Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav MAY 25, 2023 / 3:41 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 99 अंक चढ़ा, निफ्टी 18300 के पार हुआ बंद, FMCG, ऑटो, रियल्टी शेयर चढ़े

Closing Bell: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 98.84 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 61,872.62 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 35.75 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 18312.15 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell: मई एक्सपायरी के दिन बाजार में शार्ट कवरिंग देखने को मिला। आखिरी घंटे में बाजार नीचे से सुधरकर बंद हुआ। रियल्टी, FMCG, इंफ्रा शेयरों में खरीदारी देखने को मिला जबकि ऑटो, मेटल, IT इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद देखने को मिला। वहीं बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में दबाव देखने को मिला। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 98.84 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 61,87

Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
MAY 25, 2023 / 3:40 PM IST
Closing Bell:सेंसेक्स 99 अंक चढ़ा, निफ्टी 18300 के ऊपर हुआ बंद
मई एक्सपायरी के दिन बाजार में शार्ट कवरिंग देखने को मिला। आखिरी घंटे में बाजार नीचे से सुधरकर बंद हुआ। रियल्टी, FMCG, इंफ्रा शेयरों में खरीदारी देखने को मिला जबकि ऑटो, मेटल, IT इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद देखने को मिला। वहीं बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में दबाव देखने को मिला। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।
Bajaj Auto, Adani Enterprises, Bharti Airtel, ITC और Divis Laboratories निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Wipro, Tata Motors, UPL, Hindalco Industries और HDFC निफ्टी का टॉप लूजर है।
मेटल और पीएसयू बैंक को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं ऑटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और पावर इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 98.84 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 61,872.62 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 35.75 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 18312.15 के स्तर पर बंद हुआ।
    MAY 25, 2023 / 3:17 PM IST

    Sandhar Tech: मुनाफा 18 करोड़ रुपये से बढ़कर 24 करोड़ रुपये पर पहुंचा

    कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 18 करोड़ रुपये से बढ़कर 24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कंसोलिडेटेड आय 684 करोड़ रुपये से बढ़कर 765 करोड़ रुपये के स्तर पर है. एबिटडा 63 करोड़ रुपये से बढ़कर 68 करोड़ रुपये पर है। एबिटडा मार्जिन 9.2 फीसदी से घटकर 8.8 फीसदी पर आ गया है। कंपनी ने 2.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है।

      MAY 25, 2023 / 3:14 PM IST

      Ola Electric का 2024 की शुरुआत में आ सकता है IPO

      ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) अगले साल यानी 2024 की शुरुआत में अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में है। इसके लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल और गोल्डमैन सेक्स को इनवेस्टमेंट एडवाइजर के रूप में हायर करने के लिए स्टार्टअप बातचीत कर रहा है।एक सूत्र ने बताया, "IPO से पहले कंपनी कुछ मोटरसाइकिलों को लॉन्च करेगी। साथ ही यह अपनी बैटरी यूनिट पर भी फोकस बढ़ाएगी।"

        MAY 25, 2023 / 3:13 PM IST

        Market Update:मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल की आईटीसी पर राय

        ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज ने कहा, "अपने पियर्स के विपरीत आईटीसी ने एफएमसीजी बिजनेस में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। लगभग 19 प्रतिशत राजस्व वृद्धि और कच्चे माल की ऊंची लागत के बावजूद मार्जिन में सुधार देखने को मिला है। कंपनी ने होटल सेगमेंट में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। आईटीसी की अर्निंग विजिबिलिटी प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बेहतर बनी हुई है। मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 485 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि ITC ने FY23 में लगभग 24 फीसदी की हेल्दी अर्निंग पर शेयर (EPS) वृद्धि दर्ज की। कंपनी को अगले दो वर्षों में लगभग 15 फीसदी की EPS CAGR की उम्मीद है।

          MAY 25, 2023 / 3:08 PM IST

          Market Update:निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा

          निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिल रहा है। मिडकैप इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। रियल्टी, FMCG, इंफ्रा शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
            MAY 25, 2023 / 2:59 PM IST

            Heritage Foods Q4: मुनाफा 42.1% बढ़कर 18 करोड़ रुपये पहुंचा

            मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 42.1% बढ़कर 18 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 17.5% से बढ़कर 817.5 करोड़ रुपये पर रही है। मार्जिन 4.5% से बढ़कर 5.1% पर रहा है। जबकि EBITDA 31.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 42 करोड़ रुपये पर पहुंचा है।

              MAY 25, 2023 / 2:52 PM IST

              Ingersoll Rand Q4: मुनाफा 29.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 67.1 करोड़ रुपये रहा

              कारोबारी साल 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 29.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 67.1 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कंपनी की आमदनी बढ़ी है। कंपनी की आमदनी 221.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 304.4 करोड़ रुपये हो गई है। EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 40.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 90.2 करोड़ रुपये हो गया है।

                MAY 25, 2023 / 2:48 PM IST

                Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 18200, 18250 और 18300 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 18300, 18250 और 18200 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 43400, 43500 और 43600 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 43500, 43400 और 43300 के स्तर पर नजर आये।

                  MAY 25, 2023 / 2:44 PM IST

                  Strides Pharma Q4: मुनाफे से घाटे में आई कंपनी

                  चौथी तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आई है। 29.5 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 9.5 करोड़ रुपये घाटा हुआ है। कंसो आय 866 करोड़ रुपये से बढ़कर 986 करोड़ रुपये रहा है। EBITDA 42 करोड़ रुपये से बढ़कर `155.6 करोड़ रुपये रहा है। EBITDA मार्जिन 4.8% से बढ़कर 15.8% पर रही है।

                    MAY 25, 2023 / 2:32 PM IST

                    Market Update:Cummins India पर Macquarie की राय

                    मैक्यावरी ने कमिंस इंडिया पर न्यूट्रल रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 1430 रुपये का लक्ष्य दिया है। चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे है। आय ग्रोथ अनुमान के मुताबिक, मार्जिन परफॉर्मेंस भी बेहतर रहा है। लेवरेज बेनिफिट की वजह से ग्रॉस मार्जिन में तेजी देखने को मिली है। मार्जिन में सुधार, ऊंचा अन्य इनकम और कम टैक्स रेट की वजह से मुनाफा बढ़ा है। CPCB, एमिशन नॉर्म्स और सप्लाई चेन संकट चुनौतीपूर्ण हो सकती है।

                      MAY 25, 2023 / 2:22 PM IST

                      KOLTE PATIL Q4:मुनाफे में दिखी शानदार बढ़त, शेयर 9% भागा

                      KOLTE PATIL के तिमाही नतीजों के बाद शेयर में 9 फीसदी की तेजी आई है। कारोबारी साल 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 26.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 116.9 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आमदनी 376 करोड़ रुपये से बढ़कर 797 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के EBITDA में जोरदार तेजी आई है। EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 40.4 करोड़ से बढ़कर 173.4 करोड़ रुपये पर आ गया है. मार्जिन 10.7% से बढ़कर 21.8% रहे है।

                        MAY 25, 2023 / 2:20 PM IST

                        Suven Pharma Q4: मुनाफा 35.2% बढ़कर 124 करोड़ रुपये पहुंचा

                        मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 35.2% बढ़कर 124 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 1.4% से बढ़कर 369 करोड़ रुपये पर रही है। मार्जिन 43% से बढ़कर 46% पर रहा है। जबकि EBITDA 157 करोड़ रुपये से बढ़कर 168 करोड़ रुपये पर पहुंचा है।

                          MAY 25, 2023 / 2:04 PM IST

                          Saksoft Q4: मुनाफा 42.3% बढ़कर 25 करोड़ रुपये पहुंचा

                          मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 42.3% बढ़कर 25 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 30.9% से बढ़कर 182.1 करोड़ रुपये पर रही है। मार्जिन 15.8% से बढ़कर 17.9% पर रहा है। जबकि EBITDA 21.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 32.5 करोड़ रुपये पर पहुंचा है।

                            MAY 25, 2023 / 1:57 PM IST

                            IEX Q4: कंपनी का मुनाफा रहा सपाट, रेवेन्यू गिरी

                            चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 88.3 करोड़ रुपये पर सपाट रहा है। जबकि रेवेन्यू में 4.5 फीसदी की गिरावट आई है और यह 107 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। मार्जिन 84.7% से बढ़कर 87 % पर रहा है। जबकि EBITDA 94.8 करोड़ रुपये से घटकर 93.1 करोड़ रुपये पर पहुंचा है।

                              MAY 25, 2023 / 1:56 PM IST

                              Cheviot Co Q4: मुनाफा 9.3% घटकर 13.7 करोड़ रुपये पहुंचा

                              मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9.3% घटकर 13.7 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 17.6% से घटकर 134.8करोड़ रुपये पर रही है। मार्जिन 11% से घटकर 13% पर रहा है। जबकि EBITDA 17.7 करोड़ रुपये से घटकर 17.4 करोड़ रुपये पर पहुंचा है।

                                MAY 25, 2023 / 1:55 PM IST

                                Cheviot Co Q4: मुनाफा 9.3% घटकर 13.7 करोड़ रुपये पहुंचा

                                मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9.3% घटकर 13.7 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 17.6% से घटकर 134.8करोड़ रुपये पर रही है। मार्जिन 11% से घटकर 13% पर रहा है। जबकि EBITDA 17.7 करोड़ रुपये से घटकर 17.4 करोड़ रुपये पर पहुंचा है।

                                  MAY 25, 2023 / 1:37 PM IST

                                  Market Update:टेस्ला को लेकर भारत का सख्त रूख कायम

                                  इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली टेस्ला नई फैक्ट्री के लिए लोकेशन की तलाश कर रही है। संभव है कि ये फैक्ट्री भारत में लगाई जा सकती है। इसी सिलसिले में कंपनी के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते PMO से मुलाकात की थी। लेकिन टेस्ला को लेकर भारत का सख्त रुख कायम है। निवेश प्रस्ताव के बिना किसी टैक्क राहत भारत चर्चा नहीं करना चाहता है।

                                    MAY 25, 2023 / 1:32 PM IST

                                    IRFC Q4: मुनाफा 20% बढ़कर 65.3 करोड़ रुपये पहुंचा

                                    मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11% बढ़कर 1,327.7 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 5.1% से बढ़कर 6,236 करोड़ रुपये पर रही है।

                                      MAY 25, 2023 / 1:30 PM IST

                                      Dhanuka Agritech Q4: मुनाफा 20% बढ़कर 65.3 करोड़ रुपये पहुंचा

                                      मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 20% बढ़कर 65.3 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 16.6% से बढ़कर 371.2 करोड़ रुपये पर रही है। मार्जिन 20.5% से घटकर 65.3% पर रहा है। जबकि EBITDA 65.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 78 करोड़ रुपये पर पहुंचा है।

                                        MAY 25, 2023 / 1:18 PM IST

                                        TTK PrestigeQ4: मुनाफा 25.7% घटकर 59.4 करोड़ रुपये पहुंचा

                                        मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 25.7% घटकर 59.4 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 12.4% से घटकर 611 करोड़ रुपये पर रही है। मार्जिन 15.6% से घटकर 13.2% पर रहा है। जबकि EBITDA 109.2 करोड़ रुपये से घटकर 80.4 करोड़ रुपये पर पहुंचा है।

                                          MAY 25, 2023 / 1:01 PM IST

                                          हिंडाल्को पर कोटक सिक्योरिटीज की राय

                                          कोटक ने हिंडाल्को पर जारी अपने नोट में कहा है कि हिंडाल्को इंडिया का एबिटडा उम्मीद के मुताबिक ही रहा है। कंपनी के एल्यूमीनियम और कॉपर डिवीजन के मार्जिन में तिमाही आधार पर बढ़ोतरी देखने को मिली है। बढ़ती लागत और कमजोर मांग के चलते एलएमई (लंदन मेटल एक्सचेंज) पर एल्यूमीनियम की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। जबकि हिंडाल्को ने निकट अवधि में लागत में स्थिरता बनी रहने का गाइडेंस दिया है। नोवेलिस को बेवरेज कैन और स्पेशलिटी सेगमेंट में मांग में कमजोरी का सामना करना पड़ रहा है। कोटक ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि निकट अवधि में कंपनी मार्जिन में कमजोरी देखने को मिल सकती है। कोटक ने हिंडाल्को पर अपनी "add"रेटिंग बनाए रखी है।

                                            MAY 25, 2023 / 12:47 PM IST

                                            Market Update:BEL पर Morgan Stanley की राय

                                            Morgan Stanley पर बीईएल पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 136 रुपये का लक्ष्य दिया है। कंपनी 700-800 करोड़ रुपए के कैपेक्स पर जोर फोकस कर रही है। वहीं कंपनी बुक टू बिल को 3 गुना पर बरकरार रखने का लक्ष्य रख रही है। सभी सेगमेंट में कई छोटे-बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। QRSAM का कन्फर्मेटरी ट्रायल पूरा, FY25 तक ऑर्डरिंग बढ़ सकती है।

                                              MAY 25, 2023 / 12:30 PM IST

                                              Market Update:हिंडाल्को पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                                              मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों के लिए जारी अपने नोट में कहा है कि कंपनी का चौथी तिमाही का प्रदर्शन मार्जिन में मामूली गिरावट के साथ काफी हद तक उम्मीद के मुताबिक ही था। कंपनी के मैनेजमेंट ने सीओपी में किसी भी गिरावट का कोई संकेत नहीं दिया है। घरेलू कारोबार में अहम योगदान करने वाली कंपनी की तांबा यूनिट मेंटेंस से जुड़े कामों के लिए मध्य जून तक बंद रहेगी। इससे कंपनी के मार्जिन पर कुछ हद तक दबाव देखने को मिलेगा। इसको ध्यान में रखते हुए मोतीलाल ओसवाल ने वित्तवर्ष 2024 के कंसोलीडेटेड EBITDA/APAT अनुमानों में 2-5 फीसदी की कटौती कर दी है। मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक की 'buy' रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 510 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।

                                                MAY 25, 2023 / 12:21 PM IST

                                                Market Update:Biocon पर Morgan Stanley की राय

                                                मॉर्गन स्टैलनी ने बायोकॉन पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 311 रुपये का लक्ष्य दिया है। चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे है और ये साल कंसोलिडेशन का होगा। Viatris Biosim इंटीग्रेशन, इक्विटी और कर्ज इस साल कम होने का अनुमान है। FY24 में 2-3 नए Biosim मंजूरी मिलने और पेप्टाइड्स में प्रोग्रेस होने का अनुमान है। इन सबसे बैंलेंसशीट में सुधार होगी और FY25 ग्रोथ में तेजी आएगी।

                                                  MAY 25, 2023 / 12:15 PM IST

                                                  LINCOLN PHARMA Q4:मुनाफा 11 करोड़ रुपये से बढ़कर 12.6 करोड़ रुपये पहुंचा

                                                  मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11 करोड़ रुपये से बढ़कर 12.6 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय `102.6 करोड़ रुपये से बढ़कर `112.4 करोड़ रुपये पर रही है। मार्जिन 17.1% से घटकर 14.7% पर रहा है। जबकि EBITDA 17.5 करोड़ रुपये से घटकर 16.6 करोड़ रुपये पर पहुंचा है।

                                                    MAY 25, 2023 / 12:08 PM IST

                                                    Market Update:APTECH का मुनाफा बढ़कर 33.4 करोड़ रुपये पर पहुंचा, शेयर 6% से ज्यादा चढ़ा

                                                    मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 26 करोड़ रुपये से बढ़कर 33.4 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 64.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 178.5करोड़ रुपये पर रही है। बोर्ड ने 5 शेयर पर 2 बोनस शेयर को मंजूरी दी है। फिलहाल शेयर एनएसई पर 30.55 रुपये यानी 6.32 फीसदी की बढ़त के साथ 513.85रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                      MAY 25, 2023 / 11:56 AM IST

                                                      Market Update:Garden Reach Shipbuilders & Engineers को मिला 248.51 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर 4% टूटा

                                                      कंपनी नेवी को 30 mm नेवल सर्फेस गन (NSG) की सप्लाई करेगी जिसमें इलेक्ट्रो ऑप्टिकल फायर कंट्रोल सिस्टम होगा। कंपनी को कुल 248.51 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 17.1% बढ़कर 55.3 करोड़ रुपए पर रहा। जबकि, इस दौरान कंपनी की आय सालाना आधार पर 10.7% बढ़कर 601.2 करोड़ रुपए रही।

                                                      फिलहाल शेयर एनएसई पर 20.95 रुपये यानी 4.35 फीसदी की गिरावट के साथ 460.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                        MAY 25, 2023 / 11:45 AM IST

                                                        Market update:अच्छे तिमाही नतीजों ने भरा जोश, PIRAMAL PHARMA का शेयर 9% उछला

                                                        मार्च तिमाही में इस सरकारी कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 75.4% घटकर `50.1 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जबकि, इस दौरान कंपनी की आय तिमाही आधार पर 1.5% की बढ़त के साथ 2,163.6 करोड़ रुपए रही है। कंपनी की एबिटा 11.7 फीसदी घटी है और यह 351.3 करोड़ रुपये पर रहे है। फिलहाल शेयर एनएसई पर 6.65 रुपये यानी 8.99 फीसदी की बढ़त के साथ 80.60 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                          MAY 25, 2023 / 11:29 AM IST

                                                          Market update:Indus Towers पर Macquarie की राय

                                                          मैक्यवायरी ने Indus Towers परआउटपरफॉर्म की राय दी है और स्टॉक ने 200 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। छोटी अवधि में कुछ समस्याएं लेकिन बड़ी अवधि में फायदा मिलने का अनुमान है। 40% की तेजी और 9% डिविडेंड यील्ड के साथ कवरेज शुरू किया है। FCF यील्ड को 15% कैश का सपोर्ट मिल रहा है।

                                                            MAY 25, 2023 / 11:22 AM IST

                                                            Market update:SONATA SOFT ने MICROSOFT के साथ करार किया, शेयर चढ़ा

                                                            कंपनी ने MICROSOFT के साथ करार किया है। कंपनी ने US में MICROSOFT FABRIC लॉन्च करने के लिए करार किया है। फिलहाल SONATA SOFT का शेयर एनएसई पर 7.10 रुपये यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 927.65 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का डे हाई 937.45 रुपये है जबकि डे लो 916.45 रुपये है।

                                                              MAY 25, 2023 / 11:08 AM IST

                                                              Market update:HDFC Bank पर Macquarie की राय

                                                              मैक्यावरी ने एचडीएफसी बैंक पर आउटपरफॉर्म की राय दी है और स्टॉक के लि 2110 रुपये का लक्ष्य दिया है। बैंक ने अलग-अलग सेगमेंट में एसेट और लायबिलिटी विस्तार रणनीति के बारे में जानकारी दी है। डिस्ट्रीब्युशन बढ़ाने और टेक्नोलॉजी पर बैंक का लगातार फोकस दिख रहा है। मर्जर के बाद नई ईकाई का RoA 1.9-2.1% रहने का मैनेजमेंट का अनुमान है। मैनेजमेंट को मार्जिन तुलनात्मक रूप से कम रहने का अनुमान है।

                                                                MAY 25, 2023 / 10:59 AM IST

                                                                Market update:LIC का शुद्ध मुनाफा करीब 6 गुना बढ़कर 13,428 करोड़ रुपये पर पहुंचा, शेयर करीब 2% चढ़ा

                                                                एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) ने मार्च तिमाही में 13,427.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। यह इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रहे 2,371.5 करोड़ रुपये के मुनाफे से करीब 466 फीसदी अधिक है। तिमाही आधार पर LIC का मुनाफा करीब 112 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने बुधवार 24 मई को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। LIC ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रीमियम इनकम सालाना आधार पर 8.3% गिरकर 1.31 लाख करोड़ रुपये रहा। हालांकि तिमाही आधार में इसमें 17.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।

                                                                फिलहाल एनएसई पर LIC का शेयर 11.30 रुपये यानी 1.90 फीसदी की बढ़त के साथ 605.10 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                                  MAY 25, 2023 / 10:46 AM IST

                                                                  Market update:Deepak Nitrite पर Morgan Stanley की राय

                                                                  मॉर्गन स्टैनली ने Deepak Nitrite पर अंडरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 1714 रुपये का लक्ष्य दिया है। कंपनी ने 4 साल के लिए गुजरात सरकार के साथ 5,000 करोड़ रुपए का करार किया है। बीते दो साल में केमिकल सेक्टर की इस कंपनी ने निवेश पर जोर दिया है। भारत में आत्मनिर्भरता की योजना को ध्यान में रखकर कंपनी कदम उठा रही है।

                                                                    MAY 25, 2023 / 10:41 AM IST

                                                                    Market update:गोल्ड और डॉलर की चाल

                                                                    डॉलर के मजबूत होने से बुधवार को सोने में गिरावट आई। हाजिर सोना 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1961.59 डॉलर प्रति औंस पर नजर आ रहा है। अमेरिकी सोना वायदा 0.5 फीसदी गिरकर 1,964.50 डॉलर पर आ गया है। डॉलर इंडेक्स वायदा में 0.41 फीसदी बढ़कर 103.91 पर कारोबार कर रहा था। जबकि एक डॉलर का मूल्य 82.68 रुपये के आसपास दिख रहा है।

                                                                      MAY 25, 2023 / 10:35 AM IST

                                                                      Crude Oil: तेल की कीमतें में तेजी

                                                                      यूएस क्रूड इन्वेंट्री में एक बड़ी गिरावट और सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री की चेतावनी के बाद बुधवार को तेल की कीमतों में लगभग 2 फीसदी की तेजी हुई। ओपेक + उत्पादन में और कटौती की संभावना बढ़ है। कल ब्रेंट क्रूड वायदा 1.63 डॉलर या 2.1 फीसदी बढ़कर 78.47 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था। जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (डब्ल्यूटीआई) 1.68 डॉलर या 2.2 फीसदी बढ़कर 74.56 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

                                                                        MAY 25, 2023 / 10:23 AM IST

                                                                        Crude Oil: तेल की कीमतें में तेजी

                                                                        यूएस क्रूड इन्वेंट्री में एक बड़ी गिरावट और सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री की चेतावनी के बाद बुधवार को तेल की कीमतों में लगभग 2 फीसदी की तेजी हुई। ओपेक + उत्पादन में और कटौती की संभावना बढ़ है। कल ब्रेंट क्रूड वायदा 1.63 डॉलर या 2.1 फीसदी बढ़कर 78.47 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था। जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (डब्ल्यूटीआई) 1.68 डॉलर या 2.2 फीसदी बढ़कर 74.56 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

                                                                          MAY 25, 2023 / 10:08 AM IST

                                                                          बल्क डील

                                                                          Mahindra CIE Automative: Mahindra & Mahindra ने ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली Mahindra CIE में 1.21 करोड़ इक्विटी शेयर खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से 447.65 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे हैं।

                                                                          साल्ज़र इलेक्ट्रॉनिक्स: निवेशक विकास विजयकुमार खेमानी ने साल्ज़र इलेक्ट्रॉनिक्स में 86,000 शेयर 284.97 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदे हैं।

                                                                          सफारी इंडस्ट्रीज (इंडिया): एलीवेशन कैपिटल VI एफआईआई होल्डिंग्स ने सफारी इंडस्ट्रीज में 2.98 लाख शेयर औसतन 2,550 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे हैं।

                                                                            MAY 25, 2023 / 10:08 AM IST

                                                                            Market Update:Q4 में Oil India का मुनाफा 2.4% बढ़ा, शेयर 2% टूटा

                                                                            मार्च तिमाही में इस सरकारी कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 2.4% बढ़कर 1,788.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जबकि, इस दौरान कंपनी की आय तिमाही आधार पर 0.4% की बढ़त के साथ 5,398 करोड़ रुपए रही है। बोर्ड ने 5.50 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड का भी एलान किया है।

                                                                            फिलहाल शेयर एनएसई पर 5.15 रुपये यानी 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ 264.55 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                                              MAY 25, 2023 / 10:06 AM IST

                                                                              Market Update:Infosys ने Adobe के साथ अपने कोलेबोरेशन का एलान किया

                                                                              कंपनी ने Adobe के साथ अपने कोलेबोरेशन का एलान किया है ताकि ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर डिजिटल एक्सपीरिएंस को बेहतर बना सके। दोनों कंपनियां एक साथ मिलकर 2025 तक करीब 10,000 नए Adobe-सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स ग्लोबल स्तर पर तैयार करेंगी। फिलहाल शेयर एनएसई पर 4.95 रुपये यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 1295 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                                                MAY 25, 2023 / 9:23 AM IST

                                                                                Market Update:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन की बाजार पर राय

                                                                                एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन ने कहा कि डेली चार्ट पर नजर डालें तो साफ होता है कि 20-डे एसएमए (सरल मूविंग एवरेज) से अच्छी तेजी दिखाने के बाद निफ्टी अब अपनी थकान मिटा रहा है। ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि पिछले दो सत्रों में बिकवाली के बावजूद आगे तेजी जारी रहेगी। गंगाधरन का कहना है कि 18420 की बाधा पार करने के बाद निफ्टी के लिए अगला लक्ष्य 18459 होगा। निफ्टी में तेजी के सारे संकेत कायम हैं और जल्द ही ये 18459 का अगला लक्ष्य भी पार करता दिखेगा। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 18,250 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।

                                                                                  MAY 25, 2023 / 9:17 AM IST

                                                                                  Market Opens: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत

                                                                                  कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 26.56 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 61,747.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 12.20 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 18,273.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                                    MAY 25, 2023 / 9:07 AM IST

                                                                                    Market Update:Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                                    निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18264 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18233 और 18184 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18363 फिर 18394 और 18443 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                    Nifty Bank

                                                                                    निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43634 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43547और 43405 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43918 फिर 44005 और 44147 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                      MAY 25, 2023 / 9:06 AM IST

                                                                                      Market at Pre-Open:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी गिरावट

                                                                                      बेंचमार्क इंडेक्स की शुरुआत आज कममजोरी के साथ हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 6.04 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 61,767.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 14.70 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18,300.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                                        MAY 25, 2023 / 8:57 AM IST

                                                                                        Market Update:नाल्को का मुनाफा 52% घटा

                                                                                        चौथी तिमाही में नाल्को का मुनाफा 52% घटा है जबकि EBITDA में भी 53% की गिरावट देखने को मिला है। वहीं मार्जिन में तेज गिरावट रही है। हालांकि सभी आंकड़े अनुमान से कहीं अच्छे रहे है। चौथी तिमाही में नाल्को का EBITDA साल दर साल 1,626.9 करोड़ से घटकर 766.5 करोड़ रह गई है। जबकि EBITDA मार्जिन 37.4% से घटकर 20.0% हो गया है। कंपनी ने कहा ''चुनौतीपूर्ण वैश्विक कारोबारी माहौल, सप्लाई-डिमांड और बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ उच्च लागत लागत ने नाल्को के प्रॉफिट मार्जिन को प्रभावित किया है, इसके बावजूद कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में कई मोर्चों पर काफी वृद्धि दर्ज की है। 24 मई को बीएसई पर नाल्को के शेयर 0.90 प्रतिशत गिरकर 80.65 रुपये पर बंद हुए ।

                                                                                          MAY 25, 2023 / 8:55 AM IST

                                                                                          Gujarat gas ने की गैस की कीमतों में कटौती, 1 जून से लागू होंगे नए दाम

                                                                                          गुजरात गैस (Gujarat gas) ने 1 जून से इंडस्ट्रियल गैस की कीमतों में कटौती का एलान किया है। सूत्रों के अनुसार कंपनी ने इंडस्ट्रियल गैस की कीमत घटाकर 38.43/scm कर दी है। वर्तमान में इंडस्ट्रियल गैस की कीमत 40.62/scm हैं। 2023 में गुजरात गैस की कीमत में यह 5वीं कटौती है। 2023 की शुरुआत में इंडस्ट्रियल गैस की कीमतें 47.93/scm थीं।

                                                                                            MAY 25, 2023 / 8:48 AM IST

                                                                                            Market Update:F&O बैन वाले शेयर

                                                                                            नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने Delta Corp और Indiabulls Housing Finance को आज भी F&O बैन लिस्ट में रखा है। जिन कंपनियों की सिक्योरिटीज मार्केट-वाइड पोजिशन के 95% को पार कर लेती है, उन्हें इस लिस्ट में डाला जाता है।

                                                                                              MAY 25, 2023 / 8:42 AM IST

                                                                                              Global Market Cue:एशियाई बाजारों की चाल

                                                                                              इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 40.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 30,848.07 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.21 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.71 फीसदी चढ़कर 16,274.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 18,831.97 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 3,202.80 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                                MAY 25, 2023 / 8:27 AM IST

                                                                                                Market Update:शेयरखान के जतिन गेडिया की राय

                                                                                                शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज कमजोरी के साथ खुला और दिन के दौरान इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में निफ्टी 60 अंक नीचे बंद हुआ। दैनिक चार्ट पर निफ्टी पिछले कुछ हफ्तों से 18400 – 18000 के दायरे में कारोबार कर रहा है। 20-डे मूविंग एवरेज पर सपोर्ट लेने के बाद जो पुलबैक आया उसने 18400 के आसपास दम तोड़ दिया। मोमेंटम इंडिकेटर में अभी भी नकारात्मक क्रॉसओवर दे रहा है। निफ्टी के प्राइस और मोमेंटम इंडीकेटर वर्तमान में अलग-अलग दिशा में हैं। इसकी वजह से निकट की अवधि में निफ्टी में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है।

                                                                                                कुल मिलाकर अभी भी लगता है कि निफ्टी कंसोलीडेशन मोड में है। कंसोलीडेशन की ये रेंज 18000–18400 हो सकती है। निफ्टी के लिए 18420–18450 पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है। जबकि 18200 –18150 पर सपोर्ट है।

                                                                                                  MAY 25, 2023 / 8:22 AM IST

                                                                                                  Market Update:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                                                  बुधवार को बाजार में गिरावट के बाद भी विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी की है। बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FIIs ने 1186 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में 301 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

                                                                                                    MAY 25, 2023 / 8:19 AM IST

                                                                                                    Market Update: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका की राय

                                                                                                    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि ग्लोबल कमजोरी का असर आज भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। निफ्टी आज गिरावट के साथ खुला और पूरे कारोबारी सत्र में दबाव में रहा। आज के कारोबार में निफ्टी को 18400-450 जोन के ऊपरी स्तरों पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है। हालांकि, बाजार का ओवरऑल ट्रेंड अभी भी तेजी की ही है। ऐसे में गिरावट पर खरीद की रणनीति पर कायम रहने की सलाह होगी।

                                                                                                      MAY 25, 2023 / 8:13 AM IST

                                                                                                      Market Update:F&O बैन वाले शेयर

                                                                                                      नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने Delta Corp और Indiabulls Housing Finance को आज भी F&O बैन लिस्ट में रखा है। जिन कंपनियों की सिक्योरिटीज मार्केट-वाइड पोजिशन के 95% को पार कर लेती है, उन्हें इस लिस्ट में डाला जाता है।

                                                                                                        MAY 25, 2023 / 8:06 AM IST

                                                                                                        Market Update:24 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                        24 मई को एक और उतार-चढ़ाव वाले कारोबारी सत्र में बाजार लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 208.01 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 61773.78 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 62.60 अंक या 0.34 फीसदी नीचे गिरकर 18,28540 पर बंद हुआ है।

                                                                                                          MAY 25, 2023 / 8:04 AM IST

                                                                                                          Market Update:आज किन कंपनियों के नतीजे जारी होंगे

                                                                                                          आज निफ्टी 50 में शामिल किसी कंपनी के नतीजे नहीं है। लेकिन इसके अलावा Vodafone Idea, IEX, SAIL, Zee Entertainment, GSFC, Page Industries, Dhanuka Agritech, EClerx, Emami, HOEC, IRFC, Kolte-Patil Developers, Radico Khaitan, TTK Prestige जैसी कंपनियां जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

                                                                                                            MAY 25, 2023 / 8:02 AM IST

                                                                                                            Global Market Cue:विदेशी बाजारों से संकेत

                                                                                                            कर्ज सीमा को लेकर ठोस फैसला नहीं होने की वजह से बुधवार को भी अमेरिका शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। डाओ जोंस लगातार चौथी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. बुधवार को ये इंडेक्स करीब 250 अंक लुढ़ककर बंद हुआ। जबकि, S&P 500 इंडेक्स 0.7% और नैस्डैक इंडेक्स 0.6% गिरकर बंद हुआ। Fitch ने इसके साथ ही अमेरिका को AAA रेटिंग के साथ 'निगेटिव वॉच' लिस्ट में डाल दिया है। जिसके बाद से अमेरिका स्टॉक फ्यूचर्स में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

                                                                                                              MAY 25, 2023 / 7:51 AM IST

                                                                                                              ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत

                                                                                                              मई एक्सपायरी के दिन ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया में MIXED कामकाज हो रहा है। SGX NIFTY चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है। क्रेडिट रेटिंग घटाने की FITCH की चेतावनी से कल US बाजार पौने परसेंट तक गिरे है

                                                                                                                MAY 25, 2023 / 7:50 AM IST

                                                                                                                Stock Market LIVE Updates: सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।