Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 19, 2023 / 3:38 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 248 अंक टूटा, निफ्टी 19650 के नीचे हुआ बंद, ऑटो शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

Closing Bell: Wipro, Tech Mahindra, UPL, Sun Pharma और NTPC निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Bajaj Auto, LTIMindtree, Nestle India, Hero MotoCorp और UltraTech Cement निफ्टी का टॉप गेनर रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 247.78 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 65,629.24 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 46.40 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 19624.70 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell: शुरुआती गिरावट के बाद बाजार नीचे से रिकवरी हुआ और सेंसेक्स और निफ्टी नीचे से सुधरकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप की फ्लैट क्लोजिंग हुई। ऑटो, FMCG शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल, एनर्जी, रियल्टी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। फार्मा, बैंकिंग, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा।  Wipro, Tech Mahindra, UPL, Sun Pharma और NTPC निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Bajaj Auto, LTIMindtree, Nest

 Stock Market LIVE Updates:
Stock Market LIVE Updates:
OCTOBER 19, 2023 / 3:35 PM IST
Closing Bell:सेंसेक्स और निफ्टी नीचे से सुधरकर बंद हुआ
शुरुआती गिरावट के बाद बाजार नीचे से रिकवरी हुआ और सेंसेक्स और निफ्टी नीचे से सुधरकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप की फ्लैट क्लोजिंग हुई। ऑटो, FMCG शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल, एनर्जी, रियल्टी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। फार्मा, बैंकिंग, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा।
Wipro, Tech Mahindra, UPL, Sun Pharma और NTPC निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Bajaj Auto, LTIMindtree, Nestle India, Hero MotoCorp और UltraTech Cement निफ्टी का टॉप गेनर रहा।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बैंक, मेटल, पावर, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और फार्मा इंडेक्स 0.3-0.9 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए। वहीं ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इस बीच बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 247.78 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 65,629.24 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 46.40 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 19624.70 के स्तर पर बंद हुआ।
    OCTOBER 19, 2023 / 3:23 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:HDFC Securities पर SBI की राय

    HDFC Securities ने SBI पर Buy रेटिंग बरकरार रखते हुए 709 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि वैसे तो SBI के पास ब्रांड रि​कग्निशन और स्केल का एडवांटेज हमेशा से रहा है, लेकिन बैंक ने धीरे-धीरे कई अन्य कॉम्पिटीटिव सुविधाएं भी जोड़ी हैं। जैसे कि YONO-पावर्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म। हमारा मानना ​​है कि ट्रेडिशनल स्ट्रेंथ और नई जोड़ी गई सुविधाओं का कॉम्बिनेशन, हायर थ्रोपुट, सस्टेन्ड इफीशिएंसी गेन्स और उच्च गुणवत्ता वाले नई ऋण उत्पत्ति में दिख रहे हैं।

      OCTOBER 19, 2023 / 3:15 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:Dr Lal PathLabs पर गोल्डमैन सैक्स की राय

      गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) द्वारा Dr Lal PathLabs के शेयरों की रेटिंग को डाउनग्रेड कर 'Sell' किए जाने के बाद लगातार तीसरे दिन कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। गोल्डमैन सैक्स ने कंपनी के लिए जबरदस्त कॉम्पिटिशन और हाल में खरीदी गई संपत्तियों के मामले में स्लो इंटीग्रेशन का हवाला देते हुए रेटिंग में कमी की है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने लाल पैथलैब्स के लिए टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है। अब कंपनी के लिए 2,100 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है, जो 18 अक्टूबर को कंपनी के क्लोजिंग प्राइस (2,504 रुपये) से 16 पर्सेंट कम है। एनालिस्ट्स के मुताबिक, कंपनी के वॉल्यूम में जहां पहले डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान था, वहीं अब वॉल्यूम ग्रोथ हाई सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान है। गोल्डमैन सैक्स का यह भी कहना है कि बिजनेस टू कंज्यूमर (B2C) के मामले में वैल्यूएशन पहले काफी पर्याप्त है।

        OCTOBER 19, 2023 / 3:05 PM IST
        RAMKRISHNA FORG Q2: मुनाफा `67 करोड़ रुपये से बढ़कर `82 करोड़ रुपये पर रहा
        कंसो मुनाफा `67 करोड़ रुपये से बढ़कर `82 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 825 करोड़ रुपये से बढ़कर `986 करोड़ रुपये पर रही है।
          OCTOBER 19, 2023 / 3:04 PM IST
          MASTEK Q2: मुनाफा 70 करोड़ रुपये से घटकर `63 करोड़ रुपये पर रहा
          तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का कंसो मुनाफा 70 करोड़ रुपये से घटकर `63 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 725 करोड़ रुपये से बढ़कर `765 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं EBITDA 127 करोड़ रुपये से घटकर `123 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 17.5% से घटकर 16.07% पर रहा।
            OCTOBER 19, 2023 / 2:51 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:Lemon Tree Hotels का शेयर 1% चढ़ा

            Lemon Tree Hotels के शेयरों में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कंपनी ने उत्तराखंड में 72 कमरों की प्रॉपर्टी के लिए एक लाइसेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 9,732.75 करोड़ रुपये हो गया है। फिलहाल Lemon Tree Hotels का शेयर एनएसई पर 1.20 रुपये यानी 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 122.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

              OCTOBER 19, 2023 / 2:41 PM IST

              ULTRATECH CEMENT Q2: मुनाफा `759 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,280.4 करोड़ रुपये पर रहा

              कंपनी का मुनाफा `759 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,280.4 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 16,012 करोड़ रुपये पर रही है। हालांकि इसके 15,888 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान था। कंपनी का EBITDA 2,550.9 करोड़ रुपये पर रहा जबकि 2,579 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान था। EBITDA मार्जिन 15.9% पर रहा।

                OCTOBER 19, 2023 / 2:31 PM IST

                Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19700, 19800 और 19900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19600, 19550 और 19500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44000, 44200 और 44500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 43900, 43800 और 43700 के स्तर पर नजर आये।

                  OCTOBER 19, 2023 / 2:22 PM IST
                  KIRLOSKAR PNEU Q2: मुनाफा 27.2 करोड़ रुपये से घटकर `20.2 करोड़ रुपये पर रहा
                  कंपनी का मुनाफा 27.2 करोड़ रुपये से घटकर `20.2 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 295.2 करोड़ रुपये से घटकर `281.9 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA `39.8 करोड़ रुपये से घटकर `31.6 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 13.5% से घटकर 11.2% पर रहा।
                    OCTOBER 19, 2023 / 2:12 PM IST

                    SOUTH IND BANK Q2: मुनाफा सालाना आधार पर 223 करोड़ रुपये से बढ़कर 275 करोड़ रुपये पर रहा

                    बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 223 करोड़ रुपये से बढ़कर 275 करोड़ रुपये पर रहा जबकि NII 726 करोड़ रुपये से बढ़कर 831 करोड़ रुपये पर रही है। तिमाही दर तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 5.13% से घटकर 4.96% पर रहा जबकि नेट NPA 1.85% से घटकर 1.7% पर रहा। सालाना आधार पर बैंक की प्रोविजनिंग `179 करोड़ रुपये से घटकर `51 करोड़ रुपये पर रहा जबकि तिमाही आधार पर 198 करोड़ रुपये से घटकर 51करोड़ रुपये पर रहा।

                      OCTOBER 19, 2023 / 2:02 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में हो रही बढ़त सबसे बड़ी चुनौती- वीके विजयकुमार

                      जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजयकुमार का कहना है कि बाजार जियोपॉलिटिकल तनावों से ज्यादा खराब आर्थिक परिस्थितियों पर प्रतिक्रिया कर रहा है। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में हो रही लगातार बढ़त अमेरिकी बाजारों के साथ ही दुनिया के दूसरे बाजारों के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गया है। बाजार ने यह नहीं सोचा था कि यूएस 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.95 फीसदी के अप्रत्याशित स्तर पर पहुंच जाएगी। बॉन्ड यील्ड में इस अप्रत्याशित बढ़त का इक्विटी बाजारों पर निगेटिव असर पड़ेगा।

                      वीके विजयकुमार का यह भी कहना है कि सिर्फ मौद्रिक नीतियों के कारण ही बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी नहीं आई है। अमेरिका में भारी वित्तीय घाटा भी बॉन्ड की आपूर्ति बढ़ाकर यील्ड में होने बढ़त में योगदान कर रहा है। ऐसे में वित्तीय और मौद्रिक दोनों फैक्टरों का संयोजन बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी कर रहा हैं जो इक्विटी बाजारों के लिए एक बड़ी चुनौती पेश करेगा।

                        OCTOBER 19, 2023 / 1:57 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:अगले साल निफ्टी में 21000 तक का लेवल मुमकिन-अमित जैन

                        भारतीय बैंकिग और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री का 18 सालों का अनुभव रखने वाले अमित का कहना है कि जून 2024 में आम चुनाव की तारीख तक निफ्टी 19000 से ऊपर टिका रहेगा। उन्होंने कहा "अगले साल चुनाव के बाद इस समय तक निफ्टी पर हमें 21000 तक का लेवल देखने को मिल सकता है"।

                        पूरी खबर यहां पढ़े- Daily Voice : आशिका ग्लोबल के अमित जैन को PSU बैंकों में नजर आ रहे कमाई के मौके, जानिए और कहां है इनकी नजर

                          OCTOBER 19, 2023 / 1:38 PM IST
                          Stock Market LIVE Updates:SATIN CREDITCARE बोर्ड ने `300 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी
                          बोर्ड ने `300 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है। QIP के जरिए 300 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है। फिलहाल Shakti Pumps का शेयर एनएसई पर 10.25 रुपये यानी 4.44 फीसदी की बढ़त के साथ 241.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
                            OCTOBER 19, 2023 / 1:31 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:Shakti Pumps को मिला MSEDCL से ऑर्डर, शेयर में लगा 20% का अपरसर्किट

                            Shakti Pumps के स्टॉक प्राइस में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 50,000 रिन्युएबल एनर्जी-पावर पम्प का ऑर्डर मिला है। महाराष्ट्र सरकार ने PM-KUSUM योजना के दूसरे चरण के तहत ऑर्डर दिया है. 50,000 पम्पों की कुल वैल्यू 1,603 करोड़ रुपये का है। कंपनी को अगले 24 महीने में इस ऑर्डर को पूरा करना होगा। फिलहाल Shakti Pumps का शेयर एनएसई पर 185.05 रुपये यानी 20 फीसदी के अपरसर्किट पर नजर आ रहा है।

                              OCTOBER 19, 2023 / 1:22 PM IST
                              PVR INOX Q2: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी
                              दूसरी तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई। तिमाही दर तिमाही आधार पर 81.6 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले ` 166 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। कंसो आय `1305 करोड़ रुपये से बढ़कर `2000 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA `353 करोड़ रुपये से बढ़कर `706.8 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 27% से बढ़कर 35.3% पर रहा।
                                OCTOBER 19, 2023 / 1:20 PM IST
                                GANESH HSG CORP Q2: मुनाफा बढ़कर 86 करोड़ रुपये पर पहुंचा
                                दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 19 करोड़ रुपये से बढ़कर 86 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि कंसो आय 328 करोड़ रुपये से घटकर `163करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA `78 करोड़ रुपये से बढ़कर `121 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि EBITDA मार्जिन 24% से बढ़कर 74% पर रहा।
                                  OCTOBER 19, 2023 / 1:04 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:Alkyl Amines कुरकुंभ के नए प्लांट से उत्पादन शुरू हो चुका, शेयर में दबाव

                                  कंपनी ने जानकारी दी है कि कुरकुंभ के नए प्लांट से उत्पादन शुरू हो चुका है। नए प्लांट से Ethyl Amines की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। फिलहाल Alkyl Amines का शेयर एनएसई पर 1.60 रुपये यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 2244.75 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                    OCTOBER 19, 2023 / 12:56 PM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:Q2 में Persistent Systems मुनाफा 15% बढ़ा, शेयर करीब 3% चढ़ा

                                    दूसरी तिमाही में इस आईटी कंपनी की डॉलर आय तिमाही आधार पर 3.1% बढ़कर 291.71 मिलियन डॉलर पर पहुंच चुका है। मुनाफा 15% बढ़कर 263.26 करोड़ रुपये रहा। आय 3.9% चढ़कर 2,411.7 करोड़ रुपये रहा। CC रेवेन्यू ग्रोथ 2.9% से बढ़कर 3.2% रही। दूसरी तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड 48 करोड़ डॉलर की डील हासिल की है। फिलहाल Persistent Systems का शेयर एनएसई पर 167.25 रुपये यानी 2.93 फीसदी की बढ़त के साथ 5883 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                      OCTOBER 19, 2023 / 12:49 PM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:Power Mech के बोर्ड ने QIP के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी दे दी, शेयर में दबाव

                                      बोर्ड ने QIP के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है। कंपनी QIP के जरिए 4,085.4 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर फंड जुटाएगी। फिलहाल Power Mechका शेयर एनएसई पर 1.35 रुपये यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 4029.35 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                        OCTOBER 19, 2023 / 12:40 PM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: IndusInd Bank का मुनाफा बढ़ा, शेयर में 2% से ज्यादा भागा

                                        बैंक का ब्याज से आय सितंबर तिमाही के दौराना सालाना आधार पर 18% बढ़कर 5,076.7 करोड़ रुपये रहा। मुनाफे में 22.1% की बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके बाद 2,181.5 करोड़ रुपये रहा। GNPA 1.93% के साथ 11 तिमाहियों के निचले स्तर पर रहा । NNPA भी 0.57% के साथ 11 तिमाहियों के निचले स्तर पर था। सितंबर तिमाही में बैंक का डिपॉजिट 14% बढ़कर 3.59 लाख करोड़ रुपये रहा। लोन 21.3% बढ़कर 3.15 लाख करोड़ रुपये रहा। फिलहाल IndusInd Bank का शेयर एनएसई पर 29.65 रुपये यानी 2.09 फीसदी की बढ़त के साथ 1149 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                          OCTOBER 19, 2023 / 12:28 PM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:विप्रो पर मोतीलाल ओसवाल की राय


                                          मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि अच्छी डील हासिल करने के बावजूद, तीसरी तिमाही में नरमी जारी रहने की उम्मीद है। इसकी वजह ये है कि कंपनी ने कॉन्स्टैंट करेंसी में -1.5 से -3.5 प्रतिशत के बीच रेवन्यू परफॉर्मेंस के लिए गाइडेंस दिया है।ब्रोकरेज ने कहा, " कई क्षेत्रों में विप्रो की व्यापक उपस्थिति को देखते हुए कन्वर्जन एक चुनौती है क्योंकि इंडस्ट्री सतर्कता बरत रही है और खर्च को दोबारा प्राथमिकता दे रहे हैं।" मोतीलाल ओसवाल ने 418 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर "न्यूट्रल" कॉल बनाए रखी है। ब्रोकरेज का कहना है कि वे आईटी फर्म की ताजा रणनीति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वे स्टॉक पर ज्यादा कंस्ट्रक्टिव होने से पहले पिछले दशक में इसके संघर्ष से एक सफल टर्नअराउंड का इंतजार कर रहे हैं।

                                            OCTOBER 19, 2023 / 12:20 PM IST
                                            NESTLE INDIA Q3: मुनाफा 661.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 908 करोड़ रुपये पर पहुंचा
                                            कंपनी का मुनाफा 661.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 908 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय `4,601.8 करोड़ रुपये से बढ़कर `5,036.8 करोड़ रुपये पर रही है। इस बीच EBITDA 1,016.7 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,225 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वहीं EBITDA मार्जिन 22.1% से बढ़कर 24.3% पर आ गई है। नतीजों के साथ ही कंपनी ने 140 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। साथ ही 1 शेयर को 10 में विभाजित करने को बोर्ड मंजूरी भी मिली है।
                                              OCTOBER 19, 2023 / 12:10 PM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:ICICI Lombard का मुनाफा घटा, शेयर 1% चढ़ा


                                              जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 2.2% घटकर 577.3 करोड़ रुपये रहा। जबकि, ग्रॉस प्रीमियम 18.3% बढ़कर 6,272.3 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की अंडरराइटिंग घाटा 152 करोड़ रुपये से घटकर 146 करोड़ रुपये पर आ गया है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 17% बढ़कर 597.2 करोड़ रुपये रहा। फिलहाल ICICI Lombard का शेयर एनएसई पर 13.95 रुपये यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 1372.05 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                OCTOBER 19, 2023 / 12:05 PM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:Welspun Corp को मिडिल-ईस्ट से 61,000 MT बेयर पाइप, बेंड्स का ऑर्डर मिला, शेयर में गिरावट

                                                कंपनी को मिडिल-ईस्ट से 61,000 MT बेयर पाइप, बेंड्स का ऑर्डर मिला है। गैस के ऑफशोर प्रोडक्शन और ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल होगा. कंपनी की अंजार यूनिट से ये प्रोडक्ट सप्लाइ होंगे। फिलहाल Welspun Corp का शेयर एनएसई पर 7.60 रुपये यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 443.40 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                  OCTOBER 19, 2023 / 11:59 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:F&O से बाहर होगा Indiabulls Housing Finance का शेयर, स्टॉक में बढ़त

                                                  F&O से इस कंपनी के शेयर बाहर होंगे। ये कंपनी वायदा बाजार से बाहर होगी। जनवरी सीरीज से F&O से बाहर करने की तैयारी है। फिलहाल Indiabulls Housing Finance का शेयर एनएसई पर 2.40 रुपये यानी 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ 174.55 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                    OCTOBER 19, 2023 / 11:52 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:Blue Jet Healthcare आईपीओ का प्राइस बैंड तय

                                                    25 अक्टूबर को खुल रहे ब्लू जेट हेल्थकेयर के IPO के लिए प्राइस बैंड सेट हो गया है। यह 329-346 रुपये प्रति शेयर रहेगा। कंपनी का मकसद इस पब्लिक इश्यू से 840 करोड़ रुपये जुटाना है। IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसका मतलब है कि नए शेयर जारी नहीं होंगे। OFS में कंपनी के प्रमोटर अक्षय बंसारीलाल अरोड़ा और शिवेन अक्षय अरोड़ा की तरफ से 2.42 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। निवेशक IPO में 27 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। ब्लू जेट हेल्थकेयर दवाओं के लिए कच्चा माल बनाती है।

                                                    पूरी खबर यहां पढ़े- Blue Jet Healthcare IPO: प्राइस बैंड हुआ सेट, 25 अक्टूबर से लगा सकेंगे बोली

                                                      OCTOBER 19, 2023 / 11:48 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:Q2 में Oracle Finance का मुनाफा 5% बढ़ा, शेयर करीब 2% टूटा

                                                      दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5% बढ़कर 417.4 करोड़ रुपये रहा। जबकि, इस दौरान कंपनी की आय 5% बढ़कर 1,444.4 करोड़ रुपये रहा। फिलहाल Oracle Finance का शेयर एनएसई पर 80.10 रुपये यानी 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 4050 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                        OCTOBER 19, 2023 / 11:38 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                        जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंटऔर मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के कारण भारतीय बाजारों में मुनाफावसूली शुरू हो गई। तनाव में अचानक बढ़त से कच्चे तेल की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दिन के क्लोजिंग के समय तक ब्रेंट की कीमतें तेजी से बढ़कर 92.5 डॉलर से ऊपर पहुंच गईं। जबकि अमेरिकी बांड यील्ड में भी बढ़त देखने को मिली है। बाजार को यूएस फेड चेयर मैन के भाषण का इंतजार है। आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर के दूसरी तिमाही के नतीजों ने बाजार को निराश किया है। इन सभी कारणों से बाजार को तत्काल एक झटका लगा है। वैसे कुल मिलाकर घरेलू बाजार का आगे का आउटलुक स्टेबल है।

                                                          OCTOBER 19, 2023 / 11:26 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates: दूसरी तिमाही के मुनाफे में भारी गिरावट, शॉपर्स स्टॉप 6% टूटा

                                                          चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में डिपार्टमेंटल स्टोर चेन शॉपर्स स्टॉप के नेट प्रॉफिट में भारी गिरावट की रिपोर्ट के बाद शॉपर्स स्टॉप के शेयरों में 19 अक्टूबर को सुबह के कारोबार में लगभग 6 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी का मुनाफा पिछले साल की इसी अवधि के 16.2 करोड़ रुपये से 83.3 फीसदी घटकर 2.70 करोड़ रुपये पर रहा है। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह दिल्ली में आग से क्षतिग्रस्त स्टॉक के लिए कंपनी द्वारा भुगतान किए गए 5 करोड़ रुपये को माना जा सकता है। हालांकि कंपनी को बीमा कंपनियों से लगभग पूरा मुआवजा मिलने का भरोसा है।

                                                            OCTOBER 19, 2023 / 11:10 AM IST

                                                            Sensex Today : 11 बजे बाजार

                                                            11:00 बजे के आसपास सेंसेक्स 380.15 अंक या 0.58 फीसदी गिरकर 65,496.87 पर और निफ्टी 109.80 अंक या 0.56 टूटकर 19,561.30 पर कारोबार कर रहा था। इस समय लगभग 1355 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। जबकि 1680 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं, 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा था।

                                                              OCTOBER 19, 2023 / 11:03 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates | मास्टेक को यूके की सरकारी डिजिटल सर्विसेज से 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला

                                                              मास्टेक को यूके की सरकारी डिजिटल सेवा (जीडीएस) से तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 8.5 मिलियन पाउंड है। इस कॉन्ट्रैक्ट को कुल पांच साल तक बढ़ाने के विकल्प भी है। कंपनी, यूके जीडीएस के सहयोग से GOV.UK वन लॉगिन टेक्निकल सर्विस डेस्क (टीएसडी) का डिजाइन, निर्माण और संचालन करेगी।

                                                                OCTOBER 19, 2023 / 11:00 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates : आयकर विभाग 17 अक्टूबर से ले रहा है ट्राइडेंट के परिसरों की तलाशी

                                                                आयकर विभाग 17 अक्टूबर से ट्राइडेंट के परिसरों और प्लांट्स की तलाशी ले रहा है। कंपनी के सभी वरिष्ठ अधिकारी आयकर विभाग के नियंत्रण में है। कंपनी के अधिकारी आयकर विभाग के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और उनके द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे हैं।

                                                                  OCTOBER 19, 2023 / 10:42 AM IST

                                                                  डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज में 6025 रुपये के लक्ष्य के लिए करें खरीदारी

                                                                  आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल का कहना है कि डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories)में तेजी के संकेत कायम हैं। इस स्टॉक में 5650-5700 रुपये की रेंज में मिलने पर 5480 रुपये के स्टॉप-लॉस और 6025 रुपये के लक्ष्य के साथ नई खरीदारी की जा सकती है।

                                                                    OCTOBER 19, 2023 / 10:25 AM IST

                                                                    केपीआर मिल में मुनाफावसूली की राय

                                                                    आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल का कहना है कि केपीआर मिल (KPR Mill) अपनी हालिया रैली के कारण आकर्षक लग रहा है, लेकिन इतनी तेजी के बाद अब सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि यह स्टॉक अब डेली स्केल पर मंदी के संकेत दे रहा है। स्टॉक में नई खरीदारी करने की सलाह नहीं होगी। 820-840 रुपये के रेंज में मुनाफावसूली करें।

                                                                      OCTOBER 19, 2023 / 10:09 AM IST

                                                                      सन टीवी नेटवर्क में 660-675 रुपये के जोन में मुनाफा बुक करें और ताजा लॉन्ग से बचें - जिगर एस पटेल


                                                                      सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network): सन टीवी नेटवर्क ने केवल 3 महीने के समय में 58 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वर्तमान में इस स्टॉक को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि ये बहुत महंगा दिख रहा है। वीकली चार्ट पर स्टॉक इचिमोकू क्लाउड से काफी ऊपर है, जो चिंता का विषय है। स्टॉक के लिए 662 रुपये के स्तर पर कड़ा प्रतिरोध होगा क्योंकि यह 2018 जनवरी के 888 के उच्च स्तर का 0.618 रिट्रेसमेंट बिंदु है। वीकली एडीएक्स लाइन दोनों डीएमआई से काफी ऊपर है, ऐसे में स्टॉक में कुछ मुनाफावसूली आ सकती है। ऐसे में इस स्टॉक में 660-675 रुपये के जोन में मुनाफा बुक करें और ताजा लॉन्ग से बचें।

                                                                        OCTOBER 19, 2023 / 9:54 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates:शॉर्ट टर्म में इन शेयरों में दिख सकता है 8% तक का रिटर्न


                                                                        Nifty में 18 अक्टूबर को पूरे दिन बिकवाली का दबाव बना रहा। कारोबार पर बेयर्स का दबदबा दिखा। निफ्टी को 19,850 प्वाइंट्स पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा। इसे पार करने में नाकाम रहने के बाद यह गिरकर 19,650 के लेवल पर आ गया। निफ्टी जब तक ऊपर या नीचे में इन दोनों लेवल को पार कर नहीं जाता है यह सीमित दायरे में बना रहेगा। इसके 19,650 के नीचे जाने पर बेयर्स की ताकत बढ़ जाएगी। ऐसे में निफ्टी गिरकर 19,250 तक जा सकता है। ऊपर में अगर निफ्टी 19,850 का लेवल पार कर जाता है तो यह 20,200 की तरफ बढ़ सकता है। Bank Nifty में बेयरिश फेज देखने को मिला है। इसे 44,500 पर स्ट्रॉन्ग रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा है। इस लेवल पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट दिखा है। मार्केट के कमजोर अंडरटोन को देखते हुए तेजी में बिकवाली की सलाह है। अगर बैंक निफ्टी 43,800 के सपोर्ट लेवल से नीचे चला जाता है तो इसमें बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। जब तक यह 20-डीमए से है, तब तक इसमें सेंटिमेंट बेयरिश बना रहेगा।

                                                                        पूरी खबर यहां पढ़े- Hot Stocks Today : शॉर्ट टर्म में शानदार कमाई के लिए Dr Reddy's, बजाज फिनसर्व और Ujjivan SFB पर लगा सकते हैं दांव

                                                                          OCTOBER 19, 2023 / 9:41 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates:19 अक्टूबर को आने वाले नतीजे

                                                                          आज 19 अक्टूबर को हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, वोल्टास, कोफोर्ज, साइएंट, पीवीआर आईनॉक्स, आरती ड्रग्स, एग्रो टेक फूड्स, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट, हैवेल्स इंडिया, एचएफसीएल, इंडोको रेमेडीज, जिंदल स्टेनलेस, मास्टेक, मेट्रो ब्रांड्स, एम्फैसिस, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, साउथ इंडियन बैंक, टानला प्लेटफॉर्म्स, टाटा कॉफी, टाटा कम्युनिकेशंस, यूनाइटेड ब्रुअरीज और अपडेटर सर्विसेज के 30 सितंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

                                                                            OCTOBER 19, 2023 / 9:22 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                            एनएसई ने 19 अक्टूबर के लिए अपनी एफएंडओ प्रतिबंध सूची में बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, जीएनएफसी, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, एमसीएक्स इंडिया और सेल को बरकरार रखा है। बीएचईएल को इस सूची से हटा दिया गया है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                              OCTOBER 19, 2023 / 9:19 AM IST

                                                                              Market Open: सेंसेक्स 480 अंक टूटा, निफ्टी 19550 के नीचे

                                                                              बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 463.1 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 65,413.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 133.00 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 19538 .35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                                OCTOBER 19, 2023 / 9:04 AM IST

                                                                                Market at Pre-Open:प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट


                                                                                प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 253.9 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 65,612.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 133.75 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 19573.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                                  OCTOBER 19, 2023 / 8:54 AM IST

                                                                                  Stock Market LIVE Updates:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की बाजार पर राय

                                                                                  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल का गठन किया। डेली चार्ट के मुताबिक ये 19840 के स्तर पर एक डबल टॉप जैसे पैटर्न का संकेत है। निफ्टी इस समय 19840-19635 के एक बड़े हाई-लो रेंज के निचले छोर पर दिख रहा है। अब इसमें एक निगेटिव ब्रेकआउट की संभावना दिख रही है। दायरे में घूमने के बाद निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव हो गया है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 19400-19350 के स्तर तक फिसल सकता है। इसके लिए 19750 के स्तर पर तत्काल रजिस्टेंस है।

                                                                                    OCTOBER 19, 2023 / 8:43 AM IST

                                                                                    Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                                    निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19655 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19612 और 19543 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19793 फिर 19836 और 19905 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                    बैंक निफ्टी

                                                                                    निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43844 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43714 और 43503 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44265 फिर 44395 और 44605 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                      OCTOBER 19, 2023 / 8:39 AM IST

                                                                                      Stock Market LIVE Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                                      रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर की बड़ी कंपनियों में आई ताजा कमजोरी और रिलायंस जैसी दूसरी दिग्गज कंपनियों में आई कमजोरी आगे और गिरावट आने की ओर इशारा कर रही है। अब अगर निफ्टी 19600 से नीचे फिसलता है तो इसमें और गिरावट आएगी। ऐसे में पोजीशन की हेजिंग की रणनीति अपनाने और बाजार की उठापटक को देखते हुए बहुत आक्रामक पोजीशन लेने से बचने की सलाह होगी।

                                                                                        OCTOBER 19, 2023 / 8:27 AM IST

                                                                                        Stock Market LIVE Updates:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                                        विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कल बड़ी बिकवाली देखने को मिली।बुधवार को कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,831.84 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से कल कैश मार्केट में 1,469.50 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

                                                                                          OCTOBER 19, 2023 / 8:24 AM IST

                                                                                          Global Market Cues:अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी

                                                                                          अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में कल बड़ी तेजी देखने को मिली है। 10-साल का बॉन्ड यील्ड 4.9% पर पहुंच चुका है, जोकि 16 साल का ऊपरी स्तर है। 2-साल का ट्रेजरी यील्डी 5.22% के साथ साल 2006 के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका है। निवेशकों का कहना है कि हाल ही में जारी आर्थिक आंकड़ों की वजह से अनिश्चितता नजर आ रही है।

                                                                                            OCTOBER 19, 2023 / 8:22 AM IST

                                                                                            Stock Market LIVE Updates:कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की बाजार पर राय

                                                                                            कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि इज़राइल और हमास के बीच बढ़ते युद्ध ने भारतीय बाजारों को डरा दिया है। इसकी वजह से निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं। बाजार कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी परेशान है। इससे महंगाई बढ़ सकती है। ऐसा होने शॉर्ट से मीडियम टर्म में ब्याज दरें ऊंची बनी रह सकती हैं। बाजार पहले से ही घरेलू इक्विटीज से एफआईआई के पैसे की निकासी के दबाव से जूझ रहे थे। अब निवेशकों के फंड का रुख सोने और अमेरिकी डॉलर जैसे सुरक्षित-संपत्तियों की तरफ हो रहा है, इससे इक्विटी बाजार पर और दबाव बन रहा है। तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी को 19850 के स्तर के पास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा और यहां से इसमें तेज करेक्शन आया। इसने अब डेली और इंट्राडे चार्ट पर डबल टॉप फॉर्मेशन और डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बना लिया है। ये मौजूदा स्तरों से और कमजोरी आने का संकेत दे रहा है। जब तक निफ्टी 19800 के नीचे कारोबार करता रहेगा, तब तक मार्केट सेंटीमेंट कमजोर बना रहेगा। ऐसे में निफ्टी 19600-19575 तक फिसल सकता है। दूसरी ओर अगर निफ्टी 19720 के इंट्राडे रजिस्टेंस को पार कर जाता है तो एक छोटी पुलबैक रैली संभव है। ऐसे में हमें निफ्टी में 19780 तक की एक इंट्राडे रैली देखने को मिल सकती है।

                                                                                              OCTOBER 19, 2023 / 8:04 AM IST

                                                                                              Global Market Cues:एशियाई बाजारों की चाल

                                                                                              आज एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 22.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 31,466.66 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.17 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.02 फीसदी गिरकर 16,437.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ 17,428.14 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 3,032.44 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                                OCTOBER 19, 2023 / 7:50 AM IST

                                                                                                Stock Market LIVE Updates:बजाज ऑटो: अनुमान से अच्छे Q2 नतीजे

                                                                                                बजाज ऑटो ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 20 परसेंट बढ़ा है। मार्जिन में 260 bps का उछाल दिखा । पहली बार तिमाही आधार पर EBITDA 2000 करोड़ के पार गया है। Dividend Distribution Policy में भी बदलाव किया है।

                                                                                                  OCTOBER 19, 2023 / 7:49 AM IST

                                                                                                  Stock Market LIVE Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                                                                  जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंटऔर मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के कारण भारतीय बाजारों में मुनाफावसूली शुरू हो गई। तनाव में अचानक बढ़त से कच्चे तेल की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दिन के क्लोजिंग के समय तक ब्रेंट की कीमतें तेजी से बढ़कर 92.5 डॉलर से ऊपर पहुंच गईं। जबकि अमेरिकी बांड यील्ड में भी बढ़त देखने को मिली है। बाजार को यूएस फेड चेयर मैन के भाषण का इंतजार है। आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर के दूसरी तिमाही के नतीजों ने बाजार को निराश किया है। इन सभी कारणों से बाजार को तत्काल एक झटका लगा है। वैसे कुल मिलाकर घरेलू बाजार का आगे का आउटलुक स्टेबल है।

                                                                                                    OCTOBER 19, 2023 / 7:44 AM IST

                                                                                                    Stock Market LIVE Updates:18 अक्टूबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                    बाजार में आज 18 अक्टूबर को कमजोरी देखने को मिली है। निफ्टी 19700 के नीचे बंद हुआ है। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 551.07 अंक या 0.83 फीसदी गिरकर 65,877.02 पर और निफ्टी 140.40 अंक या 0.71 फीसदी टूटकर 19,671.10 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1424 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 2144 शेयर गिरे हैं। जबकि 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                                                                      OCTOBER 19, 2023 / 7:40 AM IST

                                                                                                      Global Market Cues:ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत

                                                                                                      ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजार एक परसेंट से ज्यादा फिसले है। गिफ्ट निफ्टी भी आधा परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है। बॉन्ड यील्ड में उछाल के चलते कल अमेरिकी बाजार डेढ़ परसेंट तक गिरकर बंद हुए थे। हालांकि आज US FUTURES में हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है।

                                                                                                        OCTOBER 19, 2023 / 7:40 AM IST

                                                                                                        Stock Market LIVE Updates:सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।