Dealing Room Check: सरकारी बैंकों में आज जोरदार बाउंसबैक देखने को मिला। इंडेक्स, जैफरीज की बुलिश रिपोर्ट के बाद SBI करीब 4% दौड़ गया। इसके साथ ही रियल्टी शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी सेक्टर के गोदरेज प्रॉपर्टीज और DLF 4 से 5% उछल गये। अदाणी ग्रुप शेयरों में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली। अदाणी एंटरप्राइजेज नीचे से 10 परसेंट सुधर गया। वहीं अदाणी पोर्ट्स 8 परसेंट सुधर गया। अदाणी ग्रीन भी निचले स्तरों से 16 परसेंट सुधरकर हरे निशान में आ गया। जबकि ACC, AMBUJA CEMENTS में भी करीब 4% की तेजी देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज जुबिलेंट फूडवर्क्स (JUBILANT FOODSWORKS) और अपोलो हॉस्पिटल्स (APOLLO HOSPITALS) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फूड सर्विस सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने जुबिलेंट फूडवर्क्स (JUBILANT FOODSWORKS) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि HNIs की तरफ से इसमें खरीदारी के संकेत मिले हैं। डीलर्स की इसमें BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 650-655 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसका OI 2% बढ़ा है और शेयर में ताजा खरीदारी हुई है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने अपोलो हॉस्पिटल्स (APOLLO HOSPITALS) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का मानना है इस शेयर में OI 7% घटा है और शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। इस शेयर में घरेलू फंड्स की खरीदारी होती हुई दिखाई दी है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 7000-7050 तक के लक्ष्य दिये हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)