Credit Cards

Blue Jet Healthcare IPO: प्राइस बैंड हुआ सेट, 25 अक्टूबर से लगा सकेंगे बोली

निवेशक IPO में 27 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। मुंबई स्थित Blue Jet Healthcare दवाओं के लिए कच्चा माल बनाती है। एंकर निवेशकों के लिए पब्लिक इश्यू को 23 अक्टूबर को खोला जाएगा। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की आय का 76 प्रतिशत यूरोप से आया। उसके बाद 17.14 प्रतिशत भारत से, 4.18 प्रतिशत अमेरिका से बाकी कुछ अन्य देशों से आया

अपडेटेड Oct 19, 2023 पर 11:22 AM
Story continues below Advertisement
ब्लू जेट हेल्थकेयर दवाओं के लिए कच्चा माल बनाती है।

Blue Jet Healthcare IPO: 25 अक्टूबर को खुल रहे ब्लू जेट हेल्थकेयर के IPO के लिए प्राइस बैंड सेट हो गया है। यह 329-346 रुपये प्रति शेयर रहेगा। कंपनी का मकसद इस पब्लिक इश्यू से 840 करोड़ रुपये जुटाना है। IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसका मतलब है कि नए शेयर जारी नहीं होंगे। OFS में कंपनी के प्रमोटर अक्षय बंसारीलाल अरोड़ा और शिवेन अक्षय अरोड़ा की तरफ से 2.42 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। निवेशक IPO में 27 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। ब्लू जेट हेल्थकेयर दवाओं के लिए कच्चा माल बनाती है।

कंपनी की ओर से फाइल किए गए IPO डॉक्युमेंट्स के अनुसार, एंकर निवेशकों के लिए पब्लिक इश्यू को 23 अक्टूबर को खोला जाएगा। IPO के पूरी तरह OFS होने के कारण इससे होने वाली सारी आय शेयर बेचने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी। IPO के​ लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड और जेपी मॉर्गन इंडिया, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। लिंक इनटाइम इंडिया इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

रिजर्व हिस्से की डिटेल


निवेशक मिनिमम 43 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। इश्यू साइज का आधा हिस्सा QIB qualified institutional buyers के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स के लिए और शेष 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है।

ढहते मार्केट में 3% चढ़ गया Texmaco Rail, इस कारण दिख रहा निवेशकों में जोश

50 वर्ष में 100 से अधिक प्रोडक्ट किए ​डेवलप

मुंबई स्थित ब्लू जेट हेल्थकेयर इनोवेटर दवा कंपनियों और मल्टीनेशनल जेनेरिक दवा कंपनियों के लिए विशिष्ट प्रोडक्ट पेश करती है। Blue Jet Healthcare साल 1968 में अस्तित्व में आई। यह तीन कैटेगरी - कॉनट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट्स, हाई-इंटेंसिटी स्वीटनर्स, और फार्मा इंटरमीडिएट्स एंड एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रीडिएंट्स में बिजनेस करती है। कंपनी ने स्पेशलाइज्ड केमिस्ट्री कैपिबिलिटी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CDMO) बिजनेस मॉडल स्थापित किया है। पिछले 50 वर्ष में कंपनी ने 100 से अधिक प्रोडक्ट विकसित किए हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की आय का 76 प्रतिशत यूरोप से आया। उसके बाद 17.14 प्रतिशत भारत से, 4.18 प्रतिशत अमेरिका से बाकी कुछ अन्य देशों से आया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।