Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 22, 2023 / 3:49 PM IST

Closing Bell : बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, निफ्टी 19700 के नीचे हुआ बंद

Closing Bell : अधिकांश एशियाई बाजारों में नरमी के बीच बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी आज 22 सितंबर को सपाट खुले थे। आज पूरे दिन भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बाजार दिनभर लाल और हरे निशान के बीच झूलता रहा था। दिन के अंत तक, पीएसयू बैंक और ऑटोमोबाइल शुरुआती बढ़त बरकरार रखने में कामयाब रहे, जबकि आईटी, मेटल और फार्मा लाल निशान में बंद हुए

Closing Bell  : बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 221.09 अंक गिरकर  66009.15 पर और निफ्टी  68.00 अंक गिरकर 19,674.30 पर बंद हुआ है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो फेडरल रिजर्व के चेयरमैन की तीखी टिप्पणी के बाद बीएसई सेंसेक्स 571 अंक गिरकर 66230 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 159 अंक गिरकर 19742 पर बंद हुआ था। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई नकारात

Stock Market LIVE : तकनीकी इंडीकेटर्स और बाजार के सेंटीमेंट को देखते हुए, जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत को उम्मीद है कि आने वाले सत्रों में निफ्टी 19605 से 19,878 के दायरे में रहेगा
Stock Market LIVE : तकनीकी इंडीकेटर्स और बाजार के सेंटीमेंट को देखते हुए, जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत को उम्मीद है कि आने वाले सत्रों में निफ्टी 19605 से 19,878 के दायरे में रहेगा
SEPTEMBER 22, 2023 / 3:49 PM IST
MARKETS AT CLOSE: बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला है। बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। फार्मा, मेटल, रियल्टी शेयरों मे गिरावट रही है। एनर्जी, इंफ्रा, FMCG शेयरों पर भी दबाव रहा है। स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। PSU बैंक, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा है। सेंसेक्स 221 प्वाइंट गिरकर 66009 पर बंद हुआ है। निफ्टी 68 प्वाइंट गिरकर 19674 पर बंद हुआ है।
    SEPTEMBER 22, 2023 / 3:33 PM IST

    Stock Market LIVE Updates : एचसीएलटेक को डिजिटल वर्कस्पेस सेवाएं देने के लिए एएनजेड से मिला कॉन्ट्रैक्ट

    एचसीएलटेक ने 22 सितंबर को बताया कि ऑस्ट्रेलिया के चार सबसे बड़े बैंकों में से एक और न्यूजीलैंड और पैसिफिक में सबसे बड़े बैंकिंग समूह एएनजेड ने 33 देशों में एएनजेड के डिजिटल सेटअप बदलने के लिए उसके के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि एचसीएलटेक, एएनजेड को लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट सहित के लिए अपनी सेवाएं देगी।

      SEPTEMBER 22, 2023 / 3:25 PM IST

      Stock Market LIVE Updates | CNBC-TV18 न्यूज़ब्रेक ने की पुष्टि , आईटी विभाग लक्स इंडस्ट्रीज के परिसरों की ले रहा है तलाशी

      लक्स इंडस्ट्रीज ने कहा है कि आयकर विभाग उसके परिसरों पर तलाशी ले रहा है और कंपनी इस अभियान में अपना पूरा समर्थन दे रही है। चूंकि सर्वेक्षण अभी पूरा नहीं हुआ है, इसलिए कंपनी ने कहा कि वह इसके प्रभाव का आकलन करने में असमर्थ है।

        SEPTEMBER 22, 2023 / 3:06 PM IST

        @3pm पर शेयर बाजार का हाल

        सेंसेक्स 190.15 अक यानि 0.29 फीसदी गिरकर 66,040.09 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि निफ्टी 62 अंक यानि 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 19,680.30 पर ट्रेड कर रहा है। अभी तक कुल 1494 शेयर तेजी के साथ और 1576 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है। जबकि 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया है।

          SEPTEMBER 22, 2023 / 3:04 PM IST

          Vaibhav Jewellers का इश्यू पहले दिन 10% भरा

          Manoj Vaibhav Gems N Jewellers IPO: कंपनी का इश्यू 22 सितंबर को खुला और अभी तक यह 70 फीसदी तक भर चुका है। पहले दिन की बीडिंग में कुल 91.2 लाख शेयरों के बदले 8.91 लाख शेयरों के लिए बोली लग चुकी है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कैटेगरी में 18 फीसदी बोली लगी है। जबकि HNI की कैटेगरी 3 फीसदी भरी है। वहीं QIB ने अभी इस इश्यू में बोली लगाने की शुरुआत नहीं की है।

            SEPTEMBER 22, 2023 / 2:34 PM IST

            Stock Market LIVE Updates : बाजार का ओवरऑल शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर - प्रभुदास लीलाधर

            ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर कहना है कि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड कमजोर दिख रहा है। जिसके चलते बाजार में भागीदारी करने वाले निवेशक और ट्रेडर सतर्कता का रुख बनाए हुए हैं। इसके चलते निफ्टी की गिरावट बढ़ गई है और ये 19800 के नीचे फिसल गया है। निफ्टी को 19670 के स्तर के आसपास शॉर्ट टर्म सपोर्ट है। जबकि ऊपर की तरफ इसके लिए 19550 के स्तर पर सपोर्ट है। इसी लेवल पर निफ्टी का 50ईएमए भी स्थित है। आज निफ्टी के लिए 19600 के स्तर पर सपोर्ट की उम्मीद दिख रही है। जबकि ऊपर की तरफ 19850 के स्तर पर रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।

              SEPTEMBER 22, 2023 / 2:20 PM IST

              Stock Market LIVE Updates : बाजार फिर लाल निशान में, निफ्टी 19700 के करीब

              निगेटिव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने आज दिन की शुरुआत आज सुस्ती के साथ की थी। हालांकि खुलने के बाद मुनाफावसूली जारी रही। लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा सेंसेक्स-निफ्टी ने मजबूती पकड़नी शुरु कर दी। बाजार ने जल्द ही अपनी दिशा बदलकर तेजी पकड़ ली। लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी घटों में ये फिर लाल निशान में फिसल गया। दो बजे दोपहर के आसपास सेंसेक्स 110.53 अंक या 0.17 फीसदी गिरकर 66119.71 पर और निफ्टी 37.80 अंक या 0.19 फीसदी गिरकर 19,704.50 पर दिख रहा था। आज लगभग 1502 शेयरों में तेजी आई है। वहीं, 1545 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज फार्मा, आईटी और मेटल जैसे सेक्टरों में गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि बैंक (निजी और सार्वजनिक दोनों) और ऑटोमोबाइल में तेजी आती दिखी है।

                SEPTEMBER 22, 2023 / 1:56 PM IST

                Sensex Today : सिग्नेचर ग्लोबल का आईपीओ आखिरी दिन 3.18 गुना भरा


                रियल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) 22 सितंबर को अपनी आईपीओ क्लोज कर देगा। ये ऑफर अब तक 3.18 गुना भरा है। 1.12 करोड़ इक्विटी शेयरों के इश्यू साइज के मुकाबले 3.58 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। इस ऑफर को खुदरा निवेशकों और हाई नेटवर्थ वाले निवेशको से अच्छा रिस्पांस मिला। इनके लिए आवंटित कोटा 4.33 गुना और 6.19 गुना भरा है। ये कुल ऑफर साइज का 10 फीसदी और 15 फीसदी है। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (क्यूआईबी) जो आम तौर पर मध्यम से लंबी अवधि के निवेशक होते हैं, ने अपने लिए निर्धारित हिस्से से 1.38 गुना सब्सक्राइब किया है जो कुल आईपीओ साइज का 75 फीसदी है।

                  SEPTEMBER 22, 2023 / 1:32 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates : एफआईआई ने अपनी 'भारत खरीदें रणनीति' को पलटा : वी के विजयकुमार


                  जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार का कहना है कि ब्याज दरों पर यूएस फेड के संकेत ने ग्लोबल इक्विटी मार्केट में जोखिम से बचने की भावना पैदा कर दी है। डॉलर इंडेक्स में 105.52 तक की बढ़ोतरी और यूएस 10-टेन ईयर बॉन्ड यील्ड का 16-सालों के हाई 4.5 फीसदी तक पहुंचना इक्विटी बाजारों, खासतौर से उभरते बाजारों के लिए निगेटिव हो गया है। एफआईआई ने अपनी 'भारत खरीदें रणनीति' को पलट दिया है, जिसका वे पिछले 3 महीनों से पालन कर रहे थे।

                  उन्होंने कहा कि इन खराब खबरों के बीच जेपी मॉर्गन द्वारा जून 2024 से 10 फीसदी भारांक के साथ उभरते बाजार बॉन्ड इंडेक्स में भारत को शामिल करने की तैयारी एक बेहद अच्छी खबर है। नियर टर्म बढ़ती अमेरिकी बांड यील्ड के चलते एफआईआई की बिक्री बढ़ सकती। अगर ऐसा होता है तो इससे निवेशकों के लिए अच्छी क्वालिटी वाले लार्ज-कैप, खासतौर पर बैंकिंग स्टॉक खरीदने के अवसर बनेंगे। इन्हें बांड इंक्लूजन से बहुत फायदा होगा।

                    SEPTEMBER 22, 2023 / 1:20 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates : विप्रो सेंसेक्स के टॉप लूजरों में शामिल, जतिन दलाल के इस्तीफे ने दिया झटका


                    Stock Market LIVE Updates : विप्रो आज सेंसेक्स के टॉप लूजरों में शामिल है। कंपनी के लंबे समय से कार्यरत सीएफओ जतिन दलाल के इस्तीफा देने के बाद विप्रो लगभग 2 फीसदी फिसल गया। दूसरे पिछड़ने वालों में पावर ग्रिड, सन फार्मा, टाइटन, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं।

                      SEPTEMBER 22, 2023 / 12:57 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates : बाजार में तेजी कायम, सेंसेक्स 176 अंक ऊपर, निफ्टी 19785 के आसपास

                      22 सितंबर को दोपहर के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। तीन दिनों की लगातार गिरावट के बाज आज बाजार में सतर्कता के साथ कारोबार हो रहा है। दोपहर 12.50 बजे के आसपास 30-शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 176.18 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 66406.42 पर कारोबार कर रहा था, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 40.45 अंक या 0.20 फीसदी बढ़कर 19,782.80 के स्तर पर दिख रहा था। बीएसई पर कुल 1672 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी। जबकि 1709 शेयरों में गिरावट आई थी। जबकि 205 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

                        SEPTEMBER 22, 2023 / 12:44 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates : को मिला 3,213.55 करोड़ रुपए का ऑर्डर

                        NCC लिमिटेड को BMC से टनल बनाने के लिए 3,213.55 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर एक ज्वाइंटवेचर को मिला है जिसमें NCC की 51 फीसदी हिस्सेदारी है।

                          SEPTEMBER 22, 2023 / 12:35 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates : कोटक, एंटिक से 'BUY'रेटिंग मिलने से कॉनकॉर्ड बायोटेक उछला


                          ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज और एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग की तरफ से पॉजिटिव रेटिंग मिलने के बाद कॉनकॉर्ड बायोटेक में आज 3.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। कोटक ने स्टॉक को 'BUY'रेटिंग देते हुए प्रति शेयर 1110 रुपये का मूल्य लक्ष्य दिया है। एंटिक ने भी 'BUY' रेटिंग की सिफारिश की है और 1340 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

                            SEPTEMBER 22, 2023 / 12:05 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates : निफ्टी के टॉप गेनरों में मारुति सुजुकी शामिल, सिटी और मॉर्गन स्टेनली ने कहा 'खरीदें'

                            मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर शुक्रवार के इंट्रा-डे में 1.6 फीसदी बढ़कर 10,460 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। आज के कमजोर बाजार में भी ये स्टॉक आज सेंसेक्स और निफ्टी के टॉप गनरों में रहा। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी और मॉर्गन स्टेनली ने इस काउंटर पर अपनी रेटिंग अपग्रेड अपग्रेड कर दी है। इन्होंने इस स्टॉक को 'BUY'रेटिंग दी है। उसके बाद इस शेयर में तेजी आई है।

                              SEPTEMBER 22, 2023 / 11:46 AM IST

                              Stock Market LIVE Updates: सिप्ला के शेयरों में लगातार तीसरे सत्र में दिखी गिरावट

                              सिप्ला लिमिटेड के शेयरों में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट देखने को मिल रहा है। 22 सितंबर को सुबह 11.30 बजे के आसपास ये स्टॉक 2 फीसदी गिरकर 1185 रुपये पर दिख रहा था। कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अमेरिकी सहायक कंपनी, इन्वाजेन फार्मास्यूटिकल्स को यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) से 5 इंस्पेक्शनल टिप्पणियां प्राप्त होने के बाद स्टॉक दबाव में हैं।

                                SEPTEMBER 22, 2023 / 11:26 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates : बड़ी ब्लॉक डील के बाद इंडस टावर्स में 1 फीसदी की तेजी


                                एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद इंडस टावर्स लिमिटेड के शेयरों में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक दो ब्लॉक डील्स में कंपनी के लगभग 2.52 मिलियन शेयर ट्रांसफर हुए। हालांकि, खरीदारों और विक्रेताओं का विवरण ज्ञात नहीं है।

                                  SEPTEMBER 22, 2023 / 11:05 AM IST
                                  Stock Market LIVE Updates : वित्त वर्ष 2024 के लिए इकोनॉमिक आउटलुक बेहतर-आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट
                                  वित्त मंत्रालय ने अगस्त महीने की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2024 के लिए इकोनॉमिक आउटलुक बेहतर दिख रहा है। दूसरी तिमाही के एडवांस टैक्स के आंकड़ों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। निजी सेक्टर की स्थिति बेहतर हो रही है। लेकिन क्रूड कीमतों में बढ़ोतरी चिंताजनक है। सितंबर की अच्छी बारिश ने अगस्त की कमी पूरी कर दी है। सितंबर की अच्छी बारिश से सूखे की आशंका घटी है। वैश्विक गतिविधियों के कारण निवेश पर असर संभव है। आने वाले महीनों में महंगाई दर घटने की उम्मीद है। दूसरी तिमाही में लोन डिमांड ग्रोथ बढ़ने का अनुमान है। आने वाले महीनों में लोन शर्तों में ढील संभव है।
                                    SEPTEMBER 22, 2023 / 10:48 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates : घरेलू बॉन्ड में लंबी अवधि के निवेशकों को लाभ होगा : मुख्य आर्थिक सलाहकार

                                    देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा है कि JP MORGAN का इनक्लूजन भारतीय अर्थव्यवस्था के आत्मविश्वास को दिखाता है। JPMorgan का फैसला इकोनॉमी में भरोसा दिखाता है। इनक्लूजन से इन्वेस्टर, ट्रेडर्स को फायदा होगा। घरेलू बॉन्ड में लंबी अवधि के निवेशकों को लाभ होगा। JP MORGAN के बॉन्ड इनक्लूजन पर उन्होंने ये बात कही है।

                                      SEPTEMBER 22, 2023 / 10:43 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates : 3% प्रीमियम पर लिस्ट हुए SAMHI होटल के शेयर

                                      ब्रांडेड होटल कंपनी साम्ही होटल्स (SAMHI Hotels) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में लिस्टिंग हो गई है। इसका 1370 करोड़ रुपये का आईपीओ 5 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 126 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। अब आज बीएसई पर इसकी शुरुआत 130.55 रुपये के भाव पर हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को 3.61 फीसदी का लिस्टिंग गेन (SAMHI Hotels Listing Gain) मिला।

                                        SEPTEMBER 22, 2023 / 10:40 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates : Zaggle Prepaid के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट होने के बाद संभले


                                        जैगल प्रीपेड (Zaggle Prepaid) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में लिस्टिंग हो गई है। आज बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 162 रुपये पर हुई है। इस आईपीओ में निवेशकों को मुनाफे की बजाय लिस्टिंग पर 1.21 फीसदी का घाटा हुआ है। क्योंकि आईपीओ का इश्यू प्राइस 164 रुपये था। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर थोड़े संभले और आईपीओ निवेशक मुनाफे में आते। यह आईपीओ 12 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

                                          SEPTEMBER 22, 2023 / 10:32 AM IST
                                          Stock Market LIVE Updates : ऑटो इंडस्ट्री में फिलहाल निवेश से दूर रहने की सलाह : दिनशॉ ईरानी
                                          हेलिओस म्युचुअल फंड के दिनशॉ ईरानी ने सीएनबीसी आवाज़ से बात करते हुए कहा है कि बाजार में चिंता की बात नहीं है। ऑटो इंडस्ट्री में फिलहाल निवेश से दूर रहने की सलाह है। उन्होंने बताया कि वे अपने पोर्टफोलियों में ज्यादा रिटर्न देने वाले स्टॉक्स का अलग सेगमेंट बनाते हैं। ऑटो इंडस्ट्री के लिए कुछ चिंताएं बनी हुई हैं। वैल्यूएशन के आधार पर स्टॉक में बने रहने की रणनीति अपनाएं।
                                            SEPTEMBER 22, 2023 / 10:26 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates : बाजार में गिरावट बढ़ी

                                            बाजार में गिरावट बढ़ गई है। निफ्टी 19700 के नीचे फिसल गया है। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। फार्मा और आईटी सबसे ज्यादा दबाव बना रहे हैं। फिलहाल निफ्टी 51.75 अंक यानी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 19,690.60 पर और सेंसेक्स 126.67 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 66,115.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                              SEPTEMBER 22, 2023 / 10:10 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates | सेल से 100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने से एनबीसीसी के शेयर में तेजी आई


                                              22 सितंबर को शुरुआती कारोबार में एनबीसीसी के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। एनबीसीसी (NBCC)को सेल (SAIL) से 100 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में में छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित स्टील कंपनी की टाउनशिप और खदानों में कई विकास कार्य शामिल है। कंपनी ने बताया है वह सेल को इस प्रोजेक्ट के लिए डिपॉजिट वर्क बेसिस पर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सेवा देगी।

                                                SEPTEMBER 22, 2023 / 9:55 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates : निरमा को सहायक कंपनी में हिस्सेदारी बेचने के बाद ग्लेनमार्क फार्मा के शेयरों में 2% की गिरावट


                                                ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स के शेयर में 22 सितंबर को 2 फीसदी की गिरावट आई है । एपीआी फार्मा कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में अपनी 75 फीसदी हिस्सेदारी निरमा को बेचने पर सहमति व्यक्त की है। ग्लेनमार्क फार्मा का स्टॉक 21 सितंबर को एनएसई पर 827.70 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने 615 रुपये प्रति शेयर की दर से 5,651.5 करोड़ रुपये में ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में 75 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए निरमा के साथ एक करार किया है। बिक्री के बाद, ग्लेनमार्क फार्मा की ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में 7.84 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

                                                  SEPTEMBER 22, 2023 / 9:48 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates : ब्रिटिश एयरवेज के साथ कोडशेयर समझौते के दम पर इंडिगो के शेयर भागे

                                                  इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड या इंडिगो के शेयर 22 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 1 प्रतिशत बढ़कर 2,407 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी ने भारत-यूके कनेक्शन को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटिश एयरवेज के साथ एक कोडशेयर समझौते की घोषणा की। पिछले छह महीने में इंडिगो के शेयर में 27 फीसदी की तेजी आई है। यह शेयर बाजार में लिस्टेड सभी एयरलाइनों में आई सबसे ज्यादा तेजी है। कोड शेयरिंग के तहत दो एयरलाइनों के बीच एक साझेदारी होती है जो एक एयरलाइन को किसी अन्य एयरलाइन के उड़ान शेड्यूल पर अपना दो-अक्षर वाला पहचान कोड रखने का परमीशन देती है। इसका मतलब यह है कि उड़ानों की मार्केटिंग किसी एक एयरलाइन द्वारा की जा सकता है। जबकि दूसरे द्वारा उड़ानो को संचालित किया जा सकता है। इस कोडशेयर के जरिए ब्रिटिश एयरवेज भारत और यूके के बीच यात्रा कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए मौजूदा इंडिगो नेटवर्क में और रूट जोड़ेगा।

                                                    SEPTEMBER 22, 2023 / 9:29 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates : 22 सितंबर को बेंचमार्क इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ खुले


                                                    22 सितंबर को बेंचमार्क इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ खुले है। अधिकांश एशियाई बाजारों में नरम रुख का असर भारत पर भी दिख रहा है। निफ्टी 19755 के आसपास था। ऑटो, फार्मा, आईटी और मेट जैसे सेक्टरों में गिरावट दिख रही है। जबकि निजी और सार्वजनिक बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल निफ्टी 16.75 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 19,759.10 पर और सेंसेक्स 96.43 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 66,326.67 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                      SEPTEMBER 22, 2023 / 9:15 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates : प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट


                                                      प्री-ओपनिंग में बाजार सपाट कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 57.90 अंक या 0.09 फीसदी गिरकर 66172.34 पर और निफ्टी 11.90 अंक या 0.06 फीसदी बढ़कर 19754.20 पर कारोबार कर रहा है।

                                                        SEPTEMBER 22, 2023 / 9:00 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates: कल लगातार 5वें दिन गिरकर बंद हुए अमेरिकी बाजार


                                                        कल अमेरिकी बाजार लगातार 5वें दिन गिरकर बंद हुए थे। S&P 500 इंडेक्स महीनों के निचले स्तरों पर बंद हुआ था। मार्च 2023 के बाद S&P 500 का सबसे खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। बॉन्ड यील्ड में तेजी से बाजार पर बना दबाव है। बैंक ऑफ जापान आज दरें बढ़ाने का ऐलान कर सकता है।

                                                          SEPTEMBER 22, 2023 / 8:59 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates : भारत का बढ़ा कद ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में शामिल होगा भारत


                                                          JP मॉर्गन ने कहा है कि भारत ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में शामिल होगा। भारत जून 2024 से GBI-EM सीरीज में शामिल होगा। GBI-EM में भारत का वेटेज 10 फीसदी तक संभव है। 23 भारतीय बॉन्ड इंडेक्स में शामिल हो सकते हैं। भारतीय बॉन्ड की नोशनल वैल्यू 330 अरब डॉलर संभव है।

                                                            SEPTEMBER 22, 2023 / 8:54 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates: निरमा ने ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में की शापिंग

                                                            केमिकल से लेकर बिल्डिंग मटेरियल तक बनाने वाली निरमा ने लिस्टेड एपीआई (कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में 615 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 5651 करोड़ रुपये में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है। यह सौदा लगभग 7500 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर हुआ है।

                                                              SEPTEMBER 22, 2023 / 8:45 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates: NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                              22 सितंबर को NSE पर 8 स्टॉक बलरामपुर चीनी मिल्स, बीएचईएल, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                SEPTEMBER 22, 2023 / 8:42 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates: FII और DII आंकड़े

                                                                21 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3007.36 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1158.14 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

                                                                  SEPTEMBER 22, 2023 / 8:41 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates: ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत

                                                                  ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। ब्याज दरों पर बैंक ऑफ जापान के फैसले से पहले एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी भी दबाव में कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार कल करीब 1.75 फीसदी तक टूटकर बंद हुए थे।