Credit Cards

L&T Shares: उम्मीद से बेहतर नतीजे पर शेयर रॉकेट, ब्रोकरेजेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

L&T Shares: लार्सेन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे पर शेयर रॉकेट बन गए। कंपनी के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत उम्मीद से अधिक बेहतर रही। कारोबारी नतीजे के ऐलान के बाद ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। चेक करें कि इसके शेयरों में निवेश को लेकर टारगेट प्राइस अब क्या है?

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
L&T Shares: दिग्गज इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 उम्मीद से बेहतर रही। शानदार नतीजे पर इसके शेयर रॉकेट बन गए।

L&T Shares: दिग्गज इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 उम्मीद से बेहतर रही। शानदार नतीजे पर इसके शेयर रॉकेट बन गए और 5% से अधिक उछल गए। आज सेंसेक्स पर यह टॉप गेनर है। जून तिमाही के शानदार नतीजे पर ब्रोकरेज फर्मों ने टारगेट प्राइस बढ़ाया तो निवेशकों के बीच इसे खरीदने की होड़ मच गए जिससे भाव उछल गए। आज बीएसई पर यह 4.87% की बढ़त के साथ ₹3665.15 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.43% के उछाल के साथ ₹3685.00 तक पहुंच गया था।

कैसी रही L&T के लिए जून तिमाही?

जून तिमाही में एलएंडटी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 30% उछलकर ₹3,617 करोड़ पर पहुंच गया। मनीकंट्रोल ने छह ब्रोकरेजेज के बीच जो पोल कराया था, उसमें 25% की ग्रोथ के साथ ₹3,469 करोड़ का मुनाफे का अनुमान लगाया गया था। वहीं कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी इस दौरान 15.5% उछलकर ₹63,679 करोड़ पर पहुंच गया जबकि पोल में अनुमान 15% की ग्रोथ के साथ ₹63,451 करोड़ का था। कंपनी ने खुलासा किया कि जून तिमाही में ₹94,453 करोड़ का ऑर्डर मिला जो सावाना आधार पर 33% अधिक रहा। इसे मिडिल ईस्ट के देशों से तगड़े ऑर्डर्स से सपोर्ट मिला।


क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एलएंडटी की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस को ₹3,965 से बढ़ाकर ₹4,230 कर दिया। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ऑर्डर इनफ्लो में सालाना आधार पर 33% की तेजी ने गाइडेंस हासिल करने को लेकर इसे आरामदायक स्थिति में पहुंचा दिया है। हालांकि जेफरीज का यह भी कहना है कि ऑर्डर बुक ग्रोथ को देखते हुए रेवेन्यू में 15% की ग्रोथ का गाइडेंस कम लग रहा है। एक और ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने भी इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस को 12% बढ़ाकर ₹4,313 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जून तिमाही में इसके ऑर्डर इनफ्लो ने चौंका दिया जोकि ₹56.6 हजार करोड़ के अनुमान के मुकाबले ₹94.5 हजार करोड़ रहा। इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस में एलएंडटी जेएम फाइनेंशियल इसकी टॉप पिक है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

एलएंडटी के शेयर पिछले साल 10 दिसंबर 2024 को ₹3963.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह चार महीने में 25.11% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹2967.65 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

L&T का बिजनेस क्या है?

लार्सन एंड टुब्रो देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है, जिसका कारोबार कई सेक्टर्स में फैला हुआ है। इसका मुख्य फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, मेट्रो और रेलवे सिस्टम, हाइड्रोकार्बन और पावर प्लांट्स, आईटी सर्विसेज, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, हेवी इंजीनियरिंग और रियल एस्टेट डेवलपमेंट पर है। कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) मॉडल पर बड़े पैमाने के प्रोजेक्ट्स पूरे करती है और भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में इसका कारोबार है।

Tata Motors Shares: टाटा ग्रुप करेगा दूसरा सबसे बड़ा सौदा! खुलासे पर टूटे टाटा मोटर्स के शेयर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें। 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।