Credit Cards

L&T के शेयर धड़ाम, इस कारण ब्रोकरेजेज ने घटाया टारगेट प्राइस तो शुरू हुई तगड़ी बिकवाली

L&T Share Price: मार्च 2024 तिमाही के नतीजे के बाद एलएंडटी के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। मार्केट को सबसे अधिक निराशा तो इसके मार्जिन गाइडेंस से हुई। इसके चलते इस स्टॉक को कवर करने वाले कम से कम चार एनालिस्ट्स ने एलएंडटी में निवेश का टारगेट प्राइस घटा दिया है। इसने शेयरों पर आज तगड़ी स्ट्राइक कर दी

अपडेटेड May 09, 2024 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
कुछ ब्रोकरेज फर्म ने L&T की खरीदारी की रेटिंग को तो बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस घटा दिया है। इसने एलएंडटी के शेयरों पर तगड़ी स्ट्राइक कर दी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    L&T Share Price: मार्च 2024 तिमाही के नतीजे के बाद एलएंडटी के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। मार्केट को सबसे अधिक निराशा तो इसके मार्जिन गाइडेंस से हुई। इसके चलते इस स्टॉक को कवर करने वाले कम से कम चार एनालिस्ट्स ने एलएंडटी में निवेश का टारगेट प्राइस घटा दिया है। इसने शेयरों पर आज तगड़ी स्ट्राइक कर दी। आज BSE पर यह 5.56 फीसदी की गिरावट के साथ 3291.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.26 फीसदी फिसलकर 3267.20 रुपये तक टूटकर आ गया था। ब्रोकरेजेज के रुझान की बात करें तो 36 में 31 एनालिस्ट्स ने एलएंडटी की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है, तीन ने इसे होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी है।

    L&T ने मार्जिन को लेकर क्या लगाया है अनुमान

    ब्रोकरेजेज के टारगेट को लेकर बात करने से पहले जानते हैं कि किस बात को लेकर एलएंडटी के शेयरों की बिकवाली हो रही है। वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी ने अनुमान लगाया है कि इसे 10 फीसदी अधिक ऑर्डर मिलेंगे। इसका यह भी मानना है कि टॉपलाइन की ग्रोथ 15 फीसदी रह सकती है। हालांकि मार्जिन के मोर्चे पर कंपनी ने जो अनुमान लगाया है, वह एनालिस्ट्स के अनुमान से कम लगाया है। कंपनी के मुताबिक एलएंडटी का मार्जिन वित्त वर्ष 2025 में 8.25 फीसदी रह सकता है जबकि एनालिस्ट्स का अनुमान 9 फीसदी से 9.5 फीसदी था।


    L&T Target Price: कितना है टारगेट प्राइस

    ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को तो बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस को 4260 रुपये से घटाकर 4151 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस और इसकी काम पूरा करने की मजबूत क्षमता के चलते इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। सीएलएसए ने यह भी कहा कि मिडिल ईस्टर्न कैपेक्स में सुस्ती के बावजूद एलएंडटी की पाइपलाइन में 24% की बढ़ोतरी हो सकती है।

    पॉजिटिव ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस पर एक और ब्रोकरेज जेफरीज ने इसका टारगेट प्राइस 4135 रुपये से घटाकर 3970 रुपये कर दिया है लेकिन खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि जेफरीज ने कहा कि कंपनी ने 15 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ का जो अनुमान फिक्स किया है, वह वित्त वर्ष 2024 में इसके हासिल किए हुए ऑर्डर्स के हिसाब से काफी कम है। मॉर्गन स्टैनले ने भी इसका टारगेट प्राइस 4,106 रुपये से घटाकर 3,857 रुपये और गोल्डमैन सैक्स ने 3,900 रुपये से घटाकर 3,600 रुपये कर दिया है। हालांकि इन दोनों ने ही इस पर अपना बुलिश रुझान कायम रखा है।

    Capex News: फरवरी में ताबड़तोड़ खर्च, फिर भी राज्यों के चलते पूंजी खर्च करने के लक्ष्य से चूक सकती है सरकार

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।