Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 17, 2024 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 91 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,400 के पार हुआ बंद, IT, रियल्टी शेयरों में रही बढ़त

Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेसेंक्स 90.88 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 83,079.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34.80 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 25,418.55 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlights:US फेड बैठक से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। हालांकि सेंसेक्स , निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। 3 दिनों की तेजी के बाद मिडकैप इंडेक्स में गिरावट रही। IT, रियल्टी, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। एनर्जी, तेल-गैस इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। जबकि PSE, मेटल, फार्मा शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 90.88  अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 83,079.66 के स्

 Stock Market Highlights:US फेड बैठक से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। हालांकि सेंसेक्स , निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।
Stock Market Highlights:US फेड बैठक से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। हालांकि सेंसेक्स , निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।
SEPTEMBER 17, 2024 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights: वौलेटिलिटी के बीच हरे निशान में बंद हुआ बाजार

US फेड बैठक से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। हालांकि सेंसेक्स , निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। 3 दिनों की तेजी के बाद मिडकैप इंडेक्स में गिरावट रही। IT, रियल्टी, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। एनर्जी, तेल-गैस इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। जबकि PSE, मेटल, फार्मा शेयरों में दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 90.88 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 83,079.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34.80 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 25,418.55 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि निफ्टी के 50 में से 24 शेयरों में गिरावट रही। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में तेजी रही। आज के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूतो हकर 83.75 के स्तर पर बद हुआ।

    SEPTEMBER 17, 2024 / 3:09 PM IST

    Stock Market Live Updates:NTPC Green Energy जल्द ही IPO के लिए करेगी आवेदन

    NTPC की रिन्यूएबल एनर्जी आर्म एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी जल्द ही आईपीओ के लिए आवेदन करेगी। सूत्रों ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि एनटीपीसी मैनेजमेंट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। कंपनी के मैनेजमेंट ने पहले कहा था कि वे कैलेंडर ईयर 2024 के अंत तक रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस को लिस्ट करने की योजना बना रहे हैं।

    पूरी खबर यहां पढ़े-NTPC Green Energy जल्द ही IPO के लिए करेगी आवेदन, 10000 करोड़ रुपये हो सकता है इश्यू साइज

      SEPTEMBER 17, 2024 / 2:57 PM IST

      Stock Market Live Updates:PAISALO DIGITAL कमर्शियल पेपर के जरिए रकम जुटाने पर करेगी विचार

      PAISALO DIGITAL 20 सितंबर को कमर्शियल पेपर के जरिए रकम जुटाने पर विचार करेगी।

        SEPTEMBER 17, 2024 / 2:44 PM IST

        Rupee: रुपया दिन के ऊपरी स्तर पर

        रुपया दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा। रुपया निचले स्तर से 16 पैसे मजबूत हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती आई।

          SEPTEMBER 17, 2024 / 2:40 PM IST

          Stock Market Live Updates:Neogen Chemicals पर एवेंडस स्पार्क की राय

          ब्रोकरेज फर्म एवेंडस स्पार्क (Avendus Spark) की एक रिपोर्ट के बाद Neogen Chemicals के शेयरों में तेजी आई है। जिसमें उसने अगले 3 साल में इस शेयर के मल्टीबैगर बन जाने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही एवेंडस स्पार्क ने इस शेयर को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अगले 12 महीने में यह शेयर 3,600 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है। यह सोमवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 111 फीसदी की तेजी आने की संभावना जताता है। वहीं अगले 3 साल में उसे नियोजेन केमिकल्स के शेयर के 4,500 तक जाने का अनुमान है।

            SEPTEMBER 17, 2024 / 2:33 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:TRENT 10.95 लाख शेयरों में सौदा हुआ

            10.95 लाख शेयरों में सौदा हुआ। लार्ज ट्रेड की कुल वैल्यू `803 Cr है। बता दें कि यह सौदा ब्लॉक डील विंडो में हुआ है।

              SEPTEMBER 17, 2024 / 2:02 PM IST

              Stock Market Live Updates:महानगर गैस पर यूबीएस की राय

              यूबीएस ने महानगर गैस के शेयर पर अपनी 'Buy (खरीदें)' रेटिंग को बनाए रखा है और इसका टारगेट प्राइस 1,600 रुपये से बढ़ाकर 2,400 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। UBS ने कहा कि महानगर गैस के वॉल्यूम वृद्धि मजबूत बने रहने की उम्मीद है। इससे वित्त वर्ष 2025 से 2027 के दौरान कंपनी के EBITDA में बढ़ोतरी हो सकती है। UBS ने कहा कि सीएनजी फ्लीट का विस्तार और कंपनी की मूल्य निर्धारण रणनीतियों ने इस उछाल को बढ़ावा दिया है। इसके अलावा, मर्जर एंड एक्विजिशन के अवसरों को अभी तक इस आकलन में शामिल नहीं किया गया है, जो भविष्य में और इसमें और अधिक तेजी आने का संकेत दे सकते हैं।

                SEPTEMBER 17, 2024 / 1:49 PM IST

                Stock Market Live Updates:छोटी फर्टिलाइजर कंपनियों में बनेगा पैसा- सुशील केडिया

                सुशील को एंजेल ब्रोकिंग और टाटा एलेक्सी में भी नई तेजी की उम्मीद दिख रही है। डिफेंस और केमिकल्स के अलावा फर्टिलाइजर शेयरों में भी उनको कमाई के मौके दिख रहे हैं। फर्टिलाइजर सेक्टर के अंदर ही कई शेयरों में रोटेशनल चेंज हो रहा है। दीपक फर्टिलाइजर और दीपक नाइट्रेट ने अब तक काफी तेजी दिखाई है। अब इनमें मुनाफा बुक कर लेना चाहिए। वहीं, इस सेक्टर में मद्रास फर्टिलाइजर और ट्रावनकोर फर्टिलाइजर जैसे शेयरों में तेजी के संकेत दिख रहे हैं। इस तरह की छोटी फर्टिलाइजर कंपनियों में फिर से एक्सप्लोजन के चार्ट बन रहे हैं।

                पूरी खबर यहां पढ़ें- Multibagger stocks: डिफेंस सेक्टर का ये शेयर अगले 2 महीने में दे सकता है 50% रिटर्न, केमिकल शेयर अब विस्फोटक तेजी के लिए तैयार -सुशील केडिया

                  SEPTEMBER 17, 2024 / 1:29 PM IST

                  Stock Market Live Updates:UBS ने आईजीएल पर दी खरीद की राय, शेयर 6% उछला

                  UBS ने इंद्रप्रस्थ गैस की रेटिंग को 'Sell (बेचें)' से बदलकर 'Buy (खरीदें)' कर दिया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को 400 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इस रिपोर्ट के बाद, IGL के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। UBS ने कहा कि उसके IGL के मजबूत फंडामेंटल्स और इसके इनऑर्गेनिक ग्रोथ की संभावनाएं को देखते हुए इस रेटिंग को बढ़ाया है। UBS ने यह भी अनुमान लगाया है कि इंद्रप्रस्थ गैस की वॉल्यूम ग्रोथ वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 के बीच 8.2 फीसदी तक पहुंच सकती है, जो वित्त वर्ष 2024 में 4 फीसदी थी। ब्रोकरेज के मुताबिक, इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार और नए सेगमेंट में प्रवेश इस ग्रोथ के पीथे मुख्य कारक होंगे।

                    SEPTEMBER 17, 2024 / 1:16 PM IST

                    Stock Market Live Updates:Geojit Financial के शेयरों में मुनाफावसूली का दबाव

                    राइट्स इश्यू के चलते जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर शुरुआती कारोबार में आज करीब 5 फीसदी उछल गए। हालांकि इस तेजी का निवेशकों ने फायदा उठाते हुए मुनाफावसूली की तो शेयर इंट्रा-डे हाई से 7 फीसदी से अधिक टूट गए। बता दें कि जियोजीत फाइनेंशियल राइट्स इश्यू लाने वाली है। इसे लेकर राइट्स इश्यू के कमेटी की 19 सितंबर को बैठक होनी है। इस बैठक में कमेटी इश्यू प्राइस, राइट्स एनटाइटलमेंट रेश्यो समेत अहम चीजों पर फैसला लेगी। इससे पहले कंपनी के बोर्ड ने 13 जुलाई को ही राइट्स इश्यू के जरिए शेयर जारी करने की मंजूरी दी थी। यह इश्यू 200 करोड़ रुपये तक हो सकता है।

                      SEPTEMBER 17, 2024 / 1:02 PM IST

                      Stock Market Live Updates:DCX SYSTEMS को सरकार से सब्सिडियरी को इंडस्ट्रियल लाइसेंस मिला

                      सरकार से सब्सिडियरी को इंडस्ट्रियल लाइसेंस मिला। रडार सिस्टम, EW सिस्टम के प्रोडक्शन, एसेंबलिंग और टेस्टिंग के लिए लाइसेंस मिला है।

                        SEPTEMBER 17, 2024 / 12:51 PM IST

                        Stock Market Live Updates:EASEMYTRIP ने मेडिकल टूरिज्म इंडस्ट्री में कदम रखा

                        कंपनी ने मेडिकल टूरिज्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। Rollins International में हिस्सा अधिग्रहण को बोर्ड मंजूरी मिली है। Pflege Home Healthcare में हिस्सा अधिग्रहण को बोर्ड की मंजूरी मिली है। कंपनी Rollins International में `60 Cr में 30% हिस्सा खरीदेगी। Pflege Home Healthcare में `30 Cr में 49% हिस्सा खरीदेगी।

                          SEPTEMBER 17, 2024 / 12:38 PM IST

                          Stock Market Live Updates:BAJAJ AUTO ने नई Triumph Speed T4 लॉन्च की

                          नई Triumph Speed T4 लॉन्च की है। इसकी कीमत `2.17 लाख रुपये से शुरू की है। कंपनी ने नई Triumph 400 MY25 लॉन्च की, कीमत `2.40 लाख से शुरू होगी।

                            SEPTEMBER 17, 2024 / 12:33 PM IST

                            Stock Market Live Updates:टाटा मोटर्स ने ब्लॉक डील के जरिए 1.14 Cr शेयर बेचे

                            टाटा मोटर्स में आज बड़ी ब्लॉक डील हुई है जिसके तहत कंपनी ने 1 करोड़ 14 लाख शेयर बेचे हैं। शेयर बेचकर जुटाई रकम DVR के फ्रैक्शनल शेयरधारकों में बंटेगी। कंपनी ने स्कीम ऑफ अरेंजमेट के तहत फ्रैक्शनल शेयर बेचे। जुटाई गई रकम DVR के फ्रैक्शनल शेयरधारकों में बंटेगी। रेगुलेटरी नियमों के तहत योग्य शेयरधारकों को रकम मिलेगी। रकम का एक हिस्सा डीम्ड डिविडेंड पर TDS भरने में जाएगा।

                              SEPTEMBER 17, 2024 / 12:17 PM IST

                              Stock Market Live Updates:ZYDUS LIFE ने SBL के API बिजनेस अधिग्रहण को बोर्ड मंजूरी मिली

                              SBL के API बिजनेस अधिग्रहण को बोर्ड मंजूरी मिली। `84 करोड़ में API बिजनेस का अधिग्रहण करेगी ।

                                SEPTEMBER 17, 2024 / 12:08 PM IST

                                AUGUST WPI DATA: अगस्त थोक महंगाई दर 2.04% से घटकर 1.31% पर आई

                                अगस्त थोक महंगाई दर (WPI) 1.31% पर आई। अगस्त थोक महंगाई दर 2.04% से घटकर 1.31% पर आई। खाद्य की थोक महंगाई 3.55% से घटकर 3.26% पर रहा। जबकि फ्यूल एंड पावर WPI 1.72% से घटकर -6.7% पर रहा। Mfg प्रोडक्ट्स WPI 1.58% से घटकर 1.22% पर रहा। दालों की थोक महंगाई 20.27% से घटकर 18.57% पर रहा। सब्जियों की थोक महंगाई -8.93% से घटकर -10.01% पर रहा। जबकि आलू की थोक महंगाई 76.23% से बढ़कर 77.96% पर रहा अंडे,मांस, मछली की WPI -1.59% से बढ़कर -0.69% पर आ गई। प्याज की थोक महंगाई 88.77% से घटकर 65.75% पर रही।

                                  SEPTEMBER 17, 2024 / 11:48 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:BofA सिक्योरिटीज को BofA सिक्योरिटीज पर नजर आ रही 35% की अपसाइड

                                  BofA सिक्योरिटीज ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयर को 145 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें सोमवार के बंद भाव से करीब 35% तेजी की संभावना जताता है। BofA सिक्योरिटीज के मुताबिक, भारत के टू-व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल का योगदान अभी 6.5% है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत अब पेट्रोल स्कूटर्स से भी कम हो गई है, जो EV मार्केट के लिए अहम मोड़ साबित हो सकता है।

                                    SEPTEMBER 17, 2024 / 11:31 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: JBM AUTO की सब्सिडियरी JBM ECOLIFE MOBILITY ने रकम जुटाया

                                    सब्सिडियरी JBM ECOLIFE MOBILITY ने रकम जुटाया है।सब्सिडियरी ने ADB & AIIB से $10 Cr जुटाए है। इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई और ऑपरेशन में फंड का इस्तेमाल होगा।

                                      SEPTEMBER 17, 2024 / 11:23 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:Globus Spirits के शेयर 4% भागे

                                      Globus Spirits ने DOAAB इंडिया क्राफ्ट व्हिस्की ब्रांड के तहत अपनी पहली सिंगल माल्ट व्हिस्की लॉन्च की, जो भारत में बढ़ते व्हिस्की बाजार के लग्जरी सेगमेंट में प्रवेश करती है। फिलहाल शेयर एनएसई पर 4 फीसदी की बढ़त के साथ 1,335 रुपये पर कारोबार कर रहे है। 1 महीने में शेयर 55 फीसदी की तेजी दिखा चुका है।

                                        SEPTEMBER 17, 2024 / 11:14 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: Firstsource Solutions ने Microsoft Azure OpenAI के साथ किया करार, शेयर 1% से ज्यादा उछला

                                        Firstsource Solutions ने डिजिटल परिवर्तन पेशकशों के लिए Microsoft Azure OpenAI के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। फिलहाल एनएसई पर Firstsource Solutions का शेयर 3.70 रुपये यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 311.40 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

                                          SEPTEMBER 17, 2024 / 11:11 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:Indo Count Industries के शेयर 2% चढ़े

                                          Indo Count Industries की अमेरिकी सहायक कंपनी, इंडो काउंट ग्लोबल इंक ने मासियास इन्वेस्ट के साथ 1.96 करोड़ डॉलर में समझौता करके फ्लुविटेक्स में 81% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इसके पास अगले 5 सालों के भीतर 46 लाख डॉलर में बाकी 19% हिस्सेदारी खरीदने का एकविकल्प भी है। शेयर एनएसई पर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 408.70 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे है ।

                                            SEPTEMBER 17, 2024 / 10:43 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:Ola Electric Mobility पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                                            Ola Electric Mobility पर गोल्डमैन सैक्स ने 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। स्टॉक पर 160 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जिससे निवेशकों को 50% तक की संभावित बढ़त मिल सकती है। गोल्डमैन सैक्स का भी मानना है कि ओला इलेक्ट्रिक को भारत की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में लंबी अवधि में स्थायी बढ़त मिल सकती है। उन्होंने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2024 से 2030 के बीच कंपनी की रेवेन्यू 40% CAGR की दर से बढ़ सकती है, जिससे कंपनी 2030 तक सब्सिडी के बिना भी फ्री कैश फ्लो के स्तर पर ब्रेक-ईवन तक पहुंच सकती है।

                                              SEPTEMBER 17, 2024 / 10:28 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: SPP Polymers के शेयर 6% प्रीमियम पर हुए लिस्ट

                                              एसपीपी पॉलीमर्स के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 43 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 59 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 63 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 6.78 फीसदी का लिस्टिंग गेन (SPP Polymers Listing Gain) मिला।

                                                SEPTEMBER 17, 2024 / 10:13 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:73% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ PN Gadgil Jewellers का आईपीओ

                                                PN Gadgil Jewellers का आईपीओ 480 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 834 रुपये और NSE पर 785.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 73 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन (PN Gadgil Jewellers Listing Gain) मिला।

                                                  SEPTEMBER 17, 2024 / 10:06 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:QIP के बाद स्पाइसजेट 4% टूटा, संवर्धन में भी दबाव

                                                  संवर्धन मदरसन और स्पाइसजेट ने QIP इश्यू लॉन्च किया । स्पाइसजेट की 3000 करोड़ तो संवर्धन का 6400 करोड़ रुपये का इश्यू है। QIP के बाद 4% से ज्यादा स्पाइसजेट फिसला है। वहीं संवर्धन में भी हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है।

                                                    SEPTEMBER 17, 2024 / 10:03 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर की बाजार पर राय

                                                    आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी ने 25,300 से ऊपर स्थित अपने पिछले स्विंग हाई को पार कर लिया है। ये तकनीकी रूप से एक हायर टॉप की पुष्टि करता है। पोजीशनल बेसिस पर निफ्टी के लिए अब 24,700 पर बड़ा सपोर्ट है। वहीं ऊपर की ओर पहला लक्ष्य 25,800 और उसके बाद 26,000 है। डेरिवेटिव के नजरिए से, कॉल फ्रंट पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट निकट अवधि में 25,400 और 25,500 पर है। इसके पार होने पर आगे ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। निचले स्तर पर, 25,200 और 25,000 के स्तर पर पुट साइड पर सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट है, इसलिए निफ्टी की रेंज 25,200 से 25,400 है। इसके आगे, रेंज 25,000-25,500 तक फैली हुई है। निफ्टी अपने अधिकतम पेन और संशोधित अधिकतम पेन लेवल 25,350 और 25,181 से ऊपर बंद हुआ है, जो शार्ट में तेजी की भावना को दर्शाता है और ये स्तर अहम सपोर्ट के रूप में काम कर रहे हैं।

                                                      SEPTEMBER 17, 2024 / 9:39 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates: TATA MOTORS के शेयरों में 1.7 करोड़ शेयरों में कई सौदे हुए

                                                      टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.7 करोड़ शेयरों में कई सौदे हुए है। लार्ज ट्रेड की कुल वैल्यू `1725 करोड़ है।

                                                        SEPTEMBER 17, 2024 / 9:29 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates: Bajaj Housing Finance पर फिलिपकैपिटल ने दी खरीदारी की राय

                                                        ब्रोकरेज फर्म फिलिपकैपिटल ने बाय रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है और टारगेट प्राइस 210 रुपये पर फिक्स किया है जो आईपीओ प्राइस से 3 गुना है।फिलिपकैपिटल का मानना है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 50 लाख रुपये तक का टिकट साइज काफी आकर्षक है और देश के होम लोन मार्केट में 65 फीसदी इसी का दबदबा है। इसके अलावा बजाज हाउसिंग फाइनेंस का फोकस लीज रेंटल डिस्काउंटिंग (LRD) पर बढ़ रहा है जो पॉजिटिव है, क्योंकि इसमें यील्ड काफी हाई है जिससे ऑपरेटिंग लीवरेज मिलता है। ब्रोकरेज का मानना है कि अगले तीन वर्षों में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का बैलेंस शीट ₹2 लाख करोड़ का हो सकता है जिसमें कंस्ट्रक्शन फाइनेंस की हिस्सेदारी 8-10 फीसदी के बीच बनी रह सकती है।

                                                          SEPTEMBER 17, 2024 / 9:26 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:एशियाई मुद्राएं तेजी में

                                                          एशियाई मुद्राओं में, दक्षिण कोरियाई वोन और थाई बाट को छोड़कर अन्य सभी मुद्राएं मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं। इंडोनेशियाई रुपिया 0.240 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं,दक्षिण कोरियाई वोन में 0.002 फीसदी की कमजोरी थी। जबकि जापानी येन 0.093 फीसदी और फिलीपींस का पेसो 0.099 फीसदी की तेजी में थे। हालांकि थाई बहत 0.309 फीसदी कमजोर दिख रहा था। वहीं, ताइवानी डॉलर 0.361 फीसदी, चीन का रेनमिनबी 0.289 फीसदी और मलेशियाई रिंगित 0.109 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। हालांकि सिंगापुर डॉलर 0.046 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

                                                            SEPTEMBER 17, 2024 / 9:25 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:क्रूड की चाल में तेजी

                                                            कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही क्योंकि अमेरिका की मैक्सिको की खाड़ी में उत्पादन पर तूफान फ्रांसिन के जारी प्रभाव ने इस सप्ताह के अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती के निर्णय से पहले चीन की मांग को लेकर बनी चिंताओं को दूर कर दिया। ब्रेंट क्रूड 0.21 फीसदी ऊपर दिख रहा है। वहीं, WTI क्रूड 0.47 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।

                                                              SEPTEMBER 17, 2024 / 9:18 AM IST

                                                              Market Open: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत

                                                              मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई है। सेंसेक्स 48.4 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 82,936.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 9.00 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 25,374.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                SEPTEMBER 17, 2024 / 9:04 AM IST

                                                                Market At Pre-Open:प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त, निफ्टी 25400 के करीब

                                                                प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 105.01 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 83,100.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 7.55 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 25,391.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                  SEPTEMBER 17, 2024 / 8:52 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:निफ्टी पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                                  अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी पर मौजूदा लॉन्ग सौदों का सख्त SL 25,250 (क्लोजिंग) पर है जबकि पहला रजिस्टेंस 25,445-25,515 (कल का हाई, ऑप्शन बेस) पर है। वहीं बड़ा रजिस्टेंस 25,566-25,650 (चार्ट के मुताबिक) पर है। पहला सपोर्ट 25,250-25,350 (कल का निचला स्तर, ऑप्शन बेस) पर है। बड़ा सपोर्ट 25,100-25,150 (ब्रेकआउट जोन) है। अगले 2 दिन बाजार में नई खरीदारी के मौके नहीं। SL के साथ अपनी लॉन्ग पोजीशन में बने रहें। बाजार अगर गिरे और रिकवर करना शुरू करे, सिर्फ तभी खरीदारी करें। किसी भी नए लॉन्ग सौदों में दिन के निचले स्तर का SL रखें।

                                                                    SEPTEMBER 17, 2024 / 8:43 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:बैंक निफ्टी पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                                    निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी एक पायदान बेहतर लग रहा है। बैंक निफ्टी का all-time high का differential अभी भरना बाकी है। पहला रजिस्टेंस 52,200-52,300 (चार्ट के मुताबिक) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 52,450-52,585 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। पहला सपोर्ट 51,900-52,000 (कल का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 51,700-51,800 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। मौजूदा लॉन्ग सौदों में 51,900 का सख्त SL रखें। 52,000 तक की गिरावट में बैंक निफ्टी खरीदें और सख्त SL 51,900 पर लगाए

                                                                      SEPTEMBER 17, 2024 / 8:35 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की राय

                                                                      एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स आज पूरे कारोबारी सत्र के दौरान सीमित दायरे में रहा क्योंकि ट्रेडर्स ने एक महत्वपूर्ण इवेंट से पहले सावधानी बरतने का विकल्प चुना। तकनीकी चार्ट पिछले दिन की तुलना में फार्मेशन में कोई बदलाव नहीं दिखा रहा है। मार्केट ट्रेंड मजबूत बना हुआ है, हालांकि शॉर्ट टर्म में सीमित तेजी की ही संभावना है। निफ्टी के लिए बड़ा सपोर्ट अभी भी 25,150-25,200 के बीच बरकरार हैं, जबकि रजिस्टेंस 25,460-25,500 के आसपास स्थित है। मौजूदा रेंज से एक निर्णायक ब्रेकआउट बाजार की दिशा साफ कर सकता है।

                                                                        SEPTEMBER 17, 2024 / 8:23 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान की बाजार पर राय

                                                                        कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज बेंचमार्क इंडेक्सों में सुस्ती देखने को मिली है। निफ्टी 27 अंक ऊपर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स सिर्फ 98 अंक ऊपर बंद हुआ। सकारात्मक शुरुआत के बाद बाजार पूरे दिन 23350 से 25440/82850-83100 के बीच मंडराता रहा। डेली चार्ट पर एक स्मॉल बियरिश कैंडल और इंट्राडे चार्ट पर रेंज बाउंड एक्शन बुल्स और बियर के बीच अनिर्णय का संकेत दे रहा है। श्रीकांत चौहान का मानना ​​है कि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड तेजी का है लेकिन हम निकट की अवधि में बाजार दायरे में रह सकता है।

                                                                        अभी ट्रेडरों के लिए, 25350 और 25300/82900-82700 अहम सपोर्ट होंगे जबकि 25500-25575/83300-83600 अहम रजिस्टेंस जोन के रूप में कार्य करेंगे। हालांकि, 25300/82700 से नीचे जाने पर भावना बदल सकती है। इससे नीचे, ट्रेडर्स लॉन्ग पोजीशन काटना पसंद कर सकते हैं।

                                                                          SEPTEMBER 17, 2024 / 8:12 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:P N GADGIL ज्वेलर्स की लिस्टिंग आज

                                                                          P N GADGIL JEWELLERS की आज लिस्टिंग होगी। इश्यू प्राइस 480 रुपए प्रति शेयर है। शानदार रिस्पॉन्स के साथ करीब 60 गुना इश्यू भरा था।

                                                                            SEPTEMBER 17, 2024 / 7:55 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                            रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में आज एक और कारोबारी सत्र में सुस्ती बनी रही। बाजार शुक्रवार की संक्षिप्त रिकवरी को आगे बढ़ाते हुए आज बहुत हल्के हरे रंग में बंद हुआ। शुरुआती तेजी के बाद, निफ्टी ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया। अंततः 25,383.75 के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल रुझान मिश्रित रहा। एनर्जी और मेंटल में अच्छी बढ़त देखने को मिली। जबकि एफएमसीजी और आईटी में मामूली गिरावट रही। मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में चुनिंदा खरीदारी की रुचि से मार्केट ब्रेड्थ थोड़ी अच्छी रही।

                                                                            इस समय इंडेक्स में चल रहा टाइम वाइज करेक्शन को हेल्दी माना जा रहा है। इस समय निवेशकों को "गिरावट पर खरीदारी" की रणनीति के साथ बाजार में बने रहने सलाह होगी। आगे हमें बैंकिंग, फाइनेंशियल, रियल्टी, मेटल और आईटी शेयरों में तेजी दखने को मिल सकती है। ट्रेडर्स को तुलनात्मक रूप से मजबूत शेयरों की पहचान करने पर फोकस करना चाहिए। इस फेज के इन क्वालिटी शेयरों में धीरे-धीरे किस्तों में खरीदारी करनी चाहिए।

                                                                              SEPTEMBER 17, 2024 / 7:51 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates: प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                              प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि निफ्टी आज 25,350-25,420 के बेहद सीमित दायरे में घूमत रहा और अंततः 27.25 अंकों की बढ़त के साथ 25,383.75 पर बंद हुआ। सेक्टरों में मीडिया सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला रहा, उसके बाद एनर्जी और मेटल का नबंर रहा। जबकि FMCG सबसे ज़्यादा टूटा। मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट कमोबेश फ्रंटलाइन इंडेक्स के साथ ही कदमताल करते दिखे।लोअर टाइम फ्रेम यानी आवर्ली चार्ट पर, ऐसा लगता है कि इंडेक्स बुलिश पेनेंट और पोल फॉर्मेशन बना रहा है, जहां 25,430 से ऊपर की मजबूत चाल को ब्रेकआउट पॉइंट माना जाएगा। अगर ये ब्रेकआउट होता है तो निफ्टी का अगला अनुमानित लक्ष्य 25,770 के आसपास का होगा।

                                                                                SEPTEMBER 17, 2024 / 7:35 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: Samvardhana Motherson ने 6400 करोड़ का QIP इश्यू लॉन्च किया

                                                                                CNBC-आवाज़ की खबर पर मुहर लगी है। Samvardhana Motherson ने 6400 करोड़ का QIP इश्यू लॉन्च किया। ढ़ाई परसेंट डिस्काउंट के साथ फ्लोर प्राइस करीब 189 रुपये तय हुआ। कंपनी COMPULSORY CONVERTIBLE DEBENTURES के जरिए भी 2250 करोड़ जुटाने की तैयारी में है।

                                                                                  SEPTEMBER 17, 2024 / 7:33 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates: 16 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                  16 सितंबर को भारतीय इक्विटी बाजार में तेजी रही और निफ्टी 25,400 के आसपास कारोबार करता नजर आया। जिसकी वजह FMCG को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी रही। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 97.84 अंक या 0.12 फीसदी बढ़कर 82,988.78 पर और निफ्टी 27.30 अंक या 0.11 फीसदी बढ़कर 25,383.80 पर बंद हुआ। करीब 2080 शेयरों में तेजी आई, 1862 शेयरों में गिरावट आई और 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                                                    SEPTEMBER 17, 2024 / 7:33 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- 17 सितबंर का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।