Get App

Top Bullish Stock: खरीदें, बेचें या रहे बनें, एक्सपर्ट्स से जानिए कौन से शेयर आज देगे मुनाफा

आशीष बहेती Voltas के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1730 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1680/1650 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 11:39 AM
Top Bullish Stock: खरीदें, बेचें या रहे बनें, एक्सपर्ट्स से जानिए कौन से शेयर आज देगे मुनाफा
आशीष बहेती Voltas के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1730 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है।

निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन दबाव में बाजार देखने को मिल रही है। निफ्टी 24300 के नीचे फिसला है। हालांकि बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं स्मॉलकैप में भी रौनक नजर आ रही है। इस बीच L&T के नतीजों को बाजार की सलामी दी है। शेयर में 6% से ज्यादा का उछाल आया है। दूसरी तिमाही में मुनाफा 5% तो रेवेन्यू 20% बढ़ा है। ब्रोकरेज हाउस बुलिश हुए है। CLSA ने मौजूदा भाव से 22 परसेंट ऊपर के लक्ष्य दिए। वहीं नोमूरा भी बोला मैनेजमेंट का गाइडेंस कायम रखना पॉजिटिव है। दूसरी तिमाही में बेहतर नतीजों से टाटा पावर का शेयर 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। दूसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन में 4% से ज्यादा का उछाल आया है। टाटा पावर के शेयर पर मॉर्गन स्टैनली ने "ओवरवेट" नजरिया दिया है।

ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद

PVR Inox: प्रकाश गाबा PVR Inox के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1540 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1600/1620 रुपये से ज्यादा का टारगेट देखने को मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें