अगले हफ्ते ये 6 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करें

LTIMindtree पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि कल कमाई के लिए LTIMindtree के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 6400 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 6136 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 6090 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 7:43 PM
Story continues below Advertisement
TCS पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने BTST कॉल देते हुए कहा कि इसमें 4350 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 1,961 प्वाइंट चढ़कर 79,117 पर बंद हुआ। निफ्टी 557 प्वाइंट चढ़कर 23,907 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 763 प्वाइंट चढ़कर 51,135 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी रही। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले हफ्ते इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - LTIMindtree

प्रकाश गाबा ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एलटीआई माइंडट्री में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 6136 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 6400 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 6090 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल - Wipro


अमित सेठ ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए विप्रो में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 570 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 580 से 585 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 564 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - TCS

मानस जायसवाल ने कहा कि अगले हफ्ते कमाई के लिए टीसीएस के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 4234 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 4350 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 4174 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

बाजार में दिखी तूफानी तेजी, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का BTST कॉल - Reliance

रचना वैद्य ने कहा कि अगले हफ्ते कमाई के लिए रिलायंस के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 1267 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1250 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 1290/1300 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल - Syngene

कविता जैन ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए सिंजीन में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 868 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 880 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 860 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

वहीं AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने कॉल देते हुए कहा कि उन्हें Protean Egov Technologies का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 1754 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें मध्यम से लंबी अवधि तक बने रहने पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमाने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि आनेवाले 6 महीनों में इसमें 2200 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।