Credit Cards

ढहते मार्केट में 3% चढ़ गया Texmaco Rail, इस कारण दिखा निवेशकों में जोश

Texmaco Rail Share Price: ट्रेन के डिब्बे और कोच बनाने वाली टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग (Texmaco rail & Engineering) के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी शानदार तेजी दिखा रहे हैं। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह तीन फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है। पिछले छह महीने में तो इसने करीब 192 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है यानी निवेशकों की पूंजी ढाई गुना से अधिक बढ़ गई

अपडेटेड Oct 19, 2023 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर तिमाही में Texmaco Rail का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 70 फीसदी बढ़कर 20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Texmaco Rail Share Price: ट्रेन के डिब्बे और कोच बनाने वाली टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग (Texmaco rail & Engineering) के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी शानदार तेजी दिखा रहे हैं। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह तीन फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है। पिछले छह महीने में तो इसने करीब 192 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है यानी निवेशकों की पूंजी ढाई गुना से अधिक बढ़ गई। सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे के चलते इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ी है और कुछ निवेशक मुनाफावसूली भी कर रहे हैं। आज की बात करें तो दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 136.15 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.08 फीसदी उछलकर 138.80 रुपये तक पहुंच गया था।

    कैसी थी Texmaco Rail की सितंबर तिमाही

    सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 70 फीसदी बढ़कर 20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान इसकी कंसोलिडेटेड आय 64 फीसदी बढ़कर 810 करोड़ रुपये, ऑपरेशनल रेवेन्यू 66 फीसदी बढ़कर 805 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका कारोबार दो बिजनेस सेगमेंट में है- हैवी इंजीनियरिंग डिवीजन और फाउंड्री डिवीजन। यह रेलवे फ्रेट कार्स, प्रेशर वैसल्स औा एग्रीकल्चरल मशीनरी समेत कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है। रेवेन्यू में हैवी इंजीनियरिंग डिवीजन का हिस्सा अधिक रहा और इस सेगमेंट का ग्रॉस रेवेन्यू तीन गुना बढ़कर 616 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं स्टील फाउंड्री डिवीजन का ग्रॉस रेवेन्यू सालाना आधाार पर 64 फीसदी बढ़कर 202 करोड़ रुपये हो गया।


    ब्लू चिप स्टॉक्स में इस कारण आई गिरावट, मिड और स्मॉल कैप ने दिखाया जोश, अब आगे ये है रुझान

    रिजल्ट ने कैसे डाला शेयरों पर असर

    टेक्समैको रेल ने 14 अक्टूबर को नतीजे पेश किए थे। उसके अगले कारोबारी दिन सोमवार 16 अक्टूबर को कमजोर मार्केट में भी यह 3.10% उछलकर 138 रुपये पर बंद हुआ था जबकि इंट्रा-डे में यह 150 रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि अगले दो दिन मुनाफावसूली के चलते यह सुस्त पड़ा और दो दिन में 2.42 फीसदी टूट गया। अब आज एक बार मार्केट में तेज गिरावट के बावजूद इसमें अच्छी खरीदारी का रुझान है और यह तीन फीसदी से अधिक उछल गया। 29 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 40.49 रुपये पर था। इसके बाद 6 महीने में यह 305 फीसदी उछलकर 11 सितंबर 2023 को यह 163.85 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। इस हाई से फिलहाल यह 15 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।