मई में 11 लाख करोड़ से ज्याादा शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए आने वाले हैं। 20 कंपनियों के शेयरों का लॉक-इन खत्म हो रहा है, इसके चलते ये शेयर बाजार में ट्रेडिंग को लिए उपलब्ध होंगे। किन शेयरों में कब और कितने का लॉक-इन खत्म होगा। आइए इस पर डालते हैं एक नजर। वैल्यू के आधार पर देखें तो स्विगी के सबसे ज्यादा शेयरों का लॉक-इन खुलेगा।