेजी रही। निफ्टी बैंक, ऑटो इंडेक्स 3% से ज्यादा चढ़े। FMCG इंडेक्स करीब 2.5% चढ़कर ब

 Stock Market Highlight:सीजफायर, अच्छे ग्लोबल संकेत से  बाजार झूमा है। निफ्टी में 4 साल की बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिला।
Stock Market Highlight:सीजफायर, अच्छे ग्लोबल संकेत से बाजार झूमा है। निफ्टी में 4 साल की बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिला।
MAY 12, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी 3.5% से ज्यादा बढ़त लेकर हुआ बंद

सीजफायर, अच्छे ग्लोबल संकेत से बाजार झूमा है। निफ्टी में 4 साल की बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिला। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स 4% से ज्यादा चढ़े। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी आई। IT इंडेक्स में 5 साल की बड़ी इंट्रा-डे तेजी रही। मेटल, रियल्टी, एनर्जी इंडेक्स में जोरदार तेजी रही। निफ्टी बैंक, ऑटो इंडेक्स 3% से ज्यादा चढ़े। FMCG इंडेक्स करीब 2.5% चढ़कर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2975.43 अंक यानी 3.74 फीसदी की बढ़त के साथ 82,429.90 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 916.70 अंक यानी 3.82 फीसदी की बढ़त के साथ 24,924.70 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 3-4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Infosys, Adani Enterprises, Shriram Finance, Trent, HCL Tech निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Sun Pharma और IndusInd Bank निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

    MAY 12, 2025 / 3:25 PM IST

    Stock Market Live Updates: Dr Reddys पर गोल्डमैन सैक्स की राय

    गोल्डमैन सैक्स ने डॉ रेड्डीज पर राय देते हुए कहा कि FY26-28 के लिए इसका EPS अनुमान 4% तक बढ़ाया गया है। 4Q रेवेन्यू/adj. EBITDA में 20%/15% की सालाना ग्रोथ देखने को मिली। यूरोप और रूस में मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला। FY26 में FY25 जैसा ही मार्जिन बरकरार रखने की कोशिश की है। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 120 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

      MAY 12, 2025 / 3:23 PM IST

      Stock Market Live Updates: ABB पर यूबीएस की राय

      यूबीएस ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 5900 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q1CY25 में ऑर्डर/आय/EBITDA 4/3/3% बढ़े। हालांकि रेवन्यू और EBITDA अनुमान से कम रहे। कंपनी के बेस ऑर्डर में 10 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाई दी।

        MAY 12, 2025 / 3:15 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:MCX पर गोल्ड में 3900/10 gm की गिरावट

        बाजार में तेजी बढ़ी है। निफ्टी करीब 4% ऊपर कारोबार कर रहा। निफ्टी में 900 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई। MCX पर गोल्ड में 3900 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिल रहा है।

          MAY 12, 2025 / 2:49 PM IST

          Stock Market Live Updates: निफ्टी की 4 कंपनियों के नतीजे कल

          कल निफ्टी की 4 कंपनियां भारती एयरटेल, हीरो मोटर्स, टाटा मोटर्स और सिप्ला के नतीजे आएंगे। भारती एयरटेल का मुनाफा 57% घट सकता है, लेकिन मार्जिन में सुधार संभव है। साथ ही सीमेंस, गेल समेत वायदा की 4 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा ।

            MAY 12, 2025 / 2:45 PM IST

            JYOTHY LAB Q4: मुनाफा 78 करोड़ रुपये से घटकर 76 करोड़ रुपये पर पहुंचा

            कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 78 करोड़ रुपये से घटकर 76 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। जबकि कंसो आय 660 करोड़ रुपये से बढ़कर `667 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA मार्जिन 16.4% से बढ़कर 16.8% पर रहा जबकि EBITDA 108 करोड़ रुपये से बढ़कर `112 करोड़ रुपये पर आया।

              MAY 12, 2025 / 2:39 PM IST

              BAJAJ ELEC Q4: मुनाफा दोगुना बढ़ा, आय में दिखी बढ़त

              कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा सालाना आधार पर 29 करोड़ रुपये से बढ़कर 59 करोड़रुपये हो गया है, जो कि लगभग दोगुना है। कंसो आय 1,188 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,265करोड़ रुपये पर पहुंचा है। EBITDA 49 करोड़ रुपये से बढ़कर 93 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 4.2% से बढ़कर 7.4% पर रहा।

                MAY 12, 2025 / 2:12 PM IST

                Stock Market Live Updates: 5 साल में IT में सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी आई

                निफ्टी IT इंडेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिला। निफ्टी IT इंडेक्स 6% से ज्यादा चढ़ा है। निफ्टी IT इंडेक्स 6% से ज्यादा चढ़ा है। 5 साल में IT में सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी आई। अप्रैल 2020 के बाद IT में बड़ी इंट्राडे तेजी आई।

                  MAY 12, 2025 / 1:39 PM IST

                  PVR INOX Q4: कंपनी का घाटा 130 करोड़ रुपये से घटकर 125 करोड़ रुपये पर आया

                  चौथी तिमाही में कंपनी का घाटा 130 करोड़ रुपये से घटकर 125 करोड़ रुपये पर आया। आय 1,256 करोड़ रुपये से घटकर 1,250 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA 278 करोड़ रुपये से बढ़कर `283 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 22.2% से बढ़कर 22.7% पर रहा।

                    MAY 12, 2025 / 1:35 PM IST

                    UPL Q4: मुनाफा 40 करोड़ रुपये से बढ़कर 896 करोड़ रुपये पर रहा

                    कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 40 करोड़ रुपये से बढ़कर 896 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 14,078 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,573 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 1,932करोड़ रुपये से बढ़कर 3,235करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 13.7% से बढ़कर 20.8% पर रहा।Q4 में 11% की वॉल्यूम ग्रोथ रही। जबकि Q4 में सभी कारोबार का प्रदर्शन शानदार रहा है।

                      MAY 12, 2025 / 1:33 PM IST

                      DOW FUTURES UPDATE: डाओ फ्यूचर्स में करीब 1,000 प्वाइंट की तेजी आई

                      डाओ फ्यूचर्स में करीब 1,000 प्वाइंट की तेजी आई। डाओ फ्यूचर्स में करीब 1000 प्वाइंट की तेजी आई। डाओ फ्यूचर्स में करीब 2.5% की तेजी देखने को मिल रही है।

                        MAY 12, 2025 / 1:26 PM IST

                        Stock Market Live Updates: Dr Reddys पर जेपी मॉर्गन की राय

                        जेपी मॉर्गन ने डॉ रेड्डीज पर अंडरवेट रेटिंग दी जहै। इसका टारगेट 1060 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा। इसका EBITDA उम्मीद से कम देखने को मिला। ये 18% के कमजोर कोर EBITDA मार्जिन के चलते अंडरवेट नजरिया अपनाया है। भारत में कमजोर ग्रोथ के चलते भी अंडरवेट रेटिंग दी है। अधिग्रहण जैसे विकल्पों के सहारे डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ के कंपनी दावे कर रही है।

                          MAY 12, 2025 / 1:07 PM IST

                          Stock Market Live Updates:32 एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं फिर शुरू हुई

                          भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर बहाल होने  के बाद देश भर के 32 एयरपोर्ट्स पर अब फिर से विमान सेवाएं शुरू हो गई हैं। विमानन मंत्रालय ने NOTAM आदेश वापस लेते हुए ऑपरेशन को तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया है।

                            MAY 12, 2025 / 1:00 PM IST

                            Stock Market Live Updates:अमेरिकी और चीन के बीच ट्रेड डील पर बनी सहमति, मेटल और IT सेक्टर में आया उछाल

                            अमेरिकी और चीन के बीच ट्रेड डील पर सहमति हुई। फिलहाल 90 दिनों के लिए अमेरिका ने टैरिफ 145% से घटाकर 30% किया है। वहीं चीन भी टैरिफ घटाकर 10% करेगा। ट्रेड डील से मेटल और IT सेक्टर में करीब 5% का उछाल आया।

                              MAY 12, 2025 / 12:31 PM IST

                              Stock Market Live Updates: Bharti Airtel पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                              मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है। इसका टारगेट 1870 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि प्रमुख अफ्रीकी मार्केट में टैरिफ हाइक देखने को मिले। टैरिफ में एडजस्मेंट से नाइजीरिया में Q4 रेवेन्यू को बूस्ट मिला। FY25 में US$67 करोड़ का कैपेक्स गाइडेंस से कम दिखाई दिया। FY26 में US$72.5-75 करोड़ का कैपेक्स गाइडेंस नजर आया। Airtel Money का IPO 1HFY26 तक टला।

                                MAY 12, 2025 / 12:09 PM IST

                                Stock Market Live Updates: Thermax पर यूबीएस की राय

                                यूबीएस ने थर्मेक्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 4100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4FY25 में आय और EBITDA ग्रोथ 12% और 10% रही। कंपनी का रेवन्यू अनुमान के मुताबिक रहा जबकि EBITDA अनुमान से 2% कम रहा। इंडस्ट्रीज प्रोडक्ट सेगमेंट रेवन्यू/PBIT 18%/47% बढ़ा। वहीं PBIT मार्जिन 14.4% रही।

                                  MAY 12, 2025 / 11:56 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:जिन एयरपोर्ट पर ऑपरेशन शुरू हुआ है वहां सेवाएं शुरू की - INTERGLOBE AVIATION

                                  जिन एयरपोर्ट पर ऑपरेशन शुरू हुआ है वहां सेवाएं शुरू की है। ऑपरेशन के दौरान कुछ आखिरी समय में एडजस्टमेंट और उड़ान में देरी हो सकती है। यात्रियों से फ्लाइट स्टेटस आखिरी समय तक चेक करते रहने का आग्रह किया है

                                    MAY 12, 2025 / 11:28 AM IST

                                    Stock Market Live Updates: Manoj Jewellers के शेय लिस्ट होते ही लोअर सर्किट पर लगे

                                    मनोज ज्वैलर्स की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट पर एंट्री हुई और फिर टूटकर यह लोअर सर्किट पर आ गया। इसके आईपीओ को ओवरऑल 13 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 54 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर 53.95 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी ही घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर और टूट गए।

                                      MAY 12, 2025 / 11:19 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: सन फार्मा का शेयर 7% टूटा

                                      अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ऐलान के बाद आज 12 मई को भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2 फीसदी टूट गया। वहीं देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी, सन फार्मा के शेयर कारोबार के दौरान 7 फीसदी तक टूटकर 1,623.60 रुपये के स्तर पर आ गए। ल्यूपिन, एस्ट्राजेनेका, ग्लेनमार्क और अरबिंदो फार्मा जैसी कंपनियों के शेयरों में भी 1% से 3% तक की गिरावट देखने को मिली।

                                        MAY 12, 2025 / 11:17 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: PIRAMAL PHARMA को US FDA ने VAI के साथ EIR जारी किया

                                        US FDA ने कंपनी की तुर्भे यूनिट को VAI के साथ EIR जारी किया है। Voluntary Action Indicated के साथ EIR जारी किया है।

                                          MAY 12, 2025 / 11:12 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:टीसीएस ने ओमान की Dhofar Insurance Company के साथ करार

                                          ओमान की Dhofar Insurance Company के साथ करार किया है। कोर इंश्योरेंस प्लेटफार्म के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार किया है।

                                            MAY 12, 2025 / 10:58 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: Swiggy पर बर्नस्टीन की राय

                                            बर्नस्टीन स्विगी पर राय देते हुए कहा कि चौथी तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। फूड डिलीवरी में मजबूती नजर आई। क्वीक कॉमर्स में घाटा बढ़ा। सालाना आधार पर 17.6% के साथ शानदार फूड डिलीवरी GOV ग्रोथ देखने को मिली। फूड डिलीवरी GOV ग्रोथ जोमैटो से ज्यादा रही। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 540 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                              MAY 12, 2025 / 10:36 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: Q4 के बाद बिड़लाकॉर्प, डॉ रेड्डीज मजबूत

                                              शानदार नतीजों से बिड़लाकॉर्प में 20 परसेंट का अपर सर्किट लगा है। चौथी तिमाही के मुनाफे में करीब 33 परसेंट का उछाल आया। साथ ही अच्छे रिजल्ट डॉ रेड्डीज का शेयर भी 3 परसेंट ऊपर चढ़ा। ऊधर नतीजों के बाद ABB इंडिया करीब 4 परसेंट भागा है।

                                                MAY 12, 2025 / 10:23 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर दौड़े

                                                कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। BSE करीब 6 परसेंट चढ़कर इंट्राडे में पहली बार 7000 रुपए के पार निकला है। साथ ही MCX और CAMS में भी 5-6 परसेंट का उछाल आया। उधर CDSL भी करीब 5 परसेंट भागा है।

                                                  MAY 12, 2025 / 10:16 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:Swiggy पर मैक्वायरी की राय

                                                  मैक्वायरी ने स्विगी पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 260 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q4 नतीजे प्लेटफॉर्म की चुनौतियां बता रहे हैं। इंस्टामार्ट में हेडलाइन GOV 100% बढ़ा। डार्कस्टोर 1000 से ज्यादा बढ़े। कंट्रीब्यूशन मार्जिन लॉस बढ़कर 30 रुपये/ऑर्डर होने से दिक्कत ज्यादा नजर आई। ब्रोकरेज के मुताबिक एडजेस्टेड EBITDA GOV का -18% (प्री-IPO तिमाही में -11%) रहा। मैनेजमेंट को अब कंट्रीब्यूशन मार्जिन के 3-5 तिमाहियों में ब्रेकईवन की उम्मीद है। पहले दिसंबर 2025 में ही ब्रेकईवन का गाइडेंस दिया था

                                                    MAY 12, 2025 / 10:13 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: INDIA VIX करीब 20% फिसला

                                                    भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम और अमेरिका-चीन की ट्रेड डील से बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 700 तो बैंक निफ्टी 1500 प्वाइंट दौड़ा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं डर का इंडेक्स INDIA VIX करीब 20% फिसला है।

                                                      MAY 12, 2025 / 10:09 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates: IT, रियल्टी, NBFCs में सबसे ज्यादा तेजी

                                                      IT, रियल्टी, फाइनेंस, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। चारों सेक्टर इंडेक्स तीन से चार परसेंट तक उछले है। ऑटो, सरकारी बैंक और FMCG में भी रौनक देखने को मिली। वहीं अमेरिका में ट्रंप के नए ऑर्डर के बाद दवाएं सस्ती होने की आशंका से फार्मा इंडेक्स करीब दो परसेंट फिसला है।

                                                        MAY 12, 2025 / 10:04 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: बाजार में तेजी बढ़ी

                                                        बाजार में तेजी बढ़ी है। निफ्टी 700 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 24700 के पार निकला है। निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में तेजी देखने को मिली। INDIA VIX में करीब 18% की गिरावट आई।

                                                          MAY 12, 2025 / 9:35 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: Swiggy पर जेपी मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                          जेपी मॉर्गन ने स्विगी पर ओवरवेट राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 540 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि फूड डिलीवरी रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान के मुताबिक रहा। क्वीक कॉमर्स घाटा अनुमान के मुताबिक देखने को मिला। क्वीक कॉमर्स में मौजूदगी बढ़ी है। फूड डिलीवरी में मजूबती नजर आई है।

                                                            MAY 12, 2025 / 9:21 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स 1760 अंक चढ़ा, निफ्टी 24550 के ऊपर

                                                            बाजार की शुरुआत आज शानदार बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 1784.12 अंक यानी 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 81,238.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 549.15 अंक यानी 2.29 फीसदी की बढ़त के साथ 24,557.15 पर नजर आया।

                                                              MAY 12, 2025 / 9:07 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 1400 अंक चढ़ा

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 1,425.97 अंक यानी 1.79 फीसदी की बढ़त के साथ 80,880.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 426 अंक यानी 1.77 फीसदी की बढ़त के साथ 24,450 पर नजर आया।

                                                                MAY 12, 2025 / 8:52 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates : माधवी अरोड़ा की बाजार पर राय

                                                                एमके ग्लोबल की चीफ इकोनॉमिस्ट माधवी अरोड़ा ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा, "हमें उम्मीद है कि इस साल रक्षा खर्च में बढ़ोतरी होगी। हालांकि किसी भी तरह का युद्ध महंगाई के लिए चिंता का मुद्दा है, लेकिन हमारा अनुमान है कि इस साल भारत की महंगाई 3.4 फीसदी पर सीमित रहेगी।" बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि हालांकि भारत-पाक तनाव का बाजार पर शॉर्ट टर्म असर पड़ने की संभावना है, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से हो रही लगातार खरीदारी से इंडेक्स को सपोर्ट मिल सकता है।

                                                                  MAY 12, 2025 / 8:52 AM IST

                                                                  Global Market :ट्रंप का मिडल ईस्ट दौरा

                                                                  आधिकारिक दौरे पर सऊदी अरब, कतर और यूएई जाएंगे। इजराइल-गाजा युद्ध, क्रूड, व्यापार, निवेश पर चर्चा होगी। एल्यूमिनियम और स्टील पर 10% टैरिफ हटाने की चर्चा संभव है। 13 मई को रियाद में सऊदी-अमेरिका निवेश फोरम की बैठक होगी। ABC रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप प्रशासन कतर के शाही परिवार से लग्जरी बोइंग 747-8 स्वीकार कर सकते हैं।

                                                                    MAY 12, 2025 / 8:51 AM IST

                                                                    Global Market :इस हफ्ते क्या है खास

                                                                    इस हफ्ते Walmart, Alibaba और JD.Com के नतीजे आएंगे। मंगलवार को अमेरिका की महंगाई के आंकड़े जारी होंगे। गुरुवार को US रिटेल सेल्स, PPI और बेरोजगारी के आंकड़े आएंगे। शुक्रवार को मई के लिए प्रलिमिनरी कंज्यूमर सेंटिमेंट डेटा आएंगे ।

                                                                      MAY 12, 2025 / 8:40 AM IST

                                                                      Global Market Cues: एशियाई बाजारों में तेजी

                                                                      इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 463.50अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 37,519.80 के आसपास दिख रहा है। ताइवान का बाजार 1.06 फीसदी चढ़कर 21,136.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 23,092.14 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 3,360.34 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                        MAY 12, 2025 / 8:34 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: ब्रेंट का भाव 64 डॉलर के पार निकला

                                                                        ब्रेंट का भाव 64 डॉलर के पार निकला है। सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी है। सोने का भाव 3300 डॉलर के नीचे फिसला है।सोना 1 हफ्ते के निचले स्तरों पर पहुंचा है। सेफ हेवन मांग घटने से सोने में गिरावट देखने को मिली। रिकॉर्ड हाई से सोने का भाव 7-8% गिरा है।

                                                                          MAY 12, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदेगा SMBC

                                                                          यस बैंक में जापान का सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन 20 परसेंट हिस्सेदारी खरीदेगा। करीब 8,890 करोड़ में SBI 13.19% हिस्सा बेचेगा।वहीं AXIS BANK, HDFC BANK, और ICICI BANK समेत दूसरे बैंक 6.81% हिस्सेदारी बेचेंगे।

                                                                            MAY 12, 2025 / 8:23 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: जून सीरीज से वायदा में 5 नई कंपनियां आएंगी

                                                                            जून सीरीज से वायदा में 5 नई कंपनियां शामिल होंगी। BDL, मझगांव डॉक, RVNL, KAYNS और मैनकाइंड में वायदा ट्रेडिंग होगी।

                                                                              MAY 12, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates: 9 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                              भारतीय इक्विटी इंडेक्स 9 मई को कमजोर रुख के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 24,000 पर आ गया है। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 880.34 अंक या 1.10 प्रतिशत गिरकर 79,454.47 पर और निफ्टी 265.80 अंक या 1.10 प्रतिशत गिरकर 24,008.00 पर बंद हुआ।

                                                                                MAY 12, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: डॉ रेड्डीज का मुनाफा 22% बढ़ा

                                                                                चौथी तिमाही में डॉ रेड्डीज के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। मुनाफे में 22 परसेंट का उछाल आया। आय भी साढ़े 8 परसेंट से ज्यादा बढ़ी है। मार्जिन में 5 परसेंट का उछाल देखने को मिला।

                                                                                  MAY 12, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates:अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील हुई

                                                                                  अमेरिकी और चीन के बीच टैरिफ वॉर को लेकर डील हुई। जिनेवा में दोनों देशों के बीच बातचीत हुई। हालांकि अभी डील के ब्यौरे जारी नहीं हुए हैं । उधर डॉनल्ड ट्रंप ने कहा फार्मा पर टैरिफ के लिए आज शाम EXECUTIVE ऑर्डर पर दस्तखत करेंगे।

                                                                                    MAY 12, 2025 / 8:02 AM IST

                                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।