Stocks to BUY: साल के आखिरी हफ्ते कर रहे निवेश की प्लानिंग? इन शेयरों में है 40% तक की कमाई का मौका

घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने हाल ही में जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks), गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Ltd), इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Ltd), जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (Jindal Stainless Ltd) और एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Ltd) के स्टॉक को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है

अपडेटेड Dec 24, 2022 पर 7:35 PM
Story continues below Advertisement
ICICI सिक्योरिटीज ने जुबिलेंट फूडवर्क्स के स्टॉक में 41% की तेजी आने की संभावना जताई है

Stocks to BUY: शेयर बाजार के लिए पिछले हफ्ते काफी तबाही भरा रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में पिछले हफ्ते करीब 2.7% तक की गिरावट देखी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में यह गिरावट और अधिक रही। इस गिरावट के चलते जहां कई निवेशक इस समय अपने शेयरों को बेचकर बाजार से निकलने में भलाई समझ रहे हैं। वहीं कुछ इसे खरीदारी के मौके के तौर पर देख रहे हैं। अगर आप भी साल के आखिरी हफ्ते में शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहें, तो हम आपके यहां 5 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे करीब 40% तक की कमाई हो सकती है।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने हाल ही में कुछ स्टॉक्स को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इन स्टॉक्स में जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks), गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Ltd), इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Ltd), जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (Jindal Stainless Ltd) और एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Ltd) शामिल हैं। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि ये 5 स्टॉक्स अपने निवेशकों को नए साल में दमदाम कमाई करा सकते हैं।

1. जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks)

ICICI सिक्योरिटीज ने जुबिलेंट फूडवर्क्स के स्टॉक्स को 'बाय (BUY)' रेटिंग दी है और इसके लिए 720.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से 40.83 करीब फीसदी अधिक है।


यह भी पढ़ें- Multibagger: इस साल रॉकेट की तरह भागा 3 रुपये का यह गुमनाम शेयर, दिया 2,000% से भी अधिक का रिटर्न

2. गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Ltd)

ICICI सिक्योरिटीज ने गेल इंडिया के स्टॉक्स को 'बाय (BUY)' रेटिंग दी है और इसके लिए 127.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 38.72 फीसदी अधिक है।

3. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Ltd)

ICICI सिक्योरिटीज ने इंद्रप्रस्थ गैस के स्टॉक्स को 'बाय (BUY)' रेटिंग दी है और इसके लिए 540.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 34.51 फीसदी अधिक है।

4. जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (Jindal Stainless Ltd)

ICICI सिक्योरिटीज ने जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के स्टॉक्स को 'बाय (BUY)' रेटिंग दी है और इसके लिए रुपये का 270.00 टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब फीसदी 30.09 अधिक है।

5. एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Ltd)

ICICI सिक्योरिटीज ने एस्ट्रल लिमिटेड के स्टॉक्स को 'बाय (BUY)' रेटिंग दी है और इसके लिए 2295.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 21.15 फीसदी अधिक है।

डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।