बाजार में आज हरियाली देखने को मिली। शेयरों की बात करें तो इंफो एज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पीएफसी, जुबिलेंट फूड और लॉरस लैब्स में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि एसबीआई, ओरैकल फाइनेंशियल, एसीसी, अंबुजा सीमेंट और बजाज फाइनेंस में शॉर्ट कविरंग देखने को मिली। वहीं फेडरल बैंक, कॉनकोर सेल, इंडसइंड बैंक और डीएलएफ के शेयर में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। जबकि वोडाफोन, मैक्स फाइनेंशियल, पीआई इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो और एचपीसीएल के शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एचडीएफसी एएमसी, सनफार्मा, डीएलएफ और मैक्स हेल्थकेयर के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Infosys
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि इंफोसिस के स्टॉक में नवंबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1900 के स्ट्राइक वाली कॉल 18 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 40 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 7 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से हिंदुस्तान यूनिलीवर के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 2460 से 2480 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 2420 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 2437 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः Bajaj Finance
Arihant Capital की कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में बजाज फाइनेंस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 6657 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6610 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 6700 से 6750 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः Global Health
AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज ग्लोबल हेल्थ के स्टॉक में 990 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)